Posts

Showing posts from September, 2021

स्टडी ग्रुप के यूनिवर्सिटी पार्टनर्स ने हासिल की प्रतिष्ठित यूके और यूएस रैंकिंग

Image
◆ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड लगातार छठे साल रैंकिंग में नंबर एक पर, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ईटीएच ज्यूरिख और इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन भी टाइम्स हायर एजुकेशऩ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में  ग्लोबल टॉप 15 में शामिल  ◆ गार्जियन की बेस्ट यूके यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में कई पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम के जरिए लीग टेबल में बढ़त हासिल की, इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, रॉयल हॉलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स शामिल हैं  ◆ स्टडी ग्रुप के अमेरिका के सभी यूनिवर्सिटी पार्टर्नस ने यूएस न्यूज बेस्ट कॉलेज लीग टेबल के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर टॉप 9% में जगह बनाई है  ◆ प्रमुख इंटरनेशनल एजुकेशन प्रोवाइडर स्टडी ग्रुप की पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने नई सालाना टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी रैंकिंग, गार्जियन रैंकिंग और यूएस न्यूज एंड बेस्ट कॉलेज लीग टेबल में बड़ी सफलता हासिल की है। शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। हर साल 93 देशों और क्षेत्रों में 1,500 से अधिक तृतीयक एजुकेशन प्रोवाइडर्स को टाइम्स हायर एजुके

डॉलर के मजबूत होने से सोना प्रभावित हुआ

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर   2021 ,  मुंबई। मंगलवार को, स्पॉट गोल्ड 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1733.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से तेजी से रुख की उम्मीद ने सर्राफा धातुओं पर दबाव जारी रखा। एंजेल वन लिमिटेड के नॉन एग्री कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एवीपी श्री प्रथमेश माल्या ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हालिया पॉलिसी मीटिंग में मौद्रिक नीति को अपरिवर्तित रखा, ब्याज दरों में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी के अनुमानों ने डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड की अपील को ताकत दी और इसका असर सीधे-सीधे ब्याजरहित सोने की कीमतों पर दिखा।  अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने कहा है कि मौद्रिक नीति का कड़ा होना अमेरिकी श्रम बाजार में निरंतर विस्तार पर निर्भर करता है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति में बदलाव पर अधिक संकेतों के लिए निवेशक सितंबर, 21 के अमेरिकी रोजगार डेटा पर नजर रखे हैं। सितंबर'21 में, यू.एस. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सात महीने के निचले स्तर पर आ गया, जो अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं को दर्शाते हुए वायरस से संक्रमित मामलों में वृद्धि को दर्शा

स्टार एकेडमी फेस आफ चैम्पियनशिप का छठा संस्करण आयोजित

Image
◆ डायरेक्टर एनी मुंजाल और हैड काउन्सलर नीना सिंह ने किया शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर  2021, नई दिल्ली। पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स में जोश और ग्लैमर से भरपूर एक शाम के दौरान एनी मुंजाल (डायरेक्टर) और नीना सिंह (हैड काउन्सलर) की स्टार सैलून एकेडमी द्वारा फेस आॅफ चैम्पियनशिप के छठे सीज़न का आयोजन किया गया। मौका स्टार एकेडमी के छात्रों के सालाना दीक्षांत समारोह का था। कार्यक्रम की जूरी में जाने-माने दिग्गज जैसे अभिनेता अमन यतन वर्मा, पंजाबी फिल्म अभिनेता किरणदीप रावत, सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनैस विशेषज्ञ डाॅ वरूण कटयाल, डिज़ाइनर प्रीति घई और श्री मनीष सहदेव मौजूद थे।  कल्पना और रूपान्तरण से भरपूर इस शाम के दौरान आश्मीन मुंजाल की स्टार मेकअप एण्ड हेयर एकेडमी के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था और छात्रों ने भी रैम्प पर शानदार परफोर्मेन्स दिया। माॅडल्स ने बेहतरीन वैडिंग मेकओवर्स, फैंटेसी मेकओवर और हेयर डिज़ाइनिंग पेश किए। फेस आॅफ चैम्पियनशिप में हज़ारों दर्शकों ने हिस्सा लिया और कई क्षेत्रों से आए जज मंच पर मौजूद थे।माननीय जजों ने विजेताओं और रनर-अप को ट्राॅफी से स

ताशकंद फिल्मोत्सव में रेड कार्पेट पर किया वॉक

Image
  ◆   अनुराग बसु, राहुल मित्रा, बोमन ईरानी और हुमा कुरैशी ने  भी किया  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने एक भव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ताशकंद फिल्म महोत्सव 'द सिल्क रोड पर्ल' का उद्झााटन किया। इस फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, राहुल मित्रा, बोमन ईरानी, ​​ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, राहुल रवैल, अनुराग बसु, हुमा कुरैशी, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी, संजय गुप्ता, नीरज पाठक, दीपक तिजोरी, कुणाल कपूर, डिनो मोरिया, जसबीर जस्सी, रितु बेरी के अलावा हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा सितारों, जैसे— स्टीवन सीगल, तैमूर बिकमम्बेतोव, रॉब मिंकॉफ, जेरार्ड डेपर्डी आदि को सम्मानित किया गया। "शांति, ज्ञान और प्रगति" की थीम पर आधारित फिल्मोत्सव के इस संस्करण में भारत, इटली, रूस, मिस्र, अजरबैजान, बेलारूस, इज़राइल, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पोलैंड, ताजिकिस्तान और तुर्की सहित 15 देश भागीदारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा', अनुराग बस

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे किया प्रदर्शन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर   2021 , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे प्राइवेट न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर नवीका कुमार द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी पर अभद्र टिप्पणी के खुलाफ़ चैनल के फ़िल्म सिटी कार्यालय पर विरोध मार्च निकाला और गेट के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के पश्चिम अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि  राहुल गांधी जी  हमारे देश के सच्चे व सर्वमान्य नेता है ,उनके खिलाफ देश भर मैं कोई भी अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करेगा हम उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।देश के लोकतंत्र मे गोदी मीडिया के कुछ लोग मर्यादा तोड़ कर मानवता के खिलाफ कार्य कर रहे है,जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ही एकमात्र नेता है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ को बुलंद कर रहे है । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि ऐसी छोटी मानसिकता केवल दलाल प्रवक्ति के लोगो की हो सकती है,लोकतंत को बर्बाद करने मे इन लोगो

थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच पुलिस मुठभेड

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर   2021 , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा बुधवार को सुबह दौराने चैकिंग मोटरसाइकिल से मोबाइल स्नैच करने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रोहित जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी ग्राम मोरना पुलिस स्टेशन सेक्टर 24 को घायल अवस्था में रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड से सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश सिद्धार्थ शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी ग्राम मोरना थाना सेक्टर 24 को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चार लूटे गए मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई। इनपर दर्जनों मुकदमें होने की जानकारी मिली है व अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

सपा ने राजू टांक व बीरेन्द्र बाल्मीकि को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

Image
  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर   2021 , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सेक्टर 12 स्थित पार्टी कार्यालय पर राजू टांक व बीरेन्द्र बाल्मीकि को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उनका सम्मान किया। सपा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में सक्रिय व सपर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।ममूरा गांव के रहने वाले राजू टांक व सोहरखा गांव निवासी बीरेन्द्र बाल्मीकि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं इनको जिम्मेदारी मिलने से संगठन और मजबूत होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि आशा करता हूँ कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी समाजवादी पार्टी की नीतियों  व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। संगठन में हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश की जनता को धोखा दिया है अब वोट के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी। अ

भारतीयों को लंबी छुट्टियां पसंद

Image
• ब्रिटिश लोग छोटे वीकेंड ब्रेक पसंद करते हैं,  • अमेरिकी लोकल डेस्‍टीनेशन खोजते हैं, यूरोपियन अंतिम समय में अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं: ओयो वर्ल्‍ड टूरिज्‍म डे रिपोर्ट 2021  • पूरी दुनिया में ओयो के टॉप बुक्‍ड अवकाश गंतव्‍यों के रूप में यूरोप की रैंक में शामिल हैं गोवा, लंदन, न्‍यू यॉर्क, जर्मनी • आगामी अवकाश सीजन के लिए भारत के शीर्ष अवकाश गंतव्‍य हैं गोवा, जयपुर और मनाली  • यूके में, लंदन, बाथ और ब्‍लैकपूल हैं सबसे ज्‍यादा बुकिंग वाले अवकाश स्‍थल  • यूएसए में, अमेरिकन कर रहे हैं न्‍यू यॉर्क, हवाई (3 आइसलैंड) और लॉस वेगास की यात्रा  • ओयो के बुकिंग डाटा के मुताबिक पर्यटकों के बीच जर्मन, डेनमार्क, नीदरलैंड हैं यूरोप के सबसे लोकप्रिय देश  शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 सितम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  पूरी दुनिया में निरंतर कोरोना वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ रही है, बहुत अधिक आवाजाही के बीच पर्यटकों ने भी उड़ान भरना और होटलों में ठहरना शुरू कर दिया है। वर्ल्‍ड टूरिज्‍म डे 2021 के उपलक्ष्‍य में, ओयो ने अपनी अनलॉकिंग ट्रैवल रिपोर्ट 2021 में वैश्विक उपभोक्‍ता यात्रा और बुकिं

बढ़ती मांग को समर्थन को लेकर तेल की आपूर्ति की चिंता बढ़ी

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 सितम्बर   2021 ,  मुंबई। सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 75.5 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल ने पिछले सप्ताह से अपने लाभ को बढ़ाया क्योंकि वैश्विक मांग बढ़ने की संभावनाओं के बीच बढ़ती आपूर्ति की चिंताओं ने कीमतों में तेजी बढ़ाई। एंजेल वन लिमिटेड के नॉन एग्री कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एवीपी श्री प्रथमेश माल्या ने बताया कि महामारी का प्रभाव कमजोर होने और आर्थिक गतिविधियों के फिर शुरू करने की उम्मीदों से आपूर्ति गड़बड़ाई। इसने तेल की कीमतों को ऊंचा रखा। अमेरिका से सख्त आपूर्ति और ओपेक के कुछ सदस्यों के कम उत्पादन ने वैश्विक तेल सप्लाई चेन को दबाव में रखा। यूएस क्रूड स्टॉक पहले के सप्ताह में लगभग तीन वर्षों में सबसे निचले स्तर पर फिसल गया जिससे बाजार की धारणा को और समर्थन मिला। ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, 17 सितंबर,21 को समाप्त सप्ताह में यूएस क्रूड इन्वेंट्री में 35 लाख बैरल की गिरावट आई। अमेरिका और ओपेक के कुछ सदस्य देशों से कम आपूर्ति के बीच ईंधन की बढ़ती मांग तेल की कीमतों को समर्थन जारी रख सकती है। सोना: सोमवार को स्पॉट गोल्ड $ 174

अंडरवियर ब्राण्‍ड के कैम्‍पेन में रश्मिका मंडाना के साथ हुकुम बजाते और विक्‍की कौशल

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 सितम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  अमूल माचो ने काफी समय पहले साल 2007 में अपने अंडरवियर ब्रांड के लिए टेलीविजन विज्ञापन 'ये तो बड़ा टॉइंग है’ लॉन्‍च कर जेंडर स्‍टीरीयोटाइप्‍स पर चोट की थी। उस विज्ञापन में पुरुष अंडरवियर को लेकर महिला की इच्‍छा (डिज़ायर) पर फोकस किया गया था। उस जिंगल को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब यह ब्राण्‍ड एक दशक से ज्‍यादा समय के बाद माचो स्‍पोर्टो की लॉन्चिंग के साथ वापसी कर रहा है; वह भी फीमेल गेज़ (महिला द्वारा ताकने) को उचित ठहराने की प्रतिबद्धता के साथ। टीवी विज्ञापनों की इस सीरीज में साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंडाना के साथ बॉलीवुड स्‍टार विक्‍की कौशल नजर आ रहे हैं। रश्मिका जैसी चर्चित अभिनेत्री को एक मेन्‍सवियर प्रोडक्‍ट के लिए मॉडल के तौर पर लेना भी रूढ़ियों को तोड़ता है। क्रियेटिव एजेंसी लियो बर्नेट द्वारा परिकल्पित और मीडिया एजेंसी मैडिसन मीडिया ओमेगा द्वारा प्रचारित माचो स्‍पोर्टो कैम्‍पेन में एक सीरीज की तरह तीन फिल्‍में शामिल हैं। फीमेल गेज़ जैसे साहसी और प्रगतिशील मुद्दे पर आधारित इन फिल्‍मों में रश्मिका मंडाना और वि

रामलीला महासंघ को उपराज्यपाल बैंजल ने रामलीला आयोजन का आश्वासन दिया

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 सितम्बर   2021 , नई दिल्ली ।  रामलीला महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर और रामलीला महासंघ के मंत्री अवतार सिंह के नेतृत्व में उपराज्यपाल अनिल बेजल को राजनिवास सचिवालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपराज्यपाल श्री बेजल से रामलीला आयोजन को बिना विलम्ब तुरंत अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया! रामलीला महासंघ के कार्यकारी प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के मुताबिक़ माननीय उपराज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल की बात विस्तार से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया क़ि इस गाइड लाइन में कोविड़ 19 के सुरक्षा उपायों के पालन के साथ दिल्ली में रामलीला आयोजन को अनुमति प्रदान की जाएगी इस अवसर पर पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि रामलीलाओं से हमे अपनी सांस्कृतिक का ज्ञान मिलता है।