Posts

Showing posts from March, 2021

कुसुम सिंह को उप मुख्यमंत्री ने शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 मार्च  2021 , नई दिल्ली ।  कोरोना काल मे ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों और राहत कार्यों के लिए श्रीमती कुसुम सिंह को राज्य शिक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मन्त्री श्री मनीष सिसोदिया के हाथों प्राप्त हुआ। श्रीमती कुसुम सिंह निगम प्रतिभा वालिका विद्यालय दिलशाद कॉलोनी दिल्ली में शिक्षिका है। यह सम्मान पाकर कुसुम सिंह काफी खुश है इनका कहना है कि यह सम्मान मेरे व हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है कोरोना काल मे सभी विद्यालय बंद थे ।छात्रों को पढ़ाना भी आवश्यक था ऐसे में हमे ऑनलाइन शिक्षा देने का अवसर मिला शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई परंतु धीरे धीरे सब ठीक हो गया। आज हमारा प्रयास सफल हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मन्त्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली के जिस शिक्षा मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है, इसके पीछे की ताकत हमारे शिक्षक है।उन्होंने कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल "टीम एडुकेशन' के सामुहिक प्रयासों का परिणाम है। दिल्ली  के ऐसे 98 शिक्षकों को सरकार ने सम्मानित किया है। जिन्होंने अपनी कर्तब्य

श्री निताई गौर की शोभा यात्रा संपन्न

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 मार्च  2021, (रिपोर्ट संजय कुमार गर्ग) गाजियाबाद। श्री निताई गौर की शोभा यात्रा घंटाघर हनुमान मंदिर से चलकर विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान में संपन्न हुई। 

शिव जी का पंखा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर महा मठ से निकला

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 मार्च  2021, (रिपोर्ट संजय कुमार गर्ग) गाजियाबाद। शिव जी का पंखा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर महा मठ से चलकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ पर ही संपन्न हो हुआ इसे कवरेज किया है। 

एंजल ब्रोकिंग की एएमपी में एआई चैटबॉट इंटीग्रेशन की सुविधा

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 मार्च  2021 ,  मुंबई। एंजल ब्रोकिंग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एंजल ब्रोकिंग पूरी तरह से इंटीग्रेटेड एआई-बेस्ड चैटबॉट को अपने एक्सीलरेटेड मोबाइल पेजेस (एएमपी) में तैनात करने वाला पहली बीएफएसआई कंपनी बन गई है। यह नया इंटीग्रेशन एंजल ब्रोकिंग ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा और लचीलापन प्रदान करता है, वहीं यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा, यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों के लिए सुलभ है। एक्सीलरेटेड मोबाइल पेज, या एएमपी, गूगल का एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है जो सुनिश्चित करता है कि वेब पेज मोबाइल पर बेहतर तरीके से काम करें। एंजल ब्रोकिंग के चीफ ग्रोथ ऑफिसर श्री प्रभाकर तिवारी ने कहा “एंजल ब्रोकिंग में हमारे लिए, हमारे ग्राहकों का अनुभव सर्वोच्च प्राथमिकता रखता है। हमने अपने ग्राहकों के लिए लगातार बेस्ट सर्विसेस को विस्तार दिया है, यह कुछ ऐसा है जिसने पहली बार के निवेशकों और अनुभवी ट्रेडर्स को बराबरी से फायदा पहुंचाया है। एएमपी में हमारा एआई-बेस्ड चैटबोट इंटीग्रेशन इस विजन को साबित करता है और हमें विश्वास है कि यह ओवरऑल कस्टमर एक्सपीरियंस को बे

माँ बनने की कोशिशों को नाकाम कर सकता है एंडोमेट्रियोसिस

Image
◆  अब मिल गया इसका आयुर्वेदिक उपचार  शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 मार्च  2021 , नई दिल्ली ।  हर शादीशुदा जोड़े की यही ख्वाहिश होती है कि उसके घर में भी एक प्यारा सा बच्चा हो परंतु आजकल की खराब जीवनशैली एवं बुरी आदतों के चलते कुछ कपल की यह ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। दूषित भोजन एवं खराब लाइफस्टाइल के कारण एंडोमेट्रियोसिस की समस्या एक आम समस्या बन चुकी है। एंडोमेट्रियोसिस का पता इस बात से लग जाता है कि यदि कोई महिला बार-बार गर्भधारण करने का प्रयास करती है और वह हर बार नाकाम हो जाती है तो इसका एक कारण एंडोमेट्रियोसिस भी हो सकता है। जो किसी महिला को माँ बनने से रोक सकता है। आयुर्वेद में एंडोमेट्रियोसिस का सबसे अच्छा उपचार है जिससे द्वारा महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाकर इस समस्या से निपटा जा सकता है।  एंडोमेट्रियोसिस के कारण क्यों नही ठहरता है गर्भ? एंडोमेट्रियोसिस एक प्रकार का प्रजनन विकार है जिसके कारण लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एंडोमेट्रियोसिस के ऊपर हुए शोधों से साफ पता चलता है कि एंडोमेट्रियोसिस की सूजन से एग और स्पर्म दोनो को भारी न

सरना बंधुओ को मिली बड़ी कानूनी जीत

Image
◆  बाला साहिब अस्पताल मुद्दे पर क्लीन चिट  ◆  डीएसजीएमसी चुनाव लड़ने के लिए धार्मिक पार्टी के तौर पर मान्यता बहाल शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 मार्च  2021 , नई दिल्ली ।  दिल्ली की अदालत द्वारा सरना बंधुओ के खिलाफ दायर बाला साहिब अस्पताल से जुड़े केसों को रद्द करने के आदेश दिए है। यह केस विरोधी गुट शिअद(बादल) द्वारा,तकरीबन 10 साल पहले लगाया था। जिसको मुद्दा बनाकर पिछले चुनावों की दिशा और दशा तय की गयी थी दशकों पहले,विरोधी गुटों द्वारा ,सरना बंधुओ पर बाला साहिब अस्पताल बेचने का आरोप लगाया गया था, जिसको कोर्ट ने निराधार बताते हुए निरस्त कर दिए। साथ ही एक दूसरे कोर्ट आदेशानुसार ,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) को एक धार्मिक पार्टी के रूप में मान्यता देते हुए डीएसजीएमसी चुनावों में भाग लेने के लिए योग्य भी माना गया।  जुड़वाँ केसों में शानदार जीत के बाद,पार्टी प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने विरोधियो को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि, " दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी में जो लोग पन्थक लोगो के भागीदारी में अड़चनें लगा रहे थे,उनको अकालपुरख ने सच का आईना दिखा दिया। श्री नानक देव व श्री राम के शब्दों

प्रेम भाईचारा व आनंद का त्योहार है होली : गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 मार्च  2021 ,  गौतम बुध नगर। नोएडा पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के सचिव रविंदर शाह की अध्यक्षता में सेक्टर- 1, नोएडा (अशोक नगर चौराहा) पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/ वक्ता मजदूर नेता सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा व आनंद का त्यौहार है यह ऐसा त्यौहार है कि लोग अपने मनमुटाव गिले-शिकवे भुलाकर प्रेम से गले मिलकर होली के रंगों के साथ आनंद में मस्त हो जाते हैं उन्होंने सभी से प्रेम पूर्वक स्वच्छ वातावरण व माहौल के साथ होली का पर्व मनाने की अपील करते हुए शहर के सभी नागरिकों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, मजदूरों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व  समाजसेवी ब्रह्मपाल सिंह, अमर सिंह परिहार, मनोज कुमार, भारती नेगी, निशा सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, इन्दू यादव, राहुल वर्मा, नोएडा प्राधिकरण नगर पथ विक्रय समिति की सदस्या पूनम देवी, सीटू नेता मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता आदि ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं व बंधाई दिया।

रेड बुल स्‍पॉटलाइट के फाइनलिस्‍ट्स छह भागों की नई सीरीज में टाइटल के लिए करेंगे मुकाबला

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 मार्च  2021 , नई दिल्ली ।  भारत के सर्वश्रेष्‍ठ उभरते रैपर्स को ढूंढकर उनका करियर संवारने के लिए रेड बुल स्‍पॉटलाइट एक देशव्‍यापी टैलेंट खोज अभियान है, जिसकी वापसी पिछले साल के शुरुआती महीनों में हुई थी और जिसके क्‍वालिफायर्स देश के 15 शहरों— मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि, इंदौर आदि के सिटी के थे। इन क्वालिफायर्स ने एक वर्चुअल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना किया था, लेकिन उनमें से महज आठ ही आगे बढ़ सके थे। लेकिन, चेन्‍नई से ए-गान, बेंगलुरु से लाउड साइलेंस, कोलकाता से एमसी हेडशॉट, चंडीगढ़ से सुपरमानिक, नोएडा से अलबेला, भुवनेश्‍वर से राइमिंग मैन, गोवा से ऋषि गोसावी और अहमदाबाद से सियाही जैसे ये आठ फाइनालिस्ट रैपर्स अब छह भागों की एक नई सीरीज में आपस में मुकाबला कर रहे हैं, जो 2 अप्रैल को एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में स्‍ट्रीम होगी और अंत में किसी एक को सर्वश्रेष्ठ रैपर के खिताब से नवाजा जाएगा। विजेता को फुल-लेंथ एलबम एवं म्‍यूजिक वीडियो में काम करने के साथ इनकी रिलीज एवं टूरिंग में सहयोग आदि का भी मौका मिलेगा। यह सीरीज रेड बुल मीड

हुमा कुरैशी ने दिल्ली में किया अपनी मां के सैलून 'अमीकुर' को रीलांच

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 मार्च  2021, (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) नई दिल्ली। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में दिल्ली की कैलाश कालोनी में सलीम के रेस्तरां के ऊपर एचएस—24 में अपनी मां द्वारा संचालित सैलून अमीकुर' को रीलांच किया। सैलून के रीलांच पर हुमा कुरैशी सैलून काफी उत्साहित नजर आईं। रीलांच कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान हुमा ने कहा, 'वैसे तो यह पूरी तरह से महिलाओं के अनुकूल सैलून है, लेकिन अब हमने इसे एक यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च किया है। ऐसे में यह एक बड़ा बदलाव है। सैलून को रीलांच करने में अपनी मां की मदद करके वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हूं।' बता दें कि अब यूनिसेक्स सैलून के रूप में लॉन्च सैलून 'अमीकुर' में ग्राहकों की सेहत की सुरक्षा के सभी हरसंभव उपाय अपनाए जाते हैं। इतना ही नहीं, सैलून संबंधी सभी सेवाओं पर यहां विशेष छूट भी उपलब्ध है। 

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम

Image
◆  मजदूर संगठन सीटू ने समर्थन में किए प्रदर्शन शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 मार्च  2021 ,  (रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) गौतम बुध नगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए सीटू गौतमबुधनगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व वरिष्ठ नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, विजय गुप्ता,  भीखू प्रसाद आदि के नेतृत्व में दर्जनों सीआईटीयू कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लिया इस अवसर पर बोलते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैए की कड़ी आलोचना किया और कहा कि हम किसानों की मांग और उनके आंदोलन का मजदूर संगठन सीटू की ओर से लगातार समर्थन कर रहे हैं और उनके आंदोलन के साथ हैं आज भी हमने बंद का समर्थन करते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुए है और हम सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों व जनविरोधी बिजली बिल और श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड़ों को वापस लेने की मांग करते हैं साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवारों को 20- 20 ला