जे.एस.डब्लू पेंट्स ने विस्तार के तहत दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश किया

◆ नई माँग को पूरा करने हेतु मौजूदा क्षमताओं के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021, नई दिल्ली। भारत में पर्यावरण अनुकूल पेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी, जे.एस.डब्लू पेंट्स 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परिसंपत्ति वाले जे.एस.डब्लू ग्रुप का हिस्सा है, जिसने दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश किया है। कंपनी दिल्ली के ग्राहकों को अपने घरों की सजावट के लिए 1808 वॉटर-बेस्ड डेकोरेटिव पेंट्स का पोर्टफोलियो पेश कर रही है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा ने शहर में रिटेलर्स के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश को हरी झंडी दिखाई। कंपनी ने मार्च 2022 तक दिल्ली के बाज़ार में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है।

जे.एस.डब्लू पेंट्स को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसने अब तक देश के दक्षिणी एवं पश्चिमी बाजारों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। अखिल भारतीय स्तर की कंपनी बनने के उद्देश्य से, अब यह ब्रांड उत्तरी, मध्य एवं पूर्वी भारत में अपने संचालन के दायरे का विस्तार कर रहा है। दिल्ली के बाज़ार में इसका प्रवेश वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर इसकी विस्तार योजना का हिस्सा है। जे.एस.डब्लू पेंट्स ने देश के उत्तरी, मध्य एवं पूर्वी क्षेत्रों में अपने कारोबार के दायरे को बढ़ाने के लिए 750 करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित किया है। इन निवेशों का उपयोग मौजूदा पेंट-विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार के लिए किया जाएगा, ताकि दिल्ली तथा अन्य नए बाज़ारों के ग्राहकों की माँग को पूरा करने के साथ-साथ मार्केटिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित अन्य पहलों की शुरुआत की जा सके।

दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश के बारे में बताते हुए, श्री पार्थ जिंदल, मैनेजिंग डायरेक्टर, जे.एस.डब्लू पेंट्स, ने कहा, “जे.एस.डब्लू पेंट्स ने दिल्ली और देश भर में हर घर को "एनी कलर वन प्राइस" का फायदा प्रदान करने के सफ़र की शुरुआत की है। इस अभूतपूर्व वादे के माध्यम से, हमारा लक्ष्य भारत में पेंट्स के मूल्य-निर्धारण के तरीके में पारदर्शिता लाना है। दिल्ली के बाज़ार में हमारा प्रवेश, इस साल के अंत तक अखिल भारतीय स्तर की कंपनी बनने की हमारी समग्र योजना का हिस्सा है। मुझे ख़ुशी है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा हमारे साथ जुड़े हैं और उन्होंने इस महत्वपूर्ण बाज़ार में हमारे प्रवेश को हरी झंडी दिखाई है। नए निवेशों से जे.एस.डब्लू पेंट्स के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना में मदद मिलेगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हम अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले पर्यावरण-अनुकूल, वॉटर-बेस्ड पेंट्स की बढ़ती माँग को पूरा करें।

श्री ए. एस. सुंदरेसन, ज्वाइंट एमडी एवं सीईओ, जे.एस.डब्लू पेंट्स के अनुसार, "अपने कार्यों को पूरा करने के हमारे सरल, तेज और विश्वसनीय तरीके से यह सुनिश्चित होगा कि, दिल्ली में हमारे ग्राहक अपने घरों के लिए पेंट्स का चयन करते समय सोच-समझकर और आत्मविश्वास के साथ विकल्प चुनें। आज के दौर में अपने घरों को सजाने में ग्राहकों की भागीदारी बहुत अधिक है। चूंकि अधिकांश ग्राहक देश-विदेश के स्थानों की सैर करते रहते हैं और बेहद समझदार हैं, इसलिए वे सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों की तलाश करते हैं। इसी वजह से हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्रोडक्ट की पूरी रेंज इस श्रेणी में सर्वोत्तम गुणों के साथ पैक की गई हो और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो। अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सभी ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए, हम पूरी दिल्ली में रिटेलर्स का एक मजबूत नेटवर्क स्थापित कर रहे हैं, और अपने जे.एस.डब्लू पेंट्स बडी के साथ ग्राहकों को उनके दरवाजे पर सहायता प्रदान कर रहे हैं।

दिल्ली के बाज़ार में जे.एस.डब्लू पेंट्स के प्रवेश को हरी झंडी दिखाते हुए, भारतीय स्वर्ण पदक विजेता, नीरज चोपड़ा ने कहा, “मुझे जे.एस.डब्लू पेंट्स के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, जिन्होंने दिल्ली के बाज़ार में प्रवेश किया है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अपने कार्यों को अच्छी तरह सोच-समझकर करना हमारे लिए बेहद जरूरी है। मेरे विचार से जे.एस.डब्लू पेंट्स के कारोबार के तरीके में भी इन्हीं मूल्यों की झलक दिखाई देती है। मैं पूरी टीम को उनके नए प्रयास में शानदार सफलता की कामना करता हूँ। अपने 'एनी कलर वन प्राइस' प्रस्ताव के माध्यम से, जे.एस.डब्लू पेंट्स 1808 रंगों के पेंट्स को एक समान कीमत पर उपलब्ध कराता है। इस उद्योग जगत में पहली बार ऐसा प्रस्ताव दिया जा रहा है, जिसने पूरे पेंट्स बाज़ार में बड़े पैमाने पर बदलाव लाया है। इस अनोखे प्रस्ताव को कंपनी द्वारा एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैंपेन के साथ जीवंत किया जाएगा, जिसकी शुरूआत जल्द ही दिल्ली के बाज़ार में की जाएगी। हमारा यह मार्केटिंग कैंपेन ग्राहकों, हमारे चैनल पार्टनर्स और प्रभावशाली हस्तियों के साथ जमीनी स्तर पर मजबूती से जुड़ा होगा।

जे.एस.डब्लू पेंट्स हेलो, ऑरस और पिक्सा नामक प्रोडक्ट रेंज के तहत वॉटर-बेस्ड पेंट्स उपलब्ध कराता है। कंपनी लकड़ी और धातु की सतहों के लिए हेलो एक्वाग्लो की पेशकश करती है। इसके अलावा, कंपनी अपनी आई-ब्लॉक (IBlok) रेंज के तहत वॉटरप्रूफिंग उत्पाद भी  उपलब्ध कराती है। यह भारत की इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके पोर्टफोलियो के सभी प्रोडक्ट्स वॉटर-बेस्ड हैं। ये पेंट्स पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और इनमें सॉल्वैंट्स का उपयोग नहीं किया जाता है, साथ ही इनकी वीओसी (VOC) कम होती है और ये परिवार के लिए पूरी तरह सुरक्षित होते हैं। दिल्ली के बाजार में कंपनी की सेवाओं के तहत, ग्राहक जे.एस.डब्लू पेंट्स बडी सर्विस की मदद ले सकते हैं, जहां कंपनी के प्रतिनिधि ग्राहकों के घर जाकर पेंट से संबंधित सवालों के संबंध में उन्हें व्यक्तिगत सहायता प्रदान करेंगे। कलरविस्टा टच मोबाइल ऐप को ग्राहक के घर में रंगों की कल्पना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे वे पेंट्स के चयन के बारे में आसानी से फैसला ले सकते हैं।

जे.एस.डब्लू पेंट्स का परिचय: जे.एस.डब्लू पेंट्स, भारत में पर्यावरण अनुकूल पेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी है जो विविध क्षेत्रों में व्यवसाय में संलग्न 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परिसंपत्ति वाले जे.एस.डब्लू ग्रुप का हिस्सा है। भारत के प्रमुख व्यावसायिक घरानों में से एक के रूप में, जे.एस.डब्लू ग्रुप इस्पात, ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, खेल-कूद एवं वेंचर कैपिटल जैसे अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कार्यरत है। मई 2019 में लॉन्च किए गए, जे.एस.डब्लू पेंट्स का लक्ष्य उपभोक्ताओं को ख़ूबसूरत विचारों के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि ख़ूबसूरत विचारों से ही दुनिया ख़ूबसूरत बनती है। कंपनी अपने कारोबार के संचालन के सभी पहलुओं में "थिंक ब्यूटीफुल" की अवधारणा का विस्तार करती है, जिसमें वॉटर-बेस्ड पेंट्स जैसे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों के अपने पोर्टफोलियो की पेशकश से लेकर, पेंट्स के मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई "एनी कलर वन प्राइस" की अनोखी विचारधारा शामिल है। जे.एस.डब्लू पेंट्स बडी भी ऐसी ही एक पहल है, जिसमें ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें अपने पसंदीदा रंगों तथा उत्पादों के चयन में सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान में कंपनी महाराष्ट्र के वासिंद में एक इंडस्ट्रियल कोटिंग्स फैसिलिटी और कर्नाटक के विजयनगर में डेकोरेटिव पेंट्स फैसिलिटी के साथ दो विनिर्माण इकाइयों का संचालन करती है, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 115,000KL प्रतिवर्ष है। बहुत ही कम समय में, यह भारत में सबसे बड़ी औद्योगिक कॉइल कोटिंग्स कंपनी बन चुकी है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना और आलिया भट्ट भी जे.एस.डब्लू पेंट्स के विज्ञापनों में नज़र आते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर