Posts

Showing posts from May, 2020

डिटेलप्रो COVID19 के बीच संपर्क रहित इन्फ्रारेड थर्मामीटर पर 2 वर्ष की वारंटी

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। डिटेलप्रो  के स्वास्थ्य और स्वच्छता वर्टिकल ने Detel के अपने संपर्क रहित इन्फ्रारेड थर्मामीटर की समय सीमा पर 2 साल की वारंटी की घोषणा की है। डिटेलप्रो पीपीई स्पेस में 2 साल की वारंटी प्रदान करने वाला पहला ब्रांड है। ग्राहकों के लिए उत्पाद Detel पर  उपलब्ध है और थोक विक्रेता के लिए उत्पाद  b2badda पर उपलब्ध हैं। डिटेलप्रो ने अपने इन्फ्रारेड थर्मामीटर का दूसरा वैरिएंट भी लॉन्च किया है - DT09, डिज़ाइन इन्फ्रारेड थर्मामीटर  जो कि 3199 रुपये में 32 ° C - 42.9 ° C के बीच तापमान को मापने में सक्षम है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को पूरक आराम देने और लंबी अवधि में उत्पाद विश्वसनीयता के बारे में संभावित ग्राहकों की प्रमुख चिंताओं को पूरा करने के लिए वारंटी योजनाएं प्रदान की हैं। उसी पर टिप्पणी करते हुए, श्री योगेश भाटिया, सीईओ और संस्थापक, डिटेलप्रो ने कहा इन अभूतपूर्व समय में, हम समझते हैं कि देश जोखिम दौर से गुजर रहा है, " हमारे उपभोक्ताओं के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने के लिए हमने अपने इन्फ्रारेड थर्मामीटर  पर 2 साल की वारंटी प्रदान करने का फैसला

किआरा आडवाणी ने हेलो पर किया डेब्यू, कहा मेरी तरफ से नमस्कार

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। युवा और उत्साही किआरा आडवाणी, भारत के अग्रणी क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेलो पर मौजूद मशहूर हस्तियों में शामिल हो गई हैं। कबीर सिंह से अपनी पहचान बनाने वाली कियारा मनोरंजन क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय स्टार में से एक है और प्लेटफॉर्म पर विभिन्न भाषाओं के यूजर बेस के साथ एक बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं। किआरा के साथ, दबंग-गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने भी प्लेटफॉर्म पर एक शानदार शुरुआत की है। ये बॉलीवुड सितारे अन्य सुंदरियों जैसे सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर के साथ क्लब में शामिल हो गई हैं, जिनके पास पहले से ही हेलो पर मजेदार फैन फॉलोइंग हैं। फैशन जगत की इस मशहूर हस्ती ने अपनी पहली पोस्ट से प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनके इस पोस्ट को आज तक 9.5 मिलियन व्यूज़ मिले हैं और गिनती आगे भी जारी है! दूसरी ओर, बोल्ड और खूबसूरत सोनाक्षी ने अपने शांत अंदाज में अपनी एंट्री का ऐलान किया है, जिसे अब तक लगभग 12.8 मिलियन व्यूज़ मिले हैं। प्रशंसकों के इस जबर्दस्त प्यार को देख अभिभूत, किआरा आडवाणी ने कहा, "क्षेत्रीय सोशल मीडिया क

कोविड-19 के दौरान ट्रेल किस तरह ग्रामीण भारत में ऑनलाइन सामग्री की मांग बढ़ाया 

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। हाल के वर्षों में ऑनलाइन सामग्री की मांग में उछाल देखा गया है, खासकर वीडियो के रूप में। 2019 तक भारत में 574 मिलियन से अधिक सक्रिय इंटरनेट यूजर थे और 2020 के अंत तक यह 639 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बावजूद बहुत से लोग अभी भी अपनी भाषा में सार्थक सामग्री का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह है वर्तमान में भारतीय की ओपिनियन लीडर्स (केओएल) का एक बहुत ही छोटा खंड (4%) भाषाई उपभोक्ताओं (लगभग 80%) के एक विशाल हिस्से की खपत की जरूरतों को पूरा कर रहा है। यह असमानता स्थानीय रचनाकारों में सामग्री बनाने बनाने और साझा करने के लिए जागरूकता के साथ-साथ संसाधनों की कमी की वजह से है। लेकिन अब, प्रसिद्ध गायक-गीतकार बॉब डिलन के शब्दों में, वक्त बदल रहा है। ग्रामीण सामग्री खपत चक्र में बदलाव महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन सामग्री की खपत में वृद्धि हुई है, विशेषकर भारत के ग्रामीण हिस्सों में। अधिकांश के लिए, यह बदलाव नए युग के विजुअल कंटेंट जनरेशन और शेयरिंग प्लेटफार्मों के सामने आने से हुआ है। ऐसा ही एक उदाहरण है -ट्रेल। यह एक प्रमुख

ऑरिफ्लेम के प्रीमियम एसेंस एंड कंपनी बाथ और बॉडी रेंज के साथ शानदार स्नान का अनुभव

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। मीठी और मसालेदार परिष्कृत सुगंधित मिश्रण न केवल आपका मूड सुधारता है बल्कि थकी हुई मांसपेशियों को आराम देने के लिए एक आदर्श अमृत हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्वीडिश डायरेक्ट-सेलिंग ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ने अपना प्रीमियम एसेंस एंड कंपनी बाथ और बॉडी रेंज पेश किया है। बेहतरीन गुणवत्ता वाले प्राकृतिक एसेंशियल ऑयल्स, प्रीमियम इत्र, और शानदार टेक्सचर के संयोजन से बनी यह शानदार बाथिंग रेंज सुगंधित हैंड और बॉडी वॉश व लोशन प्रदान करती है। एसेंस एंड कंपनी शुद्ध रूप से आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित की गई है जो प्रकृति के स्पर्श के साथ एक्जॉटिक अनुभव पसंद करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आएगी। पौष्टिक नॉर्डिक कॉटन फूलों के अर्क और इलायची के एसेंशियल ऑयल के ताजगी देने और तरोताजा करने वाले गुणों से समृद्ध ऑरिफ्लेम की यह सुगंधित बाथिंग रेंज त्वचा को पोषण देती है और मन व शरीर दोनों को आराम देती है। दोनों उत्पादों को मॉइस्चराइजिंग टेक्सचर और डेलिकेट फ्रेगरेंस के साथ क्यूरेट किया गया है, पीएच बेलेंस है और चिकित्सकीय रूप से पुष्टि

फेस मास्क पूरा करने के लिए फरीदाबाद जिला जेल के साथ अक्ज़्नोबेल इंडिया की साझेदारी

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। आजीविका पुनर्वास कार्यक्रम के तहत, अक्ज़्नोबेल इंडिया का फरीदाबाद जिला से हमेशा सम्बन्ध रहा है। जेल के कैदियों को सजावटी पेंट कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में जेल में अब तक 125 से अधिक कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है। COVID-19 के मद्देनजर, अक्ज़्नोबेल इंडिया ने फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट जेल के साथ पार्टनरशिप करते हुए गुडगाँव में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स, दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों के लिए तीन स्तरित फेस मास्क बनाए। इस साझेदारी के तहत, जेल के कैदियों द्वारा 20,000 फेस मास्क बनाए जा रहे हैं और जल्द ही विभिन्न समुदायों  में वितरित किए जाएंगे। हमारे मौजूदा कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद जिला जेल के साथ साझेदारी का उद्देश्य फेस मास्क की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करना है। इससे पहले, अक्ज़्नोबेल इंडिया ने अपने 12,000 पेंटरों  के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था और 6,000 लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की थी। कंपनी ने अब तक बैंगलोर के पास के गांवों में 1,000 से अधिक लोगों को कोरोनोवायरस के लिए प्रारंभिक जांच में सहयोग प्रदान किया है।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के हेड एडवाइज़री डॉ. आमर देव सिंह ने गूगल-वोडाफ़ोन सौदे पर कहा

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। गूगल के वोडाफोन आइडिया में 5% हिस्सेदारी लेने की रिपोर्ट के बीच, ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय दूरसंचार और ऑनलाइन स्पेस, विस्तार का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसका हमेशा स्वागत किया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर डील मिलेगी और निश्चित रूप से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा ज़रूरी है क्योंकि डिजिटल क्षेत्र को कोविड-19 के बाद से बड़े पैमाने पर महत्व मिला है और आने वाले वर्षों में यह कई गुना वृद्धि करने के लिए तैयार है।

सोनू सूद को गिरफ्तार किया जाये : हिन्दू संगठन

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, नई दिल्ली। धर्म रक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री मुकेश जैन की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये हुई हिन्दूसंगठनों की आक्समिक बैठक में प्रवासी मजदूरों को मुफ्त टिकट और खाने-पीने की व्यवस्था के साथ उनके घर पहुंचाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को नक्सली ईसाई आतंकवादी टुकड़े-टुकड़े गैंग के टुकड़ों पर पल रहे पूर्व एक्टिविस्ट जजों और वकीलों के गैंग से जुड़े सर्वोच्च न्यायालय के जजों का लाॅकडाउन के कानून का उल्लंघन करके प्रवासी मजदूरों के जरिये पूरे भारत में कोरोना महामारी फैलाने का षड़यन्त्र बताया। इसी के साथ हिन्दू संगठनों ने लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरो को घर पहुंचाने की फिल्मी कलाकार सोनू सूद की मुहिम को मुम्बई में फैले कोराना को भारत के गांव- गांव में फैलाने  का षड़यन्त्र बताते हुए सोनू सूद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री शरद अरविन्द बोबड़े साहब से अनुरोध किया कि मजदूरों के आवागमन और खाने-पीने की व्यवस्था की निगरानी के लिये सर्वोच

नोएडा में बढ़ता कोरोना खौफ़, आज 3 पुलिस आरक्षियों सहित 9 लोग संक्रमित, एक की मौत

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, (विनेाद तकिया वाला), नॉएड। नोएडा। उत्तर प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडा आज कोरोना के गिरफ्त में सिसक रहा है। नोएडा का हालात दिन- प्रतिदिन बुरा होता जा रहा है। एशिया में सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र के रूप में शुमार और उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े आर्थिक राजस्व के केंद्र नोएडा आज तबाही के कगार पर खड़ा है। लॉकडाउन में तकरीबन सब कुछ बंद है। जो कुछ भी खुला हुआ है वहां ग्राहक की संख्या कम है। यदि ग्राहक भी है तो मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। नियंत्रण के नाम पर सब कुछ भाग्य भरोसे है। देर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में आज 9  संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 387 पर पहुंच गई है। पर, अच्छी बात यह है कि आज 28 लोगोंं को डिस्चार्ज किया जा चुका हैै। अब तक जिले में 290 लोग स्वस्थ होकर अपने -अपने घर लौट गए हैं। जबकि टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है।और अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जबकि क्रॉस नोटिफाइड केस 18 हैै। आज सेक्टर 40 से 90 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमित पाए गए जिनकी मौत

टीके के विकास और दवाओं के परीक्षण के लिए सीसीएमबी में कोरोना वायरस कल्चर लिया

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, (विनेाद तकिया वाला), नॉएड। नई दिल्ली वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला आणविक जीवविज्ञान केन्द्र (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों ने मरीजों के नमूने से कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) का स्थिर संवर्धन (कल्चर) किया है। लैब में वायरस के संवर्धन की क्षमता से सीसीएमबी के वैज्ञानिकों को कोविड-19 से लड़ने के लिए टीका विकसित करने और संभावित दवाओं के परीक्षण में मदद मिल सकती है। वैज्ञानिक जब वायरस कल्चर करते हैं, तो यह स्थिर होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि वायरस संवर्धन निरंतर होते रहना चाहिए। इसीलिए, इसे स्थिर संवर्धन कहा जाता है।नोवेल कोरोना वायरस एसीई-2 नामक रिसेप्टर प्रोटीन के साथ मिलकर मानव के श्वसन मार्ग में एपीथीलियल कोशिकाओं को संक्रमित करता है। श्वसन मार्ग में एपीथीलियल कोशिकाएं प्रचुरता से एसीई-2 रिसेप्टर प्रोटीन को व्यक्त करती हैं, जिससे इस वायरस से संक्रमित मरीजों में श्वसन रोगों का खतरा बढ़ जाता है। कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश की एंटोसाइटोसिस नामक प्रक्रिया के बाद वायरस आरएनए कोशिकाओं के साइट

हमीरपुर में अवैध संबंध बना हत्या का कारण,शव सेप्टिक टैंक में डाला

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। क्षेत्र में अवैध सम्बंधो के कारण हुई हत्या के खुलासे से सनसनी फैल गई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी मनोज ने अपनी पत्नी के अवैध सम्बंधो के कारण गांव के ही युवक की बेहरहमी से हत्या कर शव को सेप्टिंग टैंक में डाल कर उसके ऊपर स्लेब डाल शौच आरंभ कर दी।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव निवासी देवराज कुश्वाहा (26)पुत्र राजबहादुर का अपने गांव के ही सजातीय मनोज कुमार पुत्र मंगल की पत्नी से काफी समय से अवैध.सम्बंध थे।और देवराज अक्सर मनोज के घर आता जाता था।जिसका मनोज ने कई बार विरोध भी किया था। बताते हैं कि देवराज दिनाकं 22/05/2020 से रहस्यमय तरीके से गांव से लापता था।परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं मिला।इसपर दिनांक 27 मई को परिजनो ने देवराज की गुमशुदगी कोतवाली मौदहा मे दर्ज कराई और गांव के ही मनोज कुमार पर शक जाहिर किया।जब कोतवाली पुलिस ने मनोज तिवारी से कडाई से पूछताछ की तो मनोज ने देवराज की हत्या कर शव घर पर ही बने सेप्टिक टैंक में छुपाने.की बात कही।कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में तत्पर

हमीरपुर के कई वार्डो मे पेयजल का भीषड संकट

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के कई वार्डो मे पेयजल का भीषड संकट होने से आक्रोशित ब्लाक के पीछे उपरौस नई बस्ती की जल संस्थान को दी गयी चेतावनी रंग लायी और आज जल संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर इस मुहल्ले मे पानी आपूर्ति कराने के लिये नई पाईप लाईन डलाने का कार्य यु़द्व स्तर पर शुरू किया। हालाकि अभी भी पेयजल सकंट ग्रस्त गफूराबाद , रेलवे स्टेशन मार्ग तथा फत्तेपुर की नई बस्ती मे लाईन विस्तार का कार्य शुरू ही नही कराया जा सका है। जबकि इन बस्तियों के लोगो ने लम्बे समय से पानी की मांग के लिये कई बार ज्ञापन दिये है।  ब्लाक के पीछे नई बस्ती के बाशिंदो ने एक सप्ताह पूर्व चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें बिल देने के बावजूद पेयजल मुहैया नही कराया जाता तो वह लाकडाउन का उल्लंघन कर जल सस्थान व सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे। इसी के बाद जल सस्थान के अधिकारियों ने आज जेसीबी मंगाकर मौके पर मौजद रहकर सौ मीटर से अधिक की सडक खुदवाकर स्टेट बैंक के निकट से नई बस्ती के मुहल्ले तक नई पाईप लाईन डलाने का कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताय

नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन के उपायों को कैसे शिथिल किया जाए : प्रथमेश माल्या

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नई दिल्ली। दुनियाभर के देशों की मुख्य चिंता यह है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन के उपायों को कैसे शिथिल किया जाए। महामारी की दूसरी लहर पर चिंता और तनाव अब भी कायम है। सोना : पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 0.2 प्रतिशत की गिरावट ही है और इसकी वजह संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंकों की ओर से आक्रामक इंफ्यूजन प्लान और नीतियों की घोषणा है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन के उपायों को हटाने के कारण बाजार की भावनाओं को सपोर्ट मिला, जिससे पीली धातु की कीमतों में कमी आई। ग्लोबल इक्विटी और क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि ने निवेशकों के बीच जोखिम लेने की भूख बढ़ा दी है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और नए और शक्तिशाली वैक्सीन बनाने की दौड़ ने बाजार की भावनाओं पर असर डाला और कीमतों में गिरावट को सीमित कर दिया। चांदी : पिछले सप्ताह स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.15 प्रतिशत बढ़कर 17.2 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर कीमतें 1.17 प्रतिशत बढ़कर 48,257 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं। क्

चार्ल्सबैंक ने साइबरबिट में 70 मिलियन डॉलर का निवेश किया

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नई दिल्ली। साइबर रेंज ट्रेनिंग और सिमुलेशन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी साइबरबिट लिमिटेड ने चार्ल्सबैंक कैपिटल पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित फंड चार्ल्सबैंक कैपिटल पार्टनर्स के कंपनी में 70 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसमें कंपनी में निवेश के साथ-साथ एल्बिट सिस्टम्स लिमिटेड से शेयर खरीद शामिल है। मौजूदा निवेशक क्लेरिज इज़राइल ने भी इस दौर की फंडिंग में भाग लिया। साइबरबिट इस फंडिंग का इस्तेमाल साइबर रेंज प्रोडक्ट्स को विकसित करने और मांग को पूरा करने ग्लोबल सेल्स और मार्केटिंग बढ़ाने की योजना पर करेगी। साइबरबिट रेंज अधिक साइबर सुरक्षा टीमों को वास्तविक प्रशिक्षण दे सकेगी। इससे उनके संगठन साइबर हमले से बचने को तैयार होंगे और साइबर सिक्योरिटी स्किल शॉर्टेज भी दूर होगा। साइबरबिट की स्थापना 2015 में साइबर सिक्योरिटी की चुनौती हल करने की गई थी। कई संगठनों की टीमें साइबर हमलों का प्रभावी जवाब नहीं दे पा रही क्योंकि उन्होंने पहले हमले देखे ही नहीं। उन्हें सब ‘ऑन द जॉब’ सीखना पड़ा।  साइबरबिट रेंज प्लेटफॉर्म नई अप्रौच के साथ इस समस्या को दूर करता है

हिन्दुओं के धार्मिक मूलाधिकार हनन् पर चुप्प रहने वाले मुख्य न्यायाधीश को पद पर नहीं रहने देंगे : हिन्दू महासभा

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीचन्द्रप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में सामाजिक दूरी बनाकर हुई हिन्दू संगठनों की बैठकमें हिन्दू मन्दिरों, मठों और धर्मशालाओं के पंडितों,पुजारियों, साधुओं और सेवादारोंकी लाकडाउन के कारण दयनीय हालात का जायजा लिया गया। हिन्दू संगठनों ने पाया कि लाकडाउनके कारण पंडितों,पुजारियों, साधुओं और कर्मचारियों को 2 वक्त की रोटी भी ठीक ढंग सेमुहैय्या नहीं हो पा रही है। बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश कौशिक ने कहा कि जैसे मस्जिदों के इमामो और मोअज्जिनों कोक्रमश 18000 और 16000 रुपए वेतन दिल्ली सरकार दे रही है वैसे ही मंदिरों के पुजारियों,पंडितों, साधुओं और सेवादारों को भी दिल्ली सरकार वेतन दे। इसी के साथ श्री कौशिक ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से हिंदू मंदिरों, धर्मशालाओं और मठों के पिछले 3 महीने के बिजली और पानी के बिल भी माफ करने का अनुरोध किया क्योंकि पिछले 2 महीनेसे बन्द इन हिंदू धार्मिक स्थानों की आमदनी शून्य है। बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन न

एक सप्ताह में दिल्ली सरकार पुजारियों को वेतन दें : हिन्दू संगठन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में सामाजिक दूरी बनाकर हुई हिन्दू संगठनों की बैठक में हिन्दू मन्दिरों, मठों और धर्मशालाओं के पंडितों,पुजारियों, साधुओं और सेवादारों की लाॅकडाउन के कारण दयनीय हालात का जायजा लिया गया। हिन्दू संगठनों ने पाया कि लाॅकडाउन के कारण पंडितों,पुजारियों, साधुओं और कर्मचारियों को 2 वक्त की रोटी भी ठीक ढंग से मुहैय्या नहीं हो पा रही है। बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश कौशिक ने कहा कि जैसे मस्जिदों के इमामो और मोअज्जिनों को क्रमश 18000 और 16000 रुपए वेतन दिल्ली सरकार दे रही है वैसे ही मंदिरों के पुजारियों, पंडितों, साधुओं और सेवादारों को भी दिल्ली सरकार वेतन दे। इसी के साथ श्री कौशिक ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से हिंदू मंदिरों, धर्मशालाओं और मठों के पिछले 3 महीने के बिजली और पानी के बिल भी माफ करने का अनुरोध किया क्योंकि पिछले 2 महीने से बन्द इन हिंदू धार्मिक स्थानों की आमदनी शून्य है। बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री

गौतम नवलखा की जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई चिन्ता जनक : दारा सेना

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नई दिल्ली। धर्मरक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन की अध्यक्षता में सामाजिक दूरी बनाकर की गयी चुनिन्दा हिन्दू संगठनों की बैठक में गौतम नवलखा जैसे खूंखार नक्सली ईसाई आतंकवादी की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा तत्काल सुनवाई करना चिन्ता जनक बताया और महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध किया कि वें सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री को नक्सली ईसाई आतंकवादी गिरोह के रजिस्ट्रार और सैक्रेट्ररी जनरल से तत्काल मुक्त कराने की कृपा करें।  बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हत्या की साजिश और भीमा कोरेगांव मामले में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में 2 महीने पहले ही गौतम नवलखा और आनन्द तेलतुम्बड़े को गिरफ्तार किया गया था। जिसके द्वारा दर्ज गैर जरूरी जमानत याचिका पर कोरोना काल में भी दिल्ली उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री ने तत्काल सुनवाई करायी जबकि यह मामला महाराष्ट्र का होने के कारण  दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इतना ही नह

सेक्टर 10 झुग्गी बस्ती नोएडा के जरूरतमंद लोगों को मिला भोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, नोएडा। दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवीका रितू सिन्हा द्वारा श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से आज सेक्टर 10 झुग्गी बस्ती नोएडा में कई सौ  जरूरतमंद लोगों में खाने का वितरण किया। खाना वितरण में सेक्टर 10 झुग्गी बस्ती के प्रधान हरकिशन सिंह, गामा, कपिल पासवान, मजदूर नेता भरत डेंजर व विशाल यादव आदि ने सहयोग किया। गौरतलब है की लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई मैं तैयार भोजन से हर रोज कई सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। और यह क्रम निरंतर जारी है।