हेयर केयर उद्योग के सबसे प्रभावी ब्राण्ड वंडरसॉफ्ट ने आयोजित किया हेयर शो

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल की मैनेजिंग डायरेक्टर दिलविंदर कपूर ने ब्यूटी एवं हेयर केयर उद्योग में वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल के सफल 52 वर्ष पूरे होने पर एक हेयर शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह हेयर कलर्स का अनूठा शो था जिसमें इनके बोल्ड कलर्स की नई रेंज का लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में नाईजीरिया के अम्बेसडर, H.E MR क्रिस संडे ईज, संसद सदस्य, सुशील गुप्ता, कॉलीबली डी हर्व- एम्बेसी, बुरकिना फासो, रीहेब अलमनसूरी एम्बेसी, युनाईटेट अरब अमीरात्स मौजूद थे। हेयर शो के दौरान मॉडल्स, अश्फाक अहमद के डिज़ाइनर परिधानों में नज़र आए।



वंडरसॉफ्ट प्रोफेशनल हेयर केयर के क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित होते ब्राण्ड्स में से एक है, जो हेयर सीरम, हेयर स्पा ट्रीटमेन्ट, हेयर मास्क, हेयर स्प्रे, शैम्पू, हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम, हेयर कलर और हेयर एक्सटेंशन की सम्पूर्ण सैलून रेंज पेश करता है।


वंडरसॉफ्ट- हेयर केयर उद्योग का सबसे प्रभावी ब्राण्ड है। वे भारत में पहली हेयर डाई में अग्रणी रहे हैं, जिसे उन्होंने वंडरएक्स के नाम से बाजार में उतारा। वे सबसे तेजी से विकसित होते ब्राण्ड्स में से एक हैंजो हेयर कलर, हेयर स्पा, हेयर मास्क, शैम्पू, कंडीशनर, हेयर एक्सटेंशन, हेयर स्प्रे, फेशियल किट, स्किन क्रीम, लोशन, क्लेंजिंग मिल्क, शेविंग फोम आदि की सम्पूर्ण रेंज पेश करता है।


वंडरसॉफ्ट- हेयर केयर उद्योग का सबसे प्रभावी ब्राण्ड है। वे भारत में पहली हेयर डाई में अग्रणी रहे हैं, जिसे उन्होंने वंडरएक्स के नाम से बाजार में उतारा। वे सबसे तेजी से विकसित होते ब्राण्ड्स में से एक हैंजो हेयर कलर, हेयर स्पा, हेयर मास्क, शैम्पू, कंडीशनर, हेयर एक्सटेंशन, हेयर स्प्रे, फेशियल किट, स्किन क्रीम, लोशन, क्लेंजिंग मिल्क, शेविंग फोम आदि की सम्पूर्ण रेंज पेश करता है।


वंडरसॉफ्ट नियमित रूप से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर आदि के आयोजन द्वारा सामाजिक एवं परोपकारी कार्यों को अपना समर्थन देता रहा है। हम महिला सशक्तीकरण, बाल शिक्षा तथा प्राकृतिक आपदा के मामलों में राहत कार्य भी करते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर