Posts

Showing posts from June, 2022

फिल्म सोहरियां दा पिंड लोगों को दीवाना बना रही है

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 , नई दिल्ली ।  मनोरंजक प्रेम कहानी 'सोहरियां दा पिंड आ गया' 8 जुलाई 2022 को पर्दे पर दस्तक देने वाली है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है दर्शकों की उत्सुकता बढ़ रही है। दर्शकों की प्लेलिस्ट में फिल्म के दमदार गाने तो पहले से ही सुनने को मिल रहे हैं और अब ट्रेलर ने भी एक अलग ही सस्पेंस पैदा कर दिया है। फिल्म के प्रमोशन में इसके कलाकार जोर—शोर से जुटे है और फिल्म के निर्माता भी दर्शकों की उत्सुकता बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की कहानी, इसके मुख्य पात्र, ट्रेलर, गाने सभी मिलकर 'सोहरियां दा पिंड आ गया' को सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए इसे एक जरूर देखने योग्य फिल्म बनाते हैं। फिल्म में गुरनाम भुल्लर और सरगुन मेहता का लुक जहां शानदार है, वहीं पर्दे पर उनकी केमेस्ट्री भी दमदार नजर आती है। फिल्म के गाने गुरनाम भुल्लर द्वारा गाए, लिखे और कंपोज किए गए हैं, जबकि इसका म्यूजिक दाउद म्यूजिक, लेडी गिल, चेत सिंह और रैक्स म्यूजिक ने दिया है। फिल्म 'सोहरियां दा पिंड आ गया' की कहानी दर्शकों को भावनाओं के रोलर कोस्ट

क्यूरेटेड लिविंग की एएमटीजेड के साथ साझेदारी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 ,  मुंबई। दिव्यश्री ग्रुप की कंपनी क्यूरेटेड लिविंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने विशाखापटनम में स्टूडेंट हाउसिंग (छात्रावास) की एक सुविधा शुरू करने के लिये आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन (एएमटीजेड) के साथ साझेदारी की है। इस को-लिविंग ऑपरेटर ने शहर में एएमटीजेड के परिसर के भीतर स्थित मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थियों को आवास का समृद्ध अनुभव देने के लिये 500-बेड की सुविधा की नींव रखी।  भूमि पूजन समारोह में हिन्दुस्तान सिरींजेस एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्‍ट्री (एआईएमईडी) के फोरम कोऑर्डिनेटर श्री राजीव नाथ उपस्थित हुए। इस आयोजन में मौजूद अन्य पदाधिकारी थे विश्व स्वास्थ्य संगठन में नवाचार, डिजिटल स्वास्थ्य एवं संवहनीय भविष्य के लीडर श्री लुईस एजरस्नेप और आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन (एएमटीजेड) के एमडी एवं सीईओ डॉ. जितेन्द्र शर्मा। एएमटीजेड एक उद्यम है, जिसकी स्थापना भारत सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार ने मेडिकल उपकरणों का उत्पादन करने के लिए की गई है। उत्पादन की लागत को 40% तक कम करने के लक्ष्‍य के साथ, एए

बाल योग एवं संस्कार शिविर का छटा दिन

Image
◆ पानी प्यास का मोहताज नहीं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु है आवश्यकता : प्रवीण आर्य ◆ प्राणायाम को मन लगाकर भरना,होल्ड करना,छोड़ना, नाड़ी शोधन कहलाता है : मनमोहन वोहरा शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022, ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान रजि. के तत्वावधान में सिटी पार्क,स्वर्ण जयंती पुरम में आयोजित बाल योग एवं संस्कार शिविर के छ्टे दिन संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा जी ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से सत्र को प्रारम्भ किया।उन्होंने आज मंच का कुशल संचालन भी किया। संस्थान के महामंत्री श्री डीएन शर्मा जी ने बच्चों को त्रिकोणासन वृक्षासन करवा कर सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और लाभों की चर्चा की। विशेष आमंत्रित समाज सेवी श्री प्रवीण आर्य ने शिविरार्थियों को पानी,फाइबर के लाभ,मात्रा,ओर प्राप्ति के स्रोत पर उद्बोधन प्रदान करते हुए बताया कि एक सामान्य व्यक्ति को एक दिन में प्रत्येक 20 किग्रा वजन पर 1 लीटर पानी पीना चाहिए,यानी 40 पर 2 लीटर,80 किग्रा पर 4 लीटर।पानी प्यास का मोहताज नहीं है यह शरीर को स्वस्थ रखने हेतु आवश्यकता है।कम पानी पीने की वजह से एसिडिटी,घुटने में कमर में दर्द की शिक

सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को दी जन्मदिन की बधाई

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 , गौतम बुध नगर।  समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्टीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का 76 वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी द्वारा धूमधाम से मनाया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व  महानगर अध्यक्ष राकेश यादव व सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर गुलदस्ता व पौधा भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जन्म दिन पर शुभकामनायें देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की वह ऐसे ही हमेशा गरीब , मजदूर,किसान, नौजवान की आवाज को बुलंद करते रहें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, मुकेश यादव, प्रमोद यादव मौजूद रहे।

कुश्ती के भीष्म पिता विश्वगुरु मास्टर चन्दगीराम की 12वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 , नई दिल्ली ।  यमुना किनारे, सिविल लाइन चन्दगीराम अखाड़े के कार्यालय पर 9 जून 2022 को देश के विख्यात पहलवान रहे पद्मश्री मास्टर चन्दगीराम जी की 12वीं पुण्यतिथि पर सामूहिक प्रार्थना, श्रद्धांजलि सभा, हवन-पूजन के साथ ही एक गोष्ठी व भंडारे का भी आयोजन किया गया । सर्वप्रथम श्री जगरूप सिंह अर्जुन अवॉर्डी, सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट और गुरूजी के शिष्य रहे अर्जुन पुरस्कार विजेता इंदौर के श्री कृपाशंकर पटेल ने स्वर्गीय चन्दगीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस दौरान गुरुजी के शिष्य रहे पूर्व पहलवान उपस्थित थे। वहीं देश के विभिन्न भागों से आए उस्ताद खलीफा और पहलवानों ने चन्दगीराम जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया जहाँ पर चन्दगीराम जी की धर्मपत्नी श्रीमती माता फूलवती, श्रीमती उर्मिला सारण, पुत्र भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरामण पुत्रवधु पूनम कालीरामण के साथ ही चन्दगीराम जी के पोता-पोती अंशुमन कालीरामण और चिरागसी कालीरामण व बेटे ओम कालीरमण भी मौजूद थे |  श्रद्धासुमन अर्पण और हवन पूजा समारोह के बाद भंडारा भी आयोजित किया गया था । इस अ

घोषित वेंडर जोन में भी सुरक्षित नहीं है वेंडर, प्राधिकरण कर्मी कर रहे हैं क़ुरतापूर्ण कार्रवाई

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 , गौतम बुध नगर।  प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 2, वेंडर जोन संख्या- 9, बोटनिकल गार्डन सेक्टर- 38-ए नोएडा पर वर्क सर्किल सुपरवाइजर श्री राजकुमार व कर्मचारी गोरी लाल, सतेंद्र, संजीव आदि ने अतिक्रमण हटाओ दस्ता को साथ लेकर 28 जून 2022 को प्राधिकरण द्वारा घोषित उक्त वेंडिंग जोन में पहुंचकर वेंडर्स के साथ गाली-गलौच व बत्तमीजी किया और क़ुरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए वेंडर्स को वहां से भगा दिया और कई वेंडर्स की ठेली उठाकर ले गए और आज फिर दिनांक:  29-06-2022 को दोपहर प्राधिकरण के कर्मी वेंडर्स को हटाने व परेशान करने पहुंच गए। जिसकी सूचना पीड़ित वेंडरों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के पदाधिकारियों से किया जिस पर तुरंत यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंत्री भरत डेंजर ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया और वेंडिंग जोन स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद प्राधिकरण कर्मी वापस लौट गए जिसके चलते वेंडर्स को राहत मिल पाई और उनका रोजगार चलता रहा।  प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष

आईटीएलएच के विद्यार्थियों को शीर्ष पदों के लिये कई प्रमुख कंपनियों ने चुना

Image
   आईटीएलएच में अपना कोर्स पूरा करने के बाद 26 विद्यार्थियों को देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्ति मिली ● आईटी के बड़े ब्राण्‍ड्स, जैसे बायजूस, एक्‍सेंचर, टेक महिन्‍द्रा और फ्लिपकार्ट ने आईटीएलएच के विद्यार्थियों की भर्ती की शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022 , नई दिल्ली ।  इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी लर्निंग हब (आईटीएलएच), तेजी से बढ़ रहा एक इंक्‍युबेटर है, जो कोडिंग स्किल्‍स और डिजाइन (यूआईयूएक्‍स) में दक्षता हासिल करने में विद्यार्थियों की सहायता करता है। आईटीएलएच ने हाल ही में एक स्‍वर्णिम उपलब्धि हासिल की है, क्‍योंकि इसके 26 विद्यार्थियों को देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनियों में नौकरी मिली है। सफलता की यह कहानियां विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी ज्ञान और कौशल पर उनकी मजबूत पकड़ को दिखाती हैं, क्‍योंकि जानी-मानी और उद्योग में अग्रणी कंपनियों, जैसे बायजूस, एक्‍सेंचर, टेक महिन्‍द्रा और फ्लिपकार्ट को आईटीएलएच के टेक इंक्‍युबेटर से अपने कुशल पेशवर मिले हैं। पुणे की शरवरी उमेश पाटिल यह बड़ी उपलब्धि पाने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं। उन्‍होंने बहुत

फिनटेक कंपनी एंजल वन 2022 के लिए फॉर्च्यून इंडिया सूची में

Image
  ◆ फॉर्च्यून इंडिया नेक्स्ट 500 देश के अगले 500 सबसे बड़े कॉरपोरेशंस की रैंकिंग है जिन्होंने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद जबरदस्त मजबूती का प्रदर्शन किया शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022, नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड (जिसे पहले एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने देश के अगले 500 सबसे बड़े कॉरपोरेशंस की द नेक्स्ट 500 - फॉर्च्यून इंडिया सूची में द राइजिंग स्टार का खिताब हासिल किया। एंजल वन इस साल 160वें स्थान पर है, जो 2021 की 369 रैंक की तुलना में 209 रैंक ऊपर है। फॉर्च्यून इंडिया नेक्स्ट 500 देश के अगले 500 सबसे बड़े कॉरपोरेशंस की रैंकिंग है, जिन्होंने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद जबरदस्त मजबूती दिखाई है। फॉर्च्यून इंडिया ने दो सूचियों में 500 से 2000 करोड़ रुपये की आय वाली 500 कंपनियों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें सेक्टोरल स्टार्स और राइजिंग स्टार्स शामिल हैं। एंजल वन उन कुछ कंपनियों में से एक है जिसे राइजिंग स्टार के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। एक ऐसी कंपनी जिसने अपने क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि की है। राइजिंग स्टा

अतिथ्यम, नोएडा में लीजिए दक्षिण भारत के स्वाद का मजा

Image
  ◆ बैंगलोर के मसालों से बनते हैं यहां दक्षिण भारतीय व्यंजन शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। अपने मसालों और अतिथि सत्कार के पारम्परिक तौर तरीकों के लिए दक्षिण भारत पूरे विश्व में जाना जाता है। लगभग तीन दर्जन मसालों को घरेलू नुस्खों से बनाना और विभिन्न व्यंजनों में इस्तेमाल कर उन्हें केले के पत्तों पर खाने का आनंन्द ही अलग होता है। अब ऐसे स्वाद और सत्कार के लिए अब नोएडावासियों को दक्षिण भारत जाने की शायद ही जरूरत पड़े, क्योंकि नोएडा के हाजीपुर के पास सेक्टर 104 में अतिथ्यम नाम से शुरू किए गए दक्षिण भारतीय रेस्त्रां का दावा है कि यहां न सिर्फ दक्षिण भारतीय व्यंजनों की परंपरागत श्रंखला मिलती है, बल्कि उन्हें तैयार करने के लिए विशेष मसाले भी दक्षिण भारत के विभिन्न क्षेत्रों से मंगाए जाते हैं। रेस्तरां के संचालक मनीष श्रीवास्तव बताते हैं कि हमारे यहाँ एंटीरियर और माहौल पूरी तरह दक्षिण भारतीय संस्कृति से प्रेरित है। यहां तक कि यहां भोजन हरे भरे केले के पत्तों पर परोसा जाता है। यहां सबसे ताजा और सबसे ताज़ी सामग्री ऐसा भोजन बनाती है जो उसके मूल अस्तित्व में रहते हु

जुलाई सोनी बीबीसी अर्थ के साथ एडवेंचर राईड के लिए हो जाईये तैयार

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 जून 2022 , नई दिल्ली  अपने भव्य प्रदर्शन और दिलचस्प स्टोरीटैलिंग के साथ, सोनी बीबीसी अर्थ उम्मीद और सकारात्मकता उत्पन्न करने वाले अपने मननशील कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस चैनल की विस्तृत कंटेंट प्रस्तुति में प्रकृति एवं वन्यजीवन, विज्ञान, एडवेंचर एवं खोज, इंजीनियरिंग एवं निर्माण, और फिशिंग आदि शैलियों में शो शामिल हैं। इस जुलाई, ब्रांड का उद्देश्य चाईनाः नेचर्स एन्शियंट किंगडम और व्हेयर इट कम्स फ्रॉम का प्रीमियर करके कंटेंट संग्रह को मजबूत करना है।  वेनेसा किरबी द्वारा सुनाई गई तीन एपिसोड की सीरीज़, चाईनाः नेचर्स एन्शियंट किंगडम में दुनिया की सबसे बड़ी संरक्षण परियोजना पर रोशनी डाली गई है। यह शो आपको चीन में पहाड़ों और घने जंगलों के सफर पर ले जाता है, जहां अद्भुत चपटी नाक वाले बंदर और विशाल पांडा पाए जाते हैं। शहरों के बाहरी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों का सामना अक्सर जंगली प्रजातियों से हो जाया करता है और उन्हें उनके साथ रहना सीखना जरूरी है। चार एपिसोड का यह शो दर्शकों को हैलीकॉप्टर और ड्रोन से खींचे गए एरियल फुटेज़ के साथ बेहतरीन

बाल योग एवं संस्कार शिविर का पांचवां दिन

Image
  ◆ सूर्य नमस्कार से विशुद्धि चक्र,पाचन तंत्र प्रभावित होता है,एनर्जी लेवल बढ़ता है : केके अरोड़ा ◆ सुसंस्कारित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर है : सीमा शर्मा शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 जून 2022, ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान रजि. के तत्वावधान में सिटी पार्क,स्वर्ण जयंती पुरम में आयोजित बाल योग एवं संस्कार शिविर के पांचवें दिन प्रमुख योग शिक्षक श्री सुंदर सिंह जी ने ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र का उच्चारण बाल साधकों को करवाया उन्होंने शिविरार्थी को हाथों पैरों की सूक्ष्म क्रियाएं करवाई। चिरंजीव विहार कक्षा के प्रमुख श्री हरि ओम जी ने बच्चों को त्रिकोणासन वृक्षासन करवा कर इसके लाभों की चर्चा करते हुए बताया कि इससे आपकी लम्बाई बढ़ेगी,स्मृति शक्ति बढ़ेगी। संस्थान के अध्यक्ष श्री केके अरोड़ा जी ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और लाभों की चर्चा करते हुए बताया कि सूर्य में तेज व उजाला होता है,प्रभु हमारे अंदर तेज आ जाये,हमारे अन्दर से अज्ञानान्धकार निकल जाए।इससे विशुद्धि चक्र,पाचन तंत्र प्रभावित होता है,स्मृति शक्ति बढ़ती है,यदि चश्मा लगा है तो चश्में का न.कम होता है,हार्ट मजबूत हो

टीसीएल ने तीन नए टीवी लॉन्‍च कर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का किया विस्तार

Image
● उत्पाद श्रृंखला में जोड़े गए नए उत्पाद हैं: C835 : 144Hz VRR के साथ न्यू जनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी, C635 गेमिंग  क्यूएलईडी टीवी, और P735 4K एचडीआर गूगल टीवी  ● ये अनूठे ऑडियो विजुअल अनुभव, आधुनिक टीवी टेक्‍नोलॉजी, परिष्कृत डिजाइन और स्मार्ट होम क्षमताओं का दावा करते हैं शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 जून 2022 , नई दिल्ली ।  दुनिया प्रमुख टेक्‍नोलॉजी प्रदाताओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए, दुनिया के टॉप -1 टीवी कॉर्पोरेशन, टीसीएल ने तीन नए टीवी लॉन्‍च किए हैं। ब्रांड ने डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ सहयोग किया है ताकि टीवी के ऐसे नवाचार पेश किए जा सकें जो अपने प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे हैं। इमर्सिव, डायनैमिक और टीवी देखने का जोरदार अनुभव प्रदान करने वाली तकनीक प्रदर्शित करते हुए, टीसीएल C835: 144Hz VRR न्यू जेनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी, C635 गेमिंग क्यू एलईडी 4K टीवी और P735 4K एचडीआर गूगल टीवी पेश कर कर रहा है। ये नवीनतम उत्पाद बेहद प्रतिस्पर्धी दर पर दुनिया भर के लिए क्रांतिकारी टीवी प्रौद्योगिकी पेश करने के टीसीएल के लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाते हैं। आखिर क