Posts

Showing posts from November, 2021

पीवीआर ने एंटी-वायरल सिनेमा एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम प्रस्तुत किया

Image
◆ पूरे भारत में हर प्रॉपर्टी में हाथों-हाथ इनडोर एयर स्टरेलाईज़ेशन करने के लिए क्रांतिकारी नैगेटिव आयन टेक्नॉलॉजी युक्त भारत की पहली सिनेमा चेन शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 नवम्बर  2021, नई दिल्ली।भारतीय फिल्म प्रदर्शनी उद्योग में अग्रणी, पीवीआर लिमिटेड ने यूफो मूवीज़ के साथ साझेदारी कर सिनेमा-विशिष्ट एयर स्टरेलाईज़ेशन डिवाईस, ‘यूफो वोल्फ एयर मास्क’ के इंस्टॉलेशन की घोषणा की है। यहां पर आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह रियल-टाईम एयर स्टरेलाईज़ेशन प्रदान करेगा, जिससे हवा और सतह पर रहने वाले सभी तरह के नुकसानदायक बैक्टीरिया, वायरस एवं माईक्रोब्स से सुरक्षा मिलेगी। इसे सिनेमा हॉल्स के लिए खास डिज़ाईन किए गए आईसीएमआर से मान्यताप्राप्त और आईएलएसी से संबद्ध लैब (अंतर्राष्ट्रीय), राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलॉजी में सार्स कोविड-2 वायरस पर सफलतापूर्वक जाँचा गया है। इस उत्पाद को अपनी आगामी मूवी ‘सत्यमेव जयते 2’ का प्रमोशन कर रहे, अभिनेता-निर्माता, श्री जॉन अब्राहम की मौजूदगी में पीवीआर जुहू, मुंबई में लॉन्च किया गया। पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए हैं। देश में अपने थिएटर्स

कायस्थों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुटता जरूरी : राजीव रंजन

Image
◆ कायस्थ समाज का स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास  ◆ 19 दिसंबर को नई दिल्ली में कायस्थों का महाकुंभ होगा निर्णायक ◆ कायस्थ समाज अपने स्वर्णिम इतिहास को एक बार फिर दोहराएगा  ◆ कार्यक्रम को सभी कायस्थ संगठनों का व्यापक समर्थन शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 नवम्बर  2021, पटना। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि देश एवं विदेश में फैले भारी संख्या में कायस्थों को एकजुट कर सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक बार फिर शिखर पर पहुंचने की जोरदार पहल की गई है। इसी क्रम में आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विश्व कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन कर अपनी चट्टानी एकता के साथ-साथ मजबूती का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री प्रसाद ने स्थानीय तारामंडल में जीकेसी के शंखनाद यात्रा के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में फैले कायस्थ अपनी सामाजिक, शैक्षणिक व्यासायिक और राजनीतिक क्षेत्र में वाजिब हिस्सेदारी के लिए तेजी से एकजुट हो रहे हैं और इसी क्रम में विभिन्न कायस्थ संगठनों ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन को अपना समर्थन देकर एकज

वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान का डबल धमाका

Image
◆ कार्तिक आर्यन के साथ धमाका और सुष्मिता सेन के साथ आर्या 2 को लेकर चर्चा में हैं विश्वजीत प्रधान शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 नवम्बर  2021, नई दिल्ली।बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विश्वजीत प्रधान अब डबल "धमाका" लेकर आ रहे  हैं। दरअसल उनके बैक टू बैक 2 प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म धमाका की खूब चर्चा हो रही है और वेब सीरीज आर्या 2 दिसंबर में रिलीज होगी. विश्वजीत प्रधान अपने इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। धमाका में उनका अलग तरह का किरदार है और आर्या 2 में एकदम डिफरेंट टाइप का है । उन्होंने बताया कि धमाका एक थ्रिलर सब्जेक्ट है जिसमे कार्तिक आर्यन एक टीवी चैनल के एंकर की भूमिका में हैं. यह फिल्म कार्तिक आर्यन की इमेज बदलने वाली है क्योंकि अब तक उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्मे की हैं यह एक सीरियस टेन्स माहौल वाली फिल्म है. ऐड फिल्मों के बादशाह राम माधवानी ने इसे बखूबी डायरेक्ट किया है. नीरजा जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके राम माधवानी का स्टाइल ऑफ़ वर्क एकदम अलग है. एक बड़ी अच्छी फिल्म में मेरा एक इम्पोर्टेंट किरदार है पूरी फिल्म मुंबई में 10 दिनो मे

आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Image
◆ बढ़ता पाखण्ड अंधविश्वास सभ्य समाज को चुनौती : राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ◆ यज्ञीय भावना परोपकार का संदेश देती है : आचार्य महेन्द्र भाई शब्दवाणी समाचार, सोमवार 22 नवम्बर  2021, गाजियाबाद। आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम का वार्षिकोत्सव सोल्लास सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विनोद त्यागी ने की व कुशल संचालन प्रधान देवेन्द्र गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि अनिल आर्य ने कहा कि आज बढ़ता हुआ पाखण्ड और अंधविश्वास सभ्य समाज के लिए चुनौती है।शिक्षा तो बढ़ रही है पर फिर भी अंधविश्वास बढ़ रहा है इसके प्रति सतर्क व जागरूक होने की आवश्यकता है।देश में राष्ट्रविरोधी ताकते सिर उठा रही हैं आर्य जनों को राष्ट्रीय भावना का संदेश जन जन तक पहुचाना है और नई पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण और राष्ट्र प्रेम का सन्देश पढ़ाना है । यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि यज्ञ जीवन मे आगे बढ़ने और परोपकार की भावना का प्रचारक है।यज्ञ बिना भेद भाव के शुद्ध वातावरण व सुगंध प्रदान करता है।व्यक्ति का जीवन ऐसा हो कि उसकी सुगंध से सभी आकर्षित हों।राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए आहुतियां चढ़ाई गई। आर्य भजनोपदेशक आचार्

अवि फार्मेसी का नगर मजिस्ट्रेट नोएडा नें फीता काटकर किया उद्धघाटन

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 22 नवम्बर , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  नोएडा के सेक्टर- 53 में हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था के सहयोग हेतू खोले गये फार्मेसी संस्थान अवि फार्मेसी का नगर मजिस्ट्रेट नोएडा श्री उमेश निगम नें फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट नें कहा कि बहुत शुभकामनायें देता हूँ, हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कटारिया को जिन्होंने प्रयास करके इतनी बड़ी फार्मेसी खुलवायी है, संस्था अन्य माध्यम से भी सेवा करती आ रही है! और संस्था को सुझाव दिया कि सर्वे के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों की पहचान कर लाभ पहुचायें, समाज सेवी ईश्वर सेवा के बराबर है।   इस अवसर प्रमुख समाजसेवी व नोएडा केमिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष अनूप खन्ना ने भी विचार रखे, तथा फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा व महासचिव के.के.जैन पूरी फोनरवा टीम के साथ उपस्थित रहे व शुभकामनायें दी, सामाजिक संस्था लोक मंच के संस्थापक महेश सकसेना भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए व नारियल तोड़ा, रोटरी कल्ब के मेजर दलबीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत

वेरी स्मार्ट निवेशक बनने के लिए 5 आसन कदम

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 नवम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  टेक्‍नोलॉजी ने सभी को अपने आसपास की चीजों से आपस में कनेक्‍ट किया है। वित्त प्रबंधन से लेकर किराने का सामान ऑर्डर करने तक, मनोरंजन तक पहुंचे से लेकर सोशल होने और नेटवर्किंग तक, यह सब एक बटन के क्लिक से संभव है। स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट होम्‍स, स्मार्ट टीवी तक, 'स्मार्ट' श्रेणी में उत्पादों की एक श्रृंखला है। तकनीकी प्रगति ने दुनिया को एक स्मार्ट जगह बना दिया है। लोग न केवल डिजिटल जानकारी से परिचित हैं, बल्कि वे इस बात से भी अवगत हैं कि उपलब्ध प्लेटफॉर्म का अपने लाभ के लिए कैसे उपयोग किया जाए। हालांकि, जब निवेशकों की बात आती है तो स्मार्ट शब्द को उसी तरह नहीं देखा जाता है। एक स्मार्ट निवेशक की समझ अन्य स्मार्ट चीजों से काफी अलग होती है। तो एक स्मार्ट निवेशक कौन है? एक स्मार्ट निवेशक वह नहीं है जो रातों-रात ढेर सारा पैसा कमाना जानता है। इसके बजाय, स्मार्ट निवेशक वो है जो उपलब्ध संसाधनों को लगातार निवेश करने के लिए उपयोग कर सकता है, एक विविध पोर्टफोलियो रखता है और समय के साथ धन का निर्माण करता है। इसी समय, स्मार्ट निवेशक

निहारिका सिंह और उनके गुरु जनार्दन जेटली के बीच निर्णायक मुकावला

Image
  ◆ केवल वूट सिलेक्ट के ईललीगल सीज़न 2 में ◆ वूट सेलेक्ट पर 25 नवंबर 2021 को रिलीज़, ईललीगल सीज़न  2 नेहा शर्मा द्वारा निभाई गई निहारिका सिंह और उनके पूर्व मेंटर जनार्दन जेटली, पीयूष मिश्रा द्वारा निभाई गई भूमिका को अगले लेवल तक बढ़ा देता है ◆ नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, तनुज विरवानी, सत्यदीप मिश्रा, पारुल गुलाटी और अंचित कौर जैसे स्टार-स्टडेड  कलाकारों का चयन शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 नवम्बर  2021, नई दिल्ली।आदर्शवादी वकील निहारिका सिंह की अपने गुरु जनार्दन जेटली के बीच का रोमाचंक कोर्ट रूम ड्रामा के बाद वूट सेलेक्ट के  ईललीगल के पहले सीज़न  का शानदार समापन हुआ। सशक्त कहानी  और कलाकारों द्वारा निभाए गए अद्भुत अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस शो को समीक्षकों की ओर से भी अच्छी रेटिंग मिली और दर्शको का मनोरंजन करने का खिताब भी मिला था।  पूर्व मेंटर और मेंटी के बीच की लड़ाई इस बार एक और निर्यायक मौड़ पर लौटती है, जिसमें दोनों के पास अपने-अपने दांव हैं। हमेशा सवाल बना रहता है कि- क्या न्याय मिलेगा या सच्चाई को नकारा जाएगा?इस बात का  फैसला 25 नवंबर 2021 को वूट सेलेक्ट पर ईललीगल 2

25 नवंबर 2021 की हड़ताल को सफल बनाने की सीटू ने की अपील

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 नवम्बर   2021 , गौतम बुध नगर।  केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों एवं कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती, बढ़ती महंगाई, सामाजिक असमानता, मजदूरों लिए बनाए गए अहितकारी चार श्रम कोड के खिलाफ एवं मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बुनियादी मूलभूत जन सुविधा उपलब्ध कराने, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित मजदूरों किसानों व आम जनता के कई मुद्दों मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 25 नवंबर 2021 की चक्का जाम हड़ताल की घोषणा कर रखी है।  जिसको लेकर सीटू के कार्यकर्ता गौतम बुध नगर के विभिन्न औद्योगिक एवं मजदूर बस्तियों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है जिसके तहत 20 नवंबर 2021 को उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा अनमोल बिस्कुट कम्पनी व  हौजरी काम्प्लेक्स फेस टू नोएडा और नोएडा सेक्टर- 11, सेक्टर- 10 आदि कई स्थानों पर सीटू कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक, सभा व साइकिल रैली जुलूस निकालकर और मजदूरों से जनसंपर्क कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।नुक्कड़ नाटक का मंचन दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकार माला हाशमी,  विजय,

पूर्व सांसद व मंत्री डीपी यादव पत्रकारों से की बातचीत

Image
◆ दादरी के विधायक महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में नैनीताल हाईकोर्ट से बरी होकर आए पूर्व सांसद व मंत्री डीपी यादव शुक्रवार की दोपहर नोएडा मीडिया क्लब  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  शहर के पत्रकारों से लम्बी बातचीत की शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 नवम्बर, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। डीपी यादव से जब कृषि कानूनों के मुद्दों पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा, "अगर कोई यह कहता है कि प्रधानमंत्री झुके हैं तो यह उचित बात नहीं होगी। भारत जैसे विशाल लोकतंत्र का प्रधानमंत्री झुक नहीं सकता है। प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को वापस लेकर बड़ा काम किया है। इससे उनका कद और बढ़ गया है।" डीपी यादव ने आगे कहा, "यह दोनों तरफ के लोगों की जीत है। प्रधानमंत्री ने कानून वापस लेकर बड़ा फैसला लिया है। दूसरी ओर इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को भी कामयाबी मिली है। आने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए से प्रधानमंत्री का यह फैसला भारतीय जनता पार्टी को खासतौर से पंजाब और  उत्तर प्रदेश में बड़ा फायदा पहुंचाएगा। यादव नोएडा के सर्फाबाद गांव के मूल निवासी हैं। इस दौरान डीपी यादव ने तमाम मुद्दों पर खुलकर चर

दिल्‍ली में तीसरा एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स शोरूम शुरू

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 नवम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  दिल्ली अपनी जगहों और बड़े घरों के लिये जानी जाती है और दिल्ली के लोगों को डेकोर की अच्छी समझ है। वे अपने घरों को कस्टम-निर्मित फैशन में स्थापित करने या विशेष अवसरों के लिये अपने घरों में एडजेस्टमेंट या बदलाव की तरफ आकर्षित होते हैं। दिल्लीवालों की इस मानसिकता से एशियन पेंट्स वखूबी वाकिफ है, तभी तो कंपनी ने प्रोफेशनल तरीकों और रचनात्मक समाधानों के जरिये उपभोक्ताओं की सोच को और भी बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर रहा है, ताकि उपभोक्ता अपने ड्रीम होम के सपने को पूरा करने के और करीब आ सकें। दिल्‍ली में दो स्‍टोर्स लॉन्‍च कर ग्राहकों की होम डेकोर जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद एशियन पेंट्स ने नॉवेल्‍टी होम्‍स डब्‍लूपी484, शिव मार्केट, वजीरपुर, अशोक विहार में अपने तीसरे ‘ब्यूटीफुल होम्स’ स्टोर का उद्घाटन किया। भारी—भरकम क्षेत्र में फैले इस अनूठे स्टोर का उद्घाटन एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगल ने किया और यह ब्रांड के सबसे बड़े स्टोर्स में से एक है। इस शोरूम में एशियन पेंट्स ने विभिन्न कैटेगरी, जैसे— बाथ, फैब्रि

1100 दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गयी

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 नवम्बर , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  नोएडा सेक्टर 82 पाकेट 7 के शिव मंदिर पर आज  कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली ) के पावन पर्व पर महा दीपदान सर्व शक्ति साधना मंडल (महिला) द्वारा भव्य तरीके से किया गया। शिव मंदिर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी  देव दीपावली के पर्व पर 1100 दीप जलाकर महा दीपदान किया गया। सभी महिलाओं ने सुबह से ही मंदिर की साफ सफाई एवं सजावट की गयी । शाम 4 बजे से दीपो से मंदिर परिसर में धनुष बाण,गदा,डमरू,स्वास्तिक,घंटा आदि आकृतियाँ बनाई गयी । शिव मंदिर के पुजारी पं विनोद मिश्र ने प्रधान दीपक का पूजन कराया तत्पश्चात सभी 1100 दीपो को जलाया गया।  इस मौके पर श्रीमती विभा शुक्ला ,भावना पाण्डेय,रश्मि राघव,पुष्पा दास,मंजू गुप्ता,ललिता तोमर,रीता मिश्रा,सीमा सिंह,विनीता रानी,सीमा शुक्ला,रंजना देवी,प्रियंका सिंह,नूतन,मंजू वर्मा,सरिता सिंह,ममता सिंह,सोनी झा,रमेश चंद्र दास,राजेश गुप्ता,रवि राघव,संजय शुक्ला,अमितेश सिंह ,अंगद सिंह तोमर, शैलेन्द्र मिश्रा,वीरेन्द्र ,रमेश चंद्र शर्मा,हरि शंकर सिंह,अवनीश तिवारी,संगम प्रसाद मिश्र,हंस मणि शुक्ल,गोरे लाल,तुष