Posts

Showing posts from January, 2020

पांच सालों में एमएसएमई सेक्टर का विकास में योगदान 50% तक बढ़ाना होगा : गड़करी 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। एमएसएमई देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये देश के विकास में 29 फीसदी और देश के निर्यात में 48 फीसदी योगदान देते हैं। ग्रामीण उद्योगों ने पिछले साल भारतीय अर्थव्यवस्था में रु 75,000 करोड़ का योगदान दिया। एक अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा इस साल 1 लाख करोड़ रु तक पहुंच सकता है। हमारा लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में एसएमई सेक्टर देश के विकास में 50 फीसदी योगदान दे, ताकि हम देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यस्था बनाने के अपने उद्देश्य को हासिल कर सकें।’’ भारत सरकार में एमएसएमई मंत्रालय के माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने एमएसएमई के एक्सीलेन्स अवाॅर्ड्स एण्ड समिट श्डैडम्े दृ ळतवूजी म्दहपदम व िप्दकपंष्े म्बवदवउलश्  के सातवें संस्करण के दौरान कहा, जिसका आयोजन एसोचैम द्वारा अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में एमएसएमई के योगदान को स्वीकार करने के लिए किया गया।  सभा को सम्बोधित करते हुए श्री प्रताप चन्द्र सारंगी, माननीय राज्य मंत्री, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ‘‘आम जनता के कल्याण के लिए जीडीपी और निर्यात में एसएमई से

भारत के साथ मजबूत संबंध हमारे लक्ष्य हासिल करने में सहायक : जैर बोल्सोनारो

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। मैं भारत आकर अत्यंत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई सफल बैठक से मैं बहुत प्रसन्न हूं। भारत और ब्राज़ील एक समान भविष्य साझा करते हैं और मुझे विश्वास है कि हम मिलजुल कर आगामी वर्षों में अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लेंगे और इसके साथ ही भारत व ब्राज़ील का रिश्ता और ज्यादा मजबूत बनेगा,’’ यह कहना था फेडरेटिव रिपब्लिक आॅफ ब्राज़ील के राष्ट्रपति श्री जैर बोल्सोनारो का, वह आज यहां ऐसोचैम द्वारा आयोजित इंडिया-ब्राज़ील बिज़नेस फोरम (प्ठठथ्) में बोल रहे थे। अपने विशेष संबोधन में श्री पीयूष गोयल, माननीय वाणिज्य व उद्योग एवं रेल मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि भारत में श्री बोल्सोनारो का आना किसी भी ब्राज़ीलियन राष्ट्रपति की सबसे उत्पादक व हाई प्रोफाइल यात्रा है। भारत व ब्राज़ील के संबंधों को प्रगाढ़ करने की जोरदार हिमायत करते हुए उन्होंने कहा, ’’व्यापार के अनुकूल माहौल, कानून व्यवस्था और जीवंत समाज के बल पर भारत और ब्राज़ील बहुत ही उज्जवल भविष्य के द्वार पर खड़े हैं। रेलवे सेक्टर में सहयोग के बारे में उन्होंने कहा, ’’पर्यावरण

जी-5 ने की एडुआरा के साथ साझेदारी

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ की गरिमापूर्ण उपस्थिति के बीच देश के सबसे बड़े ‘कॉनटेक‘ ब्रांड जी-5 ने आज माननीय प्रीमियर डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म एडुआरा के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की। ओवर द टॉप कंटेंट के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कंटेंट परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करने और 100 से अधिक मूल कार्यक्रम, सिनेमा, समाचार और अपनी नई जेमिफिकेशन सामग्री की एक सीरीज के साथ लाखों लोगों का मनोरंजन करने के बाद जी-5 ने देशभर में अपने दर्शकों तक उद्देश्यपूर्ण सामग्री पहुंचाने के लिहाज से एक मजबूत कदम उठाया है। जी-5 और एडुआरा के बीच इस विशेष साझेदारी का एलान दिल्ली मैं आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री पुनीत गोयनका, जी-5 इंडिया के सीईओ श्री तरुण कटियाल और एडुआरा की फाउंडर और सीईओ सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी की गरिमापूर्ण मौजूदगी रही। इस दौरान अपने मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार व्

हड्डियों के कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। कैंसर व्यक्ति को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी तोड़ देता है। हड्डी के कैंसर (बोन कैंसर) के संबंध में भी यही बात लागू होती है। हालांकि स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर या ल्यूकेमिया की तुलना में बोन कैंसर के मामले बहुत अधिक सामान्य नहीं हैं लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि बोन कैंसर की सबसे खतरनाक विशेषता यह है कि यह जीवन के पहले 20 वर्षों के दौरान शरीर पर हमला करता है। कैंसर के एक हजार मामलों में से हड्डी के कैंसर के एक मामले होते हैं लेकिन बाल कैंसर के मरीजों में से करीब 6-7 प्रतिशत मरीज हड्डी के कैंसर के ही होते हैं। हड्डी के कैंसर में मरीज को कैंसर से प्रभावित अंग को खोना पड़ता है। इसके कारण न सिर्फ बच्चे की रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर होता है बल्कि उनका कैरियर संबंधी विकास भी बाधित होता है। साथ ही उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह प्रभावित करता है। छह साल की उम्र में बच्चे खेल-कूद में व्यस्त होते हैं लेकिन इस उम्र में अचिन्त्य अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा था। इसी तरह की स्थिति का सामना पुणे का एक अ

नूज़ीलैण्ड भारतीयों का खुले दिल से गुड मॉर्निंग कहके स्वागत करेगा 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। कई संस्कृतियों में प्रकाश ज्ञान-बोध और आध्यात्मिक जगमगाहट का प्रतीक रहा है। भारतीयों ने हमेशा इस सिद्धांत को माना है कि एक नई सुबह एक नई आशा और सकारात्मकता व उत्पादकता से भरा एक नया दिन लेकर आती है। प्राचीन काल से ही भारतीय सूर्य नमस्कार (सूर्य को अभिवादन) से सुपरिचित हैं। यह एक लोकप्रिय योग आसन है, जो इस ग्रह पर जीवन को बनाए रखने को लेकर सूर्य के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए जाना जाता है। इसी तरह, न्यूजीलैंड भी सुबह का कीर्तिगान करता है, और इसे दर्शाने के लिए टूरिज्म न्यूजीलैंड ने भारत में अपना नया ग्लोबल ब्रांड मार्केटिंग अभियान - '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड’ लॉन्च किया है। न्यूजीलैंड उन चुनिंदा जगहों में से एक है, जहां नए दिन की पहली किरण सबसे पहले पड़ती है। इस तथ्य से प्रेरित होकर टूरिज्म न्यूजीलैंड ने '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड' के तहत प्रचार सामग्रियों की एक श्रृंखला जारी की है। इसमें स्थानीय लोग आगंतुकों को देशभर में उनकी पसंदीदा जगहों से 'गुड मॉर्निंग वर्ल्ड' के संदेश देते नजर आते ह

शिक्षाओं ने पेशेवर रूप से उत्कृष्ट बनाने में भी सक्षम बनाया : डॉ वेलुमणि

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 31 जनवरी 2020 नई दिल्ली। ईस्टबाउंड ग्रुप, यात्रा और पर्यटन सेवाओं के विविध पोर्टफोलियो की पेशकश करने वाली एक समूह, ने अपनी अनुभवात्मक व्यापार सगाई ईवेंट श्रृंखला 'ईस्टबाउंड कनेक्ट' शुरू की। ईबीसी सीरीज़ के पहले अध्याय में डॉ अरोकास्वामी वेलुमनी, सीईओ और संस्थापक, थायरोकेर थे जिन्होंने दृढ़ संकल्प, विश्वास और स्थिरता के नेतृत्व में अपने प्रेरणादायक उदाहरणों से, फोकस, जानें, बढ़ो और आनंद लें ’शीर्षक से एक विचार उत्तेजक सत्र दिया। डॉ वेलुमणि का जन्म अप्रैल 1959 में तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के निकट अप्पनकेनपट्टी पुदुर नामक गाँव में एक भूमिहीन किसान के यहाँ हुआ था। भैंस पालना और उनका दूध बेचना उनके परिवार की आय का एकमात्र स्रोत था। ऐसे दिन थे जब परिवार बिना खाना खाए चला गया। “उस अनुभव ने मुझे धैर्य सिखाया। इसने मुझे जीवन के साधारण खजाने को महत्व देना सिखाया। मैं वास्तव में मानता हूं कि गरीबी एक उपहार है। यह आपको जीवन के लिए तैयार करता है। यह आपको निडर होना और अपने दम पर टिकना और टिकना सिखाता है। डॉ वेलुमनी ने इस कार्यक्रम में डॉ वेलुमनी ने कहा कि मुझे बड़े

हरियाणा के सभी लोग दिल्ली चले और कांग्रेस को जीताए : पंडित जगदीश शर्मा

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा अपने साथियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा दौरे पर रहे | जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। उन्होंने वहां सभी से अपील की कि दिल्ली में चुनाव है और आप सभी के रिश्तेदार भाई बंधु भाई-बहन दिल्ली में रहते होंगे | उनसे आप सभी लोग निवेदन करें कि कांग्रेस को जीताए और आप सभी लोग भी दिल्ली चले और कांग्रेस को जीताए। दिल्ली में कांग्रेस का माहौल है | राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और सोनिया गांधी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। दिल्ली में सच और झूठ की लड़ाई है, सच का झंडा राहुल गांधी के हाथ में है, आपको उनके साथ खड़ा होना है, केजरीवाल के झूठ के खिलाफ और मोदी के झूठ के खिलाफ माहौल बदलना है। दिल्ली से देश चलता है आप सब लोग दिल्ली चलो और कांग्रेस को जिताए। पंडित जगदीश शर्मा के साथ हरियाणा दौरे पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल हरियाणा, सचिव सुनील अरोड़ा व हरकेश व अन्य साथी उपस्थित रहे। दौरे के दौरान चेयरमैन जगदीश जी के घर सभी साथियों ने खाना खाया जहां उनकी

तेज,स्मार्ट,अत्याधुनिक एथर एनर्जी सुपर स्कूटर एथर 450X को पेश किया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। एथर एनर्जी ने आज एक न्नतउ प्रदर्शन करने वाला एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, एथर 450एक्स का अनावरण किया। एकदम नई विशेषताओं, 4जी कनेक्टिविटी और एकदम नए ख़रीदारी के तरीक़े के साथ सुपर स्कूटर 99,000 भारतीय रुपया (बेंगलुरु) के अग्रिम भुगतान और एक मासिक शुल्क पर उपलब्ध है। एक नई 400,000 वर्ग फुट की सुविधा बनाने के लिए एथर ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, और अब अपने विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। एथर 450X अब भारत में 10 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है, और दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से आगे बढ़ करके एथर देश भर में अपने कार्य का विस्तार कर रहा है। एथर ने विशिष्ट आमंत्रण प्रोग्राम चला कर 300 से अधिक शहरों से हजारों ऑर्डर पहले ही प्राप्त कर लिया है। इसकी सफलता के आधार पर, एथर ग्राहकों के लिए एक रेफरल कार्यक्रम पेश करेगा, ताकि वे एथर 450X का ऑर्डर पहले ही दे करके इसके लाभ में अपने दोस्तों और परिवार को सहभागी बना सकें। सुपर स्कूटर के लिए माँग बड़ी मात्रा में आने के कारण एथर सभी

एनएसई आईएफएससी, गिफ्ट सिटी में लिस्ट हुआ पीएफसी का 750 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का बाॅन्ड 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। एनएसई आईएफएससी गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन का 750 मिलियन अमेरिकी डाॅलर बाॅन्ड इश्यू लिस्ट हुआ। एनएसई आईएफएससी गिफ्ट सिटी पर पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन के 750 मिलियन अमेरिकी डाॅलर के सबसे बड़े सिंगल ट्रैंचे इंटरनेशनल बाॅन्ड को सूचीबद्ध करने के लिए, 27 जनवरी 2020 को बेल रिंगिंग समारोह आयोजित किया गया। माननीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री आर.के. सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। 15 जनवरी 2020 को, पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन ने 3.95 प्रतिशत के कूपन पर 10.25 वर्षों के 750 मिलियन अमेरिकी डाॅलर के सीनियर अनसिक्योर्ड अमेरिकी डाॅलर्स के बाॅन्ड की सफलतापूर्वक प्राइसिंग तय की। यह 10 वर्षों से अधिक की अवधि के साथ भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा पहला सीनियर अनसिक्योर्ड बाॅन्ड भी है।पीएफसी ने माननीय विद्युत राज्य मंत्री की मौजूदगी में एनएसई आईएफएससी पर बाॅन्ड इश्यू को औपचारिक रूप से लाॅन्च करने के लिए रिंग बेलिंग समारोह आयोजित किया। लिस्टिंग के बारे में, श्री राजीव शर्मा ने बताया कि पीएफसी को एनएसई आई

आपके व्यक्तित्व के लिए "कॉपर" का एक रॉयल टच

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। पुरुषों के लिए सबसे अच्छे इत्र ब्रांड में से एक, लायला ब्लांक, इसकी शानदार सुगंध ‘रॉयल टच’ को पेश करता है। अमीर इत्र, रॉयल टच कॉपर एक देहाती और शाही लालित्य के साथ एक उल्लेखनीय स्थायी खुशबू है। एक पार्टी या देर रात के खाने के लिए आदर्श, 'रॉयल टच कॉपर' में एक सुंदर खुशबू है जिसे आकस्मिक घटनाओं या विशेष अवसरों पर सजाया जा सकता है। यह एक शानदार शादी के तोहफे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी शानदार बनावट और स्थायी खुशबू है। रॉयल टच कॉपर इत्र में पैचौली और तम्बाकू की सुगंध शामिल है जो कि देवदार, कस्तूरी, चंदन और थोड़ा खट्टे के साथ पूरी तरह से उपयोग किया जाता है, जो एक सुंदर सुगंध प्रदान करता है जो बाकी भीड़ से अलग खड़ा करता है। एक इत्र जो लंबे समय तक टिका रहता है, शाम को आपके व्यक्तित्व में एक "रॉयल टच" जोड़ता है। रॉयल टच कॉपर  www.Lylablanc.in, www.Amazon.in, www.Flipkart.com, www.Myntra.com, www.Nykaa.com, बड़े प्रारूप खुदरा, सौंदर्य और सामान्य दुकानों पर उपलब्ध है।

कपिल देव और आशा देवी ने VAOO द्वारा सुरक्षा फीचर से लैस ऐप शॉट ऐप लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। हाल ही में प्रख्यात क्रिकेटर कपिल देव और निर्भया की मां आशा देवी ने नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में VAOO के सीईओ अभिनीत पाठक के साथ मिलकर VAOO नामक सुरक्षा फीचर से लैस SHOUT ऐप लॉन्च किया। इस ऐप की खासियत यह है कि यह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए बनाई गई है। इमरजेंसी होने पर इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसी के साथ अगर आप इस ऐप में वालंटियर करना चाहते हैं, तो वह भी संभव है। इस ऐप में रजिस्टर करके आप वालंटियर भी कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपके पास आएगी। इसके अलावा आपको दिल्ली पुलिस के सेल्फ डिफेन्स प्रोग्राम में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर आप दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में इमरजेंसी में पड़ते हैं, तो ऐप में मौजूद पैनिक बटन को दबाएं। इसके बाद आपके आस-पास मौजूद 5 वालंटियर को अलर्ट और आपकी लोकेशन की जानकारी चली जाएगी। पैनिक बटन को दबाने से आपकी जानकारी और अलर्ट दिल्ली पुलिस के पास भी जाएगा। इसके साथ ही यह अलर्ट सबसे पास के इमरजेंसी व्हीकल, मोटरसाइकिल पैट्रोल, बीट स

एएसीसीआई ने दिल्ली में किया लीडरशिप अवॉर्ड का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। एशियाई-अफ्रीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एएसीसीआई) ने नई दिल्ली में अपने प्रमुख शिखर सम्मेलन- द्वितीय एशियन अफ्रीकन लीडरशिप फोरम का आयोजन किया। फोरम में दो महाद्वीपों के राजनयिकों के बीच एक भव्य शिखर सम्मेलन भी शामिल था। एएसीसीआई मंच के इस कार्यक्रम में उच्च रैंकिंग राजनयिकों की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने दो महाद्वीपों की क्षमता और सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बहुत चर्चा की। उपस्थित विशिष्ट हस्तियों में एचई मि. जॉर्ज मकोंडीवा, एचई ग्रेस अकेलो, उच्चायुक्त युगांडा के साथ नाइजीरियाई उच्चायुक्त एचई मेजर, भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के काउंसलर एम. शफीउल आलम भी वक्ताओं और उपस्थित लोगों में शामिल थे। प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों ने ’नई विश्व व्यवस्था’ में एशिया और अफ्रीका की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत दिया और अफ्रीका में व्यापार और निवेश के जीवंत अवसरों के बारे में बात की। उन्होंने अफ्रीका में विकासशील बुनियादी ढांचे और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता पर भी जोर दिया। एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने कहा, एशिया और अ

स्वयंसेवी संस्था असिस्ट ने दिव्यांग छात्रों के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। दिव्यांगों के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठन असिस्ट ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएनआईडीए) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा कार्निवल 2020 के दौरान आज शनिवार 25 जनवरी 2020 को 3X3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। खेलों के माध्यम से समावेश की भावना और वातावरण को बढ़ावा देने के लिए असिस्ट की टीम ने भी इनक्लूसिव जोन बास्केटबॉल के कुछ प्रदर्शनी मैच खेले। यह पहला मौका था जब असिस्ट ने स्कूली छात्रों के लिए 3X3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जीएनआईडीए के साथ मिलकर किया। इस टूर्नामेंट में 22 टीमों ने भाग लिया। असिस्ट इस साल अप्रैल में भारत का पहला इंक्लुसिव बास्केटबाल लीग का आयोजन करने की योजना बना रहा है। लड़कों के वर्ग में टूर्नामेंट का अंतिम मैच डीपीएस एनटीपीसी और सेंट जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस एनटीपीसी 14-12 के स्कोर के साथ विजेता बना। लड़कियों के वर्ग में, जेपी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस एनटीपीसी को 6-1 से हराया। जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। टू

टीसीआई एक्सप्रेस ने 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा किया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं: वित्त वर्ष 2020 क्यू3 बनाम वित्त वर्ष 2019 क्यू3 ▪   संचालन से राजस्व में वित्त वर्ष 2019 के क्यू3 में 263 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2020 के क्यू3 में 268 करोड़ रुपये, 2.0% की वृद्धि ▪   वित्त वर्ष 2019 के क्यू3 में 32 करोड़ रुपये ईबीआईटीडीए की तुलना में, वित्त वर्ष 2020 के क्यू3 में 35 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए, 11.2% की वृद्धि ▪   वित्त वर्ष 2019 के क्यू3 में 12.0% पर ईबीआईटीडीए मार्जिन की तुलना में, वित्त वर्ष 2020 के क्यू3 में 13.1% पर ईबीआईटीडीए मार्जिन ▪   वित्त वर्ष 2019 के क्यू3 में 19 करोड़ रुपये के पीएटी की तुलना में, वित्त वर्ष 2020 के क्यू3 में 26 करोड़ रुपये का पीएटी, 36.4% की वृद्धि ▪   वित्त वर्ष 2019 के क्यू3 में में 7.1% की तुलना में वित्त वर्ष 2020 के क्यू3 में 9.5% का पीएटी मार्जिन ▪   बोर्ड ने प्रति शेयर 1.5 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश की सिफारिश की। ▪   प्रति शेयर 3 रुपये का कुल लाभांश और वित्त वर्ष 2020 के 9 महीनों के लिए 16.4% का भुगतान इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, श्री चं

चेहरे के गंभीर दर्द से छुटकारा दिला सकती है एडवांस साइबरनाइफ सर्जरी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 मुजफ्फरपुर। हममें से अधिकतर लोग चेहरे, जबड़े और नाक के आसपास की जगह पर हल्के से लेकर गंभीर दर्द का अनुभव करते हैं, लेकिन जानकारी में कमी के कारण हम इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यह दर्द माथा, गाल और निचले जबड़े में फैली ट्रिगेमिनल नर्व की साखाओं में गड़बड़ी के कारण होता है, जो आमतौर पर चेहरे के एक तरफ सीमित रहता है। किसी भी उम्र में होने वाली यह समस्या आमतौर पर 50 से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा होती है। दी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसॉडर एंड स्ट्रोक के अनुसार, ट्रिगेमिनल न्यूरेल्जिया पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होता है। गुरुग्राम स्थित आर्टमिस हॉस्पिटल के अग्रिम इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज़ के न्यूरोसर्जरी निदेशक, डॉक्टर आदित्य गुप्ता ने बताया कि, “ट्रिगेमिनल नर्व चेहरे के भावों और संवेदनशीलता के लिए जिम्मेदार होती है। इस नर्व की 3 साखाएं मस्तिष्क के बाएं और 3 साखाएं दाएं ओर मौजूद होती हैं। जब इस ट्रिगेमिनल नर्व की साखाओं में गड़बड़ी होती है, तो हम फेशियल पेन का अनुभव करते हैं। इस गंभीर दर्द में कई बार चुभन और इलेक्ट्र

7वें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ओलंपियाड में कर्नाटका टीम ने लहराया जीत का परचम

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित लिटिल थिएटर ग्रुप ऑडिटोरियम में आज 7वें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ओलंपियाड (आईएफओ) का ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ, जिसमें कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बेंगलुरु के छात्रों ने जीत हासिल की। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया, और साथ ही उन्हें 1 लाख की स्कॉलरशिप भी दी गई। वहीं चिरेक इंटरनेशनल स्कूल, आंध्र प्रदेश के छात्रों को फर्स्ट रनर-अप घोषित कर उन्हें 40,000 की स्कॉलरशिप के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिल्ली में आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीसरे स्थान पर रहते हुए, 20,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त की। फिनाले में एक ऑन-स्टेज क्विज संचालित की गई थी, जिसे क्विज मास्टर श्री प्रणव चतुर्वेदी द्वारा तैयार किया गया था। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दोनों राउंड को क्वालिफाई करने के बाद 4-4 सदस्यों के साथ कुल 6 टीमें फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रहीं थी। वास्तव मे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ओलंपियाड (आईएफओ), इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स (आईआईएफएम) की एक खास पहल है

गाजियाबाद में आसुस ने अपना एक्सक्लुसिव स्टोर खोला

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 गाजियाबाद। टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में प्रमुख कंपनी, आसुस इंडिया ने गाजियाबाद में अपने अत्याधुनिक नए स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की। आसुस इण्डिया के नेशनल सेल्स मैनेजर, जिग्नेश भावसार और स्टोर के मालिक श्री तरुन अनेजा ने आज आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन किया। इस स्टोर मंे इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है, जिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि जेनबुक प्रो डयू, वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं।  नया स्टोर लॉन्च, इस वर्ष के अन्त तक 200 स्टोर खोलकर, विभिन्न बाजार स्तरों पर अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने के लिए आसुस की सोच का एक हिस्सा है। इस स्टोर में ग्राहकों को आसुस ब्राण्ड के नवीनतम एवं फ्लेगशिप उत्पाद खरीदने को मिलेंगे। इच्छुक ग्राहक यहां आकर आसुस के सभी अभिनव उत्पाद जिनमें जेनबुक प्रो डयू, वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं को देख सकेंगे और उन्हें चला कर अनूठा अनुभव एवं खरीद सकेंगे। इस लांच पर अपनी टिप्पणी में श्री एर्ना

जीडब्लूएम ऑटो एक्सपो 2020 से करेगा भारतीय बाजार में एंट्री

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता, ग्रेट वॉल मोटर कम्पनी लिमिटेड (जीडब्लूएम) ने आज घोषणा की कि वह ग्रेटर नोएडा में, 5 फरवरी 2020 को होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 से भारत में अपना डेब्‍यू करेगा। कंपनी का भारत में यह ब्रांड प्रीमियर होगा इसके साथ ही वह भारत में अपनी योजनाओं की घोषणा करेगी।  ऑटो एक्सपो- मोटर शो 2020 में जीडब्लूएम हैवल कॉन्‍सेप्ट एच का ग्लोबल प्रीमियर करेगी और कॉन्‍सेप्ट व्हीकल विज़न 2025 के साथ भारत के बाजार में पदार्पण करेगी। इसके आलावा जीडब्लूएम ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी (तकनीकि) के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और क्षमता का प्रदर्शन हैवल एसयूवी,जीडब्लूएम ईवी उत्पादों के माध्यम से यहां करेगी।  साथ ही इंटेलीजेंट सेफ्टी, कनेक्टिविटी, एडवांस्ड ऑटोनोमस सिस्टम्स के क्षेत्रों में हुए नवाचारों का भी प्रदर्शन करेगी। जीडब्लूएम ब्रांड का निर्माण इनोवेशन,सस्टेनेबिलिटी और स्मार्ट मोबिलिटी के सिद्धांतों पर हुआ है। हैवल जीडब्लूएम के स्वामित्व वाला एक ऑटोमोटिव ब्रांड है जिसको एसयूवी के सम्पूर्ण रेंज में विशेषज्ञता हासिल है।  जीडब्लूएम ने भारत में अपने

फिट रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। फगली, रागदेश जैसी फिल्म के हीरो मोहित मारवाह को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एथलीमा के आठवे संस्करण में एशियन बिजनेस स्कूल द्वारा प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया। यह घोषणा 50 कॉलेजों के सम्मानित अतिथियों और 2000 खिलाडियों की उपस्थिति में की गई, जिन्होंने तीन दिनों के लिए 11 खेलों में भाग लिया। फिट इंडिया एक ऐसी मुहीम है जो भारत के युवाओं को स्वस्थ रहने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए अग्रसर करता है। मोहित मारवाह ने कहा कि एक एक्टर तभी सफल एक्टर बनता है जब वो अपने आपको पूरी तरह फिट रखें और अपनी हेल्थ के प्रति सजग रहे। मैं चाहे एक टाइम खाना भूल जाऊं लेकिन वर्कआउट करना कभी नहीं भूलता,  यह मेरी दिनचर्या में सम्मिलित है। 

बरेली में लिवर और किडनी ट्रांसप्लान्ट के लिए विशेष ओपीडी सुविधाओं की शुरुआत 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 बरेली। बरेली स्थित श्री नाथ मेडिसिटी हॉस्पिटल में आज मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी सुविधाओं की शुरुआत की गई। नई दिल्ली स्थित पीएसआरआई अस्पताल ने दिल्ली एनसीआर में 3 दशक तक मरीजों को सेवाएं प्रदान करने के बाद आज बरेली में ओपीडी सुविधाओं का विस्तार किया। यह ओपीडी लिवर और किडनी संबंधित बीमारियों के लिए हर महीने के आखरी बुद्धवार को खुली रहेगी। पीएसआरआई अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दी जा रहीं सुविधाओं के अलावा, श्री नाथ मेडिसिटी हॉस्पिटल, बरेली के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉक्टर विवेक मिश्रा व नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉक्टर विजय गुप्ता सभी मरीजों को विशेष परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। किडनी और लिवर संबंधी बीमारियों के मुख्य कारणों में अनुवांशिक कारणों के अलावा हमारी लाइफस्टाइल भी शामिल है। डायबिटीज, अनियंत्रित उच्च रक्तचाप, ऑटोइम्यून संबंधी बीमारियां, ड्रग्स या शराब का अत्यधिक सेवन, यूरिनरी इंफेक्शन आदि के कारण देश में किडनी फेलियर या क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों में किडनी ट्रांसप्लान्ट एक आखरी विकल्प बचता है, इसलिए मरीजों और उनके प

पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए जलवायु समाधान पर पैनल चर्चा 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। नई दिल्ली में टीईआरआई द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर एक शीर्ष और आकर्षक पैनल चर्चा में कॉर्पोरेट स्थिरता प्रमुखों, गैर-सरकारी संगठनों, नीति निर्माताओं और नागरिक हितधारकों के मिश्रण को तत्काल आवश्यकता पर उलझा हुआ देखा गया। जलवायु समाधान और मौजूदा बाधाओं को दूर करने के लिए कार्रवाई में सोचा अनुवाद करने के लिए। At अल्टरनेटिविज्म: गिव पेरिस द अ चांस ’शीर्षक से चर्चा के संदर्भ को निर्धारित करते हुए, अनिर्बान घोष, मुख्य स्थिरता अधिकारी। महिंद्रा समूह ने कहा कि “पेरिस समझौते का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के खतरे के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया को मजबूत करना और इस सदी के अंत तक वैश्विक तापमान में वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 1.5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रखना है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, उत्पादन और खपत के हरियाली के तरीकों के अलावा जीवन के वैकल्पिक तरीकों को अपनाने की आवश्यकता है। दोनों निगमों और व्यक्तियों को ऐसा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ”। यह चर्चा महिंद्रा समूह द्वारा किए गए हालिया सर्वेक

राजधानी दिल्ली में लिटिल बडी प्रीस्कूल के बढ़ते कदम, नए लोगो का लांच

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। लिटिल बडी प्रीस्कूल ने लंदन, ब्रिटेन में स्थापित पंजीकृत कार्यालय तथा अपने कार्पोरेट कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना के साथ अब दिल्ली में अपना विशिष्ट फ्रेंचाइजी मॉडल शुरू किया है। ब्रांड की शुरुआत में कंपनी के प्रोमोटर ने दिल्ली, ऊ.प्र., एवं एन.सी.आर. क्षेत्र के लिए मास्टर फ्रेंचाइजी के साथ अपने नए लोगो का अनावरण किया और उनके मास्कोट रुडो को भी पेश किया। इस कार्यक्रम अनावरण श्री सुनील दीवान और डॉ मंजू दीवान द्वारा किया गया। लिटिल बडी प्रीस्कूल में अपनाई गई शिक्षा की धारणा और दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा-निदेशक, श्री रम्या गंगाधरन ने कहा: "लिटिल बडी प्रीस्कूल ब्रिटेन पर आधारित एक इकाई है, जिसमें प्रारंभिक वर्षों के आधार पर अपने पाठ्यक्रम के साथ एक रचनात्मक और आकस्मिक शिक्षण के प्रसार के दृष्टिकोण से शुरू किया गया है। हम प्रत्येक बच्चे को बहुत सी गतिविधियों के साथ एक ऐसा वातावरण प्रदान करते हैं जिसमें ब्रिटेन के प्रीस्कूल वाले बच्चों के लिए अंतः क्रियात्मक सत्र, अंतःक्रियात्मक रोबोट और ई.वाय.एफ.एस. सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं जो प्रत

हर प्यार के मौसम का जश्न मनाने के लिए प्रेरणा : सुनयना छिब्बा

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। स्टाइल गॉडेस  की सुनयना छिब्बा, जो दिल्ली में एक प्रसिद्ध लक्जरी ब्रांड सलाहकार हैं  व्  क्यूरेटेड लक्जरी लाइफस्टाइल इवेंट्स के लिए जानी जाती हैं, ने हर प्यार के मौसम का जश्न मनाने के लिए प्रेरणा राजपाल द्वारा अमारिस ज्वेलरी से चिक ज्वेलरी दिखाते हुए एक रेड कार्पेट वॉक का आयोजन किया। जानी- मानी डिज़ाइनर व् गॉडेस ऑफ़ ऊम्फ के नाम से प्रसिद्ध रीना ढाका के पोशाकों में माँ-बेटी के जोड़े ने रेड कारपेट पर वाक की। शानदार स्नैक्स और ड्रिंक्स ने इससे एक यादगार शाम बना दिया।  कुछ मेहमानों में गौरव ग्रोवर, पलका ग्रोवर, श्रेया, जगनूर अनेजा, पूजा गोगिया, रेशमा पुंज, विक्रम शर्मा शामिल थे।  

तेल और प्राकृतिक गैस में निवेश से प्रमोटरों के लिए बड़ी संपत्ति बन सकती है : सर्राफ

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB), भारत सरकार जल्द ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 11 वें दौर की बिडिंग का आयोजन करेगी, जिसमें निवेशकों को तेज नजर रखनी चाहिए क्योंकि यह एक साउंड बिजनेस अवसर प्रस्तुत करता है। निवेशकों से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक गैस क्षेत्र द्वारा पेश किए गए अवसरों की अधिकता पर विचार करें, जब सरकार देश की समग्र ऊर्जा आवश्यकताओं में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, श्री डी.के. सर्राफ, अध्यक्ष, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड, भारत सरकार ने कहा कि यह कंपनियों के प्रमोटरों के लिए धन बनाने की अपार संभावना वाला क्षेत्र है। नई दिल्ली के PHD हाउस में PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित नेशनल ऑयल एंड गैस कॉन्क्लेव 2020 को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि, श्री डी के सर्राफ,अध्यक्ष, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने अदानी गैस और अन्य कंपनियों के उदाहरण का हवाला दिया जिन्होंने भारी मुनाफा कमाया और बढ़ा छोटे और मझौले निवेशकों को उत्साहित करने के लिए कंपनिय

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग शुरू करने की तैयारी में डिटेल

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 25 जनवरी 2020 नई दिल्ली। विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, टीवी और संबंधित डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी डिटेल ने भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग में प्रवेश करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रॉनिक और उपभोक्ता गजेट्स वर्गों में अपनी खास पहचान बना चुकी यह कंपनी अपनी नई मुहिम #deteldecarboniseindia (भारत को कार्बनमुक्त रखने की डिटेल की मुहिम) के तहत अनूठी और किफायती पेशकशों के साथ ईवी बाजार में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस नए प्रयास के तहत डिटेल अपने अत्याधुनिक उत्पाद पेश करेगी ताकि ग्राहक, कारोबारी और सरकारें प्रीमियम इलेक्ट्रिक परिवहन को सहजता से अपना सकें। डिटेल भारतीय उपभोक्ताओं की जेब के अनुकूल लगातार नई टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए प्रयासरत रहती है और इसलिए जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन पेश करना इसका मुख्य लक्ष्य बन गया है। इस बारे में डिटेल के एमडी और संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, 'हम भारतीय ईवी उद्योग में विशाल अवसर देख रहे हैं। इस बाजार पर पकड़ बनाने के लिए हम भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसे स्मार्ट ईवी वाहनों से लैस करने का नजरिया रखते हैं, जो स्वदेश निर