Posts

Showing posts from October, 2023

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग पर नरेंद्र मोदी ने दी प्रतिक्रिया

Image
अर्चना उपाध्याय की बड़ी उपलब्धि  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अक्टूबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली।जानी मानी समाजसेविका एवम राष्ट्रीय प्रभारी श्री रामचरितमानस हस्ताक्षर अभियान अर्चना उपाध्याय ने देश भर में शंखनाद सा भर दिया है। इसी  कड़ी में विश्व विख्यात संत रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने विचार को व्यक्त किया जिस पर रामभद्राचार्य जी ने अर्चना उपाध्याय के पुनीत मिशन की चर्चा मोदी जी से की जिस पर मोदी जी ने संजीदगी व्यक्त करते हुए कहा की बहुत जल्द इस पर वह कार्यवाही करेंगे।  नितिन उपाध्याय ने सनातन संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ग्रंथ रामचरितमानस को योगी की नगरी उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्री कामतानाथ पीठ के पीठाधीश्वर  पूज्य संत श्री मदन गोपाल दास के संरक्षण मैं चित्रकूट धाम से शुरू कर गोस्वामी तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर एवं लखनऊ में संगोष्ठी कर चुके हैं । घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर राम चरित मानस की उपयोगिता के विषय में लोगो से हस्ताक्षर करवा रहे है।  जिसके समर्थन में कई हिंदूवादी संगठन एवम ब्राम्हण संगठनों ने उन्हे समर्थन दिया।  नितिन उपा

त्यौहारी सीज़न से पूर्व रोमांचक गेम और ऑफ़र के साथ SMAAASH का मंच तैयार

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अक्टूबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स के साथ स्माश एक लाइफ स्टाइल और मनोरंजन ब्रांड है, जो वर्तमान में उपलब्ध सबसे नवीनतम गेम उपलब्ध करवाता है। कॉर्पोरेट और पारिवारिक आनंद के लिए एक सर्वव्यापी डेस्टीनेशन के रूप में स्थापित, मनोरंजन सुविधा, गेमिंग और आनंद का अनुभव प्रदान करती है। इस समय स्माश के 30 केंद्र हैं, जो भारत के 21 शहरों में मौजूद हैं। कंपनी का लक्ष्य सभी आयु वर्ग के लिए पूर्ण मनोरंजन केंद्र विकसित करना है। कंपनी को ट्वाइलाइट बॉलिंग जोन के लिए काफी प्रशंसा मिली है। अपने चुपचाप विस्तार और आधुनिक सोच के साथ, स्माश को भारत के शीर्ष गेमिंग डेस्टीनेशन के रूप में खुद को और मजबूत करने की उम्मीद है। इस त्योहारी सीज़न में, ब्रांड के पास नए ज़माने के खेल प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है। इस साल उत्सव की शुरुआत करते हुए, स्माश पहली बार गेम पर छूट की पेशकश कर रहा है, तो गेमिंग के शौकीन इस दिवाली को सिर्फ 149 रुपये में बॉलिंग कर सकते हैं तथा केवल 999 रुपये में सभी गेम तक सिंगल एक्सेस भी प्राप्त कर सकते है

सरस आजीविका मेला- 2023

Image
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान ने सरस आजीविका में कार्यशाला आयोजित की महाराष्ट्र का बनाना चिप्स व अन्य स्टॉलों पर हुई खरीदारी, मराठी शर्ट भी लोगों को लुभा रहा खरीदारी व खान पान के बाद लोगों ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया सुबह 11 बजे से रात्रि 9.30 तक चलने वाला यह मेला सबके लिए निःशुल्क है शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अक्टूबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 गुरुग्राम। सरस आजीविका मेला 2023 में आज स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप  के दौरान डिज़ाइन की बारिकियाँ निफ्ट के असिंस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सागर कटरे ने समझाई। इस दौरान उन्होंने यहां उपस्थित महिलाओं को दुनिया के नामचीन कंपनियों का उदाहरण देकर प्रोडक्ट की बांडिंग, पैकेजिंग, लोगो, स्थान स्थिति परिस्थिति के साथ अपने प्रोडक्ट बेचने के गूढ बातें बताई। साथ ही एनआईआरडीपीआर की असिंस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रुचिरा भट्टाचार्य ने कहा कि इस वर्कशॉप का स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दूरगामी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी वर्कशॉप वक़्त की माँग है। इससे महिलाओं के प्रोडक्ट देश विदेश की मार्

अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेश ने दीपोत्सव 2023़ का किया आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। दिल्ली के कड़कड़ डुमा में अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के तत्वाधान में श्रृंगार दीपोत्सव 2023़ का आयोजन किया गया। जिसमें तप-त्याग-तांडव, सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे राम लीला की विषेष प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक राम निवास गोयल शामिल रहे। कार्यक्रम का उदघाटन अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के संस्थापक अध्यक्ष श्री योगन्द्र अग्रवाल ने किया।  इस महोत्सव में ऊषा केबल के संस्थापक एवं अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के संरक्षक श्री सुनील गुप्ता ने कहा कि यह महोत्सव हर साल कि तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस महोत्सव में समाज की हर वर्ग की महिलाएं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाज के गरिब तबके लोगों को हर तरीके से मदत करता है। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में जिन बच्चों को भी जिनके 85 प्रतिषत से उपर अंक आये थे उन बच्चों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्य क्रम में जिला अध्यक्ष श्री सन्जय गोयल, श्री म

केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय अधिवेशन की आयोजक बनी प्राची तिवारी

Image
  शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन के संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने आगामी 17 दिसम्बर के कार्यक्रम से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने कार्यक्रम की आयोजक के रूप में गुजरात के वापी से एक अच्छी समाजसेवी प्राची तिवारी को कार्यक्रम की आयोजक बनाया । इस बदलाव के अतिरिक्त कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आजीवन पद पर उमेश तिवारी जी की नियुक्ति कर दी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में एन के सिंह जी को चुना,इसके अतिरिक्त गुजरात के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे रसिक जानी जी को राष्ट्रीय टीम में लेने के अतिरिक्त गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूनम पांड्या,गुजरात की महिला मोर्चा के रूप में सुनीता तिवारी जी की नियुक्ति की गई। इस बदलाव के विषय मे बताते हुए संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने बताया कि आने वाली 17 दिसम्बर को लखनऊ के विश्वेस्वरैया हाल में एक बड़ा आयोजन रकहा गया है,जिसमे 30 राज्यों के लगभग 2000 पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में देश के बहुत ही चर्चित व्यक्तित्व, राजनेता,संत श्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।केसरिया का ये चौथा

राष्ट्रीय एकलव्य सेना जन चेतना अभियान चलाया

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकलव्य सेना जन चेतना अभियान एटा  कासगंज के दर्जनों गांव में पहुंचकर समाज के बीच में चर्चाएं रखी गई सच्चे मुद्दों पर जब चर्चा हुई तो समाज के लोगों में जागृति महसूस हुई समाज के लोगों में पहली बार उनके हक अधिकार के लिए सामाजिक संगठन जमीन पर आया है एक समाज में आशा की किरण सी नजर आई है समाज के लोगों में काफी उत्साह है और राष्ट्रीय एकलव्य सेवा में बढ़-चढ़कर सदस्यता ग्रहण कर हक अधिकारों की लड़ाई में अग्रणीय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया है गांव में खूब सम्मान मिला और गांव में समाज बंधुओ का कहना है की जल्दी ही समाज की बहुत बड़ी महापंचायत की जाए और सबको समझाया जाए की आदिकाल से नदी तालाबों पर समुद्री तत्वों पर बड़ी-बड़ी नदियों के किनारो पर हमारी समझो का अधिकार हुआ करता था समाज का पुश्तैनी व्यवसाय हुआ करता था जिसे सरकारों ने ठेका प्रणाली ला करके समाज से हक अधिकार छुड़ा लिए गए हैं आज समाज दर-दर का भटक रहा है हम सरकारों से मांग करेंगे हमें हमारा अधिकार चाहिए जो आदिकाल से जल पर हमारे समाज का अधिकार रहता आया है जो सरकारों की गलत मानसा से ह

दुरंगा सीजन 2 के मुख्य कलाकार ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में #ZEE5GameChangers अभियान का किया शुभारंभ

Image
  दुरंगा सीज़न 2' की मुख्य कलाकार ने नई दिल्ली पुलिस मुख्यालय में #ZEE5GameChangers अभियान का शुभारंभ किया । उद्घाटन संस्करण के लिए, डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा और बॉलीवुड अभिनेत्री दृष्टि धामी विभिन्न सामाजिक मुद्दों से जुड़ी बातचीत में शामिल हुईं   ZEE5 के कंटेंट सूची में शीर्षकों की एक विविध श्रृंखला उपलब्ध है, जो विचारोत्तेजक सामाजिक विषयों जैसे कि अयाली, जनहित में जारी, छत्रीवाली, हेलमेट, अबर प्रोलॉय, अर्ध आदि के बारे में बताती है शब्दवाणी समाचार, शनिवार 28 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। इंडिया और भारत का सबसे बड़ा घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, ZEEL की ओटीटी शाखा, ZEE5 ने अपने नवीनतम प्रयास में अपने कंटेंट और मार्केटिंग पहल के माध्यम से सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए #ZEE5GameChangers की घोषणा की है। इस अभियान को 'दुरंगा सीज़न 2' के प्रमुख कलाकार द्वारा नई दिल्ली मुख्यालय में महिला पुलिस बल के साथ कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में महिलाओं के संघर्षों और उपलब्धियों पर विचार-विमर्श करके शुरू किया गया था। यह बातचीत मशहूर अभिनेता अमित साध, दृष्टि धामी, ज

यूटी 69 मूवी का प्रमोशन नई दिल्ली में किया

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 28 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। हाल ही में "यूटी 69" के साथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे राज कुंद्रा और डेब्यूटेंट डायरेक्टर शाहनवाज अली फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली आए।  "यूटी 69" राज कुंद्रा के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है जब उन्हें आर्थर रोड जेल भेजा गया था।  फिल्म में राज कुंद्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।  यह फिल्म 3 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।  फिल्म के बारे में बात करते हुए राज ने कहा, ''मैं फिल्म नहीं बनाना चाहता था, बल्कि मैं अपने अनुभव के बारे में एक किताब लिखना चाहता था। लेकिन जब मैं अपने दोस्तों और शाहनवाज से मिला और उन्होंने मेरे नोट्स पढ़े और मेरे पास एक स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि  हमें एक फिल्म बनानी चाहिए तभी मैंने एक फिल्म करने का फैसला किया।  यह एक हल्की-फुल्की फिल्म है जो गहरे हास्य के साथ एक गंभीर मुद्दे को उठाती है और मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी।

भाजपा भजनपुरा मण्डल द्वारा वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 28 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। भाजपा भजनपुरा मण्डल द्वारा अम्बिका पैलेस में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भजनपुरा वार्ड 230 के मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने की।  भाजपा जिलाध्यक्षा पूनम चौहान ने दीप प्रज्जवलन करके व वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राजौरा ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अर्जुन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र वत्स, पूर्व भाजपा प्रत्याशी राम राज तिवारी, प्रिंस अग्रवाल आदि ने भी वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित की। भाजपा अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। वहीं पूनम चौहान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर प्रभु राम के चरित्र का गुणगान किया और उन्हें जन जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर अमर झा, विपिन कुमार, मनोज चौहान, राजेश पाल, वैभव सिंघल, पिंटू चौहान, सुरेश गुप्ता, पूनम शर्मा, कैलाश जोशी, सरनाम सिंह, ममता जोशी, हैप्पी गुप्ता, ऋतिक भदौरिया, भरत सिंह, किशोरी लाल, अल्पन

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एसएसबी के द्वारा शहीदों की याद में स्मृति कार्यक्रम का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 28 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल ने 27 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में पुलिस शहीद स्मृति परेड का आयोजन किया। श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्रीमती रश्मि शुक्ला, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी के वीर शहीदों के परिवारों, 100 स्कूली बच्चों और 500 बल कर्मियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आगंतुकों ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के मुख्य स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरों की याद में आयोजित बैंड शो का प्रदर्शन देखा। दिन के समय शहीदों के परिजनों और 50 स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भ्रमण किया और शौर्य की दीवार पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसबी और आसूचना ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिवारजनों से बातचीत की। इस दौरान एसएसबी के शहीदों पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम की श्रृखंला में सुबह 25वीं बटालियन, घिटोरनी से गुरुग्राम और वापसी तक बल के 200 कर्मियों की एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। साथ ही बल मुख्यालय, एसएसबी, नई दिल्ली में रक्तदान शिविर का आय

व्रत महोत्सव समिति सामूहिक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का करेगा आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। व्रत महोत्सव समिति और उसकी सहयोगी संस्था सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन (कवच), ईस्ट पटेल नगर मार्किट एसोसिएशन, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (ब्लॉक 43, 45 और 47) आगामी 1 नवंबर 2023 को सामूहिक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। व्रत महोत्सव समिति के संयोजक श्री अरविंद गुप्ता, सहसंयोजक श्री जितिन निश्चल और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया। आगामी 1 नवंबर 2023 को व्रत पार्क, ब्लॉक 43, 45 और 47, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली मैं समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम होगा। उसके बाद शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक गणमान्य अतिथियों का स्वागत के साथ डांडिया और भगवत किशोर म्यूजिकल ग्रुप (मुंबई) द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाली प्रत्येक महिला को कनक ज्वेलर्स की और से ज्वेलर्स खरीदने के लिए 3100 रूपये और नव विवाहिता जोड़ों को 5100 रूपये को वाउचर उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। और साथ ही ब्लू हैवन कॉस्मेटिक की और से आने वाली

लव कुश रामलीला प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ लीला संपन्न हुई

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। लव कुश रामलीला  कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आज भरत मिलाप की लीला मंचन के उपरांत  कहा पिछले दस दिनों से हर दिन लीलास्थल पर हजारों राम भक्तो ने शांतिपूर्ण अपने परिवार के साथ देर रात तक लीला का अवलोकन करके लीला कमेटी का उत्साह बढ़ाया और हम सब को और अधिक भव्य लीला मंचन करने की प्रेरणा दी। अर्जुन कुमार ने आगे बताया आज श्री राम जी राज्यभिषेक पर लीलास्थल पर राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था, कमेटी की और से सभी को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक नाटक पेश किया गया।    कमेटी के जेनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल ने बताया आज हनुमान भरत संवाद , श्री राम जी का सीता लक्ष्मण , हनुमान के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान  और राजतिलक तक की लीला का मंचन किया ।  इस अवसर पर ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी द्वारा प्रभु श्री राम का राज तिलक किया | इस अवसर पर माता सीता , लक्ष्मण, हनुमान एवं गुरु वशिष्ट जी भी सम्मिलित रहे इसके बाद पश्चात् ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी जी के  प्रवचन और सत्संग  कार्यक्रम में हजारों राम भक्तों की भीड़ उम

7 नवंबर को गो भक्त पहुंच रहे है जंतर मंतर

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। 7 नवंबर 1966 के ऐतिहासिक गौरक्षा आंदोलन के प्रणेता धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की अनुयाई राष्ट्रव्यापी गौरक्षा संगठन सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी धर्मवीर ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी जी के नेतृत्व में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के हजारों कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित होने वाले विशाल गौरक्षा आंदोलन का आयोजन इस बार  7 नवंबर 2023 को दिल्ली संसद मार्ग थाने के जंतर- मंतर धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हेतु पुलिस- प्रशासन की इजाजत मिल चुकी है। ज हमारे समाचार पत्र द्वारा राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी जी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया की आगामी मंगलवार 7 नवम्बर को देश में बचें सम्पूर्ण देशी गौवंश के मंगल हेतु  प्रातः  8 बजे से 9 बजे के बीच पुलिस प्रशासन के सहयोग से संसद भवन के गेट न o 2 स्थित पार्क में 7 नवंबर 1966 में तत्कालीन क्रूर सरकार के गोली कांड के बलिदानी संतों को शंकराचार्य महाभाग एवं धर्माचार्यों के नेतृत्व में श्रद्धांजलि/ पुष्पांजलि का कार्यकर्म होगा । 10 बजे से जंतर- मंतर पर एक विशाल गौरक्षा पंडाल मे

आयुर्वेद की मदद से हार्ट का ब्लॉकेज खत्म हो सकता : डॉ. चंचल

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। हृदय रोग आज दुनिया भर में मौत का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, हर चार में एक मौत के लिए ह्रदय रोग जिम्मेदार है। धमनियों में रुकावट के कारण हृदय रोग इतना घातक हो जाता है कि यह व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकता है। जब हृदय को रक्त पहुंचाने वाली धमनियां प्लाक से भर जाती हैं तो वे सिकुड़ने लगती हैं। इससे रक्त वाहिकाओं के कार्य में बाधा आती है और दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। आशा आयुर्वेदा की आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर 30 साल की उम्र के बाद ही लोगों को होती है। कई मामलों में देखा जाता है कि शुरुवात में लोग हार्ट में ब्लॉकेज होने की खबर सुनकर पर लोग बहुत घबराने लगते हैं। दरअसल यह ऐसी बीमारी है जिसमें घबराने की नहीं, बल्कि समझदारी से इलाज कराने की जरूरत होती है।  डॉ. चंचल कहती है कि क्या आपको मालूम है कि ऐलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक पद्धति में भी हार्ट ब्लॉकेज खोलने का इलाज मौजूद है। ज्यादातर बदलती जीवनशै

फिल्म एनिमल का टाइम्स स्कवायर बिलबोर्ड पर टीज़र ने किया सभी को आश्चर्यचकित

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। एक आश्चर्यचकित कर देने वाले दृश्य में, जिसमें न्यूयॉर्कवासी और वहां पर उपस्थित  पर्यटक समान रूप से शामिल थे, मैनहट्टन के प्रतिष्ठित टाइम्स स्कवायर   के  दिल पर  टी-सीरीज़, सिने1 स्टूडियोज़ और भद्रकाली पिक्चर्स की फिल्म  एनिमल ने राज किया। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन  संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। टीज़र में 'एनिमल' की दुनिया की एक आकर्षक झलक दिखाई गई है, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि टीज़र ने स्क्रीन पर गर्जना की और कंक्रीट के जंगल को उत्साह से भर दिया। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा  अभिनीत, 'एनिमल' एक क्राइम ड्रामा है जो ह्यूमन इमोशन  के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है जो  दर्शकों को निश्चितरूप से अपनी और आकर्षित करेगा । टाइम्स स्क्वायर के केंद्र में चल रहा फिल्म का टीज़र, फिल्म की लोकप्रियता और चर्चा का प्रमाण था और जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता बढती जा रही है। और टाइम्स स्कवायर  का 'एनिमल&#

लव कुश रामलीला में आज पुतलों का दहन किया बॉलीवुड स्टार कंगना के साथ सी एम केजरीवाल

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। लव कुश रामलीला  कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि  लाल क़िला ग्राउंड में आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत द्वारा तीर चला कर रावण, कुंभकरण , मेघनाथ  के पुतलो का दहन किया। लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे  ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली। जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली । इस अवसर पर श्री विनय कुमार सक्सेना ने समस्त देशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी| लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि

स्पीड गवर्नर व जीपीएस के निर्माण व बिक्री के नाम पर हो रहा है घोटाला : राजकुमार

Image
प्रधानमंत्री , गृह मंत्री, उपराज्यपाल , सीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को लिखा पत्र  तय क़ीमत से कई गुना अधिक वसूल रहे हैं क़ीमत  फ़िटनेस के बाद उतार लेते है दलाल  शब्दवाणी समाचार, रविवार 22 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। यूनाइटेड फ्रंट फॉर ट्रक ट्रांसपोर्ट एंड सारथी एसोसिएशन (यूएफ़टीटीएसए) के प्रेसिडेंट राजकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में वहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर अरबों का घोटाल हो रहा है । इस मामले में राजकुमार ने पीएम, गृह मंत्री, एलजी, सीएम और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को पत्र लिख कर इस घोटाले की ओर ध्यान दिलाया है । इसकी जानकारी आज यहाँ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राजकुमार ने दी। इस मौक़े पर यूएफ़टीटीएसए से अधिकारी मौजूद थे।  राजकुमार ने कहा कि मैं दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर हो रहे अरबों के घोटाले की ओर ध्यानाकर्षण करना चाहूंगाl व्यावसायिक भारी वाहनों में जीपीएस लगाने के नाम पर भारी लूटमची है व नियमावली के नाम पर जो नियम बनी ही नहीं है उनसे कई गुना दाम वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय यह है कि यह सब दिल्ली के स्वच्छ व

कैफे अकासा मना रहा है दशहरे का उत्साह

Image
  शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली।अकासा एयर की ऑनबोर्ड भोजन सेवा कैफे अकासा ने भारतीय त्यौहार मनाने के लिए दशहरा विशेष भोजन पेश किया है। अकासा एयर के साथ हवाई सफर करते हुए देशभर के हवाई यात्री अब त्यौहारों का एक अभिन्न अंग माने जाने वाले पारंपरिक स्वादिष्ट पदार्थों का आनंद भी ले सकेंगे। यह विशेष भोजन स्वादिष्ट मटर मसाला पूरी और काला चना घुगनी के साथ राज भोग और पेय के चयन सहित पारंपरिक स्वादिष्ट पदार्थों का मिश्रण है। यह विशेष सुविधा अक्टूबर 2023 में संपूर्ण अकासा एयर नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी और अकासा एयर की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर आसानी से प्री-बुकिंग की जा सकेगी। एक अनूठा व्यंजन अनुभव देने के अलावा यह साल के इस खास त्यौहारी मौके पर यात्रियों के लिए हवाई सफर का अनुभव बढ़ाने और इसे हमेशा के लिए यादगार बनाने का विचारशील तरीका है। अगस्त 2022 में संचालन शुरू होने के बाद से अकासा एयर ने खास तौर पर तैयार किए गए भोजन का विकल्प पेश किया है, जो दिवाली, क्रिसमस, मकर संक्रात, वैलेंटाइन डे, होली, ईद उल फितर, मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बरसात के मौसम, ओणम, गणेश चतुर्थी जैस

सीड्स ने जलवायु परिवर्तन संबंधी कारगर समाधान प्रदर्शित किए

Image
  शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। मानवीय इनोवेशन एवं इंटरवेंशन टैक्नोलॉजी वर्तमान में वैश्विक तथा सामुदायिक स्तरों पर पेश आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। गैर-मुनाफा प्राप्त संगठन – सस्टेनेबल एन्वायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसायटी (SEEDS) - सीड्स ने अपनी पहल ‘फ्लिप द नोशन‘ के जरिए जमीनी स्तर के 11 नवोन्मेषकों (इनोवेटर्स) की पहचान कर उन्हें समुदाय प्रेरित फ्रेमवर्क से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल के अंतर्गत नवोन्मेष के जरिए जलवायु परिवर्तन से निपटने पर जोर दिया जाएगा। आयोजन के दौरान, इनोवेटर्स ने उन सामुदायों के स्तर पर अपने इंटरवेंशन एवं आउटरीच प्रोग्रामों को प्रदर्शित किया जो जलवायु परिवर्तन से प्रभावित रहे हैं और साथ ही, भविष्य के मद्देनज़र उनकी तैयारियों एवं उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणामों की भी जानकारी दी। इन इनोवेटर्स के सफर को दिखाने वाली एक संक्षिप्त फिल्म भी इस मौके पर दिखायी गई जिसके बाद प्रतिष्ठित सामाजिक एवं मानवीय विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। पैनल चर्च

फिल्म सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो के कलाकारों ने दिल्ली में किया प्रमोशन

Image
  शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। अभिनेत्री भाग्यश्री, निमरत कौर और राधिका मदान अपनी आनेवाली फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' के प्रचार के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचीं। फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। होटल द रॉयल प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निमरत ने कहा, ''सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' एक मनोरंजक सामाजिक थ्रिलर है, जिसमें बेला, सजिनी के लापता होने की जांच करती है। फिल्म का उद्देश्य महिलाओं के बारे में बात करते हुए सजिनी की पसंद पर सवाल उठाना और बच निकलना है। महिलाएं सिर्फ एक्सेसरीज, चीयर लीडर या अच्छी मां-बेटी-गर्लफ्रेंड बनने तक ही सीमित नहीं हैं, वे इससे कहीं ज्यादा हैं। वहीं, जेनजेड के बारे में भाग्यश्री ने कहा, 'आज हम देख सकते हैं कि अवसाद और मानसिक आघात के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि बच्चों को माता-पिता द्वारा वास्तविक दुनिया में चुनौतियों का सामना करना सिखाया जाता है, लेकिन जब वे वास्तव में बाहर निकलते हैं और दुनिया का सामना करते हैं, तो उन्हें इसका एहसास होता है। जबकि, जमीनी ह

फिल्म मंडली की स्टारकास्ट ने दिल्ली में आयोजित लव कुश रामलीला में हिस्सा लिया

Image
  शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। हाल ही में प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंची फिल्म 'मंडली' की टीम यहां के लव कुश रामलीला समिति की ओर से आयोजित किए जा रहे लीला मंचन में हिस्सा लिया। भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लीला में विश्वामित्र की भूमिका निभाई। फिल्म 'मंडली' को वित्तीय लाभ और रोजमर्रा की नैतिकता के लिए छोटे शहरों में अश्लील नृत्यों को शामिल करके रामलीला के मंचन को प्रदूषित किए जाने पर एक व्यंग्य के रूप में पेश किया गया है। राकेश चतुवेर्दी ओम द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण प्रशांत कुमार गुप्ता ने किया है  इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, बृजेंद्र काला, आंचल मुंजाल और अभिषेक दुहान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "यह आप लोगों का बहुत साहस है कि आप ऐसे विषय को सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के सामने ला रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों तक संदेश पहुंचाने में सफल होगी। प्रमोशन के दौरान अभिनेता बृजेंद्र काला न

सरकारी नियमों के अनुसार सिक्स ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड के साथ लंका दहन

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। लाल किला ग्राउंड में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारो द्वारा मंचित लव कुश रामलीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक आज मुंबई से लोकप्रिय टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट खास तौर से लीला अवलोकन के लिए आई। उन्होंने बताया आज बाली वध का  दृश्य मुंबई से आए फिल्म एक्शन डॉयरेक्टर मनोज कांगडा  की निगरानी में पेश किया गया उन्होने कहा रावण हनुमान संवाद दृश्य में बॉलिवुड के विख्यात खलनायक (मुकेश ऋषि) रावण और हनुमान का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर (निर्भय वाधवा ) ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। लीला  महासचिव सुभाष गोयल  के अनुसार आज शबरी से राम जी की भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, रावण सीता संवाद , अक्षय कुमार वध, से लेकर लंका दहन  तक की लीला का मंचन हुआ । लीला के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट सत्य भूषण जैन ने बताया सरकारी नियमो के अनुसार  लंका दहन का दृश्य बिनावआतिशबाजी के साउंडट्रेक डॉल्बी साउंड के साथ जब मंचित हुआ तो ग्राउंड में बैठे सभी रामभक्तो को आतिशबाजी की आवाज जैसा आभास हुआ। सूर्पनखा प्रसंग, खर द

वॉकरू ने वॉकारू स्पोर्टज़ का किया अनावरण

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। प्रमुख फुटवियर निर्माता वॉकरू अपने जूतों की नई श्रेणी, 'वॉकारू स्पोर्टज़' - स्पोर्ट्स जूतों की एक विशेष श्रृंखला का अनावरण करने के लिए तैयार है। आकर्षक अभियान विषय 'दिल में है स्पोर्टज़' के तहत, यह पहल हम में से प्रत्येक के भीतर मौजूद खेल की सहज भावना का जश्न मनाने और उसे बढ़ावा देने का प्रयास करती है। आरामदायक, किफायती और फैशनेबल जूते बनाने के लिए वॉकरू का समर्पण अब फिटनेस के प्रति उत्साही और सक्रिय जीवनशैली अपनाने वालों के लिए तैयार किए गए स्पोर्ट्स जूतों की एक श्रृंखला तक विस्तारित हो गया है। इस संग्रह में 50 से अधिक विशिष्ट डिज़ाइन हैं, जिनकी कीमत 699 रुपये से शुरू होती है, जो इसे उन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सुलभ बनाती है जो सक्रिय जीवन जीने के शौकीन हैं। ये स्पोर्ट्स जूते कई विशेषताओं से भरे हुए हैं, जिनमें इन-सोल कुशनिंग, उत्कृष्ट शॉक अवशोषण के लिए एक ईवीए मिडसोल, सुरक्षित पैर के लिए स्लिप-प्रतिरोधी टीपीआर तलवों, आपके पैरों को ताजा महसूस कराने के लिए ऊपरी सांस लेने योग्य जाल, साफ करने में आसान से बना है सा

राष्ट्रीय स्तर की खेल चैम्पियनशिप में ऑर्किडियंस का शानदार प्रदर्शन

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 अक्टूबर 2023, सोनीपत। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, एनबीसी सोनीपत कैंपस के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में भाग लेकर कांस्य पदक जीता।इस चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा में  जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन, गौतम बुद्धनगर द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया था। आदित्य ने अंडर 45 वर्ग में भाग लेकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।दिल्ली पब्लिक स्कूल, सोनीपत के 12वीं कक्षा के छात्र वंश शर्मा ने तैराकी में उल्लेखनीय उपलब्धि का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब के पठानकोट में आयोजित प्रतिष्ठित सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता और क्लस्टर XV तैराकी खेलों में तीन पदक जीते। वंश  शर्मा ने 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया।

SAI इंटरनेशनल स्कूल एशियन गेम्स स्पीयर मास्टर का किया सम्मान

Image
  शब्दवाणी   समाचार ,  वीरवार 19 अक्टूबर  2023,  सम्पादकीय   व्हाट्सप्प  8803818844,  नई   दिल्ली।  एसएआई इंटरनेशनल स्कूल को प्रतिष्ठित एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता, श्री किशोर कुमार जेना की मेजबानी करने का सम्मान मिला, जिन्होंने हाल ही में चीन गणराज्य के हांगझू में आयोजित एशियाई खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में गौरव हासिल किया था। जब 17 अक्टूबर, 2023 को SAIoneers को प्रेरित करने के लिए प्रसिद्ध एथलीट का दौरा हुआ तो स्कूल परिसर उत्साह से भर गया। स्कूल में उनकी उपस्थिति सौहार्द की भावना, खेल के प्रति साझा प्रेम और इस विश्वास से चिह्नित थी कि समर्पण और कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है। SAIoneers उनसे मिलकर बहुत खुश थे और एशियाई खेलों में उनके अनुभवों के बारे में सुनने के लिए उत्सुक थे। अनुशासन में दृढ़ विश्वास रखने वाले श्री किशोर जेना ने कहा, "एसएआई इंटरनेशनल स्कूल का दौरा करना बेहद खुशी की बात है। यहां खेल का बुनियादी ढांचा विश्व स्तरीय है, और मैं खेल प्रतिभाओं को निखारने की स्कूल की प्रतिबद्धता से बेहद प्रभावित हूं।" एशियाई खेलों के साथ उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर, उन्ह

पारस हेल्थ ने जटिल घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी किया

Image
◆ विकृति वाले 43 वर्षीय रहूमटॉइड आर्थराइटिस रोगी पर ◆ मरीज़ 2 साल से चल नहीं पाया था; सर्जरी के बाद उसने अपना पहला कदम उठाया शब्दवाणी समाचार, वीरवार 19 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।गुरुग्राम। हाल ही में, पारस हेल्थ के डॉक्टरों ने रुमेटीइड गठिया और गंभीर लचीलेपन विकृति से पीड़ित एक 43 वर्षीय महिला रोगी के घुटने की सर्जरी की, यानी उसके घुटने 90 डिग्री के कोण पर मुड़े हुए थे, और वह असमर्थ थी। उन्हें सीधा करने के लिए या उसके पैरों को ज़मीन पर रखने के लिए। यह उनके घुटने की दूसरी सर्जरी थी, पहली बार 2021 में किसी अन्य अस्पताल में की गई थी। अपनी पहली सर्जरी से पहले वह एक साल तक बिस्तर पर पड़ी रही थी और जाहिर तौर पर अपर्याप्त सर्जिकल सुधार और अनुचित पुनर्वास के कारण, वह बाद में भी बिस्तर पर ही पड़ी रही। पारस जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के निदेशक डॉ. विवेक लोगानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी सफलतापूर्वक की, जिससे मरीज को फिर से चलने का मौका मिला. भर्ती के समय मरीज को बिस्तर पर लेटा हुआ था क्योंकि उसके घुटनों में विचित्र लचीलेपन की विकृत

ट्रॉमा केयर पर राष्ट्रीय कानून की आवश्यकता को प्रकाशित करता अंतर्राष्ट्रीय वैधानिक अध्ययन

Image
◆ यह अध्ययन आपातकालीन चिकित्सा देखभाल के अधिकार में ट्रॉमा केयर पर विशेष ध्यान देने की स्थापना का आह्वान करता है  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 19 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत में 2021 में लगभग चार  लाख  "आकस्मिक मौतें" लेखांकित हुई, जिनमें से अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई थी। केवल 2017 और 2021 के बीच, भारत ने सड़क दुर्घटनाओं में सात लाख से अधिक लोगों को खो दिया। गृह मंत्रालय की 2020 की एक रिपोर्ट ने यह पाया कि सु-व्यवस्थित ट्रॉमा केयर प्रणालियाँ ऐसी मौतों को लगभग 20-25 प्रतिशत और गंभीर विकलांगताओं को 50 प्रतिशत से भी ज़्यादा कम करने में मदद करती हैं। हालांकि, वास्तविक तौर पर यह सुविधाएँ अभी भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है। उदाहरण के तौर पर, गृह मंत्रालय द्वारा जारी भारत के जन्म-मृत्यु के आंकड़ों में यह पाया गया कि वर्ष 2020 के दौरान दर्ज की गई कुल मौतों में लगभग 45 प्रतिशत, यानी 36.5 लाख लोगों को मौत से पहले किसी प्रकार की चिकित्सक सहायता नहीं प्राप्त हुई।  नीति आयोग और एम्स दिल्ली द्वारा 2021 में प्रकाशित "Emergency and Injury Care at Di

मैक्स फैशन ने पेश किया नया फेस्टिव कलेक्शन

Image
शब्दवाणी समाचार , वीरवार 19 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा फैशन ब्रांड मैक्स ने पिछले दिनों नए 'मैक्स फेस्टिव कलेक्शन' की प्रस्तुति की घोषणा की। दुबई आधारित अंतरराष्ट्रीय रिटेल श्रृंखला दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए मात्र 199 रुपये से शुरू होने वाला स्टाइलिश संग्रह पेश करते हुए नए रुझानों के मार्ग को प्रशस्त करती है। इस आयोजन को स्टाइल के साथ मनाते हुए अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने उत्कृष्ट नवीनतम सेलेस्टियल पॉप और ग्लैम संग्रह का अनावरण किया। इस अवसर पर लैंडमार्क ग्रुप-मैक्स फैशन में वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग पल्लवी पांडे ने कहा, 'त्योहारी सीजन चरम पर आने के साथ मैक्स का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले फैशन को सभी के लिए सुलभ बनाना है। इस त्योहारी सीजन में हम अपने ग्राहकों के साथ 'अधिकतम शैली, न्यूनतम कीमत' के आधार पर उत्सव की भावना जगाने के लिए रोमांचित हैं। इस वर्ष हमें उत्सव के आकर्षण बिन्दु के रूप में अपनी नवीनतम कलेक्शन 'सेलेस्टियल पॉप' और 'फेस्टिव ग्लैम' का अनावरण करते हु