25 नवंबर 2021 की हड़ताल को सफल बनाने की सीटू ने की अपील

शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 नवम्बर  2021, गौतम बुध नगर। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों एवं कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती, बढ़ती महंगाई, सामाजिक असमानता, मजदूरों लिए बनाए गए अहितकारी चार श्रम कोड के खिलाफ एवं मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बुनियादी मूलभूत जन सुविधा उपलब्ध कराने, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित मजदूरों किसानों व आम जनता के कई मुद्दों मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 25 नवंबर 2021 की चक्का जाम हड़ताल की घोषणा कर रखी है। 

जिसको लेकर सीटू के कार्यकर्ता गौतम बुध नगर के विभिन्न औद्योगिक एवं मजदूर बस्तियों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है जिसके तहत 20 नवंबर 2021 को उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा अनमोल बिस्कुट कम्पनी व  हौजरी काम्प्लेक्स फेस टू नोएडा और नोएडा सेक्टर- 11, सेक्टर- 10 आदि कई स्थानों पर सीटू कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक, सभा व साइकिल रैली जुलूस निकालकर और मजदूरों से जनसंपर्क कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।नुक्कड़ नाटक का मंचन दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकार माला हाशमी,  विजय, बृजेश सिंह, श्वेता, कृतार्थ, आत्मन, सम्यक, ने किया।साइकिल रैली का नेतृत्व सीटू नेता मुकेश राघव, सुखलाल, जोगिंदर सैनी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर, रामस्वारथ, हरकिशन सिंह, पारस, आदि ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर