Posts

Showing posts from February, 2023

चन्द्रशेखर आजाद क्रांतिकारियों के सिरमौर : अनिल आर्य

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद के 92 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आजाद क्रान्तिकारियों के सिरमौर थे,वह आजाद थे और आजाद ही बलिदान हो गये।चन्द्रशेखर आजाद सभी क्रांतिकारियों के लिए आदर्श थे सभी उनसे प्रेरणा लेते थे।आज उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद करने का अर्थ है युवाओं में देश भक्ति की भावना भरना।आज युवाओ में देश के प्रति श्रद्धा भाव पैदा करना समय की आवश्यकता है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश भक्त शहीदों का जीवन चरित्र पाठ्यक्रम में पढ़ाने की आवश्यकता है।नयी युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा पाकर राष्ट्र भक्त बन सकेगी।देश भक्ति की भावना बचपन से ही संस्कारों में डालने की आवश्यकता है।उन्होंने आगे कहा कि देश भक्तों की जीवनी को पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाना चाहिए। गायिका पिंकी आर्या,प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, रजनी चुग, रजनी गर्ग, कुसुम भंडारी

अकासा एयर की फेस्टिव आहार मेन्‍यू की पेशकश

Image
  ◆ होली के रंग-बिरंगे उत्‍सव के अवसर पर   शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।भारत की सबसे नई और सबसे भरोसेमंद एयरलाइन - अकासा एयर की बाय-ऑन-बोर्ड आहार सेवा के रूप में कैफे अकासा,  होली के रंग-बिरंगे उत्‍सव के अवसर पर अपनी शानदार इन-फ्लाइट कैटरिंग सेवा के साथ एक कलरफुल फेस्टिव आहार मेन्‍यू की पेशकश करती है। अकासा एयर की सभी फ्लाइट्स में 31 मार्च 2023 तक स्‍पेशल होली मेन्यू प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कैफे अकासा के रसोई विशेषज्ञों ने पारंपरिक और नए जमाने के व्‍यंजनों के अनूठे मिश्रण वाला एक मेन्‍यू प्रस्‍तुत किया है, जिसमें जहां एक ओर नरम फ्लैटब्रेड के साथ परोसा जाने वाला नमकीन और चटपटा पनीर है, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक मीठा खोया और ड्राई फ्रूट पेस्ट्री और पेय पदार्थ का एक शानदार ऑप्‍शन है। भोजन तैयार करने का सुरुचिपूर्ण तरीका सभी वर्गों के यात्रियों को अकासा एयर में अपनी यात्रा के दौरान कलरफुल उत्‍सव की भरपूर खुशी का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है। अकासा एयर पूरे साल आने वाले त्योहारों के लिए स्‍पेशल फेस्टिव मेन्‍यू प्रस्‍तुत करना जारी र

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , त्रिवेंद्रम। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन नई दिल्ली की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक त्रिवेंद्रम केरल में आयोजित हुई । देश के पशु चिकित्सा जगत में आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नीतियों के निर्धारण हेतु केंद्र और राज्य सरकारों को सलाह देने के लिए विजन 2030 का डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु बैठक मे मंथन किया गया। बैठक मे इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों, विभिन्न राज्यों  की एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव, तथा पशु चिकित्सा जगत के प्रख्यात विद्वानों और विभूतियों द्वारा सहभागिता की गई। उक्त दो दिवसीय बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. ए.के. मिश्रा, पूर्व वाइस चांसलर सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी तथा पूर्व चेयरमैन ए.एस.आर.बी. तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ उमेश चंद्र शर्मा प्रेसिडेंट इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन एवं वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश राव, अध्यक्ष नेशनल अकैडमी ऑफ वेटरनरी साइंसेस नई दिल्ली, डा. एम.एल. शर्मा, सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य रूप

वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ग्लोबल सिख ऑथर्स एंड बिजनेस अवार्ड्स का किया आयोजन

Image
  शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने 27 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में होटल ले मेरिडियन में अपने पहले ग्लोबल सिख ऑथर्स एंड बिजनेस अवार्ड्स की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में सिख बिजनेस टाइकून, वैश्विक सिख नेताओं, सामुदायिक उपलब्धि हासिल करने वालों, दिग्गजों, समुदाय के प्रभावशाली लोगों और कुलीन व्यापारियों ने भाग लिया, जिन्हें सिख समुदाय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 300 से अधिक उपस्थित लोगों के एक भरे हुए बॉलरूम के साथ यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी, जो सिख समुदाय के सबसे उल्लेखनीय शख्सियतों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए आए थे।  डब्ल्यूएससीसी ने दुनिया भर के सिख लेखकों और उद्यमियों के योगदान को मान्यता देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिन्होंने समुदाय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के बारे में डब्ल्यूएससीसी के ग्लोबल चेयरमैन परमीत सिंह चड्ढा ने कहा, "ग्लोबल सिख ऑथर्स एंड बिजनेस अवार्ड्स सिख उद्यमिता और नवाचार का उत्सव है। हमें दुनिया

सूडोनोमस सोशल नेटवर्क हुड ने 1.2 करोड़ रुपये का निवेश किया प्राप्त

Image
  ◆ निवेश प्राप्त किया  शार्क पीयूष और अमन से ◆ यह सोशल नेटवर्क इस नवीनतम निवेश पूंजी के इस्तेमाल से प्लेटफॉर्म का विस्तार करने के साथ ही टेक्‍नोलॉजी में निवेश करना चाहता है और हुड को घरेलू नाम बनाना चाहता है शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। हुड, शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के XX एपिसोड में बोट और लेंसकार्ट के संस्थापकों - अमन गुप्ता और पीयूष बंसल से 1.2 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने में सफल रहा है। हुड एक सूडोनोमस (छद्म) सोशल नेटवर्क है। जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया, हुड यूजर्स को छद्म नाम के जरिए अपने विचारों को साझा करने, प्रश्न पूछने और कई विषयों पर चर्चा और बहस करने की सुविधा देता है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को उनके बारे में किसी तरह की राय बनाए जाने के डर के बिना खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है। हुड के सह-संस्थापक जसवीर सिंह, अभिषेक अस्थाना, और दीपक कुमार शार्क टैंक इंडिया शो में शामिल हुए थे। इनका मकसद इस शो की देशव्यापी पहुंच के जरिए हुड को देश भर के लोगों से परिचित कराना था। हुड के सह-संस्थापक XX ने क

सेवलाइफ फाउंडेशन ने सरिता विहार में सामरिक शहरीकरण परीक्षण किया उदघाटन

Image
◆ 2017 से 2021 के बीच, सरिता विहार में 50 दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं, जिनमें से 19 रहे घातक शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने और दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए, सेवलाइफ फाउंडेशन (एसएलएफ) ने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के सहयोग और दिल्ली सरकार और दिल्ली यातायात पुलिस के साथ मिलकर सरिता विहार चौराहे पर चरणबंध शहरीकरण परीक्षण शुरू किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सरिता विहार चौराहे पर 2017 और 2021 के बीच कुल 50 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 19 घातक थीं। सड़क दुर्घटनाओं से लोगो को बचाने और दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए, सेवलाइफ फाउंडेशन (एसएलएफ) ने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के सहयोग और दिल्ली सरकार और दिल्ली यातायात पुलिस के साथ मिलकर सरिता विहार चौराहे पर चरणबंध शहरीकरण परीक्षण शुरू किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सरिता विहार चौराहे पर 2017 और 2021 के बीच कुल 50 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 19 घातक थीं। 2017 और 2019, इन दो वर्षों की अवधि में पांच मौतें दर्ज की गईं। इस 5 साल

इंडियन सेल्फ गवर्नमेंट डॉक्टरेट यूनिवर्सिटी ने मानक डिग्री किया प्रदान

Image
◆ डिस्टेंस एजुकेशन के तहत लाखों शिक्षाविदें को मिला सम्मान शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। इंडियन सेल्फ गवर्नमेंट डॉक्टरेट यूनिवर्सिटी भारत का पहला विश्वविद्यालय है जिसके माध्यम से दूरस्थ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल की गई है। गत 10 वर्षों से यूनिवर्सिटी विभिन्न  डिग्रियों, सर्टिफिकेट और डॉक्टरेट  की उपाधि प्रदान करती आ रही है। इंडियन सेल्फ गवर्नमेंट डॉक्टरेट यूनिवर्सिटी एवं दिल्ली स्टेट गवर्नमेंट पैरामेडिकल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। यूनिवर्सिटी को नेशनल इंपोर्टेंस, अंडर पार्लियामेंट एक्ट 371 गोहाटी, असम भारत सरकार, अधिकृत सेल्फ आटोनोमस वर्किंग हॉनर्री प्रोफेशनल डॉक्टरेट यूनिवर्सिटी  पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1802/1906 लागू है जिसके समक्ष यूनिवर्सिटी कार्य कर रही हैं। अंजू भंडारी, चाउंसलर (आईएसजीडी) ने बताया कि यूनिवर्सिटी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई दूरस्थ डिग्री कोर्स व मानक उपाधि प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में केंद्र सरकार द्वारा चल

बी.ए.- एम.ए. (एडमिनिस्ट्रेशन) के दौरान ही मिलेगी इंडियन सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की ट्रेनिंग

Image
◆ भारत में पहली बार “एम.आई. टी. स्कुल ऑफ इंडियन सिविल  सर्विसेज” द्वारा सुरू किया गया अभ्यासक्रम शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।बी.ए.- एम.ए. (एडमिनिस्ट्रेशन) के दौरान ही इंडियन सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की ट्रेनिंग मिलेगी। यह घोषणा एमआईटी स्कूल ऑफ इंडियन सिविल सर्विसेज के निर्देशक डॉ. सुजित धर्मपात्रे ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान की। डॉ. सुजित धर्मपात्रे ने कहा, कि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी और बी.ए.- एम. ए. का अनूठा प्रोग्राम एक ही छत के नीचे मिलेगा। क्योंकि एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नॉलॉजी यूनिवर्सिटी ने वर्ष-2021 से एमआईटी स्कूल ऑफ इंडियन सिविल सर्विसेज़ की ओर से एडमिनिस्ट्रेशन (प्रशासन) में स्नातक-स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) प्रोग्राम जोड़ दिया है, जो युवाओं को ज्यादा सुविधा देते हुए नॉलेज देगा। जो उनके कॅरियर में सहायक होगा। यूपीएससी एंड स्टेट पीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के साथ बी.ए.(एडमिनिस्ट्रेशन- स्नातक) और एम.ए. (एडमिनिस्ट्रेशन- स्नातकोत्तर) डिग्री दी जाएगी। इससे सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओं को स्नातक के बाद दिय

डॉ हर्षवर्धन ने किया मिनी मैराथन ग्रैंड ओपनिंग

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली । प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर खेलो इंडिया के तहत सांसद खेल प्रतियोगिता मैं मिनी मैराथन से ग्रैंड ओपनिंग आदरणीय सांसद डॉ हर्षवर्धन जी ने लाल क़िला चांदनी चौक पर की। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर प्रसाद दंगल के लिए अभिनेत्रियों और आमिर खान को कुछ भी सिखाने वाले इंदौर के अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।  दौड़ में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और युवाओं ने भाग लिया और आज लोकसभा चांदनी चौक से पूरे देश के अंदर खेलों को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सांसद खेल प्रतियोगिता में  लाल किला से लेकर फतेहपुरी चौक तक दौड़ प्रतियोगिता में वार्ड नंबर 55, शालीमार बाग ए के मंडल अध्यक्ष, श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्री कृष्ण यादव, मण्डल महामंत्री, श्री वीरेंद्र सिंह पिंटू जी, श्री सुनिल ठाकुर, पूर्वांचल मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री बृजेश सिंह जी व मण्डल की पूरी टीम  ने भाग लिया।

संस्कार और संस्कृति समाज के आधार स्तम्भ : प्रवीण आर्य

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गाज़ियाबाद। आर्य समाज एटीएस एडवांटेज सोसायटी एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के सानिध्य में यज्ञ, भजन एवं प्रवचन एटीएस मन्दिर, इन्दिरापुरम के सत्संग भवन में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।विदुषी शिप्रा गुप्ता के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ उन्होंने कहा कि यज्ञ और योग अपनाने से व्यक्ति का कल्याण होगा।यज्ञ के मुख्य यज्ञमान समाज सेवी विनोद त्यागी रहे। दिल्ली से पधारी सुप्रसिद्ध भजनोपदेशिका श्रीमती सुदेश आर्या ने साज बाज पर ईश्वर भक्ति के मधुर भजन प्रस्तुत किये,जिसे सुनकर श्रोतागण झूम उठे। मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से निकल रहा है आर्य जनों को राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए कार्य करना है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र आज महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती मना रहा है उनकी शिक्षाओं को आम आदमी तक पहुंचाने की आवश्यकता है। पाखंड अंधविश्वास बढ़ रहे हैं इसके लिए जाग्रति लाना आवश्यक है। राष्ट्रीय म

लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वारा विशाल रक्त दान महोत्सव का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 27 फरवरी 2023 , ( ऐ के लाल ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर। लक्ष्मी नारायण मंदिर, ए॰-2, सेक्टर-56, नोएडा   द्वारा नॉएडा स्टेडीयम के लॉन टेनिस ग्राउंड में  “”विशाल रक्त दान  महोत्सव “” का आयोजन  26 फ़रवरी, 2023 को किया गया। भारतीय सेना की  ए॰एफ़॰टी॰एस॰(AFTC) की टीम, ए आई एम एस, गुरु तेग़ बहादुर हॉस्पिटल, ज़िला अस्पताल, पी॰जी॰आई॰ फ़ॉर चाइल्ड हेल्थ नॉएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा  व  नॉएडा रोटरी ब्लड बैंक की टीम रक्त लेने के लिए आई। शिविर को यूनिट रक्तदान करने 714 दाता आए, 112 लोगों को फिर आने के लिए कहा और 602 रक्त यूनिट प्राप्त हुए और यह  इस ज़िले का ही नहीं बल्कि शायद प्रदेश के लिए ही एक बड़ी सफलता  थी। दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए  कई गर्णमान व्यक्तियों  ने जिनमें प्रमुख थे, ब्रिगेडीयर डा० राकेश गुप्ता,  पद्मश्री रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल बी एस एफ श्री प्रकाश सिंह,श्री अशोक श्रीवास्तव. चेयरमैन नवरत्न फ़ाउंडेशनट , ट्रस्ट के चैयरमैन  डा० डी॰ के॰ मोदी, आदि ने स्वयं आकर उनका  उत्साहवर्धन किया।  आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, ब्लड बैं

दलित शोषण मुक्ति मंच गाजियाबाद का दूसरा जिला सम्मेलन

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , ग़ाज़ियाबाद। दलित शोषण मुक्ति मंच गाजियाबाद का दूसरा जिला सम्मेलन आज 26 फरवरी 2023 को उडुपी कृष्णा रेस्टोरेंट नवयुग मार्किट गाजियाबाद में हीरालाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में शोक प्रस्ताव भरत सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया, सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में मंच के राज्य महासचिव कामरेड नत्थू प्रसाद द्वारा दलित विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया साथ ही संविधान व जनवाद की रक्षा के लिए आगे होने वाले आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गयी।  सम्मेलन में पिछले वर्षों के काम की रिपोर्ट अशोक कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई, रिपोर्ट पर 11 प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया सम्मेलन में 62 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का संचालन भरत सिंह द्वारा किया गया सम्मेलन में चर्चा के दौरान आये सुझावों को स्वीकार करते हुए रिपोर्ट को पास किया गया और सम्मेलन में 17 सदस्यों की जिला कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें भरत सिंह

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बूथ टोली के साथ की टिफिन बैठक

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , ग़ाज़ियाबाद। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा एवं उनकी कमेटी का परिचय करके सभी सदस्यों के साथ टिफिन बैठक कर उनके मन की बात साझा की। इस दौरान सहभोज के बाद विस्तृत चर्चा के लिए प्रदेश मंत्री महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि, कैप्टन विकास गुप्ता, पृथ्वी सिंह,मंडल प्रभारी विरेन्द्र त्यागी, मीडिया विभाग से अश्वनी शर्मा,प्रदीप चौधरी, धीरज अग्रवाल आदि उपास्थित रहे।

कृपाशंकर बिश्नोई ने सानिया के जन्मदिन पर उनको दिया बधाई

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 26 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,   नई दिल्ली ।  25 फरवरी 2023 को सानिया बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल में कुश्ती चैंपियन बबीता कुमारी फोगाट की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री व बेले डांस में पूर्ण पारंगत, सान्या मल्होत्रा का जन्म दिन था। उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए।  दंगल फिल्म में चल गीता चिल्लाने वाली सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। सान्या का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। सान्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली से ही सम्पन्न की है, वह बेले डांस में पूर्ण पारंगत हैं। सान्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। सर्वश्रेष्ठ दंगल फिल्म कुश्ती पर आधारित बनाने में आपके योगदान और कुश्ती अभिनय के माध्यम से विश्व में कुश्ती खेल को नई उचाई तक पहुचाने का कार्य आप ने किया है साथ ही कुश्ती खेल को प्रचारित-प्रसारित भी किया है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत का कुश्ती जगत आप का सदेव ऋणी रहेगा। भारत की इस बेटी को उनके जन्मदिन की बधाई के साथ ही गुरु जम्भेश्वर

मोदी सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता बजट में दर्शनार्थ : जनरल वीके सिंह

Image
  शब्दवाणी समाचार रविवार 26 फरवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सांसदों के द्वारा अमृतकाल बजट 2023 की गुणवत्ता को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में गाजियाबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर लोकसभा के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की प्रेस वार्ता का आयोजन नेहरु नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने अमृत काल के पहले देश प्रदेश के बजट 2023-24 को आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट बताते हुए कहा कि ये सरकार का सर्व हितेशी और देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्णायक व लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वा

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालोजी नोएडा में संपन्न हुआ रामायण कॉन्क्लेव

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 फरवरी 2023 , ( ऐ के लाल ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर।  जन जन के राम - रामायण कॉन्क्लेव" कार्यक्रम का भव्य आयोजन महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नालोजी, नोएडा परिसर में आज संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर परम पूज्य साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी जी उपस्थित थी, उनके साथ परम पूज्य नीरज नयनजी महराज, राम कथा वाचिका साध्वी सुश्री दीपिका भारती जी, प्रोफेसर उमापति दीक्षित, प्रोफेसर मौली कौशल जी, श्री चन्द्रशेखर जी, श्री चन्द्रमणि मिश्र और प्रोफेसर उपेंद्र राव जी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम अयोध्या शोध संस्थान के संयोजन में संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ।  जन जन के राम - रामायण कॉन्क्लेव" कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परम पूज्य साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "हरि अनंत हरि कथा अनंता" अर्थात राम अनंत हैं।" संत परंपरा भारत में अनादि काल से विद्यमान है। ऋषियों और मुनियों ने वैदिक ज्ञान को वाचिक और श्रुत परंपरा के द्वारा संचालित होता था। जो कथा व