गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष पर सर्वोदय हॉस्पिटल ने विक्टोरियस हार्ट्स पहल किया लॉन्च

◆ वंचित बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी 26 मुफ्त हार्ट सर्जरियां 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने एक नए प्रोग्राम ‘विक्टोरियस हार्ट्स’ की घोषणा की है, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित ज़रूरतमंद बच्चों की 26 मुफ्त हार्ट सर्जरियां की जाएंगी। फरीदाबाद के रोटरी क्लब के सहयोग से इस पहल का लॉन्च 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर किया गया। इस नए सीएसआर प्रोग्राम में न सिर्फ हार्ट सर्जरियां शामिल होंगी, बल्कि हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए एक स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम में बच्चों में मौजूद हृदय रोगों के लक्षणों की जांच की जाएगी, जो आगे चलकर जटिलताओं का कारण बन सकते हैं। प्रोग्राम 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। सर्वोदय हॉस्पिटल ने स्क्रीनिंग को लम्बे समय तक जारी रखने की योजना बनाई है और ज़रूरत पड़ने पर अधिक सर्जरियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

सर्वोदय हेल्थककेयर के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों, इनके संभावी उपचार तथा समय पर इलाज के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं। इससे पहले भी हम अन्य संगठनों एवं लोगों के सहयोग से ज़रूरतमंद बच्चों के लिए कई मुफ्त कार्डियक सर्जरियां कर चुके हैं। हम इन प्रयासों को जारी रखना चाहते हैं, ताकि ये बच्चे आगे चलकर स्वस्थ जीवन जी सकें। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस पहल में शामिल हों और अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसे मदद की ज़रूरत है तो हमसे 9355258181 पर संपर्क करें। अस्पताल में शहर और देश की सबसे प्रतिष्ठित पीडिएट्रिक कार्डियक युनिट्स में से एक युनिट है जहां कई अनुभवी पीडिएट्रिक कार्डियक विशेषज्ञ एवं सर्जन हैं। आधुनिक कैथ लैब में सभी ज़रूरी सुविधाएं हैं ताकि हृदय रोगों से पीड़ित मरीज़ों खासतौर पर बच्चों में समय पर निदान कर उन्हें उचित उपचार और पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 

डॉ वीरेश महाजन, डायरेक्टर, पीडिएट्रिक कार्डियक साइंस, सर्वोदय हॉस्पिटल ने इस पहल के महत्व पर बात करते हुए कहा, ‘‘जन्मजात हृदय रोगों का बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, इसके कई लक्षण हो सकते हैं जैसे हार्टबीट बढ़ना, खाने-पीने में परेशानी, रेस्पीरेटरी समस्याएं, कमज़ोरी, ठीक से विकास न होना, दिल में छेद, हार्ट अटैक आदि। इस प्रोग्राम के माध्यम से हम बच्चों का समय पर निदान और उपचार करेंगे, इससे पहले कि ये रोग बच्चों के लिए जानलेवा बन जाएं।’ डॉ महाजन ने कहा।

विक्टोरियस हार्ट्स इनीशिएटिव सर्वोदय हेल्थकेयर की नई पहल है। इससे पहले भी अस्पताल भारत, अफगानिस्तार और गुयाना के बच्चों के लिए मुफ्त कार्डियक सर्जरियां उपलब्ध करा चुका है। टीम हर साल 1000 से अधिक पीडिएट्र्रिक कार्डियक सर्जरियां करती है। इसके अलावा अस्पताल ने सरकार की एडीआईपी योजना के सहयोग से 250 से अधिक बच्चों की मुफ्त कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरिंया भी की हैं और उन्हें इम्प्लान्ट के बाद व्यापक सपोर्ट प्रोग्राम भी उपलब्ध कराया है। विक्टोरियस हार्ट्स इनीशिएटिव की तरह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत अस्पताल ने ने 25 बच्चियों की डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त की है। देखभाल के अलावा सर्वोदय हेल्थकेयर आस-पास के क्षेत्रों में बच्चों एवं व्यस्कों के लिए हर सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वास्थ्य चर्चा एवं स्वास्थ्य जागरुकता गतिविधियों का आयोजन भी करता है। साथ ही स्तन कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम के लिए निःशुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी चलाता है। सर्वोदय हॉस्पिटल आम जनता के स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की पहलों के माध्यम से एनसीआर के वंचित समुदायों को आधुनिक स्वास्थ्य समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया