पीवीआर ने एंटी-वायरल सिनेमा एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम प्रस्तुत किया
◆ पूरे भारत में हर प्रॉपर्टी में हाथों-हाथ इनडोर एयर स्टरेलाईज़ेशन करने के लिए क्रांतिकारी नैगेटिव आयन टेक्नॉलॉजी युक्त भारत की पहली सिनेमा चेन शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 नवम्बर 2021, नई दिल्ली।भारतीय फिल्म प्रदर्शनी उद्योग में अग्रणी, पीवीआर लिमिटेड ने यूफो मूवीज़ के साथ साझेदारी कर सिनेमा-विशिष्ट एयर स्टरेलाईज़ेशन डिवाईस, ‘यूफो वोल्फ एयर मास्क’ के इंस्टॉलेशन की घोषणा की है। यहां पर आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह रियल-टाईम एयर स्टरेलाईज़ेशन प्रदान करेगा, जिससे हवा और सतह पर रहने वाले सभी तरह के नुकसानदायक बैक्टीरिया, वायरस एवं माईक्रोब्स से सुरक्षा मिलेगी। इसे सिनेमा हॉल्स के लिए खास डिज़ाईन किए गए आईसीएमआर से मान्यताप्राप्त और आईएलएसी से संबद्ध लैब (अंतर्राष्ट्रीय), राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलॉजी में सार्स कोविड-2 वायरस पर सफलतापूर्वक जाँचा गया है। इस उत्पाद को अपनी आगामी मूवी ‘सत्यमेव जयते 2’ का प्रमोशन कर रहे, अभिनेता-निर्माता, श्री जॉन अब्राहम की मौजूदगी में पीवीआर जुहू, मुंबई में लॉन्च किया गया। पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए हैं। देश में अपने थिएटर्स