फील अलाइव आवर्स का 7वां संस्करण लॉन्च
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली।सोनी बीबीसी अर्थ के फील अलाइव आवर्स के बहुप्रतीक्षित सातवें संस्करण के रूप में ज्ञान तथा खोज की इस रोमांचक यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार हो जाइए। बच्चों का दमदार क्विज कॉन्टेस्ट लौट आया है! बच्चों के मन की अटकलों की कोई सीमा नहीं है। इस नेशनल क्विज कॉन्टेस्ट की एंट्री शुरू हो चुकी है। सोनी बीबीसी अर्थ के फील अलाइव आवर्स के पिछले संस्करण ने यंग जीनियस को क्विज के अपने कौशल को दिखाने के लिए एक मंच दिया। यही वजह थी कि पूरे देश के लिए आयोजित होने वाले इस क्विज के लिए 2000+ रजिस्ट्रेशन हुए। इस साल चैनल ने इस मुकाबले को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया, जिससे व्यक्तिगत रूप से इसमें शिरकत करने का मौका मिल रहा है। फील अलाइव आवर्स पूरे देशभर में 250+ स्कूलों तक पहुंचा, ताकि देश के स्टूडेंट्स को रोचक विज्ञान के प्रयोग, इंटरैक्टिव एसकैपेड्स और विभिन्न जोनर में दिलचस्प कंटेंट में शानदार अनुभव दिया जा सके। इस इंटर-स्कूल क्विज कॉन्टैस्ट ने उभरते ज्ञानियों को अपनी उत्कृष्टता साबित करने के दौरान देश के हर कोने के बच्चो