पत्रकारों हेतू स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन पर हुआ संगोष्ठी
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 जुलाई 2023, नई दिल्ली। ब्रह्माकुमारीज संस्था के स्थानीय हरी नगर सेवा केंद्र के द्वारा पत्रकारों और मीडिया पेशेवर के लिए "स्वस्थ, सुखी व तनाव मुक्त जीवन" विषय पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार), अनुज दयाल ने दीप प्रज्योलित करके संगोष्ठी का शुभारम्भ के लिए। उन्होंने इसमें पैनल डिस्कशन को संबोधित करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों के जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन कारगर है। उन्होंने कहा, कि मीडिया आज बहुत तनाव में हैं। क्योंकि मीडिया अब एक बिजनेस बन गया है। वे रिवेन्यू के लिए विज्ञापन को पहला दर्जा देते हैं और रिपोर्टिंग को दूसरा। उन्होंने कहा कि, देश की देहाती इलाकों में कम वेतन व कहीं कहीं बिना वेतन से काम लिया जाता है। वास्तव में, मीडियाकर्मियों के जीवन में कम आय, नौकरी की असुरक्षा और समय पर खबर बनाने का तनाव निरंतर बना रहता है। ऐसे में, ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग मेडिटेशन से पत्रकारों के जीवन में मानसिक शान्ति और