उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने वीफिन सॉल्‍यूशंस लि. के साथ किया भागीदारी

◆ एमएसएमई को सप्‍लाय चेन फाइनेंस के बेहतर समाधान देने के लिये

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, बेंगलुरु। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (उज्‍जीवन एसएफबी) ने सप्‍लाय चेन फाइनेंस (एससीएफ) समाधानों की अग्रणी प्रदाता वीफिन सॉल्‍यूशंस के साथ एक महत्‍वपूर्ण भागीदारी की है। इसके तहत एमएसएमई को सप्‍लाय चेन फाइनेंस के शानदार समाधान पेश किये जायेंगे। इससे एमएमएमई की कार्यशील पूंजी से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकेंगी। इस भागीदारी के माध्‍यम से उज्‍जीवन एसएफबी वीफिन के प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करेगा, जोकि सप्‍लाय चेन फाइनेंसिंग के लिये संपूर्ण समाधानों की पेशकश करता है। इसमें सप्‍लायर और वेंडर की ऑनबोर्डिंग, लोन ओरिजिनेशन सॉल्‍यूशन (एलओएस) के माध्‍यम से क्रेडिट अंडरराइटिंग, लोन मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन (एलएमएस) के माध्‍यम से ट्रांजेक्‍शन मैनेजमेंट और एक डेलिक्‍वेंसी मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन के माध्‍यम से कलेक्‍शंस संभालना शामिल है। यह कम्‍पोनेंट्स रीफिन के रिपोर्टिंग एण्‍ड बिजनेस इंटेलिजेंस सॉल्‍यूशन द्वारा आसान बनाये गये विस्‍तृत विश्‍लेषण से पूरे होंगे। आरबीआई कमिटी द्वारा एमएसएमई सेक्‍टर पर 2019 की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि इस सेक्‍टर में क्रेडिट की कुल 20-25 लाख करोड़ रूपये कमी है##। इंडस्‍ट्री की एक अन्‍य रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 64 मिलियन से ज्‍यादा एमएसएमई हैं, लेकिन सिर्फ 14 फीसदी की पहुँच क्रेडिट तक है^^। देश में आने वाले वर्षों में एमएसएमई की संख्‍या 6.3 करोड़ से बढ़कर 7.5 करोड़ होने की अपेक्षा है। यह बढ़ोतरी 2.5% की सीएजीआर दर से बढ़ेगी। 

क्रेडिट की इस कमी को दूर करने में टेक्‍नोलॉजी की महत्‍वपूर्ण भूमिका को समझते हुए, वीफिन के साथ भागीदारी देश में एमएसएमई को वित्‍तीय समाधान प्रदान करने के लिये उज्‍जीवन एसएफबी के उद्देश्‍य के अनुरूप है। यह पहल सप्‍लाय चेन फाइनेंसिंग के जरिये एमएसएमई को कार्यगत पूंजी ऋण देना उज्‍जीवन एसएफबी के लिये आसान बनाएगी। यह पारंपरिक मॉडल द्वारा छोड़ी गई कमियों को असरदार तरीके से पूरा करेगी। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री इत्तिरा डेविस ने कहा हम वीफिन सॉल्‍यूशंस के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं। इस प्रकार हम एमएसएमई की क्रेडिट तक पहुँच से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकेंगे और एमएसएमई के लिये हमारी डिजिटल पेशकशें मजबूत होंगी। यह भागीदारी परिचालन की क्षमता निर्मित करने में हमारी मदद करेगी और ज्‍यादा से ज्‍यादा एमएसएमई को उनकी तरक्‍की की योजना में सशक्‍त करेगी। वीफिन सॉल्‍यूशंस लि. के प्रबंध निदेशक श्री राजा देबनाथ ने कहा, ‘‘हम अपने लगातार बढ़ रहे ग्राहकों की संख्‍या में उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का स्‍वागत करते हुए खुश हैं। उन्‍होंने वीफिन के साथ एससीएफ के लिये अपना सफर शुरू किया है। उज्‍जीवन एसएफबी जैसे वित्‍तीय संस्‍थान एससीएफ के इकोसिस्‍टम को बढ़ाने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे देशभर में बिना सेवा-प्राप्‍त और कम सेवा-प्राप्‍त ग्राहकों तक पहुँचते हैं। साथ मिलकर हम न केवल एससीएफ के परिदृश्‍य को व्‍यापक बनाएंगे, बल्कि समावेशी विकास को गति भी देंगे। हम अर्थव्‍यवस्‍था के सबसे कमजोर तबकों तक पहुँचेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया