Posts

Showing posts from August, 2021

सनी लियोन युवा पीढ़ी के लिए लेकर आईं परफ्यूम, डियोड्रेंट्स और बॉडी मिस्ट की खास सीरीज

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 ,  गुरुग्राम। एक्ट्रेस सनी लियोन भले ही आजकल अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'शेरो' एवं वेब सीरीज 'अनामिका' को लेकर सुर्खियों में हों, लेकिन काम की व्यस्तता के बावजूद वह अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से कभी कोई समझौता नहीं करतीं, बल्कि इन्हें और प्रभावी बनाने के लिए नई—नई तरकीबें एवं योजनाएं भी तैयार करती रहती हैं। तभी तो अभिनय के साथ बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख चुकीं सनी ने अपने बैनर स्टार स्ट्रक बाय एसएल के तहत युवाओं के लिए परफ्यूम, डिओडोरेंट्स और बॉडी मिस्ट की एफेटो नामक विशेष लाइन लॉन्च की हैं।  सनी लियोन ने स्प्रेग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गुरुग्राम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया। विस्तृत 20 नामक इस प्रोडक्ट लाइन में अलग-अलग मूड और अवसरों के लिए परफ्यूम, डियोड्रेंट्स और बॉडी मिस्ट उपलब्ध हैं। खास बात यह कि सनी ने बेहतरीन शिल्प से डिजाइन की गई इत्र की इन बोतलों को अद्भुत नाम भी दिया है, मसलन- रूज, इंडिगो, ब्लोंड, कोल आदि। इतना ही नहीं, इस लाइन के उत्पाद महिला—पुरुष दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस संबं

बैंक निजीकरण के मुद्दे पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 , नई दिल्ली ।  नई दिल्ली के स्थानीय गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में गत रविवार को बैंक निजीकरण के मुद्दे पर डॉ उदित राज की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश में पहली बार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों ने नेशनल एससी,एसटी, ओबीसी बैंकर्स एसोसिएसन की स्थापना की है। जिसका प्रथम अधिवेशन स्थानीय गांधी शान्ति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ. अबतक कर्मचारी – अधिकारी निजीकरण के खिलाफ ट्रेड यूनियन की कार्यशैली की दृष्टि से निजीकरण के खिलाफ लड़ते रहे हैं। जो आंशिक रूप से ही सफल होता रहा है या कभी नही भी हुआ है। अगर देश के ट्रेड यूनियंस ने समाज से जोड़कर के संघर्ष किया होता तो सफलता जरुर प्राप्त कर चुके होते. अनुसूचित जाति– जनजाति परिसंघ तीन संवैधानिक संशोधन करने में सफल रहा क्योंकि संघर्ष से समाज को भी जोड़ा गया।  विनोद कुमार अध्यक्ष, नेशनल एससी,एसटी, ओबीसी बैंकर्स एसोसिएसन ने कहा कि देश के बैंक कर्मचारी परिसंघ की रणनीति के अनुसार संघर्ष करेंगे. प्रत्येक कर्मचारी स्वतः के अलावा परिवार और समाज को भी इस आन्दोलन का हिस्

नोएडा की तिरंगा संकल्प यात्रा होगी ऐतिहासिक : सभजीत सिंह

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 ,  (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। आप आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल  आगरा की तिरंगा संकल्प यात्रा अच्छे से सम्पन्न कराने के बाद आज सुबह नोएडा पहुंचे व 1 सितंबर तक दोनों पदाधिकारी शहर में ही रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी, होशियार पुर व वसई गांवो में अलग-अलग जन-संवाद किया और लोगो के बीच पहुंचकर लोगो को इस यात्रा के महत्व को समझाया और बताया कि इस तिरंगा यात्रा से सभी जातियों व धर्मो में भाई-चारे व एकता का संदेश देना है जो कि नोएडा में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा होगी। बैठकों में प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने भी संबोधित किया। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने भी लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होने की अपील की। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि जिले के दादरी व जेवर विधानसभाओ में दूसरे पदाधिकारियों ने बैठकों का आयोजन किया।दादरी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी व जेवर में विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्र

आरएसपीबी के खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया पहलवानों के कैंप का औचक निरीक्षण

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 ,  उज्जैन। सोमवार को रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने उज्जैन के क्षीरसागर स्थित अवंतिका कुश्ती केंद्र में चल रहे रेलवे के कुश्ती खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और कोचों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षण, आवास और भोजन से संबंधित सभी चीजों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर में खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ आगामी चैंपियनशिप पर भी ध्यान देना होगा | उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासित जीवन जीने और बिना ड्रग्स के एक अच्छा इंसान बनाने और सामाजिकता की भावना पैदा करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। इसीलिए भारतीय रेलवे के पहलवान सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी होने के साथ ही अच्छे इंसान भी है | अवंतिका रेसलिंग सेंटर के गणेश बागड़ी पहलवान ने बताया की 19 अगस्त से 17 सितंबर 2021 तक चलने वाले कुश्ती कैंप मे 90 चुने हुए रेलवे के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के  पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया है जिसमे कई अर्जुन पुरस्कार और विश्वामित्र पुरस्कार

STIC ट्रैवल ग्रुप ने अंजू वरिया को निदेशक नियुक्त किया गया

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 , नई दिल्ली ।  47 वर्षीय एसटीआईसी ट्रैवल ग्रुप के निदेशक मंडल सुश्री अंजू वरिया को गठबंधन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष से पदोन्नति की घोषणा की और निदेशक के पद पर कॉर्पोरेट मामले - समूह व्यवसाय विकास प्रभावी 1 सितंबर 2021 से कार्यभार संभालेंगी। तीन दशकों से अधिक के करियर के साथ, सुश्री वरिया एक विमानन विशेषज्ञ और उद्योग हैं एसटीआईसी में विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य करने के बाद, सुश्री वरिया ने सफलतापूर्वक भारतीय बाजार में कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन संचालन शुरू और विकसित किए। अंजू का योगदान न केवल व्यवसाय के विकास को गति देने के लिए अमूल्य रहा है। लेकिन बिक्री टीमों के लिए एक महान कंपनी संस्कृति भी बना रहा है। अनुभव पर उसके हाथ और उद्योग के साथ गहरा जुड़ाव एक अनूठा दृष्टिकोण लाता है। यह बाते एसटीआईसी ट्रैवल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक श्रीमती गुरशरण गोयल ने कहा। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सुभाष गोयल, अध्यक्ष ने कहा उनकी नियुक्ति उस समय पर होती है वह समय जब भारतीय विमानन रिकवरी के संकेत दिखाना शुरू कर रहा है और नए के लिए तैयार है मुझे विश्वास है क

जे.एस.डब्लू पेंट्स ने विस्तार के तहत दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश किया

Image
◆ नई माँग को पूरा करने हेतु मौजूदा क्षमताओं के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021, नई दिल्ली। भारत में पर्यावरण अनुकूल पेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी, जे.एस.डब्लू पेंट्स 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परिसंपत्ति वाले जे.एस.डब्लू ग्रुप का हिस्सा है, जिसने दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश किया है। कंपनी दिल्ली के ग्राहकों को अपने घरों की सजावट के लिए 1808 वॉटर-बेस्ड डेकोरेटिव पेंट्स का पोर्टफोलियो पेश कर रही है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा ने शहर में रिटेलर्स के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश को हरी झंडी दिखाई। कंपनी ने मार्च 2022 तक दिल्ली के बाज़ार में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है। जे.एस.डब्लू पेंट्स को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसने अब तक देश के दक्षिणी एवं पश्चिमी बाजारों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। अखिल भारतीय स्तर की कंपनी बनने के उद्देश्य से, अब यह ब्रांड उत्तरी, मध्य एवं पूर्वी भारत में अपने संचालन के दायरे का विस्तार कर रहा है। दिल्ली के बाज़ार म

अवनि ने वनस्पति आधारित माहवारी स्वच्छता उत्पादों की एक अनोखी श्रृंखला किया लॉन्च

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021 ,  मुंबई। एक समग्र माहवारी देखभाल स्टार्ट-अप है जिसने वनस्पति पर आधारित मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों की एक श्रृंखला लॉन्च की है, जिसमें बायो एंजाइम पीरियड वियर लिक्विड क्लीनर, मेंस्ट्रुअल कप वॉश और एंटीबैक्टीरियल इंटिमेट वाइप्स शामिल हैं। यह ब्रांड माहवारी के दौरान कपड़े आधारित सैनिटरी पैड के उपयोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है। अवनि की संस्थापिका श्रीमती सुजाता पवार ने बताया कि, “वर्षों से वाणिज्यिक कंपनियों ने कपड़ा आधारित पैड और स्वच्छ उत्पादों के उपयोग को बदनाम किया है। हालांकि, यह एक सरासर गलत धारणा है कि कपड़ा आधारित पैड अस्वास्थ्यकर या हानिकारक होते हैं। इसके विपरीत, साफ कपड़े आधारित पैड रासायनिक मुक्त, त्वचा के अनुकूल होते हैं, और महिलाओं या पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। हम जागरूकता पैदा करने और महिलाओं को अधिक व्यवहार्य सलूशन प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इन नए उत्पादों के लॉन्च के साथ हमें उम्मीद है कि कपड़े के पैड का उपयोग बढ़ेगा और अवनि महिलाओं के लिए यात्रा सुविधा प्रोडक्ट बन जाएगी। अवन

नियोबैंक फ्रीओ की इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी

Image
◆ जीरो-बैलेंस बचत खाता फ्रीओ सेव लॉन्च करने के लिए आए साथ शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021, मुंबई। भारत के अपनी तरह के पहले क्रेडिट-आधारित नियोबैंक फ्रीओ ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से जीरो-बैलेंस बचत खाता लॉन्च करने की घोषणा की है। इस बचत खाते का नाम फ्रीओ सेव होगा। संस्थापकों ने पहले मनीटैप लॉन्च किया और फिर उन्होंने 4,400 करोड़ रुपए से अधिक के वितरण के साथ कर्ज और क्रेडिट व्यवसाय में महारत हासिल की और अब फ्रीओ सेव का लॉन्च फ्रीओ ब्रांड के वित्तीय उत्पादों का पूरा सूट उपलब्ध कराने के अपने वादे की ओर एक तार्किक कदम है। इन वित्तीय उत्पादों के पूरे सूट के जरिए ब्रांड की कोशिश ग्राहक को जीवन के हर कदम पर वित्तीय यात्रा के दौरान उसकी मदद करना है। फ्रीओ सेव ग्राहकों को पूरी जानकारी के साथ वित्तीय निर्णय लेने और इस प्रक्रिया में अपना क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत करने की अनुमति देता है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर पेश किया जा रहा बचत खाता 7% की सर्वोत्तम ब्याज दर (1 लाख रुपए और उससे अधिक के बैलेंस पर), विश्वस्तरीय कस्टमर सपोर्ट और फंड्स ट्रांसफर और बिलों के भुगतान को आसान ब

भावना पटेल को स्पेशली कस्टमाइज्ड एमजी एसयूवी दिया उपहार

Image
◆   एमजी मोटर इंडिया का टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली  शब्दवाणी समाचार,  मंगलवार   31 अगस्त   2021 ,  गुड़गांव। नारीत्व की ताकत और दृढ़ संकल्प का सम्मान करते हुए ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में टेबल टेनिस का सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना पाटिल को सैल्यूट करता है। एमजी वडोदरा मैराथन से अपनी भागीदारी को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए लोकल कम्युनिटी से जुड़े मुद्दों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दे रहा है, जिसमें  दिव्यांगों के लिए दिव्यांग रन महत्वपूर्ण है। भाविना ने टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरालिंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। भाविना को उनकी बड़ी जीत पर बधाई देते हुए एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने ट्वीट किया, "भाविनाबेन को उनकी वापसी पर एमजी कार उपहार में देना हमारे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात होगी। इस बीच हम सही अटैचमेंट्स का पता लगाएंगे ताकि कस्टमाइज कार उनके लिए बना सके। ब्रिटिश कार निर्माता ने भारत में प्रवेश किया और हलोल में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी शुरू करने के बाद से ही ए

लवकुश के मंच पर राजनीति और बॉलीवुड स्टार्स का लगेगा जमावडा

Image
               ◆   साउथ के सुपर स्टार निमाई बाली बनेगे रावण शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अगस्त 2021 , नई दिल्ली ।  लाल क़िला मैदान में इस वर्ष 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित हो रही लव कुश रामलीला द्वारा कानसीटूटेंशन क्लब के स्पीकर हाल में आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में ही स्टेज पर बॉलीवुड , टीवी और साउथ के स्टार्स के साथ साथ राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा नज़र आया। लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अशोक अग़्रवाल ने इस मौक़े पर टीवी और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को सम्बोधित करते हुएँ कहा को कोविड़ 19 की सभी गाइड लाइन और सुरक्षा  स्म्ब्न्धी नियमों का पालन करते हुए हम इस साल लीला का मँचन भव्य स्तर पर कर रहे हैं! उन्होंने बताया कि पहली बार देश की किसी रामलीला के मंच पर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार निमाई वाली रावण का किरदार निभाते नजर आएँगे !  वही भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के नामी आर्टिस्ट मनीष चतुर्वेदी भगवान शिव का किरदार करेंगे! टीवी के कई सिरियलो में प्रभु राम का किरदार क़र चुके टीवी स्टार गंगन मलिक तीसरी बार लीला में प्रभु राम का किरदार करेंगे! लव कुश लीला के सचिव अर्जुन कुमार के