Posts

Showing posts from February, 2020

रेड बस ने दिल्ली में अपना कारपूलिंग/बाइकपूलिंग प्लेटफॉर्म ‘rPool’ लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म, रेड बस ने आज दिल्ली में अपने प्लेटफॉर्म पर एक कारपूलिंग और बाइकपूलिंग सर्विस rpool लॉन्च करने की घोषणा की। यह नई सर्विस राष्ट्रीय राजधानी में ऑफिस जाने वालों को घर और उनके कार्यस्थल के बीच आवागमन के दौरान उनकी निजी कारों और बाइकों में राइड की पेशकश करने और इसका लाभ उठाने का मौका देती है। rpool को सीधे रेड बस मोबाइल ऐप से एक्सेस किया जा सकता है। rpool शहर के अंदर (इंट्रा-सिटी) यात्रा साधनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर स्थायी समाधान विकसित करने की जरूरत के तहत उभरा है। rpool में शहर में वाहनों की भीड़ और प्रदूषण में कमी लाने पर भी जोर दिया गया है। पिछले 4-5 वर्षों के दौरान दिल्ली सहित भारत के सभी प्रमुख शहरों में निजी स्वामित्व वाले दो और चार पहिया वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसके परिणामस्वरूप जाम का गंभीर संकट पैदा हो गया है, साथ ही जीवन की गुणवत्ता, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। हालांकि मेट्रो और बसों सहित सार्वजनिक अवसंरचना में निवेश किया जा रहा है। बड़े शहरो

एनसीएईआर ने भारत का पहला भूमि रिकॉर्ड और सेवा सूचकांक जारी किया 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च, एनसीएईआर, ने गुरुवार, 27 फरवरी, 2020 को एक नया एनसीएईआर लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्विसेज इंडेक्स (एन-एलआरएसआई 2020) जारी किया। एन-एलआरई का आकलन भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और इन भूमि रिकॉर्ड की गुणवत्ता की सीमा। मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु एन-एलआरएसआई 2020 में शीर्ष राज्यों के रूप में उभरा। एन-एलआरएसआई आर्थिक अनुसंधान, नीति विश्लेषण और भूमि पर व्यवस्थित डेटा में अंतराल को भरने के उद्देश्य से 2019 में एनसीएईआर भूमि नीति पहल (एनएलपीआई) का एक अभिन्न हिस्सा है। आर्थिक विकास और गरीबी में कमी के लिए भूमि तक पहुंच एक महत्वपूर्ण कारक है। सरकार, उद्योग और नागरिकों के लिए इस संपत्ति का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और विवादों को कम करने में सक्षम होने के लिए, विश्वसनीय भूमि और संपत्ति के रिकॉर्ड तक पहुंच होना महत्वपूर्ण है। इन वर्षों में, विभिन्न राज्यों ने नागरिकों को डिजिटल रूप से अपनी भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। एन

फाइन आर्टस एसोएिसशन ने अपनी मांगों को लेकर की डिप्टी सीएम से मुलाकात किया 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 चंडीगढ़। फाईन आर्ट एसोसिएशन ने वीरवार को अपनी  मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की और अपनी मांगो को लेकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने पीजीटी फाईन आर्टस शिक्षक के खाली रहे पदों पर एचटेट की छूट प्रदान कर नियुक्ति की मांग की है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसोसिएशन के सदस्यों को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में दिग्विजय जाखड़, बबीता मलिक, मोनिका रानी, स्वागतराम शर्मा, सुनीता देवी, राजेश, पूनम, नेहा, राजकुमार, सुनील, जितेंद्र रूचिका शामिल थे। एसोसिएशन के प्रधान दिग्विजय सिंह जाखड़, बबीता मलिक व मोनिका रानी ने बताया कि वर्ष 2015 में फाईन आर्टस के 715 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। आवेदकों में 360 उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया और उनका साक्षात्कार भी लिया गया। इन उम्मीदवारों ने एचटेट की परीक्षा पास नहीं की थी। इस भर्ती के लिए एसोएिशन ने एचटेट में छूट देने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्क्रीनिंग पास कर साक्षात्कार दे

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा निरिक्षण 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा विगत दिवस जनपद के विभिन्न एरिया में स्कूली बसों/ठेके पर स्कूलों में संचालित बसों का भौतिक परीक्षण की कार्यवाही निरन्तर जारी है। इस क्रम में जेपी स्कूल, पाथवे स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिव नादर स्कूल, लोटस वैलि, स्टेप बाई स्टेप स्कूल, मयूर स्कूल, नोएडा इंटर नेशनल स्कूल, एमिटी स्कूल आदि  की कुल 97 बसों का कार्यालय परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त चेक लिस्ट के अनुसार क्रमशः कुल 25  व 26 बिंदुओं पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। कमी पाए गए बिंदु को एक सप्ताह के अंदर दूर करने का निर्देश  वाहन प्रभारी/विद्यालय के ट्रांसपोर्ट प्रभारी/चालक/ऑपरेटर को दिया गया। यह निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी जनपद में इस प्रकार जारी रहेगा। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर।सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम रंग-बिरंगे फूलो से सरबोर है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने किया। बसंत उत्सव के नाम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भाग ले रही है। मेले में इस बार हवा को शुद्ध करने वाले अलग-अलग प्रजाति के पौधे रखे गए है। प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुष्प प्रदर्शनी में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और बैनर भी लगाए गए है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इस बार 34वीं पुष्प प्रदर्शनी की थीम डिएन्थुस फूल रखा गया है। मेले में 3500 प्रविष्टि आई हैं। डहलिया की नई प्रजातियों का डिस्प्ले किया जाएगा। इस बार डिएन्थुस के फूलों को विशेष जगह दी गई है। मेले में बागवानी से संबंधित 35 स्टॉल के साथ नर्सरी संचालकों को भी मेले में स्थान दिया गया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि इस बार मेले में मुख्य आर्कषण लैंडस्केपिंग, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला और पुष्प प्रतियोगिता है। य

सेक्टर 62 नॉएडा स्थित मोहन इंटरनेशनल स्कूल में ओलम्पियाड अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया , जिसमे कुल 115 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में रूचि लेते हुए,भाग लिया जिसमे 25 विद्यार्थियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किये  इस समारोह के मुख्य अतिथि उ०प्र० गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष श्री नवाब सिंह नागर ने सभी विजयी  प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया,एवं इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपने उद्द्बोधन में कहा कि सभी के अन्दर ईश्वर ने बड़ी मात्रा में ऊर्जा दी है किन्तु उसका सही उपयोग नहीं कर पाते,अनावश्यक विषयों में ऊर्जा का दुरूपयोग होता रहता है यदि हम एकाग्र होकर एवं निश्चित उद्देश्य के लिए पूरी ऊर्जा लगाएं तो बहुत अच्छे परिणाम आएंगे अभिभावक व अध्यापक इसमें मदद कर सकते हैं, समय से सोना, समय से जागना,समय पर हर कार्य करने से जीवन सही दिशा में जाएगा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति मौसमी बनर्जी ने भी सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी I

जहां झुग्गी वही मकान की मांग को लेकर पुर्नवास मंच ने नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर,दिया ज्ञापन

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणानुसार जहां झुग्गी वही मकान योजना को नोएडा में लागू कराने की मांग पर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले झुग्गीवासियों ने गुरूवार 27 फरवरी 2020 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण के ओ0एस0डी0 कुमार संजय को सौपा। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रमाकान्त सिंह, शहाबुद्वीन, मौ0 हारून, मुन्ना आलम, हरकिशन ने कहा कि हमें नोएडा प्राधिकरण की फ्लैट योजना मंजूर नहीं है फिर भी प्राधिकरण पुरानी फ्लैट योजना का पुन सर्वे कर झुग्गीवासियों पर जबरन थोपना चाहता है जबकि हमारी मांग है कि प्राधिकरण की 131वीं बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत 26 मीटर का भूखण्ड दिया जाये या कांशीराम आवास योजना की तर्ज पर सरकार व प्राधिकरण निशुल्क आवास बनाकर दे उन्होंने कहा कि यही बात सर्वोच्चय न्यायालय व प्रधानमंत्री कह रहे है फिर यह बात नोएडा में लागू क्यों ने की जा रही

होरिबा मेडिकल इंडिया ने होरीबा इंडिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट का लांच किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 नई दिल्ली। भारत में तकनीकी शिक्षा प्रणाली एक बड़े आकार की प्रणाली बन गई है, जो विभिन्न प्रकार के ट्रेडों और विषयों में शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करती है। और, आईवीडी हेल्थकेयर ब्रांडों में से एक, होरिबा मेडिकल इंडिया, भारत में शिक्षा के परिदृश्य को और अधिक बढ़ाते हुए, हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (एचएसएससी) के सहयोग से होरिबा इंडिया तकनीकी संस्थान (एचईटीआई) शुरू किया है, जो मंत्रालय के अधीन एक प्रमाणित निकाय है। कौशल और उत्कृष्टता। संस्थान का उद्देश्य विभिन्न विशिष्ट व्यावसायिक पाठ्यक्रम, अलग-अलग आईवीडी प्रौद्योगिकियों की वैचारिक समझ और एनएलपी प्रशिक्षण के साथ सर्वोत्तम प्रयोगशाला पद्धतियां प्रदान करना है। पाठ्यक्रम पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टरों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों सहित अग्रणी नैदानिक ​​विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जाते हैं और विशेष रूप से एमएलटी छात्रों, तकनीशियनों, प्रशासकों, फ़ेलबॉटोमिस्ट्स, गुणवत्ता प्रबंधकों और डॉक्टरों के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। “विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने समाज के लगभग हर वर्ग को प्रभावित किया है कि लोग इसके बिना

AMANI ने इयरफ़ोन एएसपी-ई 1322 की विस्फोटक श्रृंखला लॉन्च किया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। AMANI, एक मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड, जिसे पूरे भारत में गुणवत्ता वाले उत्पादों को वितरित करने के लिए जाना जाता है, हाल ही में AMANI ASP-E1322 इयरफ़ोन का अनावरण किया। इयरफ़ोन को उच्च गुणवत्ता वाले संगीत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है और सुनने वाले और सुनने वालों को संगीत सुनने के लिए कलाकारों को सुनने की इच्छा होती है। इयरफ़ोन के विस्फोटक श्रृंखला को बढ़ाया बास और निष्क्रिय शोर अलगाव सुविधाओं के साथ बनाया गया है। ASP-E1322 इयरफ़ोन अपने उपयोगकर्ताओं को संगीत सुनने के दौरान बेजोड़ ध्वनि की गुणवत्ता और आराम प्रदान करते हैं। बेहतर ध्वनि की गुणवत्ता, आराम और डिजाइन के साथ, इयरफ़ोन की विस्फोटक श्रृंखला एक प्रीमियम सुनने का अनुभव प्रदान करती है जो ध्वनि को तेज करने के लिए 360 डिग्री सराउंड साउंड अनुभव को नियंत्रित करती है" तरुण भूटानी ने कहा। AMANI में प्रबंध निदेशक। "ASP-E1322 इन-ईयर ईयरफोन एक शहरी शैली का प्रतीक है, जो उच्च प्रदर्शन और बेहतरीन सामग्री के सही समामेलन पर केंद्रित है। ईयरफोन उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो व्यक

राघवेंद्र ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में धरने पर बैठे

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र ने सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने एवं  उनकी पांच माह की सैलरी ना देने पर धरनारत संविदा कर्मियों की समस्या समाधान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राघवेंद्र दुबे बताया कि चौदह कंप्यूटर आपरेटर के अलावा एक इलेक्ट्रीशियन को भी काम से रोक दिया गया है। वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मियों के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं और बच्चों की फीस ना दे पाने के कारण उनका भविष्य भी अधर में लटक गया है। यथाशीघ्र उनका वेतन दिलाया जाय और वापस काम पर रखा जाय। निकाले गए कर्मचारियों की जगह दूसरे कर्मचारियों को रख लिया गया है। सरकार अगर किसी को रोजगार नहीं दे सकती तो उसे रोजगार छीनने का अधिकार भी नहीं है। संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण यहां आने वाले मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल इंडिया का नारा देने वाली भाजपा सरकार में कंप्यूटर ऑपरेटरों को निकले जाने से पर्चियां हाथो

इंट्रा आई टी कंपनी में कार्यशाला का आयोजन संपन्न

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुद्ध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के मार्गदर्शन में "कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन फेस टू में इंट्रा आईटी कंपनी के ओडोटोरियम में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संस्थानों /कार्यालय में गठित आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यो में  एक्ट की समझ विकसित करना, प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण और सम्बन्धित संस्थान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना शामिल है । ऐसे कार्यालय जहाँ 10 या 10 से अधिक employee कार्यरत है वह पर "आंतरिक शिकायत समिति" का गठन और उनके द्वारा Shor app पर समिति का विवरण देते हुए registration कराया जाना अनिवार्य है। कार्यशाला में Shor app पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इसके बारे में भी  intrra it की टीम द्वारा सभी को बतलाया गया। इस अवसर श्रीमती गुंजा सिंह उप जिलाधिकारी जेवर एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, अतुल कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में वि

एड्मिशन की प्रक्रिया शुरू,प्रीस्कूल के बढ़ते कदम जाने प्रीस्कूल का महत्व : रम्या

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। आज कल प्रीस्कूल शिक्षा एक बहुत ही एहम मुद्दा है जैसा हम सभी जानते है कि आज कल एडमिशंस का दौर चल रहा है ऐसे में अपने बच्चे के लिए सही प्रीस्कूल शिक्षा का चयन करना बहुत ही ज़रूरी है वैसे तो हर बच्चा अपने-अपने अंदाज़ में होनहार होता है लेकिन इस उम्र में बच्चों का सही शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक और भाषा विकास होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।  प्रीस्कूल जाना “एक बच्चे द्वारा भविष्य में किये जाने वाले प्रदर्शन की ओर एक छोटा प्रयास है”, जिसमें बच्चे अपने माता-पिता के आराम और सुरक्षित क्षेत्र से अलग हो जाते हैं। प्रीस्कूल बच्चे के लिए दूसरे घर की तरह होता है जिसमें बच्चे को सहज और सुरक्षित वातावरण का एहसास होता है। प्रीस्कूल में एक बच्चा अपने नाम, पर्यावरण, रिश्तों और दोस्तों के महत्व को समझता है। प्रत्येक बच्चा प्रीस्कूल में अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बात करना सीखता है। यह भविष्य के लिए बच्चे की नींव मज़बूत करने के लिए बिलकुल सही जगह है। प्रीस्कूल में सीखी हुई सभी बातें एक बच्चे के आने वाले जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालती है।   एक प

आये फाइनेंस ने सामाजिक गतिविधियों कर मनाया 6वां स्थापना दिवस

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। छोटी कंपनियों को फाइनेंस उपलब्ध करवाने वाले आये फाइनेंस के 3000 से ज्यादा कर्मचारियों ने संस्थान के मूल सिद्धांत ‘सामाजिक सरोकार’ का अनुसरण करते हुए 6वां स्थापना दिवस मनाया। यह कैपिटलजी द्वारा समर्थित फिनटेक कंपनी है। आये फाइनेंस की सभी 173 ब्रांच, 3 रीजनल ऑफिस और हेड ऑफिस ने स्थापना दिवस के अवसर पर समाज और पर्यावरण में सुधार के लिए सप्ताह के प्रत्येक दिन  किसी न किसी सामाजिक गतिविधि में भाग लिया। इस मौके पर ब्रांच के कर्मचारियों ने वृद्धा आश्रम जाकर न सिर्फ समय बिताया बल्कि आसपास की साफ-सफाई भी की ताकि वहां का वातावरण स्वच्छ रहे। दिव्यांग और गरीब तबकों के बच्चों के साथ समय बिताया। इसके अलावा बेघरों को कपड़े बांटने, पौधारोपण, स्कूल में फर्नीचर, स्कूल बैग और स्टेशनरी दान करने, अनाथालयों में भोजन व कपड़े उपलब्ध करवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप लगाने जैसे सामाजिक कार्य किए। हेड ऑफिस के कर्मचारियों ने किलकारी अनाथालय की लड़कियों के लिए प्ले ग्राउंड  रेनोवेट करने के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी ली। रेनोवेशन पूरा होने पर ‘आये’ के

ब्रिजलैब्ज़ की बड़े स्तर पर विस्तार की तैयारी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में तेज बढ़ोतरी और सफलता को देखते हुए देश की सबसे बड़ी आईपी-ड्रिवेन इंक्यूबेशन लैब ब्रिजलैब्ज़ सॉल्यूशन एलएलपी ने वित्त वर्ष 20-21 में नए इंजीनियर को स्किल बनाने और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पुणे और हैदराबाद में दो नई लैब शुरू करने का फैसला किया है। इसकी मुख्य ऑफरिंग मेकर प्रोग्राम कंपनी के मूल प्रयासों में से एक है, जिसमें इंजीनियर को जरूरी स्किल की ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है। इसके साथ ही कंपनी कोडिंग बूटकैंप और अन्य गतिविधियां भी संचालित करती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा इंजीनियर को रोजगार के लायक बनाया जा सके। मेकर प्रोग्राम की बदौलत वित्त वर्ष 19-20 में कंपनी की कमाई में 300 फीसदी का बड़ा इजाफा हुआ है। मौजूदा वित्त वर्ष में ही कंपनी ने 1100 से ज्यादा हाई स्किल्ड इंजीनियर तैयार किए हैं और इन्हें थॉटवर्क्स, बुकमायशो और अर्बन लैडर जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट दिलवाया है। कंपनी सक्रिय रूप से महिला इंजीनियर को भी प्रोत्साहित कर रही है और विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से कॅरिअर को

ऑरिफ्लेम की नई फील गुड रेंज के साथ बेहतरीन एहसास के लिए हो जाइए तैयार

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। तेजी से बढ़ता स्वीडिश ब्यूटी ब्रैंड आरिफ्लेम बेहतर एहसास से भरपूर अपनी नई फील गुड रेंज लॉन्च कर रही है। नई फील गुड रेंज में शॉवर जेल और पर्फ्यूम शामिल हैं, जिन्हें मन को तरोताजा रखने के लिए बनाया गया है। खुशबू की भावनात्मक शक्ति से प्रेरणा लेते हुए ये प्रोडक्ट बेर, युजू, नींबू और पुदीना जैसे इंग्रीडिएंट से भरपूर है, जो अपनी खास खुशबू से बेहतरीन एहसास देने के लिए जाने जाते हैं। ऑरिफ्लेम की फील गुड अपनी तरह की पहली रेंज है, जिसके दो वैरिएंट लव्ड अप और वेक अप शामिल हैं, जो एक खुशनुमा एहसास जगाते हैं और इसे बढ़ाते हैं। ऑरिफ्लेम ने समझा कि जुनून को बढ़ावा देने के लिए संवेदना एक महत्वपूर्ण पहलू है, इसलिए लव्ड अप वेरिएंट में बेर का उपयोग किया है, जो अपने रहस्यमयी मखमली एहसास के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इसमें काली मिर्च का भी उपयोग किया गया है, जो अपने उत्तेजक गुण के लिए जानी जाती है। इसी प्रकार वेक अप में भी थोड़ा उत्तेजक और युजू का उपयोग किया है और इसे संतुलित करने के लिए इसमें सदाबहार पुदीने का उपयोग किया है। फील गुड रेंज के बेहतर सफाई वाले शॉ

बजाज ऑटो ने आज भारत में बहुप्रतीक्षित हसुक्वारनटविंस की कीमतों की घोषणा किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। मोटरसाइकिलों का अनावरण इंडिया बाइक वीक, गोवा में 6 दिसंबर 2019 को किया गया। स्वीडिश मूल के एक प्रमुख प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड हुस्वर्ण, theKTM का एक हिस्सा है। Groupand को Bajaj Auto द्वारा बेहद सफल KTM ब्रांड के पूरक के लिए भारत लाया गया है। Husqvarna Motorcycle को KTM शोरूम से बेचा जाएगा जो KTM और Husqvarna दोनों ब्रांड को बेचने के लिए अपग्रेड किए गए हैं। मार्च की शुरुआत में, हशकवरना जुड़वां 45 शहरों में 100 शोरूम में उपलब्ध होंगे। अगले 5 महीनों में 275 कस्बों में लगभग 400 केटीएम शोरूम का विस्तार होगा। Husqvarna SvartpilenandVitpilen में एक अद्वितीय स्वीडिश डिज़ाइन भाषा है, जो प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में किसी भी अन्य मोटरसाइकिल से समझी गई, न्यूनतम, सुरुचिपूर्ण और इसलिए अत्यंत भिन्न है। Svartpilen 250 एक ईमानदार रुख के साथ एक अधिक बीहड़ डिजाइन है। यह दोहरे उद्देश्य के टायरों के साथ आता है और यह ऑन-ऑफ-रोड यात्रा दोनों को लेने में सक्षम है। Vitpilen250 में स्पोर्टियर डिज़ाइन, क्लिप ऑन हैंडलबार और फ्रंट लीन राइडिंग पोजिशन है। 250 सीसी

CSE ने ढाका में दो कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वाटरएड बांग्लादेश के साथ हाथ मिलाया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई), नई दिल्ली (भारत)-आधारित शोध और वकालत निकाय, ने वाटरएड बांग्लादेश के साथ मिलकर, शिट फ्लो डायग्राम (एसएफडी) प्रमोशन पहल के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। 12 फरवरी को यहां एक कार्यशाला। 8 से 13 फरवरी तक, दोनों भागीदारों ने संयुक्त रूप से फ़ाकल कीचड़ और सेप्टेज प्रबंधन (एफएसएसएम) पर बांग्लादेश में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण-सह-एक्सपोजर यात्रा का आयोजन किया। सीएसई के वरिष्ठ निदेशक, जल और अपशिष्ट प्रबंधन, सुरेश कुमार रोहिल्ला ने सहयोग की व्याख्या की: “दक्षिण एशिया के देश शहरी स्वच्छता के प्रबंधन में समान मुद्दों और चिंताओं का सामना करते हैं, और सहयोगी पहल उनके संकल्प में मदद कर सकते हैं। CSE ने SFD और FSSM के क्षेत्रों में काफी अनुभव और विशेषज्ञता हासिल की है, और इन घटनाओं ने हमें अपने ज्ञान को साझा करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया है, साथ ही साथ हमारे साथी वाटरएड बांग्लादेश से भी सीखें। सीएसई दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अन्य खिलाड़ियों के साथ इस तरह के सहयोग के निर्माण और पोषण के लिए तत्पर है। ” शिट फ्लो आ

एशियन लॉ कॉलेज ने शुरू किया नेशनल मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन  

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। इस धरती पर वहीँ व्यक्ति सफल है जिसके अंदर अब्राहम लिंकन जैसे दृढ़ संकल्प, न्यूटन जैसी विनम्रता, ग्रीक स्टेट्समैन और ओरेटर डेमोस्थनीज जैसी  दृढ़ता और आर्किमिडीज जैसी लीनता हो यह कहना था पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा का जो एशियन लॉ कॉलेज नोएडा में नेशनल मूट कोर्ट  कॉम्पिटिशन के उद्घाटन के अवसर पर। उन्होंने "एएलसी जूडिशल कोचिंग एकडेमी" का उद्घाटन किया और उनके इस कार्य की सराहना की।  इस अवसर पर  एशियन लॉ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह ने कहा की हमारे लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, आज हमारे बीच अपने उल्लेखनीय और ऐतिहासिक निर्णयों के लिए जाने जानें वाले माननीय दीपक मिश्रा मौजूद है और उनकी उपस्थिति ने हमारे इस कॉम्पिटिशन के स्तर को बढ़ा दिया है जिससे एशियन लॉ कॉलेज को एक नया आयायाम मिलेगा।   इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.सुखदा प्रीतम ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने और लोगों के अधिकारों के लिए खड़ा होना अपने पेशे के साथ ईमानदारी है, उनके शब्दों ने छात्रों को एक नया दृष्ट

आईएएस इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या न करें : ए के मिश्रा

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 फरवरी 2020 नई दिल्ली। आईएएस की परीक्षा से भी ज्यादा कठिन होता है इसका इंटरव्यू। उम्मीदवार कुछ गलतियों के कारण अक्सर इस चरण में नाकामयाब रहते हैं। हालांकि, आईएएस ऑफिसर बनने के लिए ये चरण चुनौतीपूर्ण होने के साथ आवश्यक भी है। इंटरव्यू में आपकी पर्सनालिटी,कमुनिकेशन स्किल, चाल-ढ़ाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाएगा। इसलिए इंटरव्यू में सफल होने के लिए इंटरव्यू को एक अलग नजरिए से देखना चाहिए। इंटरव्यू से पहले उसकी अच्छे से तैयारी कर लें और मॉक इंटरव्यू की मदद से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। आईए ए के मिश्रा,डायरेक्टर,चाणक्य आएएस अकेडमी के अनुसार जानते हैं कि सिविल सेवा इंटरव्यू में सफल होने के लिए उसके दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान क्या करना चाहिए सिविल सेवा परीक्षा के इस चरण में आने के बाद उम्मीवारों को कुछ नियमों का पालन करने की सख्त आवश्यकता होती है, जिससे वे इंटरव्यू में पैनल को इंप्रेस कर अपने इस सफर को उनके लिए यादगार बना सकें। 1.    आत्मविश्वास: सिविल सेवा का इंटरव्यू

बजाज पल्सर 18 साल की सफलता के साथ पूरे भारत में मेगा राइड

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 फरवरी 2020 नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपने आइकॉनिक ब्रांड पल्सर की 18 वीं वर्षगांठ मनाई, जिसमें हजारों पल्सर मालिक पूरे भारत के 100 शहरों में 'भगदड़ 2.0' में एक साथ सवार थे। अक्टूबर 2001 में शुरू की गई, पल्सर ने भारत और विश्व में समान रूप से रोमांचकारी 18 साल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। यह पल्सर की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो शुरू से ही एक बाजार का नेता बना हुआ है। यह सिर्फ बजाज ऑटो के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय मोटरसाइकिल उद्योग के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है: भगदड़ 2.0 ने पल्सर समुदाय को 100 शहरों में सवारी के साथ लाया। इसके अतिरिक्त, 8 शहरों - मुंबई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और कोच्चि के सवारों ने मार्ग मानचित्र पर PULSAR 18 के पत्र को लिखा। एक साथ रखो, प्रशंसकों ने देश भर में पल्सर 18 पर मुहर लगाई। इसलिए, मेगा इवेंट 'पल्सर स्टैम्पेड 2.0' के नाम पर खरा है। मोटरसाइकल के उपाध्यक्ष (विपणन) श्री नारायण सुंदररमन ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बजाज ऑटो के लिए हमारे सबसे सफल ब्रांडों में से एक अठारह को देखना

प्राइड मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए खुश हैं : रोहित सूरी 

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 फरवरी 2020 नई दिल्ली। यह डीलरशिप सुविधा बिक्री की उच्चतम गुणवत्ता और बिक्री के बाद सेवा प्रदान करने के लिए 4000m2and से अधिक फैली हुई है। नई सुविधा 12 बे के साथ एक बढ़ाया प्रीमियम ग्राहक अनुभव प्रदान करती है, जगुआर और लैंड रोवर पोर्टफोलियो से उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करती है, और ग्राहकों को वाहन देने के लिए एक प्रभावशाली हैंडओवर बे है। इस सुविधा में एक जगुआर लैंड रोवर स्वीकृत पूर्व स्वामित्व वाली कार अनुभाग भी है और अपने समझदार ग्राहकों के लिए जगुआर लैंड रोवर ब्रांडेड सामान और माल की एक विस्तृत श्रृंखला दिखाती है। एक एकीकृत सेवा कार्यशाला और तकनीशियनों और अन्य सेवा कर्मियों सहित उच्च प्रशिक्षित कर्मचारियों की एक टीम द्वारा संचालित अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 17 सेवा से लैस है, यह भी सुविधा का हिस्सा है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (JLRIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा: "हम प्राइड मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए खुश हैं, जिसके साथ हम इस नए, अति-आधुनिक के उद्घाटन के साथ ओवरसाइज़ वर्षों से जुड़े हुए हैं। एक

कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच चीन से एयर लिफ्टिंग की सुविधा देने के फैसले का स्वागत

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 फरवरी 2020 नई दिल्ली। मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) ने कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच चीन से खेप की एयर लिफ्टिंग की सुविधा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र से विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए MAIT तक पहुंच गया है। MAIT, चीन में फैलने के कारण बने दबाव को कम करने के लिए उद्योग और मंत्रालयों के साथ मिलकर काम कर रहा है। आधिकारिक रूप से फिर से खोलने की तारीख के लगभग दो हफ्ते बाद, चीन में कई कारखाने तारीख के रूप में बंद हो गए हैं, जो भारत में विनिर्माण के लिए झरना होगा क्योंकि इसके कच्चे माल और उपकरणों की आपूर्ति बाधित है। हालाँकि, विघटन को कम करने के लिए खेपों की एयरलिफ्टिंग की सुविधा के लिए भारत सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है और यह कदम सभी हितधारकों को एक साथ लाएगा। MAIT के अध्यक्ष श्री नितिन कुनकोलिंकेर ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विनिर्माण के प्रतिनिधि के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम उद्योग के सरोकारों को आवाज़ दें और निरंतर विकास क

अभातशिप-विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 का समापन समारोह

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 फरवरी 2020 नई दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 का पुरस्कार वितरण समापन समारोह आयोजित किया गया। विजेताओं को माननीय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए । छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार (सी.वी.ए.) की विभिन्न उप-श्रेणियों के अंतर्गत कुल 23 टीमों को पुरस्कार प्रदान किये गए। उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार (यूएसवीए) के अंतर्गत, 06 संस्थानों को माननीय मंत्री महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। अभातशिप वर्ष 2017 से विश्वकर्मा पुरस्कारों का आयोजन कर रहा है। यह पुरस्कार अपने अनुमोदित संस्थानों के हितधारकों के माध्यम से समाज के समग्र विकास के लिए अभिनव भावना और वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। पुरस्कारों का उद्देश्य युवा व्यक्तियों को प्रेरित करना, नेतृत्वकर्ताओं और संस्थानों / संगठनों को उनके विशिष्ट डोमेन में अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे समग्र रूप से राष्ट्र की उन्नति और संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। वर्

‘गन्स ऑफ बनारस’ का प्रचार करने स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 21 फरवरी 2020 नई दिल्ली। हाल ही में, करण नाथ, गणेश वेंकटराम और नथालिया कौर अपनी आनेवाली फिल्म ‘गन्स ऑफ बनारस’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। नई दिल्ली के द रॉयल प्लाजा होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीनों ने मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा किए।बता दें कि 28 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही ‘गन्स ऑफ बनारस’ एक एक्शन फिल्म है। शेखर सूरी द्वारा निर्देशित और दशाका सिनेमा कंपनी के बैनर तले अशोक मुंशी और शाइना नाथ तलदार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म को दशका फिल्म्स और एजे मीडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है।इस कार्यक्रम में उपस्थित करण ने फिल्म के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया, ‘अपने किरदार के लिए तैयार होने के लिए मैं और गणेश बनारस के सबसे सस्ते होटल में रुके और बनारस के लगभग हर स्थान की गहन जानकारी ली। हमने वहां के लोगों से बातचीत की कि वे आमजीवन में कैसे व्यवहार करते हैं। इस दौरान हमने उनसे बहुत कुछ सीखा।’गणेश ने फिल्म उद्योग में अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘इससे पहले मैंने टीवी और दक्षिण फिल्म उद्योग में काम किया है। यहां हर अभिनेता का

ये बजट कला और संस्कृति के लिए एक उदासीन रवैया वाला बजट है

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 21 फरवरी 2020 नई दिल्ली। ऊर्जा के साथ साथ बी डी कल्ला जी कला संस्कृति की तरफ भी ध्यान देते तो बजट में ऐसा नहीं होता.जैसे पर्यटन के लिए विश्वेंद्र सिंह जी ने 100 करोड़ का बजट अलग से पास करवाया है. बी डी कल्ला जी को भी अलग से बजट पास करवाने के प्रयास करने चाहिए थे।