एसराइड ने महामारी से उभरने में कम्युनिटीज की मदद करने के लिये एसनेबर फीचर लॉन्च किया
◆ एसनेबर एप महामारी के इस कठिन समय में मदद लेने और देने के लिये सामुदायिक स्तर पर जुड़ाव करवाती है ◆ एसनेबर अग्रणी कारपूलिंग एप एसराइड का विस्तार है, जिसके भारत में 10 शहरों में 2 मिलियन यूजर्स हैं ◆ वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनियों ईपीएएम और थॉटवर्क्स ने एसनेबर को जॉइन किया, ताकि उनके कर्मचारी मदद ले और दे सकें शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 , मुंबई। कम्युनिटीज बनाने के लिये समान सोच वाले लोगों का एक प्लेटफॉर्म बनाने के लक्ष्य से शुरू भारत की सबसे बड़ी कारपूलिंग एप एसराइड ने आज एसनेबर के लॉन्च की घोषणा की है। यह अनूठी लोकेशन-बेस्ड डिस्कवरी एप इस कठिन समय में पड़ोसियों को मदद लेने और जरूरतमंदों को सहयोग देने में सक्षम बनाती है। कई परिवार पीडि़त हैं और उन्हें भोजना, किराना, दवा और जीवन बचाने वाले उपकरणों के रूप में मदद चाहिये। एसनेबर्स पके हुए भोजन, किराना, दवाओं से एक-दूसरे की मदद करेंगे और दवा, ऑक्सीजन टैंक, हॉस्पिटल बेड, टीके वाले टीका केन्द्रों पर जानकारी साझा करेंगे और टीका केन्द्रों तक पहुंचने, आदि की पेशकश करेंगे। जरूरतमंद लोग केवल एक बटन को क्लिक कर सहयोग