एक्ज़ोनोबेल ने ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच लॉन्च किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 सितम्बर 2019 नई दिल्ली। वैश्विक अग्रणी पेंट्स एवं कोटिंग्स कंपनी और भारत में ड्यूलक्स पेंट्स की निर्माता एक्ज़ोनोबेल ने ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच का अनावरण किया है। यह कारीगरों द्वारा प्रेरित सुपर प्रीमियम इंटीरियर और स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स की विशिष्ट श्रृंखला है।



ड्यूलक्स ने छह स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स प्रस्तुत किये हैं, ड्यूलक्स एम्बियेंस मार्बल, मेटैलिक, लिनेन, सिल्क, कलर मोशन और डेजर्ट। यह स्पेशल इफेक्ट्स पेंट्स बिलकुल नये डिजाइन और पैटर्न बनाते हैं, जो कारीगरों द्वारा प्रेरित हैं। यह डिजाइन अपनी प्रेरणा के शिल्प के नाम के आधार पर छह कलेक्शंस में श्रेणीबद्ध किये गये हैं। पॉटर्स कलेक्शन- चिकनी मिट्टी से प्रेरित, स्टोनमैसंस कलेक्शन- पत्थर से प्रेरित, ज्वेलर्स कलेक्शन- आभूषण से प्रेरित, स्टाइलिस्ट कलेक्शन- वस्त्र से प्रेरित, कारपेन्टर्स कलेक्शन- लकड़ी से प्रेरित और ब्लैकस्मिथ कलेक्शन- धातु से प्रेरित। उपभोक्ताओं के लिये डिज़ाइनों का संग्रह उनकी दीवारों पर अभूतपूर्व डिज़ाइन  को जीवंत बनाकर शिल्पकारिता और व्यक्तिपरकता का सही संतुलन देता है।
एम्बियेंस श्रृंखला के हिस्से के तौर पर ड्यूलक्स ने ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच एलास्टोग्लो भी लॉन्च किया है, जिसमें अत्याधुनिक एलास्टोमेरिक प्रॉपर्टी है, जो अन्य प्रीमियम इंटीरियर पेंट्स की तुलना में पेंट फिल्म की इलास्टिसिटी को तीन गुना बढ़ा देती है। यह पेंट फिल्म छोटी दरारों को कवर करती है और दीवार की सुरक्षा करती है, जिससे सुंदर दीवारों को बेजोड़ फिनिश मिलती है।
एक्ज़ोनोबेल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा, ''आगामी त्यौहारों में उपभोक्ता अपने घरों को संवारेंगे, इसे ध्यान में रखते हुए हमने सुपर प्रीमियम इंटीरियर के लिये वैश्विक ब्राण्ड ड्यूलक्स एम्बियेंस पेश किया है। भारत दक्षिण एशिया का पहला देश है, जहाँ हमने स्पेशल इफेक्ट्स कलेक्शन प्रस्तुत किया है। हमारे भारतीय उपभोक्ताओं के लिये यह अनूठी पेशकश है। यह खोजपरक और बहुआयामी कलेक्शन उपभोक्ताओं को अपना घर व्यक्तिपरक बनाने की सुविधा देकर सौंदर्य सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। हमने उपभोक्ताओं की प्रसन्नता के लिये निरंतर खोजपरक उत्पाद विकसित करने, अपनी वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय समझ का उपयोग करने का प्रयास किया है।''
कारीगरों और उनकी कारीगरी से प्रेरित ड्यूलक्स एम्बियेंस वेल्वेट टच कलात्मकता और व्यक्तिपरकता का संपूर्ण संतुलन प्रदान कर सीमाओं और संभावनाओं को चुनौती देता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर