सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को दी जन्मदिन की बधाई
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 जून 2022, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्टीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का 76 वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी द्वारा धूमधाम से मनाया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव व सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर गुलदस्ता व पौधा भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जन्म दिन पर शुभकामनायें देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की वह ऐसे ही हमेशा गरीब , मजदूर,किसान, नौजवान की आवाज को बुलंद करते रहें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, मुकेश यादव, प्रमोद यादव मौजूद रहे।
Comments