Posts

Showing posts from September, 2019

नारद मोहभंग के साथ श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन शुरू

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। दिल्ली की मशहूर रामलीलाओं में से एक पीतमपुरा के डीडीए ग्राउन्ड में श्री केशव रामलीला कमेटी NSP द्वारा नवीं भव्य रामलीला व विशेष सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। रामलीला मंचन के पहले दिन आज सर्वप्रथम गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात शंकर-पार्वती संवाद, नारद मोहभंग एवं रावण-वेदवती संवाद का मंचन किया गया | इसके अतिरिक्त टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली श्रीमती अमिता नांगिया एवम श्री प्रवीण निझावन द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। मंच से उतर दर्शकों के बीच पहुंची अमिता नांगिया ने उन्हें अपनी प्रस्तुति से भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों ने ऐसा जादू बिखेरा कि रामलीला मैदान में उपस्थित हजारो दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि श्री केशव रामलीला कमेटी एक ऐसी रामलीला करती है जिसमे राम के नाम के साथ–साथ राम के कार्य भी किये जाते है साथ ही अच्छे कलाकारों को यह कमेटी अपना कला प्रदर्शन योग्यता दिखाने का मंच भी देती है । श्री अशोक

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए चाणक्य अकैडमी ने एमईपीएससी से हाथ मिलाया

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्किल इंडिया' की पहल को बढ़ावा देने के लिए चाणक्य आईएएस अकैडमी ने पैन इंडिया में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए एमईपीएससी के साथ अग्रीमेंट (दो या अधिक लोगों के बीच समझौता) पर हस्ताक्षर कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक अग्रणी संस्थान होने के नाते चाणक्य आईएएस अकैडमी, सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में छात्रों की शिक्षा को और बेहतर करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के तहत एमईपीएससी के साथ हाथ मिलाकर चाणक्य आईएएस अकैडमी ने एक और चुनौती को पूरा कर लिया। चाणक्य आईएएस अकैडमी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री. ए.के मिश्रा और एमईपीएससी के सीईओ, कर्नल पोखरियाल के बीच इस अग्रीमेंट को हाल ही में साइन किया गया। एमईपीएससी का ट्रेनिंग पार्टनर होने के नाते चाणक्य आईएएस अकैडमी, मैनेजमेंट स्किल्स, व्यावसाय, प्रोफेशनल स्किल्स और अन्य संबंधित क्षेत्रों पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करेगी साथ ही ट्रेनर को और अच्छे से ट्रेन करने का भी काम

घुटने की सर्जरी से बचने के लिए पीआरपी

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। सत्तर वर्षीया श्रीमती शैला दवे को दोनों घुटनों और दाएं पैर में दर्द रहता था। उनका वजन भी थोड़ा ज्यादा था और घुटनों तथा पैर में ऑस्‍टियोअर्थराइटिस था। लिहाजा इस बुजुर्ग महिला के लिए सहारे के बगैर चलना असंभव हो गया था। उन्हें कम दूरी तक चलने के लिए भी वॉकिंग स्टिक का सहारा लेना पड़ रहा था। नी कैप, पेनकिलर्स और कई सारे फिजियोथेरैपी व्यायाम सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सहायता एवं इलाज कराने की कोशिश के बाद श्रीमती दवे किसी वैकल्पिक इलाज के लिए डॉक्‍टरों के पास गईं क्योंकि वह नी रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं कराना चाहती थीं। उनकी स्थिति को देखते हुए और उनकी चिंता को ध्यान में रखते हुए 'मुंबई नी फुट एंकल क्लिनिक  के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रदीप मूनोट ने उन्हें पीआरपी (प्लानेट रिच प्लाज्मा) इंजेक्शन लेने की सलाह दी। छह महीन तक इंजेक्शन लगवाने के बाद श्रीमती दवे को बहुत आराम मिला, दर्द भी काफी कम हो गया। उन्हें इतना आराम मिलने लगा था कि वह वॉकिंग ऐड या किसी सहारे के बिना ही चलने लगी थीं। दर्दनिवारक दवाओं पर उनकी निर्भरता और विश्वास धीरे-धीरे कम

इस वजह से आता है यूरीन में ब्लड

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। भले ही यह जानकारी आपको विस्मित कर दे कि यूरीन में हमेशा ब्लड मौजूद रहता है लेकिन मात्रा इतनी कम होती है कि माइक्रोस्कोप से देखने पर ही उसका पता चलता है। जब खुद मरीज को अपनी यूरीन में ब्लड जाता हुआ दिखाई देता है तब मामला गंभीर हो जाता है। आपको तभी अपनी यूरीन में ब्लड आता हुआ दिखाई देता है जब उसकी मात्रा अधिक होती है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसे लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ मरीजों के मामले में यह लक्षण किसी गंभीर बीमारी का पूर्व संकेत भी हो सकता है। इसलिए मूत्ररोग विशेषज्ञ से सलाह लें क्योंकि वह जांचों के बाद ही बता सकता है कि यूरीन के साथ ब्लड क्यों बाहर आ रहा है। यहां कुछ कारणों की जानकारी दी जा रही है जिनकी वजह से यूरीन के साथ खून निकल सकता है- गुरुग्राम स्थित नारायणा सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोजिस्ट डॉ. सुदीप सिंह सचदेव का कहना है कि शरीर में ब्लेडर या यूरेथ्रा में जहां मूत्र इक_ा होता है और बाहर निकलने के मार्ग में रहता है वहां बैक्टेरिया का संक्रमण हो जाता है। जब भी मरीज को अपने  यूरीन के साथ ब्ल

हार्ट अटैक और हृदय रोगों की रोकथाम के लिए शिक्षा शिविर आयोजित

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। साइंस एंड आर्ट ऑफ लिविंग ( साओल  ) द्वारा हाल ही में हृदय स्वास्थ्य पर एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों में दिल की बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए शिक्षा प्रदान करना था। इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन 'एन एजुकेशन वैक्सीन' के नाम के बैनर के तहत सबसे आम लेकिन घातक बीमारी यानी कि हार्ट अटैक की रोकथाम के लिए संभावित तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने और लोगों को शिक्षित करने के लिए किया गया था। अपनी 25वीं सालग्रह के अवसर पर  साओल  के संस्थापक, डॉक्टर बिमल छाजेड़ ने हृदय रोगों में कमी लाने के लिए जीवनशैली से संबंधित बदलावों, डाइट, एक्सरसाइज और योगा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में रोगियों को समग्र हृदय देखभाल के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही जो लोग हृदय रोग की चपेट में आ सकते हैं उन्हें इसके बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। आहार विशेषज्ञों और योग विशेषज्ञों ने रोगियों को भोजन, एक्सरसाइज और योगा द्वारा हृदय रोगों के प्रबंधन के बारे में शिक्षित किया। नई दिल्ली स्थित साओल हार्ट सेंटर के निदेश

राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री राम नाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर अपने प्रथम सम्बोधन में कहा कि देश के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी वर्गों का समानान्तर विकास आवश्यक है| राष्ट्रपति, अहिंसा विश्व भारती संस्था के संस्थापक आचार्य डा. लोकेश के सन्निधि मे आयोजित 'अध्यात्म द्वारा समाज और मानवता का उत्थान' सम्मेलन को जनपथ स्थित डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संबोधित कर रहे थे | सामाजिक न्याय और अधिकारिता के केंद्रीय मंत्री डा. थावरचंद गहलोत ने भाग लिया | राष्ट्रपति कोविन्द ने सभागार मे उपस्थित देश विदेश से पधारे विशिष्ठ लोगो से भरे विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि अध्यात्म के मार्ग पर सभी मनुष्य बराबर है | महात्मा गांधी ने भी सभी वर्गों के विकास की बात की | गांधी जी ने किसानों की सेवा की जिनके साथ चम्पारण में भेद-भाव हो रहा था। उन मिल मजदूरों की सेवा की जिन्हें उचित मजदूरी नहीं मिल रही थी, गांधी जी ने ग़रीब, बेसहारा और कमजोर लोगों की सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य माना | सत्य के साथ, गांधी जी का जि

लवकुश रामलीला में पहले दिन शिव विवाह, इंद्र दरबार एवं रावण अत्याचार का मंचन

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 30 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला के पहले दिन रविवार को शिव विवाह, इंद्र दरबार एवं रावण अत्याचार का मनमोहक मंचन किया गया। बता दें कि दिल्ली की भव्य लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला में बेशक इस बार भी फ़िल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों, राजनीति के दिग्गज नेताओं और खेल जगत के कई नामी खिलाड़ी रामलीला के अलग अलग किरदार निभा रहे हैं, लेकिन पहले दिन के मंचन में राजनीति एवं बॉलीवुड के दिग्गजों ने अपनी अलग छाप जरूर छोड़ी। पहले दिन शिव विवाह के मनोहारी मंचन ने जहां लोगों के धार्मिक नस को झकझोरा, वहीं इंद्र के भव्य दरबार ने लोगों की आंखें चुंधिया दीं। इतना ही अत्याचारी रावण की दहाड़ से दर्शकों की रूह तक में झुरझुरी पसर गई। इंद्र के किरदार में जहां दिल्ली भाजपा के प्रमुख नेता विजय जौली ने जान डाल दी, तो वहीं अत्याचारी रावण की भूमिका में बॉलीवुड कलाकार अवतार गिल का अभिनय देखते ही बन रहा था। रावण द्वारा कुबेर का खजाना लूटने के दृश्य ने लोगों को डराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। लवकु

ब्रांड यू.एस.ए. ने आठवें वार्षिक इंडिया ट्रैवल मिशन का सफल आयोजन किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। ब्रांड यू.एस.ए,जो अमेरिका का डेस्टिनेशन मार्केटिंग संगठन है, ने यात्रा करने की बेहतरीन जगह के रूप में अमेरिका की असीमित संभावनाओं के बारे में भारतीय यात्रा उद्योग को शिक्षित करने के उद्देश्य से और अपने भारतीय व्यापारिक साझेदारों के साथ संबंध बनाने और पहले से बने संबंधों को और गहरा करने के लिए अपना आठवां वार्षिक इंडिया ट्रैवल मिशन सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस मिशन में 38 अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल और 53 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिन्होंने 22 से 27 सितंबर, 2019 तक चेन्नई, मुंबई और नई दिल्ली की यात्रा की। इस प्रतिनिधिमंडल को, जिसमें अन्य लोगों के साथ-साथ पर्यटन बोर्ड, होटलों और टूर आपरेटरों के प्रतिनिधि भी शामिल थे, भारतीय यात्रा उद्योग से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और 820 से भी अधिक लोगों ने इस बहु-नगरीय कार्यक्रम में भाग लिया। नई दिल्ली में आयोजित समापन समारोह एक विशेष मीडिया दिवस रहा जिसमें अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने और सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए प्रमुख यात्रा उद्योग और उपभोक्ता मीडिया को आमंत्रित किया गया।  इस से

 #MakeYourMoov कैंपेन के साथ मूव दर्द के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ा

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को फिट बनाने के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए, मूव ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ #MakeYourMoov चैलेंज लॉन्‍च किया है। इसका उद्देश्य सुस्‍त जीवन शैली के कारण उत्पन्न नई पीढ़ी के दर्द के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। मूव ने आज एक फिट भारत को सुनिश्चित करने के लिए मूव एडवांस जैल लॉन्च किया है। नए फॉर्मूला में डायक्‍लोफेनाक है, जो कि तेज दर्ज से आराम दिलाने के लिए डॉक्‍टरों का सुझाया गया #1 एक्टिव जैल है। INMOBI द्वारा किए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण के अनुसार, यह पाया गया कि 10 में से 8 कामकाजी पेशेवर पीठ दर्द से पीड़ित हो सकते हैं, जबकि 10 में से 7 मोबाइल उपयोगकर्ता गर्दन के दर्द से पीड़ित हो सकते हैं। जहां पूरे भारत में फिटनेस का स्तर नीचे जा रहा है, विशेष रूप से उन लोगों में जिनकी जीवन शैली कार्यालय में लंबे समय तक बैठे रहने या हर समय अपने फोन पर चिपके रहने के कारण निष्क्रिय हो जाती है, मूव द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास मौजूदा पीढ़ी को एक एक्टिव जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए

हर उम्र के व्यक्ति को प्रभावित करता है रूमेटॉयड आर्थराइटिस : डॉ.अखिलेश यादव

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। कई लोगों को ऐसा लगता है कि आर्थराइटिस बुजुर्गों की बीमारी है। जिसकी वजह से उनके जोड़ों में दर्द और तकलीफ महसूस होती है। लेकिन आर्थराइटिस के अत्यधिक लक्षणों के साथ यह बुजुर्गों की तुलना में युवाओं को अधिक तकलीफ देता है। मूल रूप से ऑस्यिोआर्थराइटिस आर्थराइटिस का ही एक रूप है, जो कि उम्र बढने पर अधिक पाई जाती है, लेकिन रूमेटॉयड आर्थराइटिस किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। सेंटर फॉर नी एंड हिप केयर के वरिष्ठ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. अखिलेश यादव ने  बताया कि सच तो यह है कि आर्थराइटिस से पीडित युवाओं की संख्या में अचानक ही काफी तेजी आ गई है। खासकर एक्जीक्यूटिव और दफ्तर जाने वाले लोगों में। इन दिनों युवाओं को रूमेटॉयड आर्थराइटिस होने का खतरा पहले के मुकाबले कहीं अधिक बढ़ गया है। वे अक्सर जोड़ों में दर्द, सूजन या कड़ेपन की शिकायत जोड़ों जैसे टखनों, तलुओं, हाथों आदि में करते हैं। इसके होने के कारणों में अंतर पाया जा सकता है। व्यायाम में दिलचस्पी न लेना, खाने का अस्वस्थकर तरीका या असक्रिय जीवनशैली, आदि। रूमेटॉयड आर्थराइटिस एक ऑटोइम्यून बी

जीवन का हिस्सा मान पीठ दर्द को अनदेखा कर रहे लोग : डॉक्टर कपिल जैन

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर हम सभी पीठ दर्द का अनुभव करते हैं और कई लोगों को यह दर्द लंबे समय से परेशान करता रहता है। पीठ में दर्द गलत तरीके से बैठने के कारण विकसित होता है, जिससे रीढ़ की हड्डी बुरी तरह प्रभावित होती है। लेकिन वर्तमान में जीवनशैली में कई बदलाव आएं हैं, जहां हम सारा दिन कुर्सी पर बैठे रहते हैं। इससे हमारी रीढ़ गंभीर रूप से प्रभावित होती है जिससे पीठ दर्द की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। नई दिल्ली स्थित, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत के वरिष्ठ सलाहकार और स्पाइन सर्जन, डॉक्टर कपिल जैन ने बताया कि, “यह दर्द पीठ के निचले हिस्से, बीच में और पीठ के ऊपरी भाग में हो सकता है। दर्द चाहे किसी भी उम्र में शुरू हो, इसे जीवन का हिस्सा समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। इस दर्द से बचने के कई उपाय हैं। पीठ दर्द का सबसे आम कारण मैकेनिकल लो बैक पेन और कटिस्नायुशूल है। मैकेनिकल पीठ दर्द में व्यक्ति को जांघ, नितंब और पीठ के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव होता है, जबकि कटिस्नायुशूल में दर्द केवल एक विशेष क्षेत्र तक ही सीमित होने के बजा

सैनसुई ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में नयी रेंज लांच किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और भारत में अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में से एक सैनसुई ने भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रौद्योगिकी वाले कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की नयी रेंज आज लांच की। इन विविध उत्पादों के पोर्टफोलियो में स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, ऑडियो डिवाइस, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, छोटे किचेन एप्लांयस आदि शामिल हैं और ये सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सितंबर 2019 से उपलब्ध होंगे। सैनसुई ने वैश्विक इंटरनेट मनोरंजन सेवा प्रदाता नेटफ्लिक्स और डॉल्बी जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ गठबंधन किया है और साथ ही गूगल एवं मीडियाटेक के साथ प्रौद्योगिकी की साझीदारी की है ताकि उसकी नवीनतम रेंज में टीवी देखने के लिहाज से एक स्मार्ट एवं वृहद अनुभव सुनिश्चित हो सके। सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के मुताबिक सैनसुई ने जून, 2020 तक गुरूग्राम में 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिए एक अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई लगाने की भी घोषणा की। यह नयी इकाई दक्षिण पूर्व एशिया में

एमजी मोटर इंडिया ने एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। देश को एक मजबूत और नये युग की परिवहन पारिस्थितिकी से संपन्न बनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करने वाली एक गतिविधि में अग्रणी कार निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने आज अपने एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट की घोषणा की है। अग्रणी प्रौद्योगिकी वाली कंपनियों, जैसे सैप, कॉग्निजेंट, एडोब, एयरटेल, टॉमटॉम और अनलिमिट के साथ गठबंधन में लॉन्च की गई इस पहल का लक्ष्य भारतीय नवोन्मेषकों और डेवलपर्स को सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे भविष्यगामी परिवहन अनुप्रयोगों और अनुभवों का निर्माण करें। टाई दिल्ली एनसीआर इस प्रोग्राम का इकोसिस्टम पार्टनर है। एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया नवोन्मेषकों को उद्योग अग्रणियों से संरक्षण और फंडिंग प्राप्त करने का बेजोड़ अवसर देगा। चयनित युक्तियों को विशिष्‍ट, उच्च-स्तरीय संरक्षण और नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे, जिससे समाधान के व्यवहारिक विकास, व्यवसाय योजना एवं रूपरेखा, परीक्षण सुविधा, बाजार में पहुँचने की रणनीति, आदि द्वारा सहयोग दिया जाएगा। विजेता युक्तियों को अनुदान भी मिलेगा, जि

दिल की बीमारियों के इलाज की आधुनिकतम तकनीक के बारे लोगों को जागरूक किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। मौजूदा समय में गलत जीवनशैली के कारण होने वाली हृदय की बीमारियां एवं उनके उपचार की आधुनिकतम तकनीकों के बारे में जागरूकता कायम करने के लिए मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ने आज एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। दिल के दौरे तथा उसके उपचार के लिए विकसित नई विधियों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए इस बारे में जागरूकता बढ़ाने और उपलब्ध नवीनतम और उन्नत तकनीकों के बारे में पानीपत के लोगों को जानकारी प्रदान के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया। गलत जीवनशैली के कारण आज अधिक से अधिक युवा विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं।  उन्नत उपचार तकनीकों की मदद से हृदय रोग के लक्षणों को कम किया जा सकता है ताकि हृदय प्रभावी ढंग से कार्य करे। कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में जो आधुनिक तकनीकें विकसित हुई हैं वे हृदय की रक्त धमनियों में रुकावट से ग्रस्त और यहां तक कि अंतिम चरण में पहुंच चुके हृदय रोगियों के इलाज के संबंध में निर्णय लेने और इलाज के बेहतर परिणाम देने में काफी मददगार होती हैं। मैक्स सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल श

एक्ज़ोनोबेल ने ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। वैश्विक अग्रणी पेंट्स एवं कोटिंग्स कंपनी और भारत में ड्यूलक्स पेंट्स की निर्माता एक्ज़ोनोबेल ने ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच का अनावरण किया है। यह कारीगरों द्वारा प्रेरित सुपर प्रीमियम इंटीरियर और स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स की विशिष्ट श्रृंखला है। ड्यूलक्स ने छह स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स प्रस्तुत किये हैं, ड्यूलक्स एम्बियेंस मार्बल, मेटैलिक, लिनेन, सिल्क, कलर मोशन और डेजर्ट। यह स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स बिलकुल नये डिजाइन और पैटर्न बनाते हैं, जो कारीगरों द्वारा प्रेरित हैं। यह डिजाइन अपनी प्रेरणा के शिल्प के नाम के आधार पर छह कलेक्शंस में श्रेणीबद्ध किये गये हैं। पॉटर्स कलेक्शन- चिकनी मिट्टी से प्रेरित, स्टोनमैसंस कलेक्शन- पत्थर से प्रेरित, ज्वेलर्स कलेक्शन- आभूषण से प्रेरित, स्टाइलिस्ट कलेक्शन- वस्त्र से प्रेरित, कारपेन्टर्स कलेक्शन- लकड़ी से प्रेरित और ब्लैकस्मिथ कलेक्शन- धातु से प्रेरित। उपभोक्ताओं के लिये डिज़ाइनों का संग्रह उनकी दीवारों पर अभूतपूर्व डिज़ाइन  को जीवंत बनाकर शिल्पकारिता और व्यक्तिपरकता का सही संतुलन देता है। एम्बियेंस श्रृंखला के

प्रदूषण से राजस्थान में बढ़ रहा है पल्मनरी रोग : डॉ. राहुल चंदोला

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। गलत जीवनशैली  और खराब हवा के कारण राजस्थान में फेफड़ों की बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। विषेशज्ञों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में गंभीर पल्मोनरी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इसके लिए धूम्रपान और खराब हवा मुख्य रूप से जिम्मेदार है।  यह जानकारी नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल के विशेषज्ञों  ने आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत के एडल्ट सीटीवीएस, हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर और स्पेशलिस्ट डॉ. राहुल चंदोला ने बताया कि आज दुनिया भर में, लाखों लोग इंटरस्टिषियल लंग डिजीज (आईएलडी) सीओपीडी और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं और इसके लिए अस्वास्थ्यकर जीवनशैली के अलावा आनुवांशिक असामान्यताएं और बढ़ते प्रदूषण मुख्य तौर पर जिम्मेदार हैं।  उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पल्मोनरी रोगों से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके लिए धूम्रपान के साथ- साथ खराब हवा जिम्मेदार है। जयपुर वासियों में

कैम स्कैनर ने डिजिटल सफर को गति देने के लिए कुछ नए फीचर्स पेश किए

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। पूरी दुनिया में व्यक्तियों, छोटे कारोबारियों, संगठनों, सरकारों तथा स्कूलों के लिए सबसे लोकप्रिय डॉक्युमेंट प्रबंधन समाधान कैमस्कैनर ने कई नए फीचर्स पेश करने की घोषणा की है।ये फीचर्स उपभोक्ताओं को अपनेडॉक्यूमेंट्स की हाई क्वालिटी स्कैनिंग करते हुए उन्हें बिल्कुल नया एवं अनूठा अनुभव देने के मकसद से लाए गए हैं। इनमें कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं:  •इमेज से स्प्रेडशीट—उपभोक्ता अब किसी दस्तावेज की तस्वीर लेकर इसे तत्काल स्प्रेडशीट में बदल सकते हैं।यह स्प्रेड शीट हर तरह से सहयोग करेगा। •बुक से ई—बुक—उपभोक्ता आसानी से पुस्तक की तस्वीर लेकर इसे स्कैन कर सकते हैं। तस्वीर लेने के बाद बाईं और दाईं ओर के पन्ने अपने आप खुल जाएंगे ताकि आप कोई—बुक का अहसास हो सके।मुड़े हुए टेक्स्ट भी स्पष्ट दिखने के लिए सीधे हो जाएंगे।     •पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन को स्कैन करें—पीपीटी शूटिंग मोड अत्यंत स्पष्टता के साथ प्रजेंटेशन की स्कैनिंग करने की सुविधा देता है।इसके किनारे मैनुअल फोकस किए बिना अपने आप तराशे हुए होते हैं।                •अपने सर्टिफिकेट को प्रिंट करें—उप

रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल के सिंगापुर क्रूज के लिए तिरुन ने गुडगांव में किया रोड शो

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 गुरुग्राम। रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल के भारत के एक्सक्लूसिव प्रतिनिधि तिरुन ट्रैवल मार्केटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर, रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल, के 2019-2020 के सिंगापुर क्रूज के बारे में प्रचार करने के लिए पूरे भारत में रोड शो का आयोजन शुरू किया था। इस सिलसिले में आज गुरुग्राम के हार्ड रॉक कैफे, साइबर हब में व्यापारिक साझेदारों को क्रूज की जानकारी देने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया। क्रूज मेहमानों को छुट्टियों का बेहतरीन अनुभव देने के लिए सिंगापुर की खाड़ी में लंगर डालेंगे। गुरुग्राम के अलावा, तिरुन ने हाल ही में अहमदाबाद, कोच्ची, चेन्नई, औरंगाबाद, पुणे, कोलकाता, दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और नागपुर में भी रोड शो का आयोजन किया गया है। इसी तरह के आयोजन सितंबर में नोएडा, जयपुर और रायपुर में भी किए जाएंगे। इस सिंगापुर सीजन से पहले वोयजर क्लास के प्रमुख जहाज वोयजर ऑफ द सीज को 97 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से नई सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें मेहमानों की छुट्टियों को रोमांचक और मनोरंजक बनाने के लिए कई अत्याधुनिक साध

सना खान और यस अहलावत ने ‘बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019’ सीजन-3 शुरू किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया के वर्श 2017 और 2018 में आयोजित पिछले दो सीजन की सफलता के बाद इस इवेंट की आयोजक 'स्टूडियो 19 फिल्म्स' 27 सितंबर 2019 को सेमी फिनाले के साथ तीसरे सीजन और 28 सितंबर 2019 को नई दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा में फिनाले का आयोजन कर रही है। इवेंट का उद्घाटन के के खंडेलवाल 1⁄4चीफ गेस्ट, रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ हरियाणा1⁄2 द्वारा किया जाएगा। 23 सितंबर से होटल परिसर में सप्ताहभर चलने वाले सेषन में प्रख्यात हेल्थ, पर्सनालिटी, एवं वोकेषनल टेंनर्स द्वारा उनके कौषल सुधार के साथ तैयार किया जाएगा। इन वर्कषॉप और प्रषिक्षण सत्रों का मकसद प्रतिभागियों को खिताब जीतने की राह में बेहतर ढंग से तैयार करना है। प्रतिभागियों को उनके प्रषिक्षण सत्रों के समापन और विभिनन टेलेंट राउंड्स, गु्रप डिस्कजन, फैषन षो, डांस परफॉरमेंस और क्यू/ए सेषन के बाद चुना जाएगा। स्टूडियो 19 फिल्म्स के संस्थापक अभिनेता एवं फिल्म फाइनैंसर यश अहलावत ने कहा, 'हम हर साल नए प्रतिभागियों के नए बैच से मिलते हैं और उन्हें बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस

हंगरी में होगा इंडिया का जलवा, होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। भारत के सिनेमा ने अपने जादू से दुनिया को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा है, बुडापेस्ट में दर्शकों को लगातार 5 वें साल भारतीय फिल्मों की भव्यता का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है।प्रेम और खुशी फैलाने के उद्देश्य से भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित ब्रांड हंगरी में भारत के दूतावास और भारतीय फिल्म महोत्सव वर्ल्डवाइड के रूप में प्रदर्शित होगा, जो बुडापेस्ट में मेगा इंडियन फिल्म उत्सव 5 वीं के 5 वें संस्करण को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए तैयार है। 7 - 13 अक्टूबर 2019 को कला सिनेमा गुलाबी राज्य में भारतीय फिल्म उत्सव भारतीय सिनेमा और भारतीय सिनेमा के माध्यम से भारत और हंगरी के बीच कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक प्रयास है, जो विभिन्न भारतीय भाषाओं में 12 मास्टरपीस फिल्मों का प्रदर्शन करेगा, जो कप्तान राहुल सुदेश बाली द्वारा चतुराई से क्यूरेट किए जाएंगे और पुरस्कार विजेता अभिनेताओं और फिल्म मेकर्स में शामिल होंगे। भारतीय सिनेमा जैसे राइमा सेन, उमेश शुक्ला, राहुल मित्रा और डॉ राजू चड्ढा और साथ ही हंगेरियन फिल्म, आर्ट एंड कल्चरल फ्रेटरनिटीज

कृपाशंकर बिश्नोई उत्कृष्ट सेवा पुरूस्कार से सम्मानित

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। कृपाशंकर बिश्नोई को इंदौर के एक दैनिक समाचार पत्र विनय उजाला परिवार द्वारा राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है | यह पुरूस्कार विभिन्न छेत्रों मे उल्लेखनीय सेवा कार्यों को लेकर प्रदान किया जाता है | कृपाशंकर को उनकी खेल की उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए विनय उजाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

टीएम मॉल ने घोषणा की “महा कैशबैक कार्निवाल” 

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन आ गया है और बाजारों में यह उत्साह का समय है और पेटीएम मॉल पार्टी शुरू करने में देरी के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। प्लेटफार्म पर 29 सितंबर, 2019 से 6 अक्टूबर, 2019 तक 'महा कैशबैक कार्निवाल' शुरू होगा, जिसमें एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% की इंस्टैंट छूट के साथ-साथ अलग-अलग कैटेगरी में स्पेशल डील्स, भारी छूट और क्यूरेटेड ऑफर मिलेंगे। यह छूट ईएमआई लेनदेन पर भी लागू रहेगी। पेटीएम मॉल की ऑफरिंग्स भी बेहतरीन रहने वाली है क्योंकि 200 से अधिक बेस्ट-सेलिंग फैशन, मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स पर मेगा छूट मिलने वाली है। फेस्टिव सेल में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक 'प्राइस ड्रॉप्स' और रात 8 बजे से 12 बजे तक 'फ्लैश सेल्स' शामिल हैं। इसमें कॉम्बो ऑफर भी होंगे जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन खऱीदने पर स्मार्ट स्पीकर्स मुफ्त मिलेंगे। इसी तरह लोकप्रिय टीवी के साथ साउंड बार भी दिए जाएंगे। त्योहारी सीजन के दौरान सभी ऑफर्स मिलाकर पेटीएम मॉल के ग्राहकों को 100 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।  फै

कार सबस्क्रिप्शन मॉडल के साथ ऑटो उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार ज़ूमकार

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। जूमकार का शेयर्ड सबस्क्रिप्शन बाजार इस समय प्रति वर्ष मूव होने वाली कार यूनिट्स के 12 प्रतिशत कुल शहरी यात्रियों को परिवहन करा रहा है। वॉल्युम के मामले में यह सिर्फ  मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स से पीछे है। 'कार के पूर्ण स्वामित्व के मुकाबले पहुंच को महत्व'' देने की प्रवृत्ति उपभोक्ताओं में बढ़ रही है और इसी के दम पर ज़ूमकार ने अकेले अगस्त 2019 में अपने शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म से बड़े पैमाने पर 15,000 कार सबस्क्रिप्शन रन-रेट हासिल किया। यह अगस्त 2019 में कारों की बिक्री की संख्या के मामले में मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। उल्लेखनीय रूप से ज़ूमकार ने भी इस साल मार्च में 3,200 कार सबस्क्रिप्शन के साथ देश की सबसे बड़ी कार डीलरशिप से दो गुना बड़ा आंकड़ा हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। तब से इसका शेयर्ड सबस्क्रिप्शन प्लेटफार्म 15,000 यूनिट प्रति माह की प्रभावी दर को प्राप्त करने के लिए पांच गुना तेजी से बढ़ा है। प्लेटफार्म ने हाल ही में निसान, टोयोटा, वोक्सवैगन, और रेनॉल्ट

त्योहारी सीजन से पहले पेटीएम मॉल पर उपलब्ध होगी ईबे ग्लोबल की इन्वेंटरी 

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी पेटीएम मॉल ने हाल ही में 5.5% हिस्सेदारी के लिए ईबे से निवेश प्राप्त किया है। कंपनी ने आज घोषणा की कि ईबे की ग्लोबल इन्वेंटरी अब पेटीएम मॉल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और यह आगामी त्योहारी सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है। एक मिलियन से अधिक प्रोडक्ट्स की सूची में खिलौने, कलेक्टिबल्स, फैशन, ऑटोमोबाइल सामान, उपहार और डेकोरेटिव आइटम्स शामिल हैं। पेटीएम मॉल अपने "वर्ल्ड स्टोर" को तेजी से विस्तार दे रहा है जो भारतीय खरीदारों को अपने प्लेटफार्म पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड उपलब्ध कराता है। कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में सेवाएं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए लॉन्च पार्टनर बनना भी है। प्लेटफार्म ने विदेशी मुद्रा, कस्टम ड्यूटी, वितरण लागत, टाइमलाइंस से संबंधित चुनौतियों को समाप्त कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय उत्पादों के लिए विश्वसनीय खरीदारी अनुभव प्रदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। पेटीएम मॉल इस सेग्मेंट में सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करना चाहता है, जिससे इस बाजार में

ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट ने ‘रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के साथ ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ की घोषणा किया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (ज़ीईईएल) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्‍ल्‍यूएफआई) के तत्‍वाधान में, 'ज़ी कुश्‍ती दंगल' की घोषणा की। इस कार्यक्रम का आयोजन आज दिल्‍ली में किया गया। 'ज़ी कुश्‍ती दंगल' की बेहतरीन शुरुआत के लिये, सुशिल कुमार, विनेश फोगट, दिव्या ककरण   और संदीप तोमर जैसे महान रेसलर्स पहुंचे हुए थे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आरंभ की घोषणा के मौके पर इन सारे खिलाडि़यों ने उपस्थित होकर उसकी शोभा बढ़ायी। मशहूर एक्‍टर और सांसद रवि किशन जो की इस दंगल के ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में हैं , उनके सहयोग से ज़ी कुश्ती दंगल सही मायनो में दर्शको को मनोरंजन प्रदान करने के लिए तैयार हैं रेसलिंग के क्षेत्र में खेलों के स्‍तर को कहीं ऊपर उठाते हुए, इस दंगल का पहला सीजन 3 नवंबर, 2019 से शुरू होगा। 8 फ्रेंचाइची टीम के साथ, हर टीम में 4 पुरुष और 3 महिला ग्रैपर होंगे। कुल 8 रेसलर्स वजन की 7 श्रेणियों और 151 बाउट में मुकाबला करेंगे।  इस कुश्‍ती दंगल का आयोजन बनारस और जयपुर में किया जायेगा, जबकि खिलाड़ियों का चयन मध्‍यप