Posts

Showing posts from March, 2024

CAA कानून को लागु करने पर सिंधु समाज दिल्ली प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री का धन्यवाद व्यक्त करेगा

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 31 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधु समाज CAA नागरिक संसोधन अधिनियम लागु किये जाने पर सिंधी हिन्दु समाज द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को नई दिल्ली में रविवार 31 मार्च 2024 को एक भव्य कार्यक्रम में धन्यवाद करेगा। इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने दिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष जगदीश नागरानी जी ने बताया इस भव्य कार्यक्रम में सिंधु हिन्दु समाज सहित गैर सिंधी समाज भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को अपना आभार व धन्यवाद व्यक्त करेंगे।

नई दिल्ली में इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया का किया लॉन्‍च

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 31 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  विश्व-स्तरीय एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने नई दिल्ली में अपनी भारतीय सब्सिडिएरी एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया (एएसआई) को खोला है। एएसआई का उद्घाटन भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ - मेक इन इंडिया के नजरिये के लिए आईएआई के समर्थन को दर्शाता है। यह भारतीय सैन्य बलों के लिए आधुनिक प्रणालियों के विकास और सहयोग में आईएआई और डीआरडीओ के बीच मजबूत साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाता है। एएसआई भारतीय रुपये में व्यापार करती है। यह मध्यम दूरी के जमीन से हवा में मर करने वाले समस्त मिसाइल यानी मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (एमआरएसएएम्) प्रणाली के लिए एकमात्र प्राधिकृत ओईएम की तकनीकी प्रतिनिधि है। एमआरएसएएम एक उन्नत और अभिनव वायु एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो अनेक एरियल प्लैटफॉर्म्स के विरुद्ध सबसे बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। भारतीय थल सेना, वायु सेना और जल सेना द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है। इस प्रणाली में एक उन्नत चरणबद्ध एरे रडार, कमांड और कंट्रोल, मोबाइल लॉन्चर

बड़े महानगरों से गिफ्ट सिटी के लिए ब्लू डार्ट ने 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू किया

Image
शब्दवाणी समाचार , शुक्रवार 29 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। दक्षिण एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर और एकीकृत परिवहन एवं वितरण कंपनी ब्लू डार्ट ने, ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा भारत के विकास पथ के साथ संरेखित होने के लिए तैयार की गई एक नई सुविधा का उद्घाटन करके, गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपनी केंद्रीय उपस्थिति घोषित कर दी है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुभवी अधिकारियों से लैस ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा ने, प्रमुख महानगरीय शहरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है, जो अगले दिन ही डिलीवरी पहुंचा देने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करती है। इस विस्तार पर टिप्पणी करते हुए, ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर, बॅलफर मैनुअल ने कहा, "ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा का उद्घाटन, लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करने की हमारी तलाश में एक और मील का पत्थर बन गया है। हम इस श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और अपने सभी ग्राहकों की शिपिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने वाला पसंदीदा लॉजिस्टिक्स भागीदार बनने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने संसद भवन पहुंचकर शहीद गौ भक्तों की मिट्टी को अपने माथे से लगाया

Image
शब्दवाणी समाचार , शुक्रवार 29 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा चलाई जा रही गौ माता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा पदयात्रा आंदोलन 14 मार्च से गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा से शुरू होकर यह पदयात्रा 28 मार्च 2024 को संसद भवन के उस परिसर पर जगतगुरु शंकराचार्य के नेतृत्व में पहुंची जहां पर सन 1966 में निहत्थे गौ भक्त एवं संतों पर गोलियां की वर्षा कर मौत के घाट उतार दिया गया था। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने उन शहीद गौ भक्तों की मिट्टी को अपने माथे से लगाया और संकल्प लिया अपने समर्थकों के साथ कि जब तक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं करवा देते हैं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। और यह भी कहा कि गौ माता को पशु की सूची से हटकर राष्ट्र माता की सूची में डाला जाए और संसद में एक प्रस्ताव पारित कर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करते हुए उसको राष्ट्र माता का प्रोटोकॉल भी दिया जाए।  और जगतगुरु शंकराचार्य जी ने यह भी कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियों हैं वह शपथ पूर्वक घोषणा करें क

रॉकिंग स्टार यश को एक्ज़ोनोबेल ने ड्यूलक्स वेदरशील्ड का बनाया नया ब्रांड एंबेसडर

Image
◆  अपना इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल अभियान लॉन्च किया शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरूग्राम। अग्रणी पेंट्स और कोटिंग्स कंपनी और ड्यूलक्स पेंट्स के निर्माता, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने आज अभिनेता यश को भारत में ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया एक्ज़ोनोबेल इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव राजगोपाल ने कहा, “हम रॉकिंग स्टार यश का एक्ज़ोनोबेल परिवार में स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वो ड्यूलक्स वेदरशील्ड की बेजोड़ प्रदर्शन और ओरिजिनलिटी की भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इनोवेशन और आत्मविश्वास के साथ आती है। सच्चे सुपरस्टार, यश को हमारे प्रतिष्ठित ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन की तरह ही पूरे भारत में लाखों फैन्स बहुत प्यार करते हैं। यश की मदद से एक्ज़ोनोबेल का उद्देश्य सुंदरता और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस चाहने वाले भारतीय ग्राहकों के साथ और अपने फ्लैगशिप ड्यूलक्स वेदरशील्ड एक्सटीरियर इमल्शन के संबंध को मजबूत बनाना है। सुपरस्टार यश ने कहा हर किरदार में प्रेरित करने, दिल जीतने और मनोरंजन करने की

7वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नवाजी गई देश विदेश की फ़िल्में

Image
◆  अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत नई दिल्ली से हुई  शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) ट्रस्ट द्वारा देश की राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली से सिनेमा के लिए गुरूवार को एक सराहनीय प्रयास "इंटरनेशनल टॉर्च कैम्पेन" की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने टॉर्च जलाकर देश विदेश से आये 300 फिल्मकारों के हाथों में सौंपी. इस अवसर पर चिली के राजदूत - जुआन अंगुलो, नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के निदेशक सतीश कपूर, मानद निदेशक: एयर मार्शल नरेश वर्मा, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), फिल्मकार अनवर जमाल, राकेश अंदानियाँ, काज़ेम समंदरी आदि मौजूद रहे.  हनु रोज ने बताया की टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत 2022 में गुवाहाटी से जिफ भारतीय फिल्म पैनोरमा के रूप में इंडियन रिजनल सिनेमा की एक नए पहचान स्थापित करने के लिए की गयी थी. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निर्माताओं, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और फिल्म उद्योग के लोगों ने भाग लिया। कोलकाता में टॉर्

उद्योगविहार केंद्र में SMAAASH ने लांच किया शानदार नया गो-कार्ट ट्रैक

Image
शब्दवाणी समाचार , वीरवार 28 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गुरुग्राम। देश के श्रेष्ठतम गेमिंग और मनोरंजन केंद्रों में से एक, SMAAASH, ने गुरुग्राम स्थित उद्योग विहार में बिल्कुल नए, खास अनुभव का अनावरण करने के लिए तैयार हो रहा है। यह 300 मीटर का एक बिल्कुल नया, अत्याधुनिक ट्रैक और इलेक्ट्रिक गो-कार्ट से सुसज्जित है, जो गो-कार्टिंग अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। उल्लेखनीय है कि SMAAASH अपने शुरुआती गेमिंग क्षेत्र, भोजन की सुविधा और लाइव संगीत के साथ रोमांच के दीवानों के लिए शहर का एक प्रमुख आकर्षण बन रहा है। यहां इलेक्ट्रिक कार्ट के साथ गो-कार्टिंग को फिर से परिभाषित किया जाने वाला है, और यह बिल्कुल डिफरेंट शहर में किसी भी अन्य चीज़ के विपरीत एक रोमांचक सवारी का वादा करता है। यात्रा के बोझ या वित्तीय बोझ के बिना नए अनुभवों की खोज करने के इच्छुक साहसिक साधक रोमांच, गति और पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदारी पूर्वक आनंद की उम्मीद कर सकते हैं। SMAAASH के कंसल्टिंग सीएमओ अवनीश अग्रवाल ने कहा हम अपने ग्राहकों को उद्योग विहार में अपने बिल्कुल नए गो-कार्टिंग ट्रैक पर

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने वीफिन सॉल्‍यूशंस लि. के साथ किया भागीदारी

Image
◆ एमएसएमई को सप्‍लाय चेन फाइनेंस के बेहतर समाधान देने के लिये शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, बेंगलुरु। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (उज्‍जीवन एसएफबी) ने सप्‍लाय चेन फाइनेंस (एससीएफ) समाधानों की अग्रणी प्रदाता वीफिन सॉल्‍यूशंस के साथ एक महत्‍वपूर्ण भागीदारी की है। इसके तहत एमएसएमई को सप्‍लाय चेन फाइनेंस के शानदार समाधान पेश किये जायेंगे। इससे एमएमएमई की कार्यशील पूंजी से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकेंगी। इस भागीदारी के माध्‍यम से उज्‍जीवन एसएफबी वीफिन के प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करेगा, जोकि सप्‍लाय चेन फाइनेंसिंग के लिये संपूर्ण समाधानों की पेशकश करता है। इसमें सप्‍लायर और वेंडर की ऑनबोर्डिंग, लोन ओरिजिनेशन सॉल्‍यूशन (एलओएस) के माध्‍यम से क्रेडिट अंडरराइटिंग, लोन मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन (एलएमएस) के माध्‍यम से ट्रांजेक्‍शन मैनेजमेंट और एक डेलिक्‍वेंसी मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन के माध्‍यम से कलेक्‍शंस संभालना शामिल है। यह कम्‍पोनेंट्स रीफिन के रिपोर्टिंग एण्‍ड बिजनेस इंटेलिजेंस सॉल्‍यूशन द्वारा आसान बनाये गये विस्‍तृत विश्‍लेषण से पूरे होंगे। आरबीआई कमिटी द्वारा

हिन्दू गोहत्यारी पार्टियों को वोट ना दें : शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

Image
शब्दवाणी समाचार , वीरवार 28 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सनातन धर्म में गोहत्या महापाप है। गोहत्या करने वाले को समर्थन देने वाले को भी यह पाप लगता है। इसलिये सत्ता में आकर गोहत्या करने वाले राजनीतिक दलों को मत देकर उन्हें सत्ता में लाने वाले मतदाताओं को भी गोहत्या का पाप लग रहा है। हिन्दुओं को इससे बचने और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की आवश्यकता है। उक्त बातें ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती 'जी महाराज ने आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। परमाराध्य ने आगे कहा कि हमारे शास्त्र हमें बताते हैं कि गौमाता सर्वदेवमयी है। इनकी पूजा करने से ३३ करोड देवी-देवताओं की पूजा एक साथ हो जाती है। इनका स्थान सर्वोपरि है।तभी तो सनातन धर्म में देवता और गुरु के लिए नहीं, अपितु गौमाता के लिए पहली रोटी (गौ-ग्रास) निकालने का नियम है। हमारे देश का यह भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि चक्रवर्ती सम्राट् दिलीप और भगवान् राम कृष्ण आदि ने भी गौसेवा की है। परन्तु बहुसंख्यक गौ-पूजक सनातनियों के इस देश में आज गौमाता की हत्या हो रही है ज

27-30 मार्च, 2024 से दिल्ली में होगा पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह

Image
◆  पूर्वोत्तर भारत क पाँच नाटकों की दस प्रस्तुतियाँ होगी राजधानी में ◆  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय आयोजित करेगा पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह ◆  दिल्ली में तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह ◆  पूर्वोत्तर से सैकड़ों कलाकार भाग लेंगे पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह – 2024 में शब्दवाणी समाचार , बुधवार 27 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने आज पूर्वोत्तर रष्ट्रीय नाट्य समारोह 2024 की घोषणा की। यह कार्यक्रम 27 मार्च यानी विश्व रंगमंच दिवस से लेकर 30 मार्च, 2024 तक होने वाला है। राजधानी के तीन हिस्सों में इस चार दिवसीय पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के पूर्वोत्तर राज्यों के पाँच नाटकों की दस प्रस्तुतियाँ तो होंगी ही साथ ही पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक झलकियाँ भी देखने को मिलेंगी। पूर्वोत्तर रष्ट्रीय नाट्य समारोह -2024 में पूर्वोत्तर राज्य के असम से दो समूहों, त्रिपुरा से एक, नागालैण्ड से एक तथा मणिपुर से एक उत्कृष्ठ नाट्य प्रस्तुतियों को आमंत्रित किय

विज्ञापनों के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए सीसीपीए और एएससीआई ने किया साझेदारी

Image
◆  इस कदम से भ्रामक और झूठे विज्ञापनों पर रोक लगने और विज्ञापनों के नियम लागू करने में मदद मिलने की उम्मीद है शब्दवाणी समाचार , बुधवार 27 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  उपभोक्ता मामलों के विभाग (डीओसीए) और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) दोनों उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के समान लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करते हैं। एएससीआई और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) दोनों के मिशन का केंद्रीय तत्व भ्रम फैलाने वाले, गुमराह करने वाले और झूठे दावे करने वाले विज्ञापनों के मामले में उपभोक्ता के हितों का संरक्षण करना है। गौरतलब है कि विज्ञापन के क्षेत्र में एएससीआई के कोड और उससे जुड़े दिशानिर्देश केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की कई गाइडलाइंस से तालमेल रखते हैं। इसमें गुमराह करने वाले विज्ञापनों, डार्क पैटर्न, विज्ञापनों के प्रसार में शामिल सेलिब्रिटीज, कोचिंग संस्थाओं, किसी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिलने के झूठे दावे और अन्य मामलों से संबंधित दिशा-निर्देश शामिल हैं। एएससीआई और सीसीपीए की भागीदारी में

सबसे बड़े मानव राष्ट्रीय ध्वज लहराने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image
◆ ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने शब्दवाणी समाचार, सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, सोनीपत। आयोजित एक अभूतपूर्व कार्यक्रम में, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (FFI) के साथ मिलकर पिछले सारे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़े मानव राष्ट्रीय ध्वज लहराने का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस आयोजन में प्रमाणिक तौर पर JGU के 7368 छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसकी पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संगठन के अधिकारियों द्वारा की गई। वास्तव में यह लम्हा बेहद गौरवपूर्ण था, क्योंकि इस अनोखे अवसर को मनाने के लिए सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ भारतीय ध्वज के रंगों में एकत्रित हुए, जिनमें JGU के सभी स्कूलों एवं संस्थानों के छात्र, कर्मचारी, प्राध्यापक और अन्य अधिकारी शामिल थे। इस आयोजन को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक, श्री ऋषि नाथ परिसर में उपस्थित थे और इस अवसर पर उन्होंने कहा इस बात की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने फ्लै

नोरा फतेही बॉडी ऑन मी में बादशाह के गाने एक था राजा में आएंगी नज़र

Image
शब्दवाणी समाचार , सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  यह साबित हो चुका है कि नोरा फतेही काम के मामले में कोई भी रास्ता नहीं छोड़ती हैं। बादशाह के एल्बम ‘एक था राजा’ में उनके साथ काम करते हुए, उनका ‘बॉडी ऑन मी’ गाना रिलीज़ हो गया है और यह वाकई धमाकेदार है! एक बार फिर गायन के क्षेत्र में कदम रखते हुए, ‘बॉडी ऑन मी’ 2000 के दशक के मशहूर हिट गाने मिस्टर सैक्सोबीट से प्रेरित है, जिसे एलेक्जेंड्रा स्टेन ने गाया था। इसकी धुनें आपको उस समय में वापस ले जाती हैं, जब बादशाह के फ्यूजन में नए गाने शामिल होते हैं, जो हर जगह के प्रशंसकों के लिए एक शानदार समय की गारंटी देते हैं।अब, हम यह सोचे बिना नहीं रह सकते कि क्या नोरा फतेही और बादशाह का कोई म्यूज़िक वीडियो होगा? बेहतरीन म्यूज़िकल तमाशे के लिए बने रहें!

संगीत वीडियो पीनी है रैपर-संगीतकार स्टार बॉय एलओसी ने रवीश खन्ना के साथ किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार , सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गुरुग्राम। हाल ही में प्रतिभाशाली रैपर-संगीतकार स्टार बॉय एलओसी ने प्रतिभाशाली गायक रवीश खन्ना के साथ अपना नवीनतम ट्रैक पीनी है रिलीज़ किया जिसे ईओएन द्वारा समर्थित ‘इनफिनिक्स म्यूज़िक लेबल’ के तहत सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया गया। यह कार्यक्रम गुरुग्राम के डॉकयार्ड में आयोजित किया गया था। इस गाने के निर्माता उदित ओबेरॉय और विश्वास त्यागी हैं और इसका निर्देशन साहिल बाघरा और जेरी बत्रा ने किया है। पीनी है जीवन के क्षणों का एक ऊर्जावान उत्सव है, जिसे रवीश ने खुद गाया, संगीतबद्ध किया और लिखा है साथ ही स्टार बॉय एलओसी ने भी इस गाने के लिए रैप किया है और इसके बोल भी लिखे हैं। गाने के लिए हाई-एंड ऊर्जावान संगीत म्यूज़िक एमी द्वारा दिया गया है, जिसे चारों प्रतिभाशाली व्यक्तियों: जतिन खन्ना, रवीश खन्ना, स्टार बॉय एलओसी और दिव्या शर्मा ने और भी बेहतर बनाया है, जो इस म्यूज़िक वीडियो में शामिल हैं।  इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे लोग नाचते-गाते अपनी एक रात का जश्न मनाते हैं और अपने रोजमर्रा के जीवन में खुशिय

सुपरस्टार शाहरूख खान को कैस्ट्रोल और बीपी ने बनाया अपना ब्राण्ड अम्बेसडर

Image
शब्दवाणी समाचार , सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। लुब्रिकेन्ट्स में विश्वस्तर पर अग्रणी और बीपी ग्रुप की सब्सिडरी कैस्ट्रोल ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। यह साझेदारी बेहतरीन परफोर्मेन्स देने वाले लुब्रिकेन्ट्स उपलब्ध कराने की कैस्ट्रोल इंडिया की प्रतिबद्धता की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। अगले दो सालों के दौरान शाहरूख खान बीपी और कैस्ट्रोल के डिजिटल, प्रिंट एवं टीवी कैंपेन्स में ब्राण्ड के प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को दर्शाते नज़र आएंगे। इस अवसर पर श्री साशि मुकुंदन, प्रेज़ीडेन्ट, बीपी इंडिया एवं सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, बीपी ग्रुप ने कहा शाहरूख खान के साथ यह साझेदारी ऑटोमोटिव उद्योग में इनोवेशन एवं उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह कदम परफोर्मेन्स, विश्वसनीयता और स्थायित्व के हमारे साझा मूल्यों का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमें इस पहल का हिस्सा बनने का मौका मिला है, हम एक साथ मिलकर परिवहन के भविष्य को नया आयाम देने के लिए तत्पर हैं। श्री संदीप सांगवान, मैनजिंग डायरेक्टर,कैस्ट्रोल इंडि

जुडि़ये क‍ाबिल किड्स से, भविष्‍य के शतरंज चैम्पियंस बनाने के लिये

Image
शब्दवाणी समाचार , सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  बच्‍चों में महत्‍वपूर्ण सोच विकसित करने से लेकर निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने तक, विभिन्‍न लाभों के साथ शतरंज रणनीति का एक सबसे बढि़या खेल बना हुआ है। इसकी क्षमता को पहचानते हुए, सुनील रैना और किट्टी महापात्रा के नेतृत्व में काबिल किड्स 5 से 15 साल के बच्चों के लिए अपने ऑनलाइन चेस ट्रेनिंग प्‍लेटफॉर्म के माध्यम से घर के आरामदायक माहौल में शतरंज सीखना आसान और किफायती बना रहा है। भारत के 11वें शतरंज ग्रैंड मास्टर और कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट श्री तेजस बकरे के साथ प्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक प्रियंका बख्शी के मार्गदर्शन में, काबिल किड्स का लक्ष्य शतरंज सीखने के उत्‍सुक लोगों के भविष्य में क्रांति लाना है। काबिल किड्स की टीम ने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया 3 के मंच पर कदम रखा और इसी के साथ उन्‍होंने अगले 5 वर्षों में शतरंज को शीर्ष 5 खेलों में शामिल करने के अपने दृष्टिकोण को स्‍पष्‍ट किया। क‍ाबिल किड्स के फाउंडर और सीईओ सुनील रैना ने कहा काबिल किड्स ने शार्क टैंक के पूरे सफर के दौरान बहुत ज्‍याद

म्यांमार के दूतावास में जीटीटीसीआई ने होली मनाई गई

Image
शब्दवाणी समाचार , सोमवार 26 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  म्यांमार और ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल (भारत) (जीटीटीसीआई) के राजदूत महामहिम श्री मो क्याव आंग ने इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन के सहयोग से एक जीवंत होली उत्सव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम म्यांमार के दूतावास, नई दिल्ली में हुआ, जिससे गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सौहार्द को बढ़ावा मिला। उत्सव को रंगीन होली पाउडर, पारंपरिक उत्सव, दिलकश दिल्ली चाट, जीवंत नृत्य प्रदर्शन और मधुर संगीत से भरे खुशी के क्षणों द्वारा चिह्नित किया गया था। जीटीटीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने उत्साही भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ऐसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में ब्रुनेई, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नेपाल, थाईलैंड, श्रीलंका, सूडान, कोमोरोस के राजदूतों और संयुक्त राज्य अमेरिका, किर्गिस्तान, रूस, चिली, अल साल्वाडोर, केन्या, मलेशिया, नीदरलैंड, दक्षिण सहित विभिन्न दूतावासों के राजनयिकों की सम्मान