सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 23 दिसंबर 2s023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नई दिल्ली।सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव 'प्रतिबिंब' डॉ. एस. आर. के. वी. एस. ऑडिटोरियम दिल्ली कैंट में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। त्रिवेदी वंदना प्रस्तुत हुई तत्पश्चात नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा स्वागत गीत व नित्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री जरनैल सिंह (विधानसभा के सदस्य और प्रभारी पंजाब), श्री अशोक कुमार मानु (नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 101 तिलक नगर ) तथा आर. जे अतिशय ( रेडियो जॉकी 104.8 एफ.एम )  उपस्थित रहे। जिनका स्वागत विद्यालय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ.आर. के. टंडन जी एवं उपाध्यक्ष डॉ. रीमा टंडन जी के द्वारा  किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एंड्रिया मारिया, विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल  द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसे बीच-बीच में करतल ध्वनि के द्वारा सभागार में बार-बार प्रशंसा प्राप्त  हुई। वर्ष भर के विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्रीड़ा से संबंधित पुरस्कारों को मुख्य अतिथियों के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रीमान आर. के. टंडन जी के द्वारा विद्यालय और अभिभावकों का विद्यालय की उन्नति के लिए  सदैव उत्साह पूर्ण सहयोग के लिए प्रशंसा की गई। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण 'प्रतिबिम्ब' की प्रस्तुति हुई। यह प्रतिबिम्ब नृत्य-नाटिका और रूपक का मिश्रण है जो मां की गरिमा को प्रकट करते हुए आज के समय परिवेश में मां की भूमिका को प्रकट करता है। तदुपरां राष्ट्र- गान की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन