जहां झुग्गी वही मकान की मांग को लेकर पुर्नवास मंच ने नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर,दिया ज्ञापन
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 फरवरी 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणानुसार जहां झुग्गी वही मकान योजना को नोएडा में लागू कराने की मांग पर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले झुग्गीवासियों ने गुरूवार 27 फरवरी 2020 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण के ओ0एस0डी0 कुमार संजय को सौपा। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रमाकान्त सिंह, शहाबुद्वीन, मौ0 हारून, मुन्ना आलम, हरकिशन ने कहा कि हमें नोएडा प्राधिकरण की फ्लैट योजना मंजूर नहीं है फिर भी प्राधिकरण पुरानी फ्लैट योजना का पुन सर्वे कर झुग्गीवासियों पर जबरन थोपना चाहता है जबकि हमारी मांग है कि प्राधिकरण की 131वीं बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत 26 मीटर का भूखण्ड दिया जाये या कांशीराम आवास योजना की तर्ज पर सरकार व प्राधिकरण निशुल्क आवास बनाकर दे उन्होंने कहा कि यही बात सर्वोच्चय न्यायालय व प्रधानमंत्री कह रहे है फिर यह बात नोएडा में लागू क्यों ने की जा रही है।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए किसान नेता सुखवीर खलीफा, माकपा नेता मदन प्रसाद, सीटू नेता भरत डेंजर, पूनम देवी, मन्जू राय, स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के नेता अमर सिंह परिहार, रेहड़ी पटरी के नेता रवीन्द्र कुमार सिंह आदि ने झुग्गीवासियों के आन्दोलन और उनकी मांग का समर्थन किया और कहा कि हक अधिकार की लड़ाई में वे झुग्गीवासियों का पूरा साथ देगें।
प्रर्दशनकारियों ने प्राधिकरण व सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे और बड़ा आन्दोलन करेगें। प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिये जाने की बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
Comments