Posts

Showing posts from January, 2019

फोनपे अब दिल्ली में सभी आईओसीएल और एचपीसीएल आउटलेट्स में एक भुगतान विकल्प के रूप में उपलब्ध

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली।  फोनपे, भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म, ने आज दिल्ली शहर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ईंधन स्टेशनों की स्वीकृति की घोषणा की। शहर में लाखों फोनपे उपयोगकर्ता अब ईंधन स्टेशनों पर यु पी आई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, फोनपे वॉलेट और अन्य बाहरी वॉलेट सहित फोनपे द्वारा दिए गए विभिन्न भुगतान विकल्पों का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकेंगे। अंतर परिचालन क्यू आर कोड के अलावा, भुगतान प्रक्रिया को और अधिक निर्बाध और परेशानी मुक्त बनाने के लिए पी ओ एस उपकरणों का भी उपयोग किया गया है। शहर भर में ईंधन के अधिकांश आउटलेट पर, कुल दुकानों के लेनदेन का 5% से अधिक फोनपे के माध्यम से हो रहा है। साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, युवराज सिंह शेखावत, प्रमुख - ऑफलाइन संगठित व्यवसाय, फोनपे ने कहा,“ईंधन स्टेशनों पर ग्राहक आमतौर पर जल्दबाजी में होते हैं और तीव्रता के साथ ही निर्बाध अनुभव की उम्मीद करते हैं। फोनपे अब सभी आईओसीएल और एचपीसीएल ईंधन स्टेशनों में उपलब्ध है, जिससे हम आसानी से संसाधित क

श्री के.जे.अल्‍फोंस ने सिक्किम में पहली स्‍वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 गंगटोक। केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के.जे. अल्‍फोंस ने गंगटोक, सिक्किम में पूर्वोत्‍तर सर्किट विकासः रंगपो-रोराथंग-अरितार-फड़मचेन-नाथांग-शेराथांग-त्सोंगमो-गंगटोक-फोदोंग-मंगन-लाचुंग-यमथांग-लाचेन-थांगु-गुरुडोंगमर-मंगन-गंगटोक-तुमिनलिंगी-सिंगटम परियोजना का राज्य के पर्यटन और नागर विमानन मंत्री श्री उगेन टी ग्‍यात्‍सो की उपस्थिति में उद्घाटन किया।  इस परियोजना को मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत लागू किया गया है। इस परियोजना को मंत्रालय ने 98.05 करोड़ रुपये की लागत से जून, 2015 में मंजूरी दी थी और योजना के अंतर्गत सिक्किम में यह पहली परियोजना है। इस योजना के अंतर्गत मंत्रालय ने पर्यटन बुनियादी ढांचा सुविधाएं जैसे पर्यटन सूचना केन्द्र, ध्यान केन्द्र, ऑर्गेनिक इको पर्यटन केन्द्र, लॉग हट, जिप लाइन, फूलों के लिए प्रदर्शनी केन्द्र, उद्यान पथ, स्मारिका दुकानें, कैफेटेरिया, बारिश से बचने की जगह, सड़क के किनारे सुविधाएं, अंतिम मील तक संपर्क पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय आदि विकसित किए है। परियोजना का उद्घाटन करते हुए श्री के.जे. अल्फोंस ने परियोजना को पूरा

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए हम अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं कि हम उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे और उन मूल्यों का पालन करेंगे, जिनका उन्होंने हमेशा समर्थन किया।

परियोजना विकास, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, 27 वें कन्वर्जेंस इंडिया 2019 एक्सपो को दर्शकों को संबोधित किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली। 27 वें कन्वर्जेंस इंडिया 2019 एक्सपो और सम्मेलन में उद्योग के नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों ने भारत में डिजिटलीकरण, फिनटेक, टेलीकॉम, आईओटी, क्लाउड और बिग डेटा, मोबाइल प्रौद्योगिकियों और डिजिटल परिवर्तन जैसे क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों और रुझानों पर चर्चा की है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी और समवर्ती सम्मेलन सत्र ने देश के डिजिटल परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही प्रत्येक नागरिक की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और शासन की प्रमुख सेवाओं के बेहतर वितरण को सुनिश्चित करने के लिए रोडमैप के साथ। विनय ठाकुर, निदेशक - परियोजना विकास, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, ने 'भारत में डिजिटल परिवर्तन: प्रगति और चुनौतियां' नामक एक पैनल चर्चा के दौरान कहा, "आधार-सक्षम प्रणाली (AePS) के माध्यम से सुशासन पिछले चार वर्षों में सरकार के लिए फोकस का क्षेत्र रहा है। हमने कुल रु। एईपीएस का उपयोग करते हुए नरेगा, एलपीजी सब्सिडी आदि के लाभार्थियों के लिए 5.6 लाख करोड़ रुपये। इसके अलावा, हम वर्तमान में ई-गवर

इसुजु ने डी-मैक्स रेगुलर कैब मॉडल के लिए 'डी-सर्व' स्‍कीम की अवधि बढ़ाई

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली।  इसुजु   मोटर्स   इंडिया   ने   उपभोक्ताओं   के  उत्साहजनक   प्रतिसाद को देखते हुये  डी - मैक्स   रेगुलर   कैब   मॉडल्स   के   लिए   डी  सर्व   स्कीम   कीअवधि  31  मार्च  2019  तक   बढ़ा   दिया   है  सितंबर  2018  में   पहली   बार   लॉन्च   की   गई   इस   स्कीम   को   भारत   में   डी - मैक्स   रेगुलर   कैब   के   खरीदारों   ने   हाथों - हाथ   लिया   है। यह स्‍कीम  डी - मैक्स   रेगुलर   कैब   के   गाहकों  को   बिना   किसी   अतिरिक्त   खर्च  के  ' स्वामित्व   की   कम   लागत '  के   संदर्भ   में   बेहद   महत्वपूर्ण   ऑफर   देती   है। इस   योजना ने   डी - मैक्स   रेगुलर   कैब   को   व्यापारियों   और   उभरते   हुए   नए   कारोबार   की   जरूरत   के   लिए   प्राथमिकता   के   लिहाज   से   बेहद   पसंदीदा   पिक - अप   ट्रक   बना   दिया   है।  डी   मैक्स   रेगुलर   कैब   के   लिए  3  साल   या   वाहन   के   100,000  किमी   चलने   तक  ( जो   भी   पहले   हो )  के   लिए   फ्री पीरियॉडिक मेंटेनेंस ,  जिसमें   पीएमएस   पाटर्स , लुब्रिकेंट्स ,  संबं

BESAFE का तीसरा वार्षिक सम्मेलन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 31 जनवरी 2019 नई दिल्ली। बीईएसएएफई का तीसरा वार्षिक सम्मेलन "भारतीय उद्योग में व्यवहार आधारित सुरक्षा कार्यान्वयन का मापन योग्य प्रभाव" पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली में इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स और विजनओएसएच, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया था। । फोरम फॉर बिहेवियरल सेफ्टी (BESAFE), मुंबई, एक गैर-लाभकारी संगठन भारतीय उद्योग में एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल को बढ़ावा देने का कारण बन रहा है। व्यवहार विज्ञान के अनुप्रयोग के रूप में व्यवहार आधारित सुरक्षा (BBS) को दुनिया भर में व्यापक रूप से उद्योग में सुरक्षा संस्कृति के निर्माण के एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में स्वीकार किया गया है, जिससे शून्य दुर्घटना को प्राप्त करने में मदद मिली है। बीबीएस को गेल, एचपीसीएल, आईओसीएल, एलएंडटी, वेदांत, टाटा प्रोजेक्ट्स, स्टरलाइट पावर, पिडिलाइट, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, एफकॉन्स, प्रिवी ऑर्गेनिक्स, डीसीएम, गैलेक्सी आदि जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इस अवसर पर, BBS इंडिया, प्रोजेक्ट लीडर, डॉ एच एल कैला ने संबोधित करते हुए कहा, “BESAF

प्रधानमंत्री ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है प्रधानमंत्री ने कहा, “जॉर्ज साहब ने भारत के सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व किया। वह स्पष्टवादी, निडर, बेबाक और दूरदर्शी थे तथा उन्होंने हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया। गरीब और वंचित लोगों के अधिकारों को लेकर वह एक सबसे प्रभावशाली आवाज थे।जॉर्ज साहब के निधन से दुःखी हूं। जब हम श्री जॉर्ज फर्नांडिस के बारे में सोचते हैं, हमें न्याय के लिए लड़ने वाले सबसे प्रखर श्रमिक संघ के नेता, चुनावपूर्व राजनीतिक गतिविधियों में सबसे सशक्त राजनीतिज्ञों का अभिमान मिटाने वाले नेता, एक स्वप्नद्रष्टा रेल मंत्री और भारत को सुरक्षित तथा मजबूत बनाने वाले एक महान रक्षा मंत्री की याद आती है। अपने सार्वजनिक जीवन के लंबे वर्षों के दौरान जॉर्ज साहब कभी भी अपने राजनीतिक आदर्श से विचलित नहीं हुए। उन्होंने आपातकाल का जोरदार विरोध किया था। उनकी सादगी और सरलता उल्लेखनीय थी। उनके परिजनों, मित्रों और अनेक प्रियजनों में जो दुःख की लहर है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी

सरकार तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र को प्रमुखता से बढ़ाएगी : स्‍मृति जुबिन ईरानी

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 मुंबई। वस्‍त्र मंत्रालय के तत्‍वावधान में, भारत के इतिहास में पहली बार, हमने तकनीकी वस्‍त्रों के लिए 207 एचएसएन कोड राष्‍ट्र को समर्पित किए हैं। मैं इसे न केवल तकनीकी वस्‍त्रों की संभावना शुरू करने के समारोह के रूप में देखती हूं, बल्कि एक ऐसे उद्योग के रूप में देख रही हूं, जो हमारे कृषि जीवन से लेकर हमारी आधुनिकता को प्रभावित करती है। इस अकेले फैसले से ही 2020-21 तक इस क्षेत्र में हमारे बाजार का आकार बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।” केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज मुंबई में तकनीकी वस्‍त्रों के बारे में आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में यह बात कही। इसका आयोजन वस्‍त्र मंत्रालय और फिक्‍की ने संयुक्‍त रूप से किया। उद्योग के लिए महत्‍वपूर्ण एचएसएन कोड की अधिसूचना को मील का पत्‍थर बताते हुए स्‍मृति ईरानी ने इस पहल में सरकार को दिशा दिखाने और प्रेरित करने के लिए उद्योग को धन्‍यवाद दिया। आयात और निर्यात के आंकड़ों की निगरानी करने और तकनीकी वस्‍त्र क्षेत्र को वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए, पहला कदम एचएसएन वर्गीकरण पु

सचिन हरिताश संस्थापक, माविन डिजिटल ट्रकिंग स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की ओर से पूर्व बजट पर अपेक्षाएं

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 नई दिल्ली। वर्तमान सरकार ने माननीय प्रधान मंत्री के नेतृत्व में जो प्रोत्साहन दिया है भारत में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूत करने के लिए उल्लेखनीय कार्य हैं। नरेंद्र मोदी द्वारा पहले 3 वर्षों के लिए पुस्तकों के स्व-लेखा परीक्षा के नियमों को शिथिल करना सरकार ने न केवल समर्थन किया है मौजूदा स्टार्ट-अप्स की वृद्धि लेकिन युवा उद्यमियों के लिए भी अवसर उत्पन्न हुए। इस बजट के लिए सरकार से हमारा अनुरोध एक स्वतंत्र नामांकन के लिए होगा

ऑनर व्यू20 ने एट विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज के साथ स्थापित किया स्मार्टफ़ोन का नया मानदंड

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 नई दिल्ली।   व्हावे ग्रुप की प्रमुख स्मार्टफोन ई-ब्रांड ,  ऑनर ने आज ऑनर व्यू20  लॉन्च  किया. यह विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज़  के साथ Amazon.in  पर कंपनी का सबसे नया प्रमुख प्रोडक्ट है. स्मार्टफ़ोन उद्योग में बड़ी छलांग लगाते हुए ऑनर व्यू20 अपनी धमाकेदार टेक्नोलॉजी और खूबियों के कारण बाज़ार में सबसे आगे है. रूपये 37999 के मूल्य पर 6जीबी+128जीबी वैरिएंट दो रंगों मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू में मिलेगा. वही 8जीबी+256जीबी वैरिएंट फैंटम ब्लू रंग में मिलेगा जिसका मूल्य 45999 रूपये है. सम्पूर्ण नया ऑनर व्यू20 में विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज  –  48एमपी एआई कैमरा ,  आल व्यू डिस्प्ले (विश्व की प्रथम इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाईन) ड्यूल एनपीयु के साथ 7एनएम प्रोसेस के निर्मित किरीन 980 एआई चिपसेट ,  ए76-कोर्टेक्स आधारित सीपीयू ,  माली-जी76 जीपीयु ,  1.4जीबीपीएस कैट21 , मॉडेम और एसओसी समर्थित 2133एमएचजेड एलपीडीडीआर4एक्स रैम की विशेषताएँ समाहित हैं. इस  लॉन्च  के अवसर पर व्हावे इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट ,  एलन वांग  ने कहा कि , “ अपने सर्वोच्च कोटि के स्मार्टफ

एमईएस बिल्डर्स असोसिएशन का आह्वान, “जागो सरकार जागो, तुरंत करो बकाया भुगतान”

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 नई दिल्ली।  मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज बिल्डर असोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएस-बीएआई) ने लगभग दो हज़ार करोड़ के बकाया पेमेंट का मुद्दा उठाया है। एमईएस-बीएआई के अध्यक्ष परवीन महाना और मानद महासचिव बलबीर सिंह विज ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि लगभग 1 साल से बकाया भुगतान का मुद्दा बहुत गहरा गया है। 1600 करोंड़ की देनदारियों के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से केवल 250 करोड़ का फंड रिलीज़ किया गया, लेकिन इसके साथ यह शर्त लगा दी गई कि सोलर प्रोजेक्ट और पुणे में बन रहे आर्मी अस्पताल की पेमेंट पहले कर दी जाए। इस पेमेंट को करने के बाद 250 करोड़ में 175 करोड़ खर्च हो गए और इसके बाद सरकार ने 430 करोड़ का फंड देने का वादा किया लेकि वह फंड बाद में एचएल को कन्वर्ट कर दिया गया और ठेकेदार एक बार फिर खाली हाथ रह गए और एमईएस बीएआई के कॉंन्ट्रैक्टर्स के हाथ कुछ नहीं लगा। मौजूदा समय में सशस्त्र सेनाओं के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले ठेकेदारों के हिस्से कुछ नहीं आया। इससे आज की तारीख में केंद्र सरकार पर रक्षा परियोजनाओं के लिए ठेकेदारों की बकाया राशि 1600 क

पेप्सीको ने भारत से चेंज द गेम के विजेताओं को पुरस्कार दिया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 गाजियाबाद।  पेप्सीको के ' चेंज द गेम ' चैलेंज के तहत सहस्राब्दियों को टिकाऊ प्लास्टिक पैकेजिंग और पुनर्चक्रण के लिए नवीन व्यावसायिक विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जोकि उद्देश्य दृष्टि के साथ कंपनी के प्रदर्शन के अनुरूप है. भारत के विजेता,  तुषार विश्नोई  और  उत्कर्ष गर्ग आईएमटी गाजियाबाद  से, दुबई में अंतिम दौर में अन्य क्षेत्रों के विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गए और अपने विचार को जीवन में लाने के लिए यूएस $ 100,000 के अनुदान से सम्मानित किया गया. भारत के विजेताओं को पेप्सिको इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू करने का भी मौका मिला है. पेप्सिको की ' चेंज द गेम ’पहल, यह इसका तीसरा संस्करण है, एक बहुत ही प्रतिस्पर्द्धित कैंपस चैलेंज है जो युवा प्रतिभाओं को कंपनी के साथ काम करने का मौका देने के साथ 'वास्तविक जीवन’ की समस्या स्थितियों के लिए रचनात्मक समाधान साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस पहल ने  भारत के शीर्ष बी-स्कूलों के 11,000 छात्रों  को एक मंच प्रदान किया, जहां इन्होंने स

स्‍कूल के दिनों से बच्‍चों के लिए एनएसएस, एनसीसी जैसी स्‍वैच्छिक सेवाएं अनिवार्य हों : उपराष्‍ट्रपति

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि स्‍कूल के दिनों से ही बच्‍चों के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जैसी स्वैच्छिक सेवाओं को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में एकता, सहानुभूति और दया की भावना विकसित करने में मददगार हैं। इससे छात्र वंचित लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनते हैं। गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके एनएसएस के स्‍वयंसेवियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करते हुए श्री नायडु ने कम उम्र से ही सामुदायिक सेवा का काम हाथ में लेने के लिए उनके उत्‍साह और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करते हुए आप सभी महात्‍मा गांधी के आदर्शों को साकार कर रहे हैं, जिन्‍होंने कहा था – ‘’दूसरों की सेवा में खुद को खो देना,  अपने आपको तलाशने का सबसे अच्‍छा उपाय है’’। दु:खी लोगों की सेवा को सच्‍ची देशभक्ति बताते हुए उपराष्‍ट्रपति ने छात्रों से कहा कि वे कम उम्र से ही सामाजिक सेवा की आदत डालें। उन्‍होंने युवा पीढ़ी से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे सुंदर भविष

बाघ संरक्षण पर दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। बाघ संरक्षण पर तीसरे समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन आज नई दिल्ली में हुआ। यह समीक्षा सम्मेलन की रेंज में तीसरा सम्मेलन है और यह 2012 के बाद भारत में आयोजित होने वाला दूसरा समीक्षा सम्मेलन है। सम्मेलन में बाघ रेंज के 13 देशों द्वारा वैश्विक बाघ पुनःप्राप्ति कार्यक्रम (जीटीआरपी) की स्थिति और वन्य जीव तस्करी से निपटने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ, हर्षवर्धन ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बाघ संरक्षण एक कर्तव्य है जिसे अच्छे ढंग से निभाना चाहिए और अधिक से अधिक नवाचारी उपाय किये जाने चाहिए ताकि हम रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 2010 में बाघ रेंज के देशों द्वारा अपनाए गए लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें। डॉ. वर्धन ने कहा कि हमारी सोच  का नया भारत न केवल मानव के लिए है बल्कि इसमें वन्यजीव सहित सभी पहलू शामिल हैं।    बाघ रेंज के देशों ने 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में घोषणा के दौरान 2022 तक अपनी-अपनी रेंज में बाघों की संख्या दोगुनी करने का संकल

फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक ने रेलिगेयर के साथ साझेदारी की

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। बैंगलोर आधारित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने एक अग्रणी वस् थ्य हेल्थ इं योरेंस कंपनी, रेलिगेयर हेल्थ छं योरेंस के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। दिल्ली के प्रीतमपुरा में अपनी शाखा के शुभारंभ के अवसर पर आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में यह घोषणा की गई। फिनकेयर एसएफबी एक कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में देशभर में अपने पूर्ण सेवा बैंकिंग आउटलेट्स पर अपने ग्राहकों को रेलिगेयर हेल्थ छं योरेंस के उत्पादों की पेशकश करेगा। हेल्थ एंड वैलनेस्ले जो प्रमुख प्राथमिकता बनता जा रहा है, फिनकेयर एसएफबी ने प्रासंगिक और अनुकूलित समाधानों की बढ़ती मांग को परखा है। इस रणनीतिक साझेदारी का वा य मांग के अंतर को कम करना है क्योंकि यह फिनकेयर एसएफबी को अपने कि तृत ग्राहक आधार के लिए व्यापक हेल्थ इं योरेंस उत्पादों की पेशकश करने में सूत म बनायेगा। फिनकेयर एसएफबी के पूरे देश में व्यापक नेटवर्क के साथ, रेलिगेयर हेल्थ छ योरेंस उन ग्राहकों के मध्य अपने फुटप्रिन्ट का कि तार करने के प्रति तत्पर है, जो अपने पैसे का सही मूल्य चाहते हैं। इस पहल के माध्यम से, बीमाकर्ता वि

रेनो-निसान गठबंधन के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। भारत के लिए तैयार रणनीति के अंतर्गत रेनो-निसान अलायंस इंडिया ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए चेन्नई में गठबंधन के संयंत्र में अपने कामगारों को प्रशिक्षित करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए। इस भागीदारी के माध्यम से एनएसडीसी उभरती हुई ऑटोमोटिव विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में दक्षता विकसित करने में रेनो-निसान के कार्यबल की सहायता करेगी। इसके अलावा• रेनो-निसान गठबंधन मांग पक्ष से प्रोग्राम डिजाइन, विकास और रोजगार स्थायित्व के लिए एनएसडीसी नेटवर्क के साथ एक इंगेजमेंट एंड स्किलिंग एक्शन प्लान तैयार करेगा• रेनो-निसान गठबंधन ऑनसाइट लैब, प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, इंटर्नशिप और/या विशेषज्ञ क्षेत्रों की भागीदारी के माध्यम से समर्थन मुहैया कराएगा • रेनो निसान गठबंधन के कार्यबल को एकजुट करेगा और डुअल टीवीईटी एवं अपेंटिसशिप के माध्यम से कुशलता बढ़ाने और नए सिरे से कुशलता हासिल करने की सिफारिश करेगा नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन का समर्थन करने के लिए उद्योग के लिहाज से प्रासंगिक प्रौद्य

कॉलेज छात्रों के लिए होण्डा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान पहुंचा दिल्ली

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली।दिल्ली, 28 जनवरी, 2019: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज दिल्ली में कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन भारती कॉलेज में किया गया था। होण्डा के लिए सड़क सुरक्षा विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। युवाओं को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने के लिए होण्डा ने नई पहल–राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के साथ 2019 की शुरूआत की है। इस पहल के माध्यम से होण्डा ने हर माह शहर के 10 कॉलेजों के 15,000 से अधिक युवाओं को कवर करने का लक्ष्य तय किया है। इसी महीने होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत के बाद यह पहल दिल्ली सहित 7 शहरों में पहुंच चुकी है और इसके तहत अब तक 11,000 से अधिक युवाओं और व्यस्कों को शिक्षित किया जा चुका है। दिल्ली के भारती कॉलेज में इस तीन दिवसीय प्रोग्राम में हर किसी के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ 300 महिलाओं सहित 1900 से अधिक प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाया गया। इस पहल के बा

‘अलिटा’ में काम करना रोचक अनुभव : कीन जॉनसन

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ’टाइटैनिक’ और ’अवतार’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्ममेकर जेम्स कैमरून एवं डायरेक्टर-राइटर रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की जोड़ी अपनी फिल्म ’अलिटा : बेटल एंजेल’ के साथ लोगों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। दमदार एक्शन से भरपूर जेम्स कैमरून की यह फिल्म जापानी एनिमिटिड सीरीज ’युकिटो किशिरो’ का रिमेक है। बात करें ’अलिटा : बेटल एंजेल’ को इसकी कहानी एक ऐसी महिला रोबोट, यानी अलिटा नाम की सायबोर्ग की है, जो कचरे में मिलती है, लेकिन जिसके अंदर इंसानों जैसी समझ-बूझ और भावना होती है। कहानी में डॉक्टर का किरदार निभा रहे क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज उसे अस्तित्व में लाते हैं। जब अलिटा होश में आती है, तो वह अपने अतीत के बारे में भूल चुकी होती है। जिस दुनिया में वह है, उसके बारे में भी वह कुछ नहीं जानती है। बस, डॉक्टर उसे उसके अतीत से बचाने की कोशिश करता है, तो वहीं कुछ लोगों को अलिटा से खतरा है और वह उसे खत्म करने की कोशिश में जुट जाते हैं। फिल्म में ह्यूगो के रोल में कीन जॉन

प्रधानमंत्री ने एनसीसी रैली को संबोधित किया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में एनसीसी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब वह एनसीसी कैडेटों के बीच होते हैं पुरानी यादों से भर जाते हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले एक वर्ष में एनसीसी के कैडेट स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल लेन-देन जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि केरल की बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों में एनसीसी कैडेटों का योगदान प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा की आज पूरा विश्व भारत को एक चमकते सितारे के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि यह माना जाने लगा है कि भारत के पास न केवल क्षमता है बल्कि भारत क्षमताओं को पूरा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था हो या रक्षा भारत की क्षमताओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा  कि यद्यपि भारत शांति का समर्थक है, लेकिन भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई भी आवश्यक कदम उठाने में नहीं हिचकेगा। उऩ्होंने कहा कि पिछले साढे चार वर्षों में रक्षा और सुरक्षा के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत उन कुछ देशों में स

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की गणतंत्र दिवस झांकी ने पहला पुरस्कार जीता

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद (आईसीएआर) की गणतंत्र दिवस परेड - 2019 में प्रस्तुत झांकी ‘किसान गांधी’ को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण ने आज नई दिल्ली में आईसीएआर की टीम को पुरस्कार प्रदान किया। आईसीएआर की झांकी में डेयरी फार्मिंग के महत्व, देसी नस्लों का इस्तेमाल और ग्रामीण समृद्धि के लिए पशुधन आधारित जैविक कृषि दिखाई गई। आईसीएआर की झांकी ‘किसान गांधी’ में ग्रामीण समुदाय की समृद्धि के लिए कृषि और पशुधन सुधारने के गांधी जी के विजन को दिखाया गया। गांधी जी 1927 में आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केंद्र, बेंगलुरू में डेयरी फार्मिंग पर 15 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने 1935 में इंदौर में पौध उद्योग संस्थान में खाद तैयार करने की ‘इंदौर पद्धति’ की सराहना की थी। गांधीवादी दर्शन में स्वदेशी नस्लों, जैविक कृषि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए बकरी के दूध को प्रोत्साहन शामिल है। गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अथक रूप से भारतीय कृषि को बदलने की दिशा में काम कर

मदुरै में एम्स के साथ, ब्रांड एम्सव अब देश के हर कोने-कोने तक विस्ताोरित: प्रधानमंत्री

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 28 जनवरी 2019 नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं एवं सेवाओं को बढ़ावा देने के एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एम्‍स मदुरै का शिलान्‍यास किया एवं कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नया एम्‍स मदुरै में थोप्‍पुर के निकट बनाया जाएगा। यह क्षेत्र में उन्‍नत स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा एवं अनुसंधान में नेतृत्‍व प्रदान करेगा। यह स्‍थान मुख्‍य रूप से तमिलनाडु के दक्षिणी पिछड़े जिलों में रहने वाले लोगों को लाभान्वित करेगा। प्रधानमंत्री ने मदुरै में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘एक प्रकार से आज मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का शिलान्‍यास ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ के हमारे विजन को परिलक्षित करता है। दिल्‍ली में एम्‍स ने स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल में अपने लिए एक ब्रांड नाम स्‍थापित कर लिया है। मदुरै में एम्‍स के साथ हम यह कह सकते हैं कि स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के इस ब्रांड को अब देश के सभी कोनों में – कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर से मदुरै और गुवाहाटी से गुजरात तक विस्‍तारित कर दिया गया है। इससे तमि

गणतंत्र दिवस पर सियाचिन में खुशियों की सौगात पिज्ज़ा लेकर पहुंचा डॉमिनोज

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 28 जनवरी 2019 नोएडा। राष्ट्र की हिफाजत में भारतीय सेना के जवानों के कोशिशों और बलिदानों के सम्मान में डॉमिनोज पिज्ज़ा ने इस वर्ष सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना की टुकड़ी के साथ गणत्नं दिवस का जश्न मनाया और सब्रु से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों के लिए वहाँ 4000 पिज्ज़ा पहुंचाए. यह पहल राष्ट्र की सेवा में अपने परिवार से दूर जवानों को खुशियाँ प्रदान करने के लिए की गयी थी बेहद मुई कल मौसम और पहाड़ी परिन थतियों के बीच अदम्य साहस और संकल्प का परिचय देने वाले सेना के जवानों के साथ इस आनंद को साझा करने पर डॉमिनोज टीम ने आनंद और सम्मान अभिव्यक्त किया. गरमागरम पिज्ज़ा पेश करना राष्ट्र की सुरक्षा में भारतीय सेना के असीम योगदान के प्रति सम्मान का प्रदर्शन था इस अवसर पर जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक, श्री प्रतीक पोटा ने कहा कि, “विश्व के सबसे ऊंचे सैन्य चौकी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए गणनं दिवस पर डोमिनोज पिज्ज़ा पेश करके हम बेहद गर्व और सम्मान का अनुभव कर रहे हैं. देश की सीमाओं को रक्षा करने

फर्स्ट पोस्ट के नेशनल ट्रस्ट सर्वे से नरेंद्र मोदी आगे

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 28 जनवरी 2019 नई दिल्ली। 2019, भारतीय राजनीति के हाल-फिलहाल के इतिहास में सबसे प्रतीक्षित वर्ष अब आ चुका है। क्या देश एक बार फिर प्रधानमंत्री में भरोसा जताएगा या फिर किसी भी स्तर की तैयारी के साथ कोई अन्य विकल्प चुनेगा? फर्स्ट पोस्ट-आईपीएस ओएस "नेशनल ट्रस्ट सर्वे में 291 शहरी वार्डऔर 690 गांवों के 34,470 लोगों ने हिस्सा लिया, इससे मिली जानकारियां फर्स्ट पोस्ट अखबार के पहले संस्करण में प्रकाशित की जाएंगी जो 26 जनवरी, शनिवार को स्टैंड पर पहुंचेगा। सर्वे में शामिल लोग विभिन्न वर्गों, जाति और लिंग के हैं और वे 23 राज्यों की 320 संसदीय क्षेत्रों के 57 सामाजिक–सांस्कृतिक क्षेत्रों से संबंधित हैं। सर्वे से मिली जानकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 53 फीसदी स्वीकार्यता रेटिंग के साथ देश के सबसे विश्वसनीय राजनीतिक नेता हैं। करीबी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 26.9 फीसदी रेटिंग से बड़े अंतर के साथ दूसरे पायदान पर हैं। जबकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 4 फीसदी और मायावती को 2 फीसदी मत मिले। दिलचस्प बात यह है कि नेहरू-गांधी परिवार से च

मारुति सुजुकी का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17.21 प्रतिशत घटकर 1,489.3 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,799 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। यह करीब पांच साल में कंपनी के तिमाही लाभ में सबसे बड़ी गिरावट है। मारुति ने कहा है कि उसका प्रदर्शन त्योहारी सीजन में उम्मीद से कम रहने, जिसों के ऊंचे दाम तथा प्रतिकूल विदेशी विनिमय दरों से प्रभावित हुआ। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5.41 प्रतिशत बढ़कर 20,585.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,528.1 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री का आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.6 प्रतिशत घटकर 4,28,643 इकाई रह गया। कंपनी ने कहा कि कई प्रतिकूल कारक एक साथ आने की वजह से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है। इसमें जिसों के दाम तथा विदेशी विनिमय दर, ऊंचा विपणन एवं बिक्री खर्च आदि शामिल है। इसके अलावा संस

गणतंत्र दिवस समारोह परेड में सीपीडब्ल्यूडी की पुष्पों से परिपूर्ण झांकी 2019

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। सीपीडब्ल्यूडी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रारंभ से ही भाग लेता रहा है और राजपथ पर परेड के दौरान फूलों की झांकी प्रदर्शित करता है। वर्ष 2019 को राष्ट्रपिता की 150वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, गणतंत्र दिवस समारोह की विशेषज्ञ समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए इस संकल्पना को मूर्त रूप देने का निर्णय किया। सीपीडब्ल्यूडी की फूलों की झांकी थीम महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए "दांडी मार्च" आंदोलन पर आधारित है और इसका शीर्षक "वंदे मातरम" है। सीपीडब्ल्यूडी की फूलों की झांकी में विभिन्न प्रकार के फूलों, वनस्पतियों और भूमि को ढकने के प्राकृतिक माध्यमों का उपयोग किया गया है। आमतौर पर इस तरह की झांकी की संरचना को तैयार करने के लिए लगभग ढाई से तीन महीने लगते हैं और फिर इसे संवारने का कार्य किया जाता है। पुष्पों की सजावट का कार्य 25 जनवरी की सुबह से प्रारंभ किया जाता है ताकि पुष्प ताजा और खुशबूदार बने रहे। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर पर्यवेक्षण में कुशल कर्मचारियों द्वारा ढाई से तीन लाख प्राकृतिक

गणतंत्र दिवस समारोह परेड में परिपूर्ण झांकी 2019

Image
शब्दवाणी समाचार (रेहाना परवीन खान) रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली।   

प्रो रेसलिंग लीग के मंच पर नजर आएगे पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 इंदौर। प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 का आयोजन किया गया 18 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल छह टिम - पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस और एमपी योद्धा,  एक-दूसरे के खिलाफ अपना प्रदर्शन कर रहे है, 5 दिन पंचकूला, 5 दिन लुधियाना के बाद 8 दिन नोएडा मे खेलने के लिए कुश्ती का कारवा लुधियाना से नोएडा के लिए निकल चुका है | नोएडा मे अंतिम 8 दिन 24 से 31 जनवरी तक प्रो रेसलिंग लीग के मुकाबले खेले जाएगे | इसमे शहर के अंतराष्ट्रीय रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई भी रेफरी की भूमिका मे नजर आएगे | यह पहला अवसर है जब मध्यप्रदेश का कोई रेफरी प्रो रेस्लिंग लीग के मंच पर रेफ्रीशिप केरेगा | इस लीग मे कृपाशंका नजर आएगे | जिसका लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है |

ई कामर्स की तारीख़ किसी भी कीमत पर आगे नहीं बड़ाई जाए

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। ई कामर्स पर एफडीआइ की पॉलिसी को आगे बढ़ाने की सम्भावनाओं की खबरों के बीच आज कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) ने सरकार को चेताया की वे कामर्स पॉलिसी की तारीख़ किसी भी सूरत में आगे न बड़ाई जाए और नीति में कोई परिवर्तन न कर नीति 1 फ़रवरी से निश्चित रूप से लागू की जाए । यदि पॉलिसी में कोई परिवर्तन होता है तो यह सरकार की कमज़ोरी समझी जाएगी जिसका देश भर में विपरीत राजनैतिक असर निश्चित रूप से होगा और सरकार को इसको झेलने के लिए तैयार रहना होगा । पॉलिसी में किसी भी प्रकार का परिवर्तन देश के 7 करोड़ व्यापारियों के हितों का अपमान होगा। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह भी कहा की पॉलिसी में किसी भी प्रकार का बदलाव देश के करोड़ों व्यापारियों के साथ सरकार का विश्वासघात माना जाएगा । देश भर के व्यापारी पूरी ताक़त से ऐसे किसी भी क़दम का ज़बरदस्त विरोध करेंगे और देश भर में इसके खिलाफ़ एक राष्ट्रव्यापि अभियान चलाने के लिए मजबूर होंगे और दबाव की राजनीति का पर्दाफ़ाश करेंगेइस पॉलिसी का सीधा सम

एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए लॉन्‍च किया प्रीमियम वीजा क्रेडिट कार्ड

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी में से एक, एसबीआई कार्ड और एतिहाद एयरवेज के लॉयल्टी प्रोग्राम, एतिहाद गेस्ट द्वारा सदस्यों और भारतीय पर्यटकों के लिए आज एक अनूठे यात्रा विशिष्ट वीजा क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया गया। यह कार्ड दो वैरिएंट – एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड और एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड के रूप में उपलब्ध होगा। यह बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के साथ ही एतिहाद गेस्ट सदस्यों तथा भारत के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक बेमिसाल मूल्य प्रस्ताव लेकर आता है। इस कार्ड को देश में बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की पृष्ठभूमि में आरम्भ किया गया है। साथ ही यह भी गौर किया गया है कि भारतीय सैलानी भारत में, और पूरे विश्व स्तर पर भी प्रीमियम ब्रांड्स एंड प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के साथ अनूठे अनुभव की चाहत रखते हैं। भारत में एविएशन पैसेंजर ट्रैफिक में पिछले पांच वर्षों में सालाना 12.7% बढ़ोतरी हुयी है। इधर आईएटीए की भविष्यवाणी है कि वित्त वर्ष 25 तक भारत तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन जाएगा। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ट्रैवेल सबसे प्रमुख खर्च करने

एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया के साथ गठबंधन किया

Image
शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 नई दिल्ली।  एमिटी यूनिवर्सिटी ,  हरियाणा (एयूएच) और एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया (एनईसीटीआई) ने आज एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिये जापानी भाषा ,  संस्कृति और जापानी व्यवसाय अभ्यासों में एक संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा की है। एनईसी जापानी लैंग्वेज अकादमी (एनजेएलए) ,  एनईसीटीआई की भाषा एवं अंतर-सांस्कृतिक प्रशिक्षण अकादमी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधा देगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग  200  विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री पीयूष सिन्हा ,  उप प्रबंध निदेशक ,  एनईसीटीआई और प्रोफेसर (डॉ.) पद्माकली बैनर्जी ,  प्रो वाइस चांसलर एवं डीन अकादमिक्स ,  डायरेक्टर एमिटी बिजनेस स्कूल ने प्रमुख अधिकारियों और उच्च पदाधिकारियों ,  जैसे प्रोफेसर अशोक टिकू ,  प्रमुख ,  एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस ,  श्रीमती रीना निगम ,  प्रमुख ,  एमिटी स्किल्स इंस्टिट्यूट ,  श्रीमती अर्चना तिवारी ,  असिस्टेंट प्रोफेसर ,  एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस की उपस्थिति में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अनुबंध के अंतर्गत ,  एनईसीटीआई एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस क