Posts

Showing posts from January, 2024

योग गुरु स्‍वामी बाबा रामदेव के सम्‍मान में उनकी मोम की प्रतिमा न्‍यूयॉर्क के मैडम तुसाद में लगेगी उसका हुआ अनावरण

Image
शब्दवाणी समाचार , बुधवार 31 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  बाबा रामदेव की  यह नई मूर्ति न्‍यूयॉर्क सिटी में दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍स म्‍यूजियम की शोभा बढ़ायेगी और दुनिया भर के प्रशंसकों को खुश होने का मौका देगी। विश्‍व प्रसिद्ध वैक्‍स म्‍यूजियम मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क ने आज जाने-माने ‘‘योग गुरू’’ स्‍वामी (बाबा) रामदेव की मोम की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में बाबा रामदेव स्‍वयं मौजूद थे। उनकी मोम की यह मूर्ति मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क में प्रशंसकों के लिये उपलब्‍ध है, जहां वे उनके साथ तस्‍वीरें खिंचवा सकते हैं एवं इंटरैक्‍ट कर सकते हैं। बाबा रामदेव को योग क्रियाओं के अपने प्रेरणादायक प्रयासों के लिये नये जमाने के यूथ आइडल के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने सभी उम्र के लोगों को प्रभावित किया है और योग एवं प्रचीन आयुर्वेदिक उपचारों के माध्‍यम से स्‍वस्‍थ जीवन को बढ़ावा दे रहे हैं। आयुर्वेद, बिजनेस और कृषि में उनके योगदानों को दुनिया भर के प्रशंसकों ने सराहा है। मोम की इस मूर्ति का अनावरण उनके प्रशंसकों के लिये एक तोहफा और योग गुरू बा

वरिष्ठ नागरिक एवं सोसाइटीज के पदाधिकारी के लिए मणिपाल हॉस्पिटल गाजियाबाद ने किया मिलन सत्र का आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार , बुधवार 31 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित फॉर्च्यून होटल के सभागार में सीनियर सिटीजंस एवं डायरेक्टर मिलन हेतु आयोजित डायरेक्टर आपके साथ कार्यक्रम में गाजियाबाद के विभिन्न भागों में स्थित सोसाइटीज से आमंत्रित वरिष्ठ नागरिक एवं सोसाइटीज के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मणिपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के शमसुद्दीन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा हॉस्पिटल की सुविधाओं पर चर्चा करते हुए मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों एवं हॉस्पिटल स्टाफ के बीच मधुर संबंधों को आवश्यक बताया। न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक, गैस्ट्रोलोजी आदि विभागों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने हॉस्पिटल में उपलब्ध नवीनतम मेडिकल उपकरणों एवं चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ रोगों से बचाव के उपाय बताए। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने, पीएसयू, सीजीएचएस, बीमाधारी लोगों के साथ आ रही दिक्कतों के निवारण हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए तथा हॉस्पिटल को सेवा भावना से जोड़ने

एनीमिया मुक्त भारत करने के लिए EzeRx और हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया अनुबंध

Image
  EzeRx ने अपने आधुनिक यंत्र, EzeCheck, को प्रस्तुत किया, जिसका हेल्थ कैम्प सोलन में हुआ, जिसमें एक दिन में 750+ लोगों की मास जाँच की गई शब्दवाणी समाचार , बुधवार 31 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, सोलन। EzeRx, एक प्रमुख MedTech कंपनी, जो स्वास्थ्य सेवा को उपलब्ध और व्यावासायिक बनाने का संकल्प रखती है, उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के उद्देश्य की ओर एक दृढ़ कदम बढ़ाया है, हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एनीमिया संकट का सामना करने के लिए। EzeRx ने अपने प्रमुख उत्पाद, 'EzeCheck,' दुनिया का पहला ICMR द्वारा मान्यता प्राप्त हेमोग्लोबिन जाँच यंत्र, को प्रस्तुत एक हेल्थ कैम्प में जो 15 जनवरी को सिविल हॉस्पिटल, सोलन, हिमाचल प्रदेश में हुआ। इस उपकरण की अनावरण हुआ श्री संजय अवस्थी, हिमाचल प्रदेश सरकार के चीफ पार्लियामेंटरी सेक्रेटरी, के उपस्तिति में। EzeRx ने अर्की के कैम्प में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया, पहले दिन में 750+ व्यक्तियों का परीक्षण किया| हिमाचल प्रदेश को एनीमिया-मुक्त बनाने के सामूहिक लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। पार्थ प्रतिम दास महापात्र, EzeRx

द बॉडी शॉप की एंड ऑफ सीजन सेल आरम्भ

Image
शब्दवाणी समाचार , बुधवार 31 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  द बॉडी शॉप की एंड ऑफ सीजन सेल लौट आई है। इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, बेहतर और ज्यादा आकर्षक है! स्किनकेयर के दीवानों को रोमांचित करने के लिए तैयार ब्रिटेन स्थित यह अंतरराष्ट्रीय एथिकल ब्यूटी ब्रांड, अपनी सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट लेकर आया है। यह यह सेल 31 जनवरी 2024 तक चलेगी। इसमें प्री-पैक्ड गिफ्ट सेट पर जबर्दस्‍त ऑफर्स से लेकर मौसमी ब्यूटी पिक्स पर टॉप-टियर डील्स और बेस्टसेलर्स पर छूट दी जा रही है जोकि अमूमन सेल में कभी नहीं मिलती।  द बॉडी शॉप की एंड ऑफ सीजन सेल, ग्राहकों के लिए बेहतरीन तोहफा होने वाला है। केवल इतना ही नहीं! ग्राहक इन चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50% तक की छूट भी पा सकते हैं: ब्रिटिश रोज़, आमंड मिल्क एंड एवोकाडो में उपलब्ध 96 घंटे नमी देने वाले बॉडी बटर के साथ पाएं पोषण भरा विंटर केयर 26 शेड्स में उपलब्ध विटामिन ई और एलोवेरा युक्त फ्रेश न्यूड फाउंडेशन। इस विविधताभरे प्रोडक्ट को डार्कर शेड्स में कंटूर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एडलवाइस फूलों के अर्क से युक

त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महावेबिनार संपन्न

Image
शब्दवाणी समाचार , बुधवार 31 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  ग़ाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 46 वें वार्षिकोत्सव पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महावेबिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें 8 देशों अमेरिका, बांग्लादेश,मॉरिशस,दुबई, ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका,नेपाल आदि के प्रतिनिधि जुड़े। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य अखिलेशवर जी (हरिद्वार) ने यज्ञ के साथ किया।पिंकी आर्य,  नताशा कुमार (बंगलौर),कमल मोगा नैरोबी आदि के भजन हुए। समारोह अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि आज पूरा विश्व ज्ञान का प्यासा है उन्हें वेदों का ज्ञान आर्य समाज को देना है।आर्य युवक परिषद  युवा निर्माण व संस्कार देने का कार्य कर रही हैं जो सराहनीय है। अमेरिका आर्य समाज के प्रधान भुवनेश खोसला ने कहा कि विदेशों में भारतीय संस्कृति के प्रति अत्यन्त आस्था है और सभी पर्व उत्साह पूर्ण मनाए जाते हैं। आर्य संन्यासी स्वामी आर्य वेश ने कहा कि बढ़ता हुआ पाखंड अंध विश्वास आज भी चुनौती है जिस का उत्तर आर्य जनों को देना है। ऑस्ट्रेलिया के काउंसलर सुरेन्द्र चहल ने कहा कि हमे विदेश मे रहकर अपनी बोली बोलने

गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष पर सर्वोदय हॉस्पिटल ने विक्टोरियस हार्ट्स पहल किया लॉन्च

Image
◆ वंचित बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी 26 मुफ्त हार्ट सर्जरियां  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने एक नए प्रोग्राम ‘विक्टोरियस हार्ट्स’ की घोषणा की है, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित ज़रूरतमंद बच्चों की 26 मुफ्त हार्ट सर्जरियां की जाएंगी। फरीदाबाद के रोटरी क्लब के सहयोग से इस पहल का लॉन्च 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर किया गया। इस नए सीएसआर प्रोग्राम में न सिर्फ हार्ट सर्जरियां शामिल होंगी, बल्कि हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए एक स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम में बच्चों में मौजूद हृदय रोगों के लक्षणों की जांच की जाएगी, जो आगे चलकर जटिलताओं का कारण बन सकते हैं। प्रोग्राम 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। सर्वोदय हॉस्पिटल ने स्क्रीनिंग को लम्बे समय तक जारी रखने की योजना बनाई है और ज़रूरत पड़ने पर अधिक सर्जरियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सर्वोदय हेल्थककेयर के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘ह

आर्य धर्मार्थ न्यास ने गणतंत्र दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया

Image
शब्दवाणी समाचार , मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आर्य कुमार सभा, किंग्सवे  और आर्य धर्मार्थ न्यास किंग्सवे, दिल्ली की वार्षिक बैठक तथा संगोष्ठी गणतंत्र दिवस के अवसर पर, कार्यालय विजय नगर दिल्ली में संपन्न हुई I इस अवसर पर, अमेरिका से आर्य कुमार सभा के संरक्षक श्री राजेन्द्र बेदी के आने पर उनका तथा वरिष्ठ साथी विजय भाटिया जी का शाल और पुष्प माला आदि से अभिनंदन किया गया। सभी सदस्यों ने राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। आर्य कुमार सभा के प्रधान रूपेश बत्रा जी भी उपस्थित थे, आपने क्षेत्र के नए परिवारों और बच्चों को कुमार सभा से जोड़ने और वाचनालय, पुस्तकालय की निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल आर्य जी ने की और कुमारों में अच्छी शिक्षा तथा संस्कारों के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिए। इस समारोह के मुख्य संयोजक ओम सपरा जी ने आर्य कुमार सभा की प्रगति तथा अच्छे, प्रेरक साहित्य के प्रकाशन और प्रचार प्रसार के लिए सभी सदस्यों को आह्वान किया। इस समारोह में वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री विजय भाटिया, ग

रेलवे टीम ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के लिए किया घोषणा

Image
◆  विनेश फोगाट समेत 30 पहलवानों का भारतीय रेलवे कुश्ती टीम में चयन शब्दवाणी समाचार , मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, कपूरथला। जयपुर में 2 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने मंगलवार को 30 पहलवानों सहित 50 सदस्यी कुश्ती दल की घोषणा कर दी है। रेलवे टीम में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम में शामिल किया गया है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की और से 28 और 29 जनवरी को दो दिवसीय कुश्ती ट्रायल का आयोजित किए गया, जिसमें फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने पिछले एक महीने से रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला पंजाब में अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था । प्रशिक्षण शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रेलवे ने श्री बिक्रमजीत सिंह काहलों, डब्ल्यूएलआई/स्पोर्ट्स, श्री टी एस रावत खेल अधिकारी RCF कपूरथला, श्री तलविंदर सिंह यूनियन अध्यक्ष, श्री हरिकृष्ण स्थानीय प्रबंधक (कुश्ती कोच आरसीएफ) को नियुक्त किया था।  ट्रायल

आईपी यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम के लिए एक फरवरी से ऑनलाइन दाख़िला आरम्भ

Image
शब्दवाणी समाचार , मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आईपी यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम के लिए एक फरवरी से  ऑनलाइन दाख़िला प्रक्रिया शुरू हों जाएगी। यूनिवर्सिटी ने नये सत्र के लिए दाख़िला पुस्तिका यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग तीन दाख़िला पुस्तिकाएं जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समस्त प्रोग्राम के लिये ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से शुरू हो जाएँगे। यूनिवर्सिटी कुछ नए प्रोग्राम भी शुरू कर रही है।उसके लिए आवेदन 7 फरवरी से शुरू होंगे। आवेदन शुल्क पिछले साल की ही तरह ही इस साल भी पंद्रह सौ रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।अब फ़ॉर्म मोबाइल फ़ोन पर भी भरा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में 57 नए प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। दूरस्थ एवं ऑनलाइन का एक सेंटर भी खोला गया है। विदेशी छात्र अब पीएचडी प्रोग्राम में भी दाख़िला ले सकते हैं। गर्ल्स एवं स्पोर्ट्स के लिए भी दाख़िले में अलग से कोटा

दो यूनिकॉर्न की स्थापना करने वाले नवीन तिवारी को मिला उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मान

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,   बैंगलोर। उत्तर प्रदेश ने इनमोबी (InMobi) ग्रुप के संस्थापक और सीईओ नवीन तिवारी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। बुधवार, 24 जनवरी 2024 को यूपी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नवीन तिवारी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार ना केवल उनकी असाधारण उद्यमशीलता की नजर और एक तकनीकी उद्यमी के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचान देता है, बल्कि भारतीय स्टार्टअप सेक्टर को वैश्विक मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख़्सियत भी साबित करता है। नवीन तिवारी का नजरिया भारत को दुनिया के लिए तकनीकी उत्पादों और उपभोक्ता मंचों के निर्माण के लिए अगले बड़े केंद्र के रूप में विकसित करना है। वह 2011 में भारत के पहले यूनिकॉर्न के रूप में सामने आने वाले स्टार्टअप इनमोबी के संस्थापक हैं। उनके नेतृत्व में, इनमोबी एक एसएमएस आधारित सर्च सर्विस से एआई-आधारित विज्ञापन प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी बन गई और फिलहाल यह यूरोप,

स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और लक्ष्य हासिल करने के लिए एफएलपी इंडिया का C9 कार्यक्रम का मंच तैयार

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  जैसे ही आप नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, यह फिट रहने और परिवर्तनकारी यात्रा के लिए तैयार होने पर ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। 18 जनवरी को शुरू होकर 26 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला, एफएलपी इंडिया का क्लीन 9 कार्यक्रम आपके स्लिमर, स्वस्थ संस्करण की खोज को शुरू करने के लिए एक व्यापक समाधान के रूप में कार्य करता है। कैलोरी-नियंत्रित आहार योजना और व्यायाम आहार की विशेषता वाला यह अच्छी तरह से संरचित कार्यक्रम, आपको अपने शरीर परिवर्तन यात्रा को प्रभावी ढंग से शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करता है। केवल नौ दिनों में, C9 कार्यक्रम न केवल आपकी उपस्थिति और भलाई में एक दृश्यमान और ठोस सुधार का वादा करता है, बल्कि ऊर्जा की एक नई वृद्धि का भी वादा करता है। आपके शरीर से व्यवस्थित रूप से विषाक्त पदार्थों को निकालने से, जो इष्टतम पोषक तत्व अवशोषण में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, आप स्वयं की एक पुनर्जीवित भावना का अनुभव करेंगे - आप का एक पुनर्जीवित और स्वस्थ संस्करण। C9 कार्यक्रम के माध्यम से अपनी भूख

दिल्‍ली में हुआ डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर का शुभारंभ

Image
दिल्‍ली के कीर्ति नगर में डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर उत्‍तर भारत में इस ब्राण्‍ड का शानदार अनुभव लेकर आया है शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  डॉर्बी भारत के अग्रणी सरफेस डेकोर ब्राण्‍ड जो रचनात्‍मक आइडियाज को असलियत में ढालने के लिये काम कर रहा है, ने कीर्ति नगर, दिल्‍ली में अपने अत्‍याधुनिक ‘डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर’ की पेशकश की है। भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर बनाया गया एक्‍सपीरियेंस सेंटर कई उद्देश्‍यों के लिये होगा और उद्योग से जुड़े अनगिनत साझेदारी  के काम आएगा। डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर सिर्फ लैमिनेट्स दिखाने के लिये नहीं है। इसका लक्ष्‍य तरह-तरह के उत्‍पादों को पेश करना है, जिनमें प्‍लायवुड और सजावटी चीजें शामिल हैं। यह सरफेस डेकोर ब्राण्‍ड अपने सेंटर को ए एण्‍ड डी कम्‍युनिटी के लिये अनुकूल एक रचनात्‍मक कार्यस्‍थल भी बनाना चाहता है, जिनमें आर्किटेक्‍ट्स, डिजाइनर्स और फ्रीलांसर्स शामिल हैं। डॉर्बी के डायरेक्‍टर और सीईओ मेहुल अग्रवाल का कहना है  ‘आज की दुनिया में, जहाँ डिजिटाइजेशन का सबसे ज्‍यादा महत्‍व है, हम अब भी स्‍पर्श

शार्क टैंक सीजन 3 पर अमित जैन का निवेश मंत्र

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  शार्क टैंक इंडिया ने भारतीय स्टार्ट-अप के लिए ढेर सारे अवसरों की पेशकश करते हुए निवेश की दुनिया में एक यात्रा शुरू की। अपनी स्थापना के बाद से, शार्क टैंक इंडिया ने देश में तूफान ला दिया है क्योंकि विशेष शार्क टैंक जजों और शार्क टैंक पिचों ने भारत के व्यापार परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। छोटे शहरों से आने वाले युवा उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, अमित जैन, संस्थापक और सीईओ, कारदेखो सीजन 2 में इस ब्रांड वैगन में शामिल हुए और दृढ़ संकल्प, रचनात्मकता और सफलता की एक अनूठी कहानी बताते हुए सभी क्षेत्रों में उद्यमों में निवेश किया। श्री जैन ने पिछले सीज़न में जिन व्यवसायों में निवेश किया था उनमें मोप इंडिया, लिकस्टर्स, मैशा लाइफस्टाइल, एकत्रा, ग्लैडफुल आदि शामिल थे। सीज़न 3 की शुरुआत धमाकेदार रही, जिसमें तीन शुरुआती पिचर थे और श्री जैन ने टिकाऊ स्टार्ट-अप- द ऑनेस्ट होम कंपनी में निवेश किया, जो भारत में इको-व्यवसायों की मांग को उजागर करता है। सीज़न की पहली पिच, और इसे शुरू करने का क

गुरु अंगद पब्लिक स्कूल ने मनाया खेल दिवस

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  अशोक विहार स्थित गुरु अंगद पब्लिक स्कूल की ओर से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया और खेलों के जरिए आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पहलवान अर्जुन पुरस्कार विजेता दिव्या काकरान, रेस्लिंगअमित ढाका, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, युवा नेता भाजपा प्रतीक सिंह जानू को स्कूल के चेयरमैन मनजीत सिंह सेठी, महासचिव सतपाल सिंह मांग व प्रिंसिपल मनजीत कौर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह मांग ने बताया मनजीत सिंह सेठी, पुष्पेंद्र सिंह चावला व परमजीत सिंह छाबड़ा ने जरूरतमंद बच्चों को रिवॉर्ड देखकर सम्मानित किया उन्होंने सभी से निवेदन किया लंगर के साथ शिक्षा के लंगर लगाए जो बच्चे जरूरतमंद है उनको पढ़ने में उनकी सहायता करें।  दिव्या ने कहा वह छोटे से गांव से निकाल कर इतने बड़े शिविर तक पहुंची है सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता कर रहा है जब मैं छोटी थी इसी प्रकार बच्चों के बीच में बैठ

गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर वेटलैंड में होगा पक्षी महोत्सव

Image
शब्दवाणी समाचार , रविवार 28 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,   गौतमबुद्ध नगर। सूरजपुर वेटलैंड, जैव विविधता का स्वर्ग और एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिक हॉटस्पॉट, बहुप्रतीक्षित प्रकृति और पक्षी महोत्सव की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 27 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाला प्रकृति का यह गहन उत्सव, प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और परिवारों के लिए एक आनंददायक अनुभव होने का वादा करता है। मुख्य कार्यक्रम 31 जनवरी को सूरजपुर वेटलैंड में होगा जहां 2000 से अधिक लोग प्रकृति और पक्षी महोत्सव में सक्रिय भाग लेंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह आयोजन शेविंग्स फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है। जिला प्रशासन गौतम बुद्ध नगर को जनता के लिए अपनी छुट्टियाँ बिताने और वन्य जीवन की सुंदरता को सर्वोत्तम तरीके से देखने के लिए एक सुंदर गंतव्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। हम अपनी प्रकृति के प्रति सभी उम्र के लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सूरजपुर वेटलैंड में इस प्रकृति और पक्षी महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। हम जीबी नगर के वन्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए सभी से फीडबैक लेंगे। यूपी सर