Posts

Showing posts from April, 2019

पावर केबल एलायंस ने मेट्रो रेलवे के लिए पावर केबल्स के मानकीकरण पर सेमिनार का आयोजन किया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 30 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से पावर केबल अलायंस ने मेट्रो रेलवे के लिए पावर केबल्स के मानकीकरण पर सेमिनार का आयोजन किया। पीसीए एक संघ है जो भारत में सुरक्षित, विश्वसनीय, कुशल और उच्च गुणवत्ता वाले विद्युत बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा देता है। यह अंतर्राष्ट्रीय कॉपर एसोसिएशन द्वारा समर्थित है, जो एक लाभ के लिए संगठन है। पावर केबल एलायंस के सचिव, विश्वेश भाटिया ने अपने विचार को साझा करते हुए कहा जैसा कि भारत अपने बुनियादी ढांचे में तेजी लाने और प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल प्रणालियों का विस्तार करने में निवेश कर रहा है, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि यह विस्तार उच्च गुणवत्ता वाले विद्युत बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भारत में शहरी गतिशीलता में परिवर्तनकारी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। हमे इस संगोष्ठी के लिए उनके साथ साझेदारी करने पर गर्व है। हमें उम्मीद है कि हमारे ठोस प्रयासों से देश में मेट्रो रेल क्षेत्र के लिए गुणवत्ता वाले विद्युत बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन का परिणा

बवानीखेड़ा की जनता को भेड़ कहने वाले भाजपा प्रत्याशी को शेर की तरह जवाब दें मतदाता- दुष्यंत चौटाला

Image
  शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 बवानी खेड़ा।  हिसार संसदीय क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा दो दिन पूर्व बवानीखेड़ा विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान बवानीखेड़ा की जनता को भेड़ कहने पर कड़ा एतराज जताया है। सांसद ने कहा कि सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके भाजपा प्रत्याशी को बवानीखेड़ा के मतदाता शेर की तरह जवाब देंगे और भेड़ कहने वाले संकीर्ण मानसिकता रखने वाले की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्र की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाने का कार्य करें और आने वाली 12 मई को जेजेपी के चुनाव निशान चप्पन के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें करारा जवाब दें। सांसद चौटाला शनिवार को बवानी खेड़ा हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद चौटाला ने बवानी खेड़ा में पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाते हुए कांग्

रेशमा ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की महिलाओं के लिए शुरू की पराशक्ति पहल

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। पराशक्ति प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेशमा एच सिंह द्वारा ,माननीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में , शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य सभी महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है, खासकर फिल्म और टीवी उद्योग के असुरक्षित सेगमेंट में। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नेशनलिस्ट लीडर इंद्रेश कुमार जी, ने कहा - “ड्रग्स शरीर को तोड़ते हैं लेकिन हमें महिलाओं के साथ भेदभाव करने और उनका वस्तुकरण करने के ड्रग्स पर भी चर्चा करने की ज़रूरत है जो मन को नशे की ओर ले जाते हैं। " अपने प्रेरणात्मक भाषण में, उन्होंने न केवल महिलाओं, बल्कि सभी पुरुषों को एक साथ आने और औरतों के साथ अन्याय और शोषण के विरुद्ध लड़ने का आग्रह किया।  इस कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती रेशमा एच सिंह ने कहा, "यदि आप कोई दर्द झेल रही एक महिला हैं, अगर आप पीड़ित हैं, यदि आप कमजोर और भेदभाव महसूस करती हैं, तो पराशक्ति वह मंच  है जहां आपकी आवाज सुनी जाएगी, आपके साथ न्याय होगा। महिलाओं को एक मजबूत स्टैंड लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, “सभी प्रकार के अन्याय

अनुशासन का पालन करने से कामयाबी जरूर मिलेगीः मेजर जनरल दिलावर सिंह

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली द्वारा वीरता युवाशक्ति संगठन के सहयोग से नॉर्थ दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर स्कूल की कैडेट मृणालिनी सिंह और एअर फोर्स स्कूल के अयुष कुमार सिंह विजेता कैडेट बने। जबकि एससीएसडीएसवी सेक्टर-9 स्कूल की चांदनी सुनार और एमएस पार्क स्कूल के वंशित उप विजेता कैडेट रहे। वहीं जीएसबीवी मटिलाया स्कूल के लखविन्दर सिंह और एससीएसडीएसवी सेक्टर-9 स्कूल की अंजली कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में कलाकार रूप चंद और एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना मुख्य रूप से मौजूद रहे। कैडेटों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल दिलावर सिंह ने कहा कि कैडेट बनने का मौका हर किसी को नहीं मिलता देशभर में करीब 74 करोड़ युवा हैं जिनमें से करीब 14 लाख युवाओं को ही कैडेट बनने का शौभाग्य प्राप्त होता है। उन्होंने एनस

राष्ट्रवादी शक्तियो को और मजबूत करने का चुनाव है : रमेश बिधूड़ी

Image
शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी चुनावी सभा की शुरुआत मेहरौली विधानसभा से की। जहाँ   लोगो ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का स्वागत बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया। महिलाओ ने रमेश बिधूड़ी का स्वागत माला पहनाकर किया। इसके बाद रमेश  बिधूड़ी ने अपनी  जनसभा कापसहेड़ा  में की जहाँ  सैकड़ो लोगो की भीड़ ने बिधूड़ी का स्वागत ढोल नगाड़े बजाते हुए फूलमाला पहनाकर किया। बुजुर्गो ने भी अपने उम्मीदवार का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में कैसे उन्होंने मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास से जुड़े मुद्दों पर काम किया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षो में 14 करोड़ नौजवानो को रोज़गार देने का काम मोदी जी ने किया है। बिधूड़ी ने कहा की यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है यह चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियो को और मजबूत करने का चुनाव है। बिधूड़ी  ने  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की हमें ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए जिसके आगे दुश्मन 24 घंटे में घुटने टेक दे। इ

जॉब में एक डिजिटल क्रांति का आगाज़ किया गया है : दीक्षांत कुमार

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 27 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। 2018 में एम्पज़िला ऐप के सफल लॉन्च के बाद, एम्पज़िला ने 26 अप्रैल, 2019 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक डिजिटल जॉब फेयर आयोजित किया । हमें अब यह कहते हुए गर्व हो रहा हैकि रोजगार उद्योग में डिजिटल क्रांति लाने के अनुभव ने रफ्तार पकड़ ली है और यह साबित करने के लिए, आज भीड़ के बीच एक डिजिटल मोबाइल ऐप की व्यापक स्वीकृति हुआ। यह हमें बहुत खुशी देता है कि एम्पज़िला इंडिया प्रा लिमिटेड, कुछ ही समय में देश में शीर्ष सबसे अधिक रोजगार देने वाला मोबाइल ऐप बन गया है। हमारे आज के जॉब फेयर में 120 से अधिक कंपनियां हैं, जिन्होंने टेक महिंद्रा, जेनपैक्ट, फ्लिपकार्ट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज कैपिटल, तिकोना और हमारे अतिथि सम्मान डॉ पवन दुग्गल (दुनिया के शीर्ष चार साइबर वकीलों में से एक) ने ई-कॉमर्स और डिजिटल पोर्टल्स के उपयोग के बारे में अपने मूल्यवान विचारों को साझा किया है जैसे कि वर्तमान चुनौतियां क्या हैं और हमें कैसे रोका जाए। किसी भी तरह के घोटालों से खुद और साथ ही हमारे देश में डिजिटलाइजेशन की संभावनाएं क्या हैं। एम्पज़िला डिजिटल जॉब फेयर में एक लाइ

भारत यूजर्स के लिये मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं : कपिल रायजादा

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 27 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से 22 भाषायें बोली जाती हैं और हमारे देश में बोली जाने वाली 39 भाषाओं में हमारे पास विभिन्न प्रकाशन मौजूद हैं। रेलम्र एक्व्र डि के रूप में भारत यूजर्स के लिये है, जिसमें 75% + यूजर्स कम्युनिकेशन यन्त्र राउजिंग के लिये मुख्य रूप से अपनी मूल भाषा को प्राथमिकता देते हैं। हम हिन्दी में पहले से ही उपलब्ध हैं और अब भारत यूजर्स के लिये इस एप्प को और भी आसान बनाने के लिये आठ नई प्रादेशिक भाषाओं को शामिल कर रहे हैं। हम भारत यूजर्स के लिये मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं और भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे ट्रैवेल एप्प हैं। यह लॉन्च हमारे फीचर्स एवं कंटेंट को हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सहित कुल 8 प्रादेशिक भाषाओं में उपलब्ध होंगे। वर्तमान में, ये भाषायें रेल ? के सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिये उपलब्ध हैं, लेकिन इस सुविधा को जल्द ही आइओएस और विंडोज वर्जन्स के भी लॉन्च किया जायेगा। श्री मनीष राठी, सीईओ एवं सह-सं थापक, रेलवी ने कहा, "रेली एक ऐसा एप्प है, जो न सिर्फ भारत मे

जेडी इंस्टी्ट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने रीना ढाका के साथ मास्टर जूरी का आयोजन किया

Image
  पिछले 30 साल से डिजाइनिंग की शिक्षा में अग्रणी संस्थान ,  जेडी इंस्टी्ट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने आज अपने हौजखास कैंपस में मशहूर डिजाइनर रीना ढाका के साथ मास्टर जूरी का आयोजन किया। दिल्ली ,  वडोदरा ,  झांसी ,  गोरखपुर ,  पटना ,  बीकानेर ,  जोधपुर और सूरत के छात्र इस जूरी का हिस्सा थे। इस इवेंट के माध्यम से  “ द फैशन अवाडर्स 2019 ”  के अपने कलेक्शन के लिए चुने गए छात्रों को बेहतरीन डिजाइनर रीना ढाका से बातचीत करने और उनसे मार्गदर्शन प्राप्‍त करने का मौका मिला। “ द फैशन अवाडर्स 2019 ”  जेडी इंस्टी्ट्यूट की ओर से फैशन और डिजाइनिंग इंडस्ट्रीज के मशहूर लीडर्स की पहचान के लिए आयोजित किया जाने वाला भारत का सबसे बड़ा डिजाइनिंग इवेंट है। इस डिजाइनिंग इवेंट में 800 से ज्यादा छात्र फैशन डिजाइनिंग ,  इंटीरियर डिजाइनिंग ,  ज्वैलरी डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग के कई क्षेत्रों में  “ स्विच ”  थीम के तहत अपने डिजाइन पेश करेंगे। इस इवेंट में फैशन कलेक्शंस की भरमार तो होगी ही ,  प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नए-नए मानकों की स्थापना इस कार्यक्रम में होगी

फीचर फोन और टीवी ब्रांड निर्माता डिटेल ने अपने खुद के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 26 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। फीचर फोन और टीवी ब्रांड निर्माता डिटेल ने अपने खुद के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म - preloveddevice.com को लॉन्च करके रिफर्बिश्ड डिवाइसेस के नए बिजनेस वर्टिकल में शामिल कर दिया है। कंपनी इस नए उद्यम के साथ 200 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है, जबकि उसने अपने फीचर फोन और टीवी व्यवसायों से 2018-19 के राजकोषीय 100 करोड़ रुपये को बंद कर दिया है। राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, डेटेल चालू वित्त वर्ष के अंत तक संगठित रिफर्बिश्ड मार्केट में 20% हिस्सेदारी पर कब्जा करने का लक्ष्य बना रहा है, जबकि उसकी इसी अवधि में 25 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। डिटेल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, 'रीफर्बिश्ड मार्केट का 99% हिस्सा असंगठित है, जिससे संगठित खिलाड़ियों के लिए डायनामिक्स में बदलाव की जबरदस्त गुंजाइश है। यह इस कारण से है कि हम इस सेगमेंट में बड़ी संभावनाएं देख रहे हैं और अवसरों की तलाश कर रहे हैं। योगेश भाटिया ने आगे बताया कि कंपनी शुरू में अपने एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन और 4 जी फीचर फोन लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन

ग्लोबल स्पा अवार्ड 2018 दिया गया

Image
  शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 26 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। सबसे प्रतिष्ठित और वांछित, जियोस्पा ग्लोबलस्पा अवार्ड्स स्पा के कारोबार में उन लोगों के लिए उत्कृष्टता का प्रतीक है। उन महानुभाव को सम्मानित किया जाता है, जो अपनी विशिष्ट उत्कृष्टता के कारण, किसी भी प्रतियोगिता को पार करने वाले गुणों और सेवाओं द्वारा चिह्नित वैश्विक कल्याण उद्योग में अलग खड़े होते हैं। जियोस्पा ग्लोबलस्पा अवार्ड्स का ग्लैमरस गाला, लाल कालीन वाली शाम से कम नहीं होगा, जिसमें कई शैलियों की हस्तियों की सूची होगी, जो स्पा और वेलनेस इंडस्ट्री की हैं, और ब्रांड के मित्र - सभी के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं जिओस्पा ग्लोबलस्पा अवार्ड्स की ट्रॉफी को घर ले जाने वाले को जानने के लिए सांस ली। संध्या, रेखा, शिपाला शेट्टी कुंद्रा, अदिति राव हैदरी, रॉकी एस, सोफी चौधरी, रवीना टंडन, वार्डा साजिद नाडियाडवाला, साइरस साहुकार, शाहिद कपूर, कृति सनोन जैसे सेलेब्स की मौजूदगी देखी गई।अभिनव कौशल- सीईओ पिनेकल कनेक्ट एलएलपी, परिणीता सेठी - एडिटर इन चीफ, ग्लोबलस्पा, पंकज अरोड़ा- मैनेजिंग डायरेक्टर जियोस्पा फिटनेस, जोसेफ फर्नांडिस, स्ट्रेटेजिक डायरेक

भारतीय कस्टर्ड गार्डेल सी -441 की स्थापना

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 26 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। श्री के साथ 24TH मॉर्निंग पर विज्हिनजम हरबोर में एक नया कस्टर्ड गर्ड पोत शुरू किया गया। टॉम जोस, आईएएस, चीफ सचिव, केरला के सरकार। एक क्षेत्रीय समारोह में श्रृंखला में शामिल होने के लिए तैयार किए गए क्षेत्रीय यात्रियों के क्षेत्र का इतिहास, इनस्पेक्टर जनरल विजय डी। सफ़ेकर, पीटीएम, टीएम। आर्मी, नेवी, एयर फाॅर्स,बीएसफ,पुलिस,एयरपोर्ट अथॉरिटी, सेंट्रल & स्टेट अथॉरिटीज और नेशनल कैडेट कोर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई फंक्शन की शुरुआत हुई। गार्ड गार्ड और बैंड की पूरी तरह से काम के साथ जुड़ा हुआ था। भारतीय कस्टर्ड गार्ड शिप सी -441 को उन विभिन्न वर्गों में असमान रूप से विभिन्न वर्गों में लाने के लिए सक्षम है, अंतर्विरोध, खोज और बचाव और राज्य और विदेश में होने वाले युद्ध में शामिल होने के लिए युद्ध और युद्ध में भाग लेने के लिए सक्षम है। जहाज को वैधानिक क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ सहायक समिति के के चौधरी, टीएम और एचएएस 13 क्रैब ऑनर्ड द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

अनवशी जैन ने चिराग जानी के सामने अपनी गुजराती फिल्म शुरुआत की

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 26 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। काफी लंबे समय तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने के बाद, अन्वेशी जैन अपनी पहली गुजराती में निर्देशक मयू काछदिया की आगामी परियोजना के लिए तैयार हैं। 'डी' शीर्षक से, फिल्म में पुरुष प्रधान के रूप में चिराग जानी होगी, जबकि अभिमन्यु सिंह खलनायक की भूमिका निभाएंगे। जैन से क्षेत्रीय सिनेमा में कदम रखने के लिए पूछताछ की जा रही है जब वह वेब प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फ ववर, गन्दी बात 2 प्रसिद्धि अभिनेत्री को विश्वास है कि निर्णय उसके कौशल पर काम करने का अवसर देगा। "ईमानदारी से, मुझे विश्वास है कि क्षेत्रीय सिनेमा मुझे अपनी अभिनय क्षमताओं को संवारने का मौका देगा और उसके बाद एक अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाएगा। निश्चित रूप से, मैं केवल एक परियोजना पर हस्ताक्षर करता हूं यदि निर्दिष्ट चरित्र कहानी में पदार्थ जोड़ता है और प्रगति में मदद करता है। और मैं प्रगति करता हूं।" क्या आप आश्वस्त कर सकते हैं कि 'डी' में मेरी भूमिका एवरीथिंग ई एक्चुअल लुकिंग फॉर है, "अन्वेशी ने कहा। महेंद्र एच पटेल द्वा

कैट देश भर के व्यापारियों के बीच चलाएगा "स्मोकिंग को न कहें" अभियान

Image
सिगरेट पीने की लत को समाज और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश भर के व्यापारियों के बीच में " सिगरेट को न कहें" राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया हैजिसमें देश के सभी राज्यों में व्यापारियों को सिगरेट के हानिकारक होने से अवगत कराया जाएगा जो की अनेक अध्ययनों से साबित भी हो चुका है ! किन्तु क्योंकि सिगरेट पीने की लत आसानी से छुट्टी नहीं है और इसमें समय लगता है इस दृष्टि से कैट व्यापारियों को सलाह देगा की सिगरेट से बेहद कम हानिकारक नए उत्पाद जैसे ईसिगरेट जो सिगरेट के मुकाबले 95 प्रतिशत कम हानिकारक है को फिलहाल सिगरेट के बजाय इस्तेमाल किया जा सकता है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने कहा की हालाकिं कैट किसी भी प्रकार से सिगरेट पीने के खिलाफ हैपर देखा गया है की आमतौर पर काम के अधिक दबाव से तनाव से छुटकारा पाने के लिए व्यापारी सिगरेट पीते हैंऔर इस दृष्टि से जब तक यह लत छूट न जाए व्यापारियों को ई सिगरेट जैसे उत्पादों को प्रयोग करने से काफी हद तक स्वास्थ्य ठीक रखा जा सकता है ! इंग्लैंड के सार्वजानिक स्वास्थ्य संस

एम्पज़िला अपना पहला डिजिटल जॉब फेयर आयोजित करेगा

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 25 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। भारत का पहला डिजिटल रोजगार मोबाइल ऐप 'एम्पज़िला' 26 अप्रैल, 2019 को अपना पहला डिजिटल जॉब फेयर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने जा रहा है, 'एम्पज़िला' ने मथुरा रोड, दिल्ली स्थित द फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब ऑफ़ इंडिया में इसकी घोषणा की जिसके लिए गेट नंबर 9 से प्रवेश किया जा सकता है। एम्पज़िला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का यह डिजिटल जॉब फेयर नौकरी तलाशने वालों के लिए जॉब सर्च को और आसान बनाने की कोशिश की हैं, ताकि वे भर्तीकर्ताओं के समक्ष स्वयं को बेहतर तरीके से पेश करने के लिए वे एक ऐसे वातानुकूलित सभागार में बैठे होंगे, जिसमें उनके सामने विभिन्न उद्योगों के शीर्ष मानव संसाधन विशेषज्ञ होंगे, जो नौकरी के दौरान पेश आने वाली विविध चुनौतियों या सवालों के बारे में सामने ही चर्चा करेंगे। वे भर्तियों के बारे में सवाल कर सकते हैं जैसे कि एक नियोक्ता नौकरी चाहने वालों से वास्तव में क्या चाहता है। वे किस तरह से रोजगार हेतु अपने अवसर बढ़ा सकते हैं, कैसे खुद को पेश करें कि नियोक्ता का ध्यान उन पर जाये। एम्पजिला के डायरेक्टर दिक्षा

4th कोरिया-भारत मैत्री प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2019 का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 25 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया ने चौथे कोरिया-भारत मैत्री क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया - '60 स्कूलों के 23,433 छात्रों की भागीदारी के साथ दिल्ली एनसीआर के अंतर्राष्ट्रीय विषय पर सबसे बड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में से एक। शीर्ष 4 विजेता छह दिन और पांच रातों की यात्रा के लिए कोरिया जाएंगे। 20 अन्य छात्रों को रु के नकद पुरस्कार मिले। 51,000 और ट्राफियां। प्रश्नोत्तरी इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं और कोरिया के बारे में सामान्य ज्ञान के साथ-साथ भारत और कोरिया के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों पर था। 600 सेमीफाइनलिस्ट छात्रों में से 24 फाइनलिस्ट चुने गए। जिनमें से केवल 8 ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई। कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत के निदेशक श्री किम कुम-प्योंग ने कहा कि भारत और कोरिया संस्कृति, विरासत और व्यापार के क्षेत्रों में एक मजबूत बंधन साझा करते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दोनों राष्ट्रों के बीच युवाओं को जोड़ने से इस द्विपक्षीय संबंध को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा। यह कार्यक्रम कोरिया गणराज्य में भारत के राजदूत,

एचएचवी पंप्स प्रा लिमिटेड ने अपनी नई अत्याधुनिक निर्माण सुविधा की स्थापना की घोषणा किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 25 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। एचएचवी पंप्स प्रा लिमिटेड, एक अग्रणी वैक्यूम पंपिंग सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्रोवाइडर और एचएचवी समूह का हिस्सा, ने अपनी नई अत्याधुनिक निर्माण सुविधा की स्थापना की घोषणा की है, जो टी में 52,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है। बेगुर, नेलमंगला तालुक, बैंगलोर। यह नई सुविधा रुपये के प्रारंभिक निवेश पर स्थापित की गई है। 10 करोड़, का आधिकारिक रूप से उद्घाटन श्री एस.वी. नरेशैया, एचएचवी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष जो 1965 में उच्च वैक्यूम प्रौद्योगिकी में भारतीय आत्मनिर्भरता विकसित करने के लिए स्थापित किए गए थे। श्री नरसैया को भारत में वैक्यूम प्रौद्योगिकी का अग्रणी माना जाता है। एचएचवी पंप डिजाइन, विकास और अनुप्रयोग टीम को पूर्व-एडवर्ड्स कर्मियों द्वारा सलाह दी गई है। इस कोर टीम की निरंतरता ने इसे विश्व स्तर के उत्पादों और रफ वैक्यूम (पिक एंड प्लेस, जॉब होल्डिंग, वुड वर्किंग, थर्मोफॉर्मिंग आदि), मीडियम वैक्यूम (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, ट्रांसफार्मर तेल) के लिए केवल भारतीय निर्माता बनने में मदद की है। निस्पंदन, आसवन आदि) और उच्च वैक्यूम

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने अपना पहला उत्पाद आईटीआई लिक्विड फंड लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 24 अप्रैल 2019 मुंबई। म्यूचुअल फंड उद्योग में नवीनतम प्रवेश, आईटीआई म्यूचुअल फंड ने अपना पहला उत्पाद आईटीआई लिक्विड फंड लॉन्च किया है। यह स्कीम एक ओपन एंडेड लिक्विड स्कीम है जिसे निवेशक के अधिशेष निधियों के लिए एक कुशल नकदी प्रबंधक और चलनिधि एनबलर के रूप में तैनात किया जाता है। फंड हाउस का मानना ​​है कि इसका अद्वितीय ऋण निवेश दर्शन आदर्श रूप से सुरक्षा और तरलता मानदंड के लिए तैनात है जो अधिशेष निधियों की तैनाती में सर्वोपरि है। आईटीआई लिक्विड फंड उच्च गुणवत्ता वाले कागजात में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो तरल और प्रकृति में सुरक्षित हैं। रणनीति सुरक्षा और तरलता में किसी भी समझौता किए बिना, कम रिटर्न देने के लिए सच्ची भावना में पोर्टफोलियो की गुणवत्ता बनाए रखने पर केंद्रित है। आईटीआई एमएफ SQL, इसके अद्वितीय आंतरिक दर्शन पर ध्यान केंद्रित करके उपरोक्त प्रस्ताव देने का प्रयास करता है। एसक्यूएल दर्शन तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित है; एस- सुरक्षा, क्यू - व्यापार की गुणवत्ता और एल - तरलता। क्रेडिट में सुरक्षा: पोर्टफोलियो के प्रमुख घटक A1 + / AAA रेटेड और समकक्ष

कोहली के फैन सुगुमार को भी किया जाएगा सचिन फैन सुधीर के साथ सम्मानित

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 24 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। विराट कोहली और बैंगलोर क्रिकेट फ्रैन्चाइज़ी के सुपर फैन सुगामार कुमार होंगो ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स के दूसरे अवॉर्ड प्राप्त्कर्ता। 14 जून को मैंचेस्टर मे होने वाले अवॉर्ड समारोह मे किया जाएगा सम्मानित।   मुंबई मे हुई प्रैस गेदरिंग मे यह घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार दोनों ने मिलके सचिन के जन्मदिन को मनाते करते हुए केक कांटा। हाल ही में हुई घोषणा मे सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम पहले भारतीय फैन इस अवॉर्ड के लिए घोषित किए गए जिसको सुधीर ने अपने भगवान सुचिन तेंदुलकर को समर्पित किया। सुगुमार कुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइज़ के सुपर फैन है जिन्होने 2008 मे से लेकर आज तक एक भी मैच नहीं मिस किया। सुगुमार 2014 मे दुबई मे हुए 4 मैच भी देखने पहुंचे और हमेशा अपनी टीम को खुद को लाल रंग से पेंट कर सपोर्ट करने पहुंचते है।   ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड के दूसरे प्राप्तकर्ता घोषित होने की खुशी मे सुगुमार मे कहां,  “ मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मै, दोनों को इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। एक फैन बनने मे

तपस्वी आदर्श परिवार ने शांति सम् शान सी नामक पत्रिका का लोकार्पण किया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 24 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। तपस्वी आदर्श परिवार ने शांति सम् शान सी नामक पत्रिका का लोकार्पण किया इस अवसर पर शांति सम् शान सी नामक पत्रिका के प्रधान सम्पादक योगी योगेंद्र सिंह माथुर ने पत्रकारों को अपनी पुरानी भावना को प्रकट करते हुए जिसका अभी तक कही से भी समाधान नहीं हुआ उस पर कहा आप पार्टी प्रवक्ता आशुताष के उस बयान की ओर ले जाना चाहूँगा। जो उन्होने सेक्स कांड में फसे अपने विधायक संदीप कुमार के बचाव एवं तुलना करते हुए दिए थे। यह व्यान सितम्बर 2016 के समाचार पत्रों में छपा कुछ इस प्रकार था इसमें कौन सी बड़ी बात है ये काम गांधी, नेहरु, वाजपाई भी करते थे। गांधी जी तो आश्रम में अपनी भतीजियों के साथ नंगे सोते थे। ये बयान जब मने समाचार पत्रों में पढ़ा तो मुझे धरती घुमती हुई महसूस हुई क्याकि राष्ट्रपिता महात्मा जैसे सम्मानों से सुशोभित गांधी जी की महानता को लेकर ये क्या बयान दे डाला ? क्योकि मैं स्वयं गांधी जी की सत्य एवं अहिंसावादी सोच से प्रभावित था इस पर मैं बहुत ही सरल स्पष्ट शब्दों में अपने विचार रखने जा रहा हूँ। आप सभी से आशा करता हूँ। कि आप भी इसी भाव से समझने की

ज़ी स्टूडियो के तहत हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होतीं’ 19 मई को होगी रिलीज़

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 24 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। द सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ज़ी स्टूडियोज ने अपनी आगामी हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से काम नहीं होतीं' को 17 मई, 2019 को रिलीज़ करेगा। बता दें कि महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता में एक कदम आगे बढ़ाने के विचार को प्रदर्शित करती राजेश अमरलाल बब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सतीश कौशिक, अनिरुद्ध दवे, रश्मि सोमवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं।  ज़ी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल ने कहा, 'हम अपनी पहली हरियाणवी फिल्म पेश करने के लिए सतीश कौशिक से हाथ मिला कर खुश हैं। यह एक मार्मिक कहानी है, जो हमारे समाज में लैंगिक समानता के महत्व को स्थापित करती है। इस फिल्म के साथ ज़ी स्टूडियोज़ समाज के लिए बेहद जरूरी कहानियों को पेश करने की प्रतिबद्धता को जारी रखना चाहता है।'   निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर ने कहा, 'यह बहुत गर्व की बात है कि मेरी फिल्म का टीज़र पोस्टर आज आउट हो गया है। फिल्म नारी सशक्तिकरण के इर्द-गिर्द घूमती है और न केवल हरियाणा, बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों में यह संदेश फैलाने के लिए एक साहसिक कदम उठाती है कि एक

चल रहे ई रिक्शा मानकों के अनुरूप नही-कनिष्क सिन्हा

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 23 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। देश मैं चल रहे सभी ई रिक्शा बिना पेटेंट मानकों ओर सुरक्षा के नियमो का खुला उलंघन कर चल रहे हैं।  इसमे  राज्य सरकारे ओर रिक्शा बनाने वाली लगभग 159 इकाइयां भी दोषी है। ई रिक्शा का अविष्कार ओर उसका इंजन बनाने वाले कनिष्क सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता में  बताया कि ई रिक्शा की टेक्नोलॉजी का अविष्कार उन्होंने किया है। सिन्हा ने खुले आम केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रिक्शा बनाने वाली कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उनके बनाये गए ई रिक्शा की टेक्नोलॉजी का खुला उल्लंघन कर बनाया और चलाया जा रहा है ,जो खुले आम पेटेंट नियमो की अव्हेलना है,जिसके लिये हमनें सरकारों और कंपनियों से 3000 करोड़ का मुआवजा मांगा है, हमने मान्य कोर्ट में पिटीशन दायर की है। उन्होंने बताया कि पेटेंट जिनमे  किसी भी अविष्कार को बनाने का अधिकार लेने के लिए उस वस्तु का कोई और प्रयोग न कर सके इसके लिए उस बनाई गई वस्तु के एकाधिकार अपने पास रखने के लिए  उसका पेटेन्ट करवाना होता है ,इसमें यह भी देखना होता है कि इससे पहले तो ऐसी किसी वस्तु को  किसी ओर ने तो नही बनाया,ओर पेटेन्ट तो नही करवा रख

केजरीवाल जी पहले अपने गिरेबान में झांकिए : सांसद रमेश विधुरी

Image
केजरीवाल जी पहले अपने गिरेबान में झांकिए, एक कहावत है 'छाज तो बोलता ही बोलता है लेकिन छलनी भी बोल रही है जिसमें 100 छेद हैं। केजरीवाल आप एक षडयंत्रकारी हैं, जिसने झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया और सत्ता हासिल की। आपने दिल्ली की जनता से जो 70 वायदे किए थे उनमें से 7 भी पूरे नही किए। जनता आपका असली चेहरा पहचान चुकी हैइसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में आप अकेले भी लड़े और उसके बाद इकोनॉमिस्ट और वामपंथियों के साथ गठबंधन करके भी लड़े, और दोनों बार ही आपको दिल्ली के युवाओं ने हराकर आईना दिखा दिया। इसी प्रकार नगर निगम चुनाव में भी दिल्ली वासियों ने आपको हराकर आईना दिखा दिया। आपके अपने ही सर्वे ने आपको दिल्ली में तीसरे स्थान पर रखा है। इसलिए अब आप भाजपा को हराने केलिए भ्रष्ट कांग्रेसियों के साथ गठबंधन की भीख माँग रहे हो। दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में लगातार हार और नगर निगम चुनाव में हार के बाद आप फेल स्टूडेंट की श्रेणी में हो, और एक विद्यार्थी जो फेल हो गया है उसे दूसरों के पेपर चैक करने का कोई अधिकार नही है। हमारी जवाबदेही दिल्ली के सवा दो करोड़ लोगों के प्रति है ना की आप जैसे षड़

जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए ब्रिटिश संसद माफी मांगे : राजू चड्ढा

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 23 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित जलियांवाला बाग शताब्दी समारोह में प्रतिष्ठित उद्यमी, समाजसेवी, फिल्म प्रस्तोता और अंतर्राष्ट्रीय पंजाब मंच के संस्थापक-सह- जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक समिति के संरक्षक डॉ. राजू चड्ढा ने कहा, 'इस भयानक घटना ने भारतीयों की आने वाली पीढ़ियों के मन में एक अपरिवर्तनीय निशान छोड़ दिया है। ऐसे में आवश्यक है कि ब्रिटिश सरकार उस वक्त किए गए अमानुषिक कृत्यों एवं अत्याचारों के लिए बिना शर्त माफी मांगे। एकमात्र यही उपाय हमारे घावों को ठीक कर सकता है। डॉ. चड्ढा ने लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें पंजाबी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों और विभिन्न क्षेत्रों से प्रबृद्धजनों का समावेश था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में लॉर्ड राज लूम्बा, लॉर्ड मेघनाद देसाई, यूके के भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम, बलबीर सिंह कक्कड़, मनजीत सिंह जीके, विक्रमजीत सिंह साहनी, भमिंदर सिंह चड्ढा के साथ फिल्म निर्माता राहुल मित्रा प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अगर 1914 में कनाडाई प्रधानमंत

एकता जैन सास बहु और बेटियाँ शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी

Image
  शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन जिन्होंने कई टीवी सीरियल ,फ़िल्म में काम किया है ,अब वो आजतक न्यूज़ चैनल के टीवी शो सास बहु और बेटियाँ में नज़र आएँगी। वो इस शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी। इस शो वो पूजा कँवल के साथ स्पेशल एपिसोड में नज़र आएँगी। इस शो में हर बार वो अलग अलग विषय पर बात करती हैं। इस एपिसोड में झाड़ू ,कटका और वैक्यूम क्लीनर के बारे में बात करके शो की एंकरिंग करेंगे। इस शो के निर्माता हैं अमित त्यागी।  ये शो हर रोज़ दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे आजतक न्यूज़ चैनल पर टेलीकास्ट होता है।

वृक्षा थिएटर पेश करता है थिसिस 3-नेशनल माइक्रो ड्रामा फेस्टिवल का तीसरा सीज़न

Image
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। थिएटर प्रेमियों के लिए नेशनल माइक्रो ड्रामा फेस्टिवल के तीसरे सीज़न "थ्रीक्स द थिएटर" को थिसिस 3 लाया गया है। यह पुरस्कार वितरण और समापन तक इसके उद्घाटन से शुरू होने वाला एक दिन का कार्य है। इसकी शुरुआत 21 अप्रैल को नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में हुई । विश्व रंगमंच के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही दिन में अधिकतम दस मिनट के साथ चालीस नाटक निर्धारित किए गए और 10 श्रेणियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन, स्क्रिप्ट, निर्देशन, अभिनेता, अभिनेत्री, तकनीशियन, आदि की पेशकश की जाती है। इस संस्करण का उद्घाटन नाटक "कपूर-ए-कश्मीर"से हुआ, जिसका निर्देशन विजय कपूर ने किया, जिसके बाद पिछले साल के विजेता को अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मलयालम, उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में नाटक की श्रृंखला दी गई। इस वर्ष, वृक्षा थिएटर का आदर्श वाक्य 'आर्ट फॉर ह्यूमैनिटी' है, और यह 'बाढ़ प्रभावित आबादी के पुनर्वास और सड़क पर रहने वाले बच्चों के उत्थान' के लिए किया जाना तय किया गया है। इस फेस्टिवल का आयोजन ग्रीक कलाकार 'थेस्पिस' के नाम

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में हुए व्यापारियों से रूबरू

Image
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन मेंदिल्ली एवं देश भर के व्यापारियों को सम्बोधित करते हुएप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश कीअर्थव्यवस्था और देश के विकास में व्यापारियों के योगदान को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुएकहा की व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं ! महासम्मेलन में देश एवं दिल्लीके हजारों व्यापारियों शामिल थे ! व्यापारियों के साथ हुए इस सम्मेलन का वर्तमान चुनावोंपर भारी असर पड़ना तय है क्योंकि देश भर में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं जो लगभग 30करोड़ लोगों को रोज़गार देते हैं और देश भर में लगभग 195 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जिन परव्यापारियों का प्रभुत्व है जो हार-जीत का निर्णय कर सकते हैं ! कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल नेप्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा की व्यापारियों के लिए यहबहुत ही सुखद है की भाजपाने अपने चुनाव संकल्प पत्र में देश के व्यापारियों के बेहद महत्वपूर्ण और मूल मुद्दों को शामिलकिया है और उम्मीद है की प्रधानमंत्री श्री म

रंगारग समापन हुआ तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का

Image
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। तीन दिनों तक चले फैशन वीक के समापन समारोह में उस वक़्त चार चाँद लग गए जब फिल्म एक्टर मोहित मारवाह और अंतरा मारवाह मंच पर पहुंचे।  सभी छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया और पूरा मारवाह स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर मोहित मारवाह ने आये हुए अतिथियों को सम्मनित किया व रैंप वाक भी किया।  अंतरा ने कहा की पहली बार है कि मैं मारवाह स्टूडियो के इस अवसर पर आयी हूँ और सच में यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और यहाँ के स्टूडेंट का प्यार देखकर मुझे लगता है की मुझे यहाँ बार बार आना चाहिए।  इस समापन अवसर पर कई क्लासिकल नृत्य व कई बॉलीवुड गानो पर छात्रों व मोहित द्धारा डांस भी किया गया।  संदीप मारवाह ने कहा की तीसरा ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक आज समपन्न हुआ और इन तीन दिनों में मुझे आशा है की हमारे छात्रों ने बहुत कुछ सीखा होगा। 

केंद्र सरकार द्धारा कृषि के क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट जारी

Image
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। लोक नीति शोध केंद्र ने 2014 के मैनिफेस्टो में भाजपा सरकार दवारा किए गए वादों के संदर्भ में सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने का एक शोध अभ्यास किया। शोध द्वारा सरकार का एक विस्तृत रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया है। THIS IS HOW BJP WALKS THE TALK की श्रृंखला में लोक नीति शोध केंद्र ने सरकार द्धारा कृषि के क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट जारी की । रिपोर्ट को सांसद, राज्य सभा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा एवं निर्देशक, पी.पी.आर.सी, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे एवं निर्देशक, पी.पी.आर.सी, डॉ. सुमीत भसीन ने जारी किया । रिपोर्ट में इस क्षेत्र में लिए किए गए हर वादे का विश्लेषण किया गया है और इस आशय का भी आकलन किया गया है कि इस क्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं। डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि पिछले पांच वर्षों में कृषि क्षेत्र में उठाए गए कदमों से यह सामने आता है की सरकार का केंद्र केवल कृषि उत्पाद बढ़ाना ही नहीं बल्कि किसान कल्याण भी होना चाहिए । इसी नीतिगत सोच के साथ सरकार ने कई ठोस और ल क्षत निर्णय लिए । किसानों की आय को दोगुना करना, उन्हें और

चुनाव के बाद भावी महा-महागठबंधन मे राहुल गांधी एवं बहन कुमारी मायावती की बड़ी भूमिका होगी: डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी

Image
  शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 भागलपुर। बसपा के भागलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि उक्त चुनाव स्वच्छ राजनीति व बहुमुखी विकास के लिए मैं लड़ रहा हूं सबसे बड़ी बात ये लोगो को इन करना है कि देश भर मे आज बहन कुमारी मायावती जी की हुंकार है राष्ट्रीय महागठबंधन की हुंकार है बिना बसपा के केन्द्रीय सरकार संभव नही है देश की सबसे बड़ी मुसलमानो की बस्ती यूपी मैरठ मे मुसलमानो ने एकमुश्त वोट बहन कुमारी मायावती जी को समर्पित की है सबो ने मन बना लिया है कि देश मे परिवर्तन आवश्यक है तभी दलित पीड़ित वंचित वर्ग के लोगो को मूल व नैसर्गिक न्याय मिल सकेगा । प्रेस वार्ता मे डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी ने यह बात भी दोहराई कि भागलपुर लोकसभा मे त्रिकोणीय मुकाबला इसबार है हमारा वादा है कि मैं संसद मे सांसद स्वरूप अगर जनता जनार्दन की महती वोट से पहुँचता हूं तो सर्वप्रथम शहर को  मूल स्मार्टसीटीभागलपुर बनाकर रहूँगा एयरपोर्ट,  खंडपीठ,  फूड प्रोसेसिंग पार्क, फोर लेन गंगा ब्रिज , मंडल रेल्वे कार्यालय, राजधानी व दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव आदि व एम्स की शा

हेयर केयर उद्योग के सबसे प्रभावी ब्राण्ड वंडरसॉफ्ट ने आयोजित किया हेयर शो

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल की मैनेजिंग डायरेक्टर दिलविंदर कपूर ने ब्यूटी एवं हेयर केयर उद्योग में वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल के सफल 52 वर्ष पूरे होने पर एक हेयर शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह हेयर कलर्स का अनूठा शो था जिसमें इनके बोल्ड कलर्स की नई रेंज का लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में नाईजीरिया के अम्बेसडर, H.E MR क्रिस संडे ईज, संसद सदस्य, सुशील गुप्ता, कॉलीबली डी हर्व- एम्बेसी, बुरकिना फासो, रीहेब अलमनसूरी एम्बेसी, युनाईटेट अरब अमीरात्स मौजूद थे। हेयर शो के दौरान मॉडल्स, अश्फाक अहमद के डिज़ाइनर परिधानों में नज़र आए। वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल हेयर केयर के क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित होते ब्राण्ड्स में से एक है, जो हेयर सीरम, हेयर स्पा ट्रीटमेन्ट, हेयर मास्क, हेयर स्प्रे, शैम्पू, हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम, हेयर कलर और हेयर एक्सटेंशन की सम्पूर्ण सैलून रेंज पेश करता है। वंडरसॉफ्ट- हेयर केयर उद्योग का सबसे प्रभावी ब्राण्ड है। वे भारत में पहली हेयर डाई में अग्रणी रहे हैं, जिसे उन्होंने वंडरएक्स के नाम से बाजार में उतारा। वे सबसे तेजी से विकसित होते ब्र

प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को दिल्ली में व्यापारियों से होंगे रूबरू

Image
  शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। आम चुनाव की इस गहमागहमी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली केतालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली एवं देश के व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए देश कीअर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे ! यह घोषणा आज दिल्ली में आयोजित एकसंवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने की ! इस अवसर पर कॉन्फ़ेडरेशनऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल सहित अन्य अनेकप्रमुख व्यापारी नेता मौजूद थे ! 19 अप्रैल को हो रहे इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन मेंदिल्ली और देश के हजारों व्यापारी शामिल होंगे ! केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने बताया की भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में व्यापारियोंके प्रमुख और बुनियादी मुद्दों को शामिल किया है जिसमें मुख्य रूप से एक राष्ट्रीय व्यापारीकल्याण बोर्ड की स्थापना, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाना, सभी व्यापारियोंको 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन देना, जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपयेका बीमा दुर्घटना , किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज

CASE कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने मीथेन-चालित व्हील लोडर कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया

Image
 शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। सीएनएच इंडस्ट्रियल एन.वी. (NYSE:CNHI 7 MI:CHI) की एक्ल्ब डि, CASE कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने आज म्यूनिख, जर्मनी में बाउमा ट्रड शो में अपने मीथेन-चालित व्हील लोडर कॉन्सेप्ट - प्रोजेक्ट टेट्रा के अनावरण के साथ, लोगों के सम्मुत भवन निर्माण के वहनीय, परस्पर-संबद्ध और तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य की एक तस्वीर पेश की। सीएनएच इंडस्ट्रियल इंटरनेशन डिज़ाइन और CASE इंजीनियरिंग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, यह कॉन्सेप्ट भवन-निर्माण छ रोग में अब तक देखी गई किसी भी चीज़ से एकदम हटकर है। यह कॉन्सेप्ट वैकल्पिक ईंधनों के बढ़ते हुए महत्व को दिखाता है, और भवन-निर्माण के कामों में उनकी व्यवहार्यता को भी प्रदर्शित करता है: कॉन्सेप्ट व्हील लोडर RELEASE सहयोगीव्र डि FPT इंडस्ट्रियल द्वारा निर्मित, एक प्रमाणित मीथेन इंजन द्वारा चालित है, और अपने डीज़ल समतुल्य के बिल्कुल बराबर कार्य-निष्पादन करता है। इसके साथ अत्याधुनिक स्टाइलिंग और उन्नत ऑपरेटर परिवेश का मेल है, जिसमें टचस्क्रीन और वॉयस कंट्रोल तकनीकों का व्यापक उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं, नवोन्मे

फिल्म कलंक के स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया प्रचार

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 नई दिल्ली।फॉक्स स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित एवं अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलंक’, जो इसी माह यानी 17 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है, के स्टार्स- वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सभी कलाकारों ने फिल्म एवं इसमें अपने किरदारों के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं। बता दें कि ‘कलंक’ 1945 के दौर की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इवेंट में मौजूद माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अपने चरित्र बहार बेगम के बारे में बताया, ‘यह किरदार उन पात्रों से बहुत अलग है, जिन्हें मैंने अतीत में निभाया है। बहार बेगम की एक अंतर्मुखी किरदार जरूर है, जैसा कि मैंने इससे पहले ‘डेढ़ इश्कियां’ और अन्य फिल्मों में भी निभाया है, लेकिन यह किरदार कई अन्य मामलों में उससे कहीं ज्यादा अलग है।’ आलिया ने

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर घाना दूतावास में आयोजित पैनल चर्चा

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 12 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। घाना उच्चायोग नई दिल्ली ने लायंस क्लब दिल्ली वेज डिस्टिक्ट के सहयोग से। 321 - A1 ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज: हर, हर जगह पर एक पैनल चर्चा के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अवसर के पैनल चर्चा के अध्यक्ष एच। ई। माइकल ओक्वेय जूनियर एस्क, घाना के उच्चायुक्त, नाइजीरिया के उच्चायुक्त, रवांडा के राजदूत, श्रीलंका के उच्चायुक्त थे। इसके अलावा लायंस क्लब से यह चार्टर अध्यक्ष लायन गौरव गुप्ता, लायन के। एल। मल्होत्रा ​​निदेशक, लायन डॉ। विनोद वर्मा अध्यक्ष पैनल चर्चा के बाद किया गया 50 जन्मदिन का केक काट रहे थे। पैनेलिस्ट घाना के महामहिम शेर सिंह गौरव गुप्ता चार्टर के अध्यक्ष लायंस क्लब दिल्ली के वेज, सुश्री सोनल राठी के निर्देशक बायोरसर्ज आगामी वेलनेस ब्रांड, डॉ। गीता रमेश वीपी कैरालीअवधु, सुश्री मानसीगुलती अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञ, डॉ पंकज भारती और डॉ। दीपाली भारद्वाज त्वचा विशेषज्ञ देखा गया। विशेष बच्चे बेन्ज़ी ने शुरुआत में एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। लायन गौरव गुप्ता ने पीएम मोदी आयुष्मान भारत के हवाले से 50 करोड़