Posts

Showing posts from June, 2019

गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा : शेखावत

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 29 जून 2019 नई दिल्ली। केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि 2022 तक गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सरकार इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। नई दिल्‍ली में जल समाधान के नए तरीकों पर आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि उत्तराखंड और झारखंड में गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह रोक दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि दिसम्‍बर तक गंगा को पूरी तरह से धार्मिक अनुष्‍ठानों के अनुकूल बना दिया जाएगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि देश साफ पीने के पानी की कमी और 25 लीटर पानी नहाने में व्‍यर्थ करने के चलन की दोहरी समस्‍या से एक साथ नहीं निपट सकता। इसके लिए प्रत्‍येक व्‍यक्ति और बड़ी कंपनियों को मिलकर प्रयास करने होगे। उन्‍होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में पानी के इस्‍तेमाल तथा ऐसी इकाइयों से  निकलने वाले प्रदूषित जल और अन्‍य रसायनों को नदियों में छोड़े जाने के मामलों पर प्रभावी नीति तय करने के बारे में वे उद्योगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन

नदियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगाः श्री शेखावत 

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 29 जून 2019 नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दिल्ली में यमुना नदी की 22 किलोमीटर लम्बाई में 90 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण होता है और इसकी सफाई में हमें अत्यधिक कठनाई होती है। ओखला बैरेज के निकट कालिंदी कुंज घाट पर 'नमामि गंगे' के एक'क्लीनेथॉन' कार्यक्रम में भाग लेते हुए, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करते समय जब प्रधानमंत्री ने खुद अपने हाथों से झाड़ू उठाई, तब यह एक जन आंदोलन बन गया और शौचालयों की उपलब्धता वर्ष 2014 की 39 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 99 प्रतिशत हो गई। इसी प्रकार, उनके नेतृत्व में गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों की सफाई के काम को एक अभियान के रूप में किया जाएगा। आज दिल्ली के 8 घाटों में नमामि गंगे के तहत क्लीनेथॉन आयोजित किया गया। श्री शेखावत ने कहा कि सरकार केवल एक उत्प्रेरक हो सकती है, किन्तु प्रधानमंत्री के 'अविरल धारा', 'निर्मल धारा' और 'स्वच्छ किनारा' के सपने को साकार करने के लिए क्लीनेथॉन परियोजना को सचमुच एक जन आंदोलन बनना च

वाप्कोस ने स्वर्ण जयंती मनाई

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 29 जून 2019 नई दिल्ली। वाप्कोस जिसे 1969 में भारत सरकार द्वारा एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के रूप में शामिल किया गया था, ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में, कंपनी ने थीम के साथ गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया - "ट्रांसकेंडिंग बाउंड्रीज़ - टचिंग लाइव्स “सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय केन्द्रीय मंत्री,जल शक्ति मंत्रालय इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। समारोह के दौरान कई देशों के गणमान्य लोग मौजूद थे। जल शक्ति के माननीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वाप्कोस एक महत्वपूर्ण संगठन है, जिसने न केवल पथप्रदर्शक विकासात्मक गतिविधियों को अपनाया है, बल्कि सामाजिक मुद्दों को चुनौती देने के लिए बड़े पैमाने पर आगे आया है। उन्होंने कहा कि वाप्कोस को पूरा करने का संकल्पना करना है। साथ ही वाप्कोस और WAPTECH पर एक कॉफी टेबल बुक भी जारी किया गया था। इस अवसर पर अध्यक्ष वाप्कोस श्री आर.के. गुप्ता ने कहा वाप्कोस एक अग्रणी प्रौद्योगिकी संचालित कंसल्टेंसी और EPC संगठन है जिसमें जल, विद्युत और अवसंरचना क्षेत्र

इश्केमिक हार्ट डिज़ीज़ एवं स्ट्रोक भारत में कार्डियो-वैस्कुलर मौतों का मुख्य कारण : डॉ (प्रोफेसर) एन.एन. खन्ना

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। 11वें एशिया पेसिफिक वैस्कुलर इंटरवेंशन कोर्स (एपीवीआईसी) के लिए मंच तैयार करते हुए, डॉ (प्रोफेसर) एन.एन. खन्ना, सीनियर कन्सलटेन्ट इंटरवेंशनल कार्डियोलोजी एवं वैस्कुलर इंटरवेंशन्स, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने आज देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (सीवीडी/ कार्डियो-वैस्कुलर डिज़ीज़) पर रोशनी डाली। उन्होंने हाल ही हुए इनोवेशन्स के बारे में भी बताया जो रोग के बोझ को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। डॉ खन्ना ने बताया, “एपीवीआईसी के 11वें चैप्टर में दुनिया भर से प्रख्यात चिकित्सक हिस्सा लेंगे। इस साल देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों के बढ़ते मामलों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार भारत में होने वाली एक चौथाई मौतों का कारण कार्डियो-वैस्कुलर रोग ही हैं। वास्तव में भारत में 1,00,000 की आबादी पर 272 मौतें सीवीडी के कारण होती हैं, यह दर विश्वस्तरीय औसत 235 की तुलना में बहुत अधिक है। इश्कमिक हार्ट डिज़ीज़ और स्ट्रोक भारत में सीवीडी के कारण होने वाली 83 फीसदी मौतों का कारण हैं। ये रोग अमीर एवं गरीब दोनों वर्गों को प्रभावित करते

एलजी ने नई W-सीरीज के अंतर्गतलॉन्च किए तीन स्मार्टफोन

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को भारत में ऑप्युलेंट W-सीरीज स्मार्टफोन रेंज-  W10, W30और W30Pro के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भारतीय उपभोक्ताओं की इच्छाओं और सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए, यह सीरीज एकदम अलग है और कैमरे, डिस्प्ले, बैटरी और अन्य सुविधाओं को अविश्वसनीय कीमत पर पेश करती है। स्मार्ट फोटोग्राफ़ी के मानक को फिर से परिभाषित करते हुए, W30 और W30Pro एक शक्तिशाली4000एमएएच बैटरी के साथ एआई ट्रिपल कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले से सुसज्जित है। W10, W30 और W30ProAmazon.in पर 3जुलाई से शुरू हो रही फ्लैश सेल्स पर उपलब्ध होगा। W10 की कीमत 8999-/ रुपये और W30की कीमत 9999-/रूपये है। एलजी W-सीरीज़ आज उपभोक्ताओं के बीच विजेता बनने को तैयार है। डिजाइन पर एलजी के फोकस की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, नई श्रृंखला पतली बेजल्स के साथ एक न्यूनतर और सुरुचिपूर्ण सममित डिजाइन को दिखाती है। शक्तिशाली प्रोसेसर से संचालित, स्मार्टफोन में 3/4जीबी रैम और 32 जीबी या 64 जीबी काआंतरिक स्टोरेज है ताकि आसानी से सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले कार्यों और एप्लिकेशन

ऑल्टबालाजी की हंसाने वाली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू....सबकी फटेगी” को देश की राजधानी में लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। ऑल्टबालाजी का बहुप्रतीक्षित, मल्टन टारर हॉरर कॉमेडी शो “बू.......सबकी फटेगी” आपको एक साथ डराने, हंसाने और गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 8 एपिसोड की यह वेब सीरीज आज लॉन्च की गई। भारत की अपनी तरह की पहली वेब सीरीज अपनी मल्टीस् टारर टार कर ट और हंसाने व गुदगुदाने वाले ट्रेलर की वजह से पहले से सुर्खियों में हैं। अपना डिजिटल डेब्यू करते हुए तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत 17 साल बाद क्रीन पर एक साथ दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों ने आज अपनी वेब सीरीज “बू.....सबकी फटेगी” को राजधानी में लॉन्च किया। इन कलाकारों के साथ वेब सीरीज के निर्देशक फरहाद सामजी भी मौजूद थे, जो “गोलमाल” और “हाउसफुल” सीरीज की फिल्मों के सह लेखक के तौर पर काफी मशहूर हैं। इस वेब सीरीज में तुषार और मल्लिका के अलावा संजय मिश्रा, शेफाली जरीवाला, कृ णा अभिषेक, अश्विनी कालसेकर, किकू शारदा, मुकेश तिवारी, विपुल रॉय, अनिल चरणजीत, श्वेता गुलाटी, सबा सौदागर और साक्षी प्रधान भी दिखाई देंगे। एक पूरी तरह से नए जोनर में धमाकेदार एंट्री करते हुए इस समय ऑल्टबालाजी की हॉरर कॉमेडी “बू....सबकी फट

कुणाल कपूर ने निर्देशक और को-स्टार के साथ दिल्ली में किया फिल्म ‘नोबलमैन’ का प्रमोशन

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। अभिनेता कुणाल कपूर पिछले दिनों समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अपनी आनेवाली फिल्म 'नोबलमैन : स्पिन टू शेक्सपियर के मर्चेंट ऑफ वेनिस' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता अली हाजी और फिल्म की निर्देशक वंदना कटारिया के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां के होटल दि पार्क में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन सभी ने मीडिया के साथ खुलकर बातें कीं। निर्देशक वंदना कटारिया की कुणाल कपूर, अली हाजी, मोहम्मद अली मीर, मुसकान जाफरी, सोनी राजदान, शान ग्रोवर की अहम भूमिकाओं से सजी यह फिल्म 28 जून, 2019 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पॉश ऑल ब्वॉयज बोर्डिंग स्कूल ऑफ इंडिया में स्थापित एक बेहद अपरंपरागत कहानी को सामने लाती है। इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। वंदना कटारिया द्वारा निर्देशित 'नोबलमैन' को यूडली फिल्म्स ने समर्थित किया है। फिल्म किशोरों के वर्षों के संघर्ष के बारे में बात करती है और बदमाशी (बुलिंग) के प्रासंगिक विषय से संबंधित है, जो उच्च विद्यालयों में व्याप्त है। फिल्म की कहानी 15 साल के एक किशोर शाय की आंखों

नरेन्द्र मोदी विचार मंच के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष घनपति महतो ने बधाई दिया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष घनपति महतो ने कैबिनेट मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा जी को संसद के इस सत्र मैं जन जातीय समुदाय की समस्याओं पर चर्चा करने पर बधाई दिया।

ऑल न्यू BMWS 1000 RR भारत में लॉच

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। ऑल - न्यू BMWS 1000 RR एक कम्प्लीटली बिल्ट - अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और आज से इसे BMW मोटोराड डीलरशिप्स में बुक किया जा सकता है। India Company Office श्री दिमत्रिस रैप्टिस, हेड ऑफ ऐशिया-पैसिफिक, चाइना, रशिया, अफ्रीका, BMW concery मोटोराड ने कहा कि, “स्पोर्टी राइडिंग की वास्तविक व्याख्या के लिए BMWS 1000 RR से Limited बढ़िया और काई बाइक नहीं हो सकती। 2009 में हमने BMWS 1000 RR के लॉच के साथ हाई-परफॉर्मन्स स्पोर्ट्स बाइक के बाजार में धमाकेदार प्रवेश किया था। रातों - care रात यह अपने सेगमेंट में सबसे आगे निकल गई और उसके बाद से इसने परफॉर्मन्स स्पोर्टस बाइक्स के क्षेत्र में एक मानदंड स्थापित किया है। ऑल- न्यू 2019 'डबल R' के लिए हमारा साधारण लक्ष्य था - 'इसे और भी बेहतर बनाना' और हमने ठीक वही किया! अपनी तीसरी पीढ़ी में आकर BMWS 1000 RR सभी मामलों में पहले से और बेहतर हो गई है। अब यह पहले से अधिक हल्की, अधिक तेज, ज्यादा रौबीली है और अधिक आसानी से नियंत्रित की जा सकती है। BMWS 1000 RR को जब 10 साल पहले लॉच किया गया

थावरचंद गहलोत ने 17वें मादक पदार्थ निरोध रन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
  शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में 'अंतर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्‍करी निरोध दिवस' के अवसर पर '17वें मादक पदार्थ निरोध रन' को झंडी दिखाकर रवाना किया। सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍य मंत्री श्री कृष्‍ण पाल गुर्जर, श्री रामदास अठावले, श्री रतनलाल कटारिया, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्रीमती नीलम साहनी और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने बैंड के साथ इस 'सांकेतिक वॉक' का नेतृत्‍व किया। इस अवसर पर एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिसमें भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र, पुरस्‍कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए। अंतर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्‍करी निरोध दिवस' पर पिछले 16 वर्षों से एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में 'मादक पदार्थ निरोध रन' का सफल आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के इस आयोजन में 1992 की एशियाई मैराथन चैंपियन डॉ

सूखा और बाढ़ से निपटने के लिए एक व्‍यापक पहल की जरूरत : श्री शेखावत 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा मानसून की अनिश्चितता के कारण देश में एक बड़ी समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। बाढ़ प्रबंधन के मुद्दे पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए, जल शक्ति मंत्री ने कहा कि देश में सूखा और बाढ़, दोनों समस्‍याओं से निपटने के लिए का व्‍यापक पहल की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय जल आयोग जल्‍द ही अपनी स्‍थापना का 75वां वर्ष मनाने जा रहा है, ऐसे में इस संगठन के अनुभवों का लाभ लेते हुए व्‍यावहारिक समाधान ढूंढ़ना चाहिए। इस अवसर पर जल शक्ति राज्‍य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि असम और उत्तर बिहार जैसे राज्‍य प्रत्‍येक वर्ष बाढ़ का सामना करते हैं, किन्‍तु नई प्रौद्योगिकी के आने से, केन्‍द्रीय जल आयोग तीन से चार दिन पहले बाढ़ का पूर्वानुमान करने में समर्थ हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि दोषपूर्ण आयोजना के कारण हमारे कई शहरों में मानसून के दौरान जल जमाव की समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है। उन्‍होंने कहा कि इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्‍थानीय निकायों को केन्‍द्रीय एजे

तिरंगे के डिजाइन को लेकर होगा शो

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मिशन ऑफ यूनिटी भारतीय झंडे को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के हस्तियों ने हिस्सा लिया। वही कॉन्फ्रेंस में 30 जून को होने वाले शो के बारे में बताया गया शो लाल किला के सामने आयोजित होगा। जिसमें सभी लोग तिरंगे के बराबर साइज के कपड़े पर कलर करेंगे,और अपने अपने डिजाइन के बारे में  बताएंगे।देखिये हमारी खास रिपोर्ट दिल्ली।

3Hcare.in ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक, ताज विवांता और आईडीएफसी बैंक के परिसर में 3hcare.in द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 से अधिक लोगों की जांच की गई। परीक्षण का उद्देश्य सभी महत्वपूर्ण परीक्षणों की नियमित जांच के बारे में जागरूकता फैलाना है जिसमें सीबीसी, रक्तचाप की निगरानी, ​​लिपिड प्रोफाइलिंग, थायरॉयड पैनल, आदि शामिल हैं। सहायक डॉक्टरों के साथ 5 डॉक्टरों की एक टीम और 3Hcare टीम के 8 phlebo तकनीशियनों का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा किया गया था। शिविर के अंत तक लोगों का प्रवाह जारी रहा। टीम ने मधुमेह के 35 से अधिक मामलों की जाँच की है। इसके अलावा, आंखों की बीमारियों और थायरॉइड के लिए 70 मरीजों की जाँच की गई। शिविर के आयोजक सीए (डॉ) रुचि गुप्ता, संस्थापक और सीईओ 3Hcare.in ने कहा कि शिविर के दौरान रोगियों का निदान किया गया; 120 लैब टेस्ट के जरिए गए हैं। इसके अलावा मुफ्त परामर्श भी दिया गया। मरीजों के घर में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, स्वास्थ्य सेवा पोर्

हिलेमन लैबोरेटरीज़ ने भारत बायोटेक को दिया ओरल कोलेरा वैक्सीन हिलकोल का लाइसेंस

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। उच्च-प्रभावी एवं किफ़ायती वैक्सीनों पर काम करने वाले विश्वस्तरीय अनुसंधान एवं विकास संगठन हिलेमन लैबोरेटरीज़ ने अपनी अगली पीढ़ी की कोलेरा वैक्सीन (हैजे का टीका) हिलकोल® (Hillchol®) के विकास, निर्माण एवं वाणिज्यीकरण के लिए भारत की अग्रणी वैक्सीन एवं बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। यह साझेदारी निम्न एवं मध्यम आय वर्ग वाले देशों में लागत प्रभावी वैक्सीनों के माध्यम से हैजा की रोकथाम के लिए दोनों संगठनों की क्षमता बढ़ाएगी। कोलेरा यानि हैजा एक एक्यूट डायरिया संक्रमण है जो विब्रियो कोलेरा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है और इसे अब तक सात महामारियों के लिए ज़िम्मेदार पाया गया है। हैजा गरीबी से जुड़ी बीमारी है, जो दक्षिण एशिया एवं अफ्रीका में स्थानिक महामारी के रूप में व्याप्त है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्राथमिकता सूची पर है। दुनिया भर में हैजा के हर साल ~2.8 मिलियन मामले दर्ज किए जाते हैं और अनुमानतः 95,000 लोगों की मृत्यु इस बीमारी के कारण हो जाती है। भारत में, 30 फीसदी आबादी यानि 375 मिलियन लोग

मनोहर सरकार खेल व खिलाडिय़ों को बर्बाद करने पर जुटी-दुष्यंत चौटाला

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पर कड़ा ऐतराज जताया हैं। पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश खेल व खिलाडिय़ों को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली हुई है। जेजेपी नेता ने जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडिय़ों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पर रोक लगाने के फैसले को खेलों के भविष्य बर्बाद करने वाला कदम बताया है। इतना ही नहीं सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए खिलाडिय़ों को दी जा रही अंकों में छूट को वापस लेने को भी खेलों के लिए घातक कदम बताया है। सरकार के इस फैसले से न केवल प्रदेश में खेल नर्सरियों में तैयार हो रही खिलाडिय़ों की पौध रूक जाएगी बल्कि इसका सीधा असर पर हरियाणा के खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के प्रदर्शन व उनकी भागीदारी पर पडऩा तय है। दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता महावीर फोगाट, कोच, खिलाडिय़ों के साथ प्रदेश की खेल नीति पर मंथन कया।  हिसार से पूर्व सां

कूलपैड कूल 3 प्लस को डिवड्रॉप डिस्प्ले, हेलियो ए 22, दोहरी सुरक्षा के साथ लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 27 जून 2019 नई दिल्ली। भारतीय युवा स्मार्टफोन से अधिक कार्यक्षमता की मांग करते हैं। मिलेनियल्स पैसे के लिए मूल्य के साथ-साथ एक सहज डिजाइन, ग्राउंड-ब्रेकिंग नवाचार की तलाश कर रहे हैं। इन मांगों को समझते हुए, योंगोंग समूह द्वारा स्थापित एक प्रमुख वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड कूलपैड ने कूलपैड कूल 3 प्लस लॉन्च किया है। MT6761 (Helio A22), क्वाड कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ चलने वाले स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम और एक तेजस्वी 5.7 ”ड्यूड्रॉप स्क्रीन के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसे भारतीय बाजार में अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य सीमा पर लॉन्च किया जा रहा है। सहस्राब्दियों को ध्यान में रखते हुए, कूलपैड के कूल 3 प्लस दो युवा और बोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें ओशन ब्लू और चेरी ब्लैक शामिल हैं। कूल 3 प्लस दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, यानी 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज, और 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज। INR 5,999 / - और INR 6,499 / - के मूल्य के साथ क्रमशः स्मार्टफोन Amazon.in पर 2 जुलाई से शुरू होने वाली बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। नए लॉन्च पर बात करते हुए, कूलपैड

ऊबर के नए अभियान, #ParksNotParking की घोषणा इशांत शर्मा ने की

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य, इशांत शर्मा ने राजधानी में ऊबर के नए अभियान, #ParksNotParking की घोषणा की। सस्टेनेबिलिटी और शहरी क्षेत्रों पर पुनर्विचार से प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य शहरों में बढ़ते जाम और प्रदूषण के नुकसानों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है, जिनकी वजह से शहर विशाल पार्किंग लॉट बनते जा रहे हैं और पार्कों के निर्माण के लिए शहरी जमीनों के बेहतर प्रबंधन की जरूरत बढ़ रही है। ये पार्क ऑक्सीजन प्रदान करने के अलावा नागरिकों एवं खेलप्रेमियों को खेलने की जगह भी उपलब्ध कराते हैं। तेजी से बढ़ती शहरी जनसंख्या और निजी कारों के स्वामित्व में होती वृद्धि से हरे भरे और खेलने के क्षेत्र कम हो रहे हैं। गलियों का लोकप्रिय खेल, क्रिकेट, जिसका आनंद लाखों भारतीय बच्चे लेते आए और जिसने भारत में क्रिकेट की एक बेहतरीन टीम के निर्माण में मदद की, वह अब अपनी लोकप्रियता खो रहा है। ऊबर को उम्मीद है कि यह अभियान, #ParksNotParking पार्किंग के क्षेत्र को सीमित कर गली क्रिकेट की भावना को फिर से जीवंत करेगा। इस अभियान का समर्थन करते हुए इशांत शर्मा ने कहा, '&#

प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री मैं भी अब होगा स्टार रेटिंग

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 नई दिल्ली। सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (CAPSI), और एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) ने मंगलवार, 25 मार्च 2019 को ASSOCHAM हाउस में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली। समझौता ज्ञापन 'सुरक्षा sTar एजेंसियां ​​रेटिंग' (STAR) योजना के प्रसार के लिए ASSOCHAM और CAPSI के बीच सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने में मदद करेगा, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत आईएसओ मानकों के आधार पर निजी सुरक्षा एजेंसियों को मानकीकृत करना है। एमओयू पर कुंवर विक्रम सिंह, अध्यक्ष CAPSI और श्री सौरभ सान्याल, उप महासचिव, एसोचैम ने हस्ताक्षर किए। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विशेष मानक कॉन्क्लेव के दौरान 08 फरवरी 2019 को औपचारिक रूप से 'सुरक्षा sTar एजेंसियां ​​रेटिंग' (STAR) योजना मुंबई में शुरू की गई। CAPSI के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह के अनुसार: "देश की सर्वोच्च गुणवत्ता सुगमता और राष्ट्रीय मान्यता निकाय की गुणवत्ता परिषद (QCI) की सक्रिय मदद और समर्थन के साथ CAPSI द्वारा 'सुरक्ष

3M ने गर्ल चाईल्ड की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस स्मार्ट के साथ किया गठजोड़

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 बैंगलोर। लड़कियों की शुरुआती शिक्षा में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत 3M इंडिया ने केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट और रिलायंस स्मार्ट स्टोर्स के साथ मिलकर एक अद्वितीय प्रोग्राम पेश किया है। 'फ्रॉम यू टू हर' नामक यह प्रोग्राम महानगरों में रहने वाले बच्चों से जुड़ा है, जो हाथों से बने क्राफ्ट एवं एक व्यक्तिगत संदेश द्वारा नन्ही कली को नए अकादमिक साल के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 3M इंडिया इस साल 'बैक टू स्कूल' सीज़न के दौरान चुनिंदा रिलायंस स्मार्ट स्टोरों में क्राफ्ट कैंप आयोजित कर रहा है। शहरो के बच्चो द्वारा कैंप में बनाए गए क्राफ्ट महाराष्ट्र के नन्ही कली स्कूल की लड़कियों को भेजे जायेंगे। व्यक्तिगत संदेशो के साथ ये क्राफ्ट इन बच्चियों के लिए इस शैक्षणिक सत्र में दुबारा स्कूल लौटने का तोहफा होंगे। इसके जवाब में नन्ही कलियां अपने हाथ से लिखे, 'धन्यवाद' नोट्स भेजेंगी, जो इन क्राफ्ट कैंप्स में हिस्सा लेने वाले बच्चों को दिए जाएंगे। इन तीनो संगठनो का उद्देशय यही है कि समाज में उन लड़कियों के प्र

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद पहले 20 स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में चुना गया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (एमओएचयूए) द्वारा पहले 20 स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में चुना गया है। एमओएचयूए के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत सरकार (जीओआई) और एनडीएमसी के इक्विटी अंशदान के साथ एक विशेष प्रयोजन कम्पनी (एसपीवी) नामतः एनडीएमसी स्मार्ट सिटी लि. (एनडीएमसी एससीएल) का गठन 28 जुलाई, 2016 को किया गया है।

बजाज अलियांज लाइफ देश के पहले लाइफ गोल्स रेडीनेस सर्वे में भारत के जीवन लक्ष्यों को सामने लाया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। निजी जीवन बीमा कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ ने आज देश के जीवन लक्ष्यों पर भारत के पहले व्यापक अध्ययन का अनावरण किया. भारत के जीवन लक्ष्य तैयारी सर्वेक्षण 2019 के जीवन लक्ष्यों और आकांक्षाओं की पहचान करने के लिए ये कंपनी का पहला प्रमुख सर्वेक्षण है कि आखिर इन लक्ष्यों को पाने के लिए भारतीय क्या तैयारी कर रहे हैं। बजाज आलियांज लाइफ इंडियाज लाइफ गोल्स रेडीनेस सर्वे 2019 में 150 से अधिक जीवन लक्ष्यों की मैपिंग की गई. इन लक्ष्यों में से एक यह है कि भारतीय अपरंपरागत जीवन लक्ष्यों पर कितनी गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इसमें नए जमाने के जीवन लक्ष्य सामने आए, जैसे उद्यमशीलता, स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करना, यात्रा, जीवन को समृद्ध करना या दूसरों के अलावा 'स्व' यानी खुद से संबंध को फिर से स्थापित करना आदि।बजाज अलियांज लाइफ इंडियाज प्रीपेयर्ड्नेस इंडेक्स सिर 53 है. यह विश्वास, ज्ञान और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने जीवन लक्ष्य के लिए वित्तीय नियोजन की दिशा में की गई क्रिया है. भारत भर में तैयारियों का सूचकांक, आयु वर्ग और क्षेत्र 50 के र

हीमोफीलिया फेडरेशन (इंडिया) ने मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिलाया हाथ

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। हीमोफीलिया फेडरेशन (इंडिया) (एचएफआई) हीमोफीलिया के मरीजों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली सर्वोच्च संस्था है। एचएफआई ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर हीमोफीलिया के मरीजों की राष्ट्रीय स्तर पर देखभाल के अभियान की शुरुआत की है। हीमोफीलिया के मरीजों के सामूहिक, व्यापक, बेहतर इलाज और अच्छी देखभाल के लिए एचएफआई ने आठ सूत्रीय अपील मंत्रालय को सौंपी है। इसी के साथ इस अवसर पर वर्ल्ड हीमोफीलिया डे को भी याद किया गया, जो हर साल 17 अप्रैल को दुनिया भर के 140 देशों में इस रोग के प्रति जनजागरूकता फैलाने और रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है। एचएफआई भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से “हीमोफीलिया केयरवी पर पहल-आईसीएच-वी पर संवेदनशीलता कार्यक्रम और उससे आगे की राह” विषय पर नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 2015 में शुरू हुई इस श्रृंखला का यह पांचवां कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर ह

डॉ अमित माहेश्वरी ने 5D फॉर सक्सेस पर जीवन एवं व्यापार में सफलता के मूल मंत्रो को बताया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कोंस्टीटूशनल क्लब के मावलंकर में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गयानवसमि जो G.C.S. रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का एक उपक्रम है, के तत्वाधान में आयोजित इस सेमिनार के वक्ता के रूप में विश्वविख्यात अभिप्रेरणा वक्ता डॉ अमित माहेश्वरी ने 5D फॉर सक्सेस पर जीवन एवं व्यापार में सफलता के मूल मंत्रो पर अपना ऊर्जावान वयाख्यान दिया जिससे उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवन में सकारात्मकता ब्रम्हाण की शक्ति, मानवता, सबकी सहायता, अवसर की पहचान, अनुशासन, आत्मविश्वास के माध्यम से श्रोताओं के मानसपटल पर गहराई से अंकित किया। इस सेमिनार के लिए पजीकरण का आंकड़ा 3500 तक जा पंहचा। पहले आयो पहले पायो के आधार पर 750 लोगो को हॉल में प्रवेश मिला। LED पर डॉ अमित महेश्वरी की उपलब्धियों एवं देश विदेश में किये गए सेमिनार का उल्लेख किया गया। जिसको अपनी जोशपूर्ण वाणी से प्रसिद्ध वक्ता श्री मनोज सेठी ने बहुरंगी आयाम प्रदान किये। हॉल अनेको बार करतल ध्वनि की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका में गोपी चंद एंड संस के संस्थापक श्री अन

डॉ.मीना महाजन ने सीआरपीएफ की महिला बटालियन के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। डॉ. मीना दो दशक से अधिक समय से आध्यात्मिकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं और समग्र स्वास्थ्य एवं भलाई के महत्व को समझाने परजोर देती आयी हैं। वे प्रवचन, सेमिनार और आमने-सामने बैठाकर यह ज्ञान साझा करती हैं। "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही गर्व की बात है। योग की उत्पत्ति हमारे देश से हुई है और हमें उस महानआध्यात्मिक ज्ञान को महत्व देना चाहिए जो हमारे प्राचीन ऋषियों और संतों ने हमारे लिए छोड़ा है। मैं यहां सिद्धि स्वयंसेवकों और सीआरपीएफ की पहली माहिला बटालियन के साथ योग सत्र आयोजित करके सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक सैनिक का जीवनआसान नहीं होता है और उसे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्थिरता की आवश्यकता होती है। एक महिला सैनिक के सामने तो और भी अधिक चुनौतियां होती हैं, क्योंकि उसे अपने स्वास्थ्य, घर के कर्तव्यों और बच्चों को भी देखना होता है। योग मानसिक औरशारीरिक रूप से स्थिर रहने के लिए कई तकनीकों की पेशकश कर सकता है, " डॉ. मीना ने कहा। योग शिविर में सभी इस सत्र को लेकर उत्साहित थे और पूरा मैदान भरा हुआ था। कमा

अध्यात्म व योग के समागम अर्हं योग शिविर में उमडा़ अपार जनसमूह

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। ध्यान व अध्यात्म के साथ योग की यात्रा को ही अर्हं ध्यान योग कहा गया है जो कि अपने आप में अद्भुत व अद्वितिय है जहां योग से ध्यान की प्राप्ति होती है वहींं अर्हं ध्यान योग ध्यान के माध्यम से आत्मा की शक्ति को  उजागर करके शून्य से अनंत तक ले जाता है यह मानना है आचार्य श्री विध्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर जी मुनि राज का जिनके सानिध्य में आज लाल किला मैदान में आयोजित विशाल अर्हं योग शिविर में 35 हजार से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता,सहयोग के मनोज जैन सहित अनेक नेता व प्रशाशनिक अधिकारी आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनि श्री ने बताया कि अपनी आजादी अर्थात तनाव, क्रोध,अवसाद, असफलता, भय, घृणा,ईर्ष्या, अहंकार, लालच एवं लोभ आदि से मुक्ति जो कि हमें अपना भाग्य स्वयं बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे हम एक स्वस्थ खुशहाल व शांत जीवन व्यतित कर पाएंगे। श्

जल के समुचित उपयोग से भारत भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकता है- श्री शेखावत

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 25 जून 2019 नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए। श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए। वाप्कोस की सराहना करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि संगठन ने विकास कार्यों के लिए नवीन तरीके अपनाए है तथा चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं के निदान के लिए भी योगदान दिया है। वाप्कोस का उद्देश्य है- विचारों के