स्टडी ग्रुप के यूनिवर्सिटी पार्टनर्स ने हासिल की प्रतिष्ठित यूके और यूएस रैंकिंग
◆ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड लगातार छठे साल रैंकिंग में नंबर एक पर, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ईटीएच ज्यूरिख और इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन भी टाइम्स हायर एजुकेशऩ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में ग्लोबल टॉप 15 में शामिल ◆ गार्जियन की बेस्ट यूके यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में कई पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम के जरिए लीग टेबल में बढ़त हासिल की, इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, रॉयल हॉलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स शामिल हैं ◆ स्टडी ग्रुप के अमेरिका के सभी यूनिवर्सिटी पार्टर्नस ने यूएस न्यूज बेस्ट कॉलेज लीग टेबल के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर टॉप 9% में जगह बनाई है ◆ प्रमुख इंटरनेशनल एजुकेशन प्रोवाइडर स्टडी ग्रुप की पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने नई सालाना टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी रैंकिंग, गार्जियन रैंकिंग और यूएस न्यूज एंड बेस्ट कॉलेज लीग टेबल में बड़ी सफलता हासिल की है। शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर 2021, नई दिल्ली। हर साल 93 देशों और क्षेत्रों में 1,500 से अधिक तृतीयक एजुकेशन प्रोवाइडर्स को टाइम्स हायर एजुके