Posts

Showing posts from December, 2018

विश्व पुस्तक मेले में ब्लू रोज पब्लिशर के मंच पर बेस्टसेलर लेखकों का जमावड़ा

विश्व पुस्तक मेले में ब्लू रोज पब्लिशर के मंच पर बेस्टसेलर लेखकों का जमावड़ा शब्दवाणी समाचार 31 दिसम्बर 2018 नई दिल्ली। इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान में 5 जनवरी 2019 से 13 जनवरी 2019 को लगने वाला विश्व मेला बुक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल, विश्व पुस्तक मेले में हॉल नं.12 पब्लिशर में ढेरों प्रसिद्ध लेखकों और कवियों की रचनाओं का संग्रह देखने को मिलेगा। 2016 एव्रीथिंग विल बी फाइन" नामक किताब के लिए बेस्टसेलर का खिताब हासिल करने वाली लेखिका रश्मि त्रिवेदी भी मौजूद रहेंगीं । इस मेले में लेखिका रश्मि अपनी बुक" फ्रॉम एशेज टू ड्रीम्स” करेंगी। इस मौके पर बेस्टसेलर के टाइटल से नवाजे जाने वाले लेखक मिस्टर रविंद्र सिंह भी मौजूद आपको बात दें कि ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली एमेजन कंपनी ने टू ड्रीम्स” को वेस्ट बुकसेलर घोषित किया है। अपनी इस उपलब्धि से लेखिका गदगद हैं और खुशी को अपने पाठकों के साथ मनाने के मूड में नजर आ रही हैं। वहीं दोनों लेखक मंच से अपने अनुभवों को साझा करेंगे, जिससे भावी पीड़ी के लेखकों को प्रेरणा मिलेगी। दर्शक सीधे रूबरू हो कर अपने

श्री राम मंदिर का निर्माण नही तो 2019 में बीजेपी का सफाया : संदीप दड़ौच

Image
  शब्दवाणी समाचार, 27 दिसम्बर 2018 नई दिल्ली। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए शिवसेना के राष्ट्रीय महांमत्री संदीप दड़ौच ने कहा श्री राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिये शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही बोल चुके है कि श्रीराम मंदिर का काम शुरू हो अगर बीजेपी नहीं करती श्री राम मंदिर का निर्माण तो हिन्दू देश भर में बीजेपी का 2019 में सफाया कर देगी। इस अवसर पर शिव सेना ऑफ़ इंडिया सिक्युरिटी कामगार युनियन के राष्ट्रीय महांमत्री संदीप दड़ौच ने आगे कहा सरकार ने अभी तक कोई वादे पुरे नहीं किये ना 370 ना ही श्री राम मंदिर का निर्माण इसके परिणाम आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा इस अवसर पर शिवसेना कार्येकर्ता रजत शर्मा- हिमाचल, पवन तोमर, भीम सिंह, लक्षमन दास -(बाबा) दिनेश गिरी (सिनियर लिडर )संदीप दड़ौच राष्ट्रीय महामंत्री (उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा प्रदेश हिमाचल, दिल्ली प्रभारी) इत्यादि उपस्थित थे।