Posts

Showing posts from December, 2019

राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कार्मिक,लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की समीक्षा बैठक ली 

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। वर्तमान में 75 केन्द्रीय मंत्रालय/विभाग सक्रिय रूप से ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, आयुष मंत्रालय भी ई-ऑफिस फ्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहा है। इनमें से 57 मंत्रालयों/विभागों ने ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म का 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिसमें पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग भी इस लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। राज्य मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की समीक्षा बैठक के दौरान आज यह जानकारी दी गई। इस बैठक के दौरान सचिव (डीओपीटी एवं डीएआरपीजी) डॉ. सी.चंद्रमौली और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल सचिवालय की ओर एक कदम है। मंत्री महोदय ने राज्य सरकारों से अपने संबंधित राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में ई-ऑफिस के कार्यान्वयन में तेजी लाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य सरकारों को ई-ऑफिस के कार्यान्वयन के लिए सभी दिशा-निर्द

भारत के 125 करोड़ निवासियों के पास आधार है : यूआईडीएआई

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने यह घोषणा की है कि आधार परियोजना ने 125 करोड़ के अंक को पार करके नई उपलब्धि हासिल की है। इसका मतलब यह है कि भारत के 125 करोड़ से अधिक निवासियों के पास 12 अंकों की विशिष्ट पहचान उपलब्‍ध है। यह उपलब्धि आधार धारकों द्वारा आधार के प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में तेजी से बढ़ते उपयोग के कारण हासिल हुई है। यह इस तथ्य से यह स्पष्ट है कि आधार-आधारित प्रमाणीकरण सेवाओं का शुरूआत से अब तक लगभग 37,000 करोड़ बार उपयोग हो चुका है। वर्तमान में यूआईडीएआई को प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ प्रमाणीकरण अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा आज नागरिक आधार में अपने विवरण को अद्यतन रखने के अधिक इच्छुक हैं। यूआईडीएआई ने अब तक लगभग 331 करोड़ सफल आधार अपडेट (बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय) दर्ज किए हैं। वर्तमान में यूआईडीएआई को रोजाना लगभग 3-4 लाख आधार अपडेट अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में पुनः तेजी आने का भरोसा जताया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। वर्तमान मंदी अस्थायी हैः उपराष्ट्रपति विभिन्न सुधारों का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को और मजबूत एवं लचीला बनाना है उपराष्ट्रपति ने छूट देने के मामले में सावधानी बरतने और ग्रामीण अर्थव्यस्था में विविधता लाने को कहा यदि आप समृद्धि का वितरण करना चाहते हैं, तो आपको पहले समृद्धि का सृजन करना होगा धनार्जन करने वालों को उचित सम्मान देने का आह्वान किया रायपुर में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने आज एक कार्यक्रम में निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में पुनः तेजी आने का भरोसा जताया और कहा कि वर्तमान मंदी अस्थायी है। इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102 वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह सच है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में कुछ चुनौतियों का सामना कर रही है, जिससे वृद्धि में कमी आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि देश ने पूर्व एशियाई वित्तीय संकट और वैश्विक मंदी के मद्देनजर अतीत में इसी तरह की गिरावट का सामना किया था, लेकिन हर बार उच्च विकास दर को भी हासिल किया ह

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ‘शहरी समृद्धि उत्सव 2020’ पर परामर्श कार्यशाला आयोजित करेगा

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) 30 दिसंबर, 2019 को नई दिल्‍ली में सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शहरी समृद्धि उत्सव (एसएसयू) 2020 के लिए रूपरेखा तैयार करने के बारे में एक परामर्श बैठक आयोजित करेगा। इस कार्यशाला में एसएसयू 2019 के पहले संस्करण से प्राप्‍त जानकारी के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा और 28 मार्च से 12 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किए जाने वाले एसएसयू 2020 के आगामी संस्‍करण के बारे में रणनीति और योजना तैयार की जाएगी। इस कार्यशाला में राज्‍य शहरी आजीविका मिशन राज्य कौशल विकास मिशन और अन्‍य भागीदारों के अलावा मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे। यह सह-निर्माण कार्य योजना के बारे में राज्‍यों के साथ एसएसयू 2020 के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया वाला प्रयास है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि विकास प्रक्रिया से जुड़े उत्‍पाद वास्‍तविक और समावेशी हों। इस कार्यशाला में स्‍ट्रीट वेंडर्स एक्‍ट को लागू करने के बारे में विस्‍तृत विचार-विमर्श के अलावा पलम्बिंग क्षेत्र

उपराष्‍ट्रपति ने बलांगीर में एलपीजी संयंत्र खुलने पर लोगों को बधाई दिया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ओडिशा के बलांगीर में तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा लगाये गए एक एलपीजी संयंत्र का आज उद्घाटन करने जाने वाले थे। वे वहां राजेन्‍द्र कालेज की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में आयोजित समारोह में भी भाग लेने वाले थे लेकिन बलांगीर में खराब मौसम के कारण उनका हेलिकाप्‍टर रायपुर से बलांगीर के लिए उड़ान नहीं भर सका। श्री नायडू ने तीन घंटे रायपुर हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा की लेकिन दृश्‍यता खराब रहने के कारण हेलीकाप्‍टर की उड़ान रद्द करनी पड़ी ऐसे में उपराष्‍ट्रप‍ति ने ऑडियो संदेश के जरिए बलांगीर के लोगों को नये संयंत्र की बधाई दी।   अपने संदेश में उपराष्‍ट्रपति ने ऐसे महत्‍वपूर्ण मौके पर नहीं पहुंच पाने और बलांगीर के लोगों से नहीं मिल सकने पर अफसोस जताया। उन्‍होंने इसके साथ ही नए संयंत्र के लिए बलांगीर के लोगों के साथ ही बीपीसीएल को भी बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि इस संयंत्र से 20 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा और उनके लिए प्रति वर्ष 42 लाख एलपीजी सिलेंडर इस संयंत्र से भरे जाएंगे। उपराष्‍

दिल की गंभीर बीमारियों में भी बाइपास सर्जरी से बचा सकता है :  डॉ.बिमल छाजेड़

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। इस्केमिया (इंटरनेशनल स्टडी ऑफ कम्परैटिव हेल्थ इफेक्टिवनेस विद मेडिकल एण्ड इनवेसिव एप्रोचेज) नामक यह अध्ययन भारत समेत पूरी दुनिया के 320 से अधिक स्थानों के 5170 मरीजों पर किया गया। सबसे अधिक वैज्ञानिक पद्धति से किए गए इस परीक्षण (रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रॉयल) के निष्कर्ष को फिलाडेल्फिया में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) की सालाना बैठक में पेश किए गए। परिणामों से यह सामने आया कि दिल की सामान्य से गंभीर बीमारियों में भी (इमरजेंसी छोड़ कर) बाइपास सर्जरी से बचा सकता है। इसके लिए मेडिकल थेरैपी के साथ उचित जीवनशैली अपनानी होगी। फरिदाबाद स्थित साओल हार्ट सेंटर के संस्थापक और निदेशक डॉ. बिमल छाजेड़ का कहना है कि ''योग और आहार केंद्रित उचित जीवनशैली अपनाने के साथ उचित मेडिकल थिरैपी से दिल की बीमारियांे का बेहतर निदान मिल सकता है। ये उपाय न केवल दिल को सेहतमंद रखेंगे बल्कि मरीजों को बाइपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी से भी बचा सकते हैं। एसएएओएल (साइंस एण्ड आर्ट ऑफ लीविंग) पिछले 25 वर्षों से दिल के मरीजों का इस तरह इलाज कर रहा है और आज सबसे आधुनि

चुनाव में पूर्व सैनिकों की अनदेखी पड़ सकती है भारी : शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन ने गुरुवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में संस्था के संयोजक मेजर डॉ टीसी राव, मेजर जनरल रंजीत सिंह, मेजर जनरल रविंद्र यादव, कर्नल रवि टोकस, मेजर एसएन यादव, अध्यक्ष कर्नल महावीर सिंह समेत कई सेवानिवृत्त सेना के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रेस वार्ता में 'विधायी निकायों में ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधित्व और आरक्षण' की मांग को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया गया। सेवानिवृत्त सैनिकों का आरोप है कि पिछले 70 वर्षों में अलग-अलग सरकारों ने उनकी उपेक्षा की है। राष्ट्र निर्माण में  सैनिकों का योगदान अभूतपूर्व रहा है। लिहाज़ा, वे सेवानिवृत्ति के बाद भी देश के विकास को गति देने के लिए सहयोग करना चाहते हैं।  एमएफडब्ल्यूएफ के संयोजक मेजर डॉ. टीसी राव ने कहा, "पूर्व सैनिकों का एक बहुत बड़ा तबका आज उपेक्षित महसूस कर रहा है। देश की चुनाव प्रक्रिया में हमारी प्रत्यक्ष भागीदारी तय होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या के तर्ज़ पर पूर्व सैनिकों को भ

दिल के लिए घातक है उच्च रक्तचाप, रखें ख्याल 

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। शहरी जीवन की व्यस्तता ने मनुष्य को मशीन बना दिया है। अपने परिवार और व्यवसाय में व्यक्ति इस कदर खो जाता है कि उसे स्वयं के लिए भी फुरसत नहीं मिलती और इसी आपाधापी में व्यक्ति अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह हो जाता है। उसे पता भी नहीं चलता और वह गंभीर रोगों का शिकार हो जाता है और रोग यदि उच्च रक्तचाप जैसा खतरनाक हो तो स्थिति सचमुच चिंताजनक हो जाती है। हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप शहरी जीवन की सामान्य बीमारियों में से एक हो गई है। आज यदि अपने आस-पास नजर दौडाएं तो आपको कोई न कोई एक व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित दिख ही जाएगा। एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय शहरों में रहने वाले हर चार व्यस्क में से एक उच्च रक्तचाप का शिकार पाया गया है। विश्व स्वास्थ संगठन ने भी इस विषय पर चेताया है कि 'उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण करना दुनियाभर में सरकारी स्वास्थ अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, मरीजों में भी और आबादी के स्तर पर भी। सिबिया मेडिकल सेंटर के निदेशक डा.एस.एस. सिबिया का कहना है कि हमारा दिल लगातार रक्त वाहिकाओं के जरिये शरीर के विभिन्न हिस्सों को खून

वाराणसी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 300 से ज्यादा लोगों ने लिया भाग

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 वाराणसी। फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा के डॉक्टरों की एक टीम ने वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में 20 व 21 दिसंबर को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 'भूले हुए लोगों को याद करो' नाम के इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीएस सचिव, श्री विशाल सिंह द्वारा किया गया, जिसमें पंद्रह वृद्ध आश्रम से 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा के हड्डी व जोड़ों की सर्जरी विभाग के आर्थोपेडिक एडिशनल डायरेक्टर, डॉक्टर ब्रिजेश कौशल और रूमेटोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार, डॉक्टर बिमलेश डी पांडे ने ठंड में बढ़ी समस्याओं और दर्द को लेकर मरीजों को मेडिकल परामर्श प्रदान किया। शिविर में 300 से ज्यादा लोगों ने मुफ्त मेडिकल परामर्श का लाभ उठाया। मरीजों को मुफ्त में बी12 के इंजेक्शन देने के साथ उन्हें बल्ड प्रेशर, सी-रिएक्टिव प्रोटीन, बल्ड शुगर और एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट टेस्ट की सुविधाएं भी प्रदान की गईं। वरिष्ठ डॉक्टरों ने लोगों को प्रिवेंटिव चेकअप, स्वस्थ शरीर, विभिन्न प्रकार की बीमारियों, सही निदान, इलाज और रोकथाम के बारे में जागरुक किया। डॉक्टर बिमलेश डी पा

बाडा बिज़नेस ने विमल गुप्ता को अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया 

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। विमल गुप्ता को अलग-अलग बिजनेस स्ट्रैटेजी और फ्रेमवर्क के व्यापक ज्ञान प्रदान करने के लिए, बाडा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, डॉ। विवेक बिंद्रा (एक प्रेरक अध्यक्ष और एक प्रसिद्ध व्यावसायिक कोच) द्वारा एक पहल नियुक्त किया गया है, जो भारतीय को मदद करेगा। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए SME, Do Big Business या बनें बड़ा बिज़नेस। वह सीधे संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ। विवेक बिंद्रा को रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले, विमल ने चार साल से अधिक समय तक मोबिक्विक के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। यह नियुक्ति उस समय हुई है जब बाडा बिज़नेस अपने परिचालन को छलांग और सीमा से बढ़ा रहा है और पूरे भारत में अपने ग्राहक और सहयोगी आधार का विस्तार कर रहा है। मोबिक्विक, रॉकेटकॉल, मेकमाईट्रिप, मॉन्स्टर डॉट कॉम और इंडिआमार्ट से आने वाले विमल गुप्ता 20 साल के टेक्नोलॉजी लीडरशिप अनुभव को पेश करते हैं। डॉ। विवेक बिंद्रा, संस्थापक और सीईओ, नियुक्ति पर बोलते हुए, बाडा बिज़नेस ने कहा, “विमल को प्रौद्योगिकी और बिजनेस की खाई को पाटने

ठंड के दौरान सामान्य फ्लू और सांस संबंधी समस्या का बढ़ जाती है

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। ठंड का मौसम बीमारियों का घर होता है लेकिन इसके दौरान बढ़ रहे प्रदूषण ने हालात को बद से बद्तर बना दिया है। इस बढ़ते प्रदूषण के कारण सामान्य फ्लू और सांस संबंधी अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। स्मॉग के साथ मिले हुए कण न सिर्फ हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं बल्कि अस्थमा, सीओपीडी और सांस संबंधी अन्य समस्याओं को भी जन्म देते हैं। हालांक, वाहनों और इंडस्ट्री से निकलने वाला धुंआ हवा की गुणवत्ता व शुद्धता को गिराने वाला एक प्रमुख कारक है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जलने वाली फसल ने स्वास्थ्य समस्याओं को 3 गुना बढ़ा दिया है। हालांकि, खुद की सुरक्षा और देखभाल खुद से करने से बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। नई दिल्ली में साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार, डॉक्टर आशीष जैन ने बताया कि, “हालांकि सरकार प्रदूषण को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसके लिए अभी तक कई ठोस कदम उठा चुकी है, लेकिन यदि हम अपनी देखभाल खुद करते हैं तो उससे बेहतर क्या हो सकता है। तरल पदार्थ इस समस्या से छुटकारा पाने का सबसे

डॉ. हर्षवर्धन ने दूसरे ‘ईट राइट’ मेले का उद्घाटन किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। उचित भोजन से भारत में बीमारियों को कम करने में मदद मिलेगी सामुदायिक कार्यक्रमों में ईट राइट मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में दूसरे ईट राइट मेले (खानपान की अच्छी आदतों से जुड़ा मेला) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उचित भोजन से बीमारियां कम होगी। स्वस्थ भोजन की आदत डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसके लिए जल आंदोलन आयोजित किए जाने चाहिए। इससे देश के बीमारियों के बोझ में कमी आएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) का ईट राइट मेला एक सराहनीय प्रयास है। ईट राइट मेले को सामुदायिक कार्यक्रमों और स्थानीय मेलों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि लोग विभिन्न आहारों के स्वास्थ्य और पोषण फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। विशेषज्ञों द्वारा लोगों को आहार की सलाह दी जानी चाहिए। व्यंजन बनाने के तरीकों का लाइव प्रदर्शन होना चाहिए। ऐसे आयोजनों से लोगों को मनोरंजन भी मिलेगा। डॉ.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा संपदा प्रबंधन में उत्‍कृटता के लिए दिए पुरस्‍कार 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी बोर्डों को उनके परिसरों के इर्द गिर्द रहने वाले गरीब लोगों के प्रति सहृदय बने रहने का आह्वान करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सैन्‍य अधिकारियों से डरने की बजाए सुरक्षित महसूस करना चाहिए। श्री सिंह आज यहां दिल्‍ली छावनी में उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार वितरण समारोह के मौके पर बोल रहे थे। रक्षा मंत्री ने समाज के गरीब तबके को सस्‍ती स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा उपलब्‍ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्‍होंने छावनी इलाकों में रहने वाले निम्‍न आय वर्ग के लोगों को बेहतर चि‍कित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलने पर खुशी जाहिर की और उम्‍मीद जताई कि इन सेवाओं का लोगों की जरुरतों के हिसाब से विस्‍तार किया जाता रहेगा। रक्षा संपदा महानिदेशालय की सराहना करते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने कहा , “यह कहा जाता है कि संगठन बनाना तथा सम्मान और संपत्ति अर्जित करना कठिन काम है, हालांकि मेरे विचार से इनको संजोए रखना बनाने से अधिक कठिन काम है। आपका विभाग 17 लाख एकड़ से अधिक के क्षेत्र वाली रक्षा भूमि के प्रबं

निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा किया 

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आज दिल्‍ली विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री सुनिल अरोड़ा की अध्‍यक्षता में निर्वाचन आयोग के नयी दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में चुनाव आयुक्‍त श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चंद्रा भी मौजूद थे।  बैठक में जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस उपायुक्‍तों,संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍तों,नयी दिल्‍ली नगरपालिका परिषद् तथा दिल्‍ली नगर निगम के आयुक्‍त , दिल्‍ली छावनी बोर्ड के के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तथा विभिन्‍न अनुपालक एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया।  मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि भारत के संविधान ने के अनुच्‍छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग को देश में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और विश्‍वसनीय चुनाव कराने का अधिकार प्राप्‍त है। उन्‍होंने चुनाव अधिकारियों से कहा कि वे दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराएं।    चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई विजिल के जरिए चुनाव से संबंधित मिलने वाली शिकायतों

केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्वी दिल्‍ली के कड़कड़डूमा में ‘ईस्‍ट दिल्‍ली हब’ का शिलान्‍यास किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पूर्वी दिल्‍ली के कड़कड़डूमा में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पहले स्मार्ट एवं ट्रांजिट ओरिएन्टेड डेवलपमेंट (टीओडी) प्रोजेक्ट का शिलान्‍यास करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक नई कार्य संस्कृति इस देश के सामने रखी है, अब जो सरकार भूमि पूजन करेगी वही उसका लोकार्पण भी करेगी । श्री शाह का कहना था कि लाल किले की प्राचीर से श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2024 से पहले देश के हर घर के अंदर नल से शुद्ध पीने के पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा और दिल्ली भी देश का हिस्सा है इसलिए राज्य सरकार जनता को गुमराह न करे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पहले स्मार्ट एवं ट्रांजिट ओरिएन्टेड डेवलपमेंट (टीओडी) प्रोजेक्ट के माध्यम से विकास का नया आयाम लिखा जाएगा। उनका कहना था कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में एक के बाद एक कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि सालों से अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों की समस्या का निवारण किया ग

राष्ट्रपति ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल और विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी की यात्रा की

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 25 और 26 दिसंबर, 2019 को कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल और विवेकानंद केन्द्र को देखने पहुंचे। इस अवसर राष्ट्रपति ने कहा कि हम ऐसे स्थान पर एकत्रित हुए हैं जो हमें निरंतर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। यह भारत माता के पद पर स्थित इस पत्थर की आध्यात्मिक शक्ति है जिसने आंतरिक शांति की खोज में लगे स्वामी विवेकानंद को कन्याकुमारी आने के लिए आकर्षित किया। 127 वर्ष पहले इसी दिन, 1892 में स्वामी जी ने इस पवित्र स्थल पर गहन ध्यान किया। तीन दिन और तीन रातों के बाद एक साधारण संत एक ज्ञान प्राप्त व्यक्ति के रूप में परिणत हो गया और भारतीय सनातन धर्म संस्कृति का वैश्विक संदेशवाहक बन गया। स्वामी जी ने यहीं पर ज्ञान प्राप्त किया और एक आध्यात्मिक क्रांति की शुरुआत हुई। यह एक व्यक्ति के मोक्ष प्राप्ति का प्रयास नहीं था बल्कि यह मातृभूमि के धार्मिक मूल्यों के पुनर्जीवन और लोगों की सेवा के लिए था। इस संदर्भ में मुझे 19 मार्च, 1894 को लिखे स्वामी जी के पत्र की याद आती है। इस पत्र में उन्होंने अपनी योजनाओं का जिक्र

डिटेल ने ट्रॉली स्पीकर की नई रेंज पेश किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी ब्रांड बनाने वाली कंपनी डिटेल ने अपने स्पीकर्स में दो नए उत्पाद शामिल करने की घोषणा की— थंप और थंडर ट्रॉली स्पीकर्स। ये ट्रॉली स्पीकर डिटेल की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई—कॉमर्स प्लेटफॉर्म— फ्लिपकार्ट तथा पेटीएम मॉल पर क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में उपलब्ध हैं। थंप और थंडर क्रमश: 6Ω और 6.2Ω के साथ 70 आरएमएस तथा 100 आरएमएस आउटपुट पावर से लैस हैं। दोनों स्पीकर्स में 12V/4500mAh और 12V/7000 mAh बैटरी लगी हुई है और प्रत्येक की फ्रिक्वेंसी 40Hz~20KHz है। दोनों ट्रॉली स्पीकर्स में एफएम फ्रिक्वेंसी 87.50 - 108.00 Mhz और इनपुट 100-240V 50/60Hz है जबकि ये 80db के सिग्नल नॉयस और 45db की आइसोलेशन सेंसिटीविटी से भी लैस हैं। नए साल का जश्न पार्टियों और धूमधड़ाके से मनाया जाता है। इसी मौके पर कुछ लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुक्त होकर किसी नई जगह का आनंद उठाने जाते हैं, वहीं कुछ लोग घर पर ही रहकर खुशनुमा माहौल में समय बिताना चाहते हैं। दोनों ट्रॉली स्पीकर इन्हीं खास परिस्थितियों को ध्यान में र

सिक्स सिग्मा के हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड में आर्मी प्रमुख द्वारा किया गया सम्मान

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। नेतृत्व की यह खासियत होती है कि वह सभी को साथ लेकर चलता है। एक सफल नेतृत्व वहीं है जो समाज में एकजुटता का संदेश देता है। आजकल ऐसे बहुत से संस्थान और विश्वविद्यालय हैं जो हिंसा की शिक्षा दे रहे हैं। जिस पर हमें एक बार फिर ध्यान देने की जरुरत है। आर्मी में सैनिकों को विषम से विषम परिस्थति में भी डट कर देश की रक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है जब कहीं जाकर एक सैनिक तैयार होता है जो दुर्गम क्षेत्रों में भी देश की रक्षा कर रहा होता है। आर्मी प्रमुख और चीफ ऑफ द स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना के जवान -45 से -50 डिग्री सेल्सियस की विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, उन्हें आर्मी प्रशिक्षिण में हारना नहीं सिखाया जाता। सेना जवानों में नेतृत्व क्षमता के ऐसे ही गुणों को विकसित करता है जिसमें वह कभी हार नहीं मानते, उन्होंने कहा कि मुझे आश्यर्च होता है आजकल संस्थाना और विश्वविद्यालय में कैसे हिंसा की घटनाएं हो हैं संस्थान नेतृत्व के परिचायक होते हैं संस्थान और विश्वविद्यालयों से हिंसा का संदेश दिया जा रहा है यह दु

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है : मक़सूद अहमद

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है और अपने कल को सवांरने के लिए आज ही तैयारी करनी होगी, शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है जिसे प्राप्त करने के लिए हमे निरंतर प्रयत्नशील रहना होता है, शिक्षा के माध्यम से ही आज के युवा आगे बढ़ सकते है बशर्ते उन्हें एक ऐसा संस्थान मिले जो उनका मार्गदर्शन कर पाए, आज महानगरों में तो कई संस्थान है जो बारहवीं के बाद कई कोर्स की कोचिंग देकर छात्रों को तैयार करते है, लेकिन देश में कई ऐसी जगह है जहाँ युवाओ को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है यह कहना है निज़ामिया एजुकेशन ग्रुप (एनईजी) के निदेशक मक़सूद अहमद का जो छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते है। मकसूद अहमद  जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जम्मू-कश्मीर से की और पोस्ट ग्रेजुएशन लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस, सिंगापुर से करने के बाद जब वो भारत लौटे तब उन्हें जम्मू कश्मीर में शैक्षिक संस्थानों की आवश्यकता महसूस हुई और  उन्होंने एनईजी ट्रस्ट की स्थापना की, जिसमें छात्रों को छात्रवृति देने का प्रावधान रखा गया जिसका प्रॉस्पेक्टस लांच किया गया। इस अवसर पर

फिल्मकार राहुल मित्रा ने किया आईजी लखनऊ का किरदार

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। जाने-माने पुरस्कार विजेता निर्माता अभिनेता राहुल मित्रा को आज लखनऊ में आगामी फीचर फिल्म लव हैकर्स के सेट पर देखा गया, जिसमें लोकप्रिय अभिनेता पवन मल्होत्रा और प्रिया प्रकाश वारियर ने अभिनय किया, जो मलयालम फिल्म ओरु के एक गीत में अपनी पलक झपकते ही सोशल मीडिया सनसनी बन गई। आडार लव वायरल हुआ। राहुल मित्रा इस मयंक श्रीवास्तव अपराध थ्रिलर निर्देशन में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। मित्रा ने इस भूमिका के लिए कार्यकारी निर्माता बृजेश श्रीवास्तव को हां कहा, जो स्क्रिप्ट के माध्यम से जाने के ठीक बाद है, जो साइबर क्राइम के आसपास घूमता है। राहुल मित्रा अगली बार संजय दत्त और नरगिस फाखरी अभिनीत अपनी अगली मेगा-प्रोडक्शन टोरबाज में एक अफगान आर्मी जनरल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे, जो किर्गिस्तान में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए, टाटा स्काई ने लॉन्च की अनूठी सीनियर सर्विस

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म टाटा स्काय ने डोमिनिचे प्रोडक्शन्स के सहयोग से नई सेवा 'टाटा स्काय सीनियर्स' का लॉन्च किया है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन की गई इन्फोटेनमेन्ट एवं एंटरटेनमेन्ट सर्विस है। 70 के दशक के दिग्गज एक्टर्स अमोल पालेकर और ज़रीना वाहब इस अनूठी सेवा को पेश करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए पेश की गई सर्विस टाटा स्काय सीनियर्स उन्हें तकनीक के इस्तेमाल से परिचित कराएगी, उन्हें उन्हें हेल्थ एवं वैलनैस के बारे में जानकारी प्रदान करेगी तथा उन्हें वित्तीय योजना एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से परिचित कराएगी। विशेषज्ञों के द्वारा हेल्थ एवं वैलनैस के बारे में जानकारी, हाओ टू वीडियोज़, डेली प्रेडिक्शन्स और अन्य वरिष्ठ नागरिकों की प्रेरक कहानियों के बारे में जानकारी इस सर्विस के मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा इसमें विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया चैट शो, म्युज़िक, मुवीज़ एवं जाने-माने सेलेब्रिटीज़ की व्यक्तिगत कहानियां भी शामिल हैं, जो सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन को उत्साह और जोश से भर द

स्थायी सामाजिक विकास में आटो उद्योग की भूमिका पर डाली रोशनी  

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। सोसाइटी आफ आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स ने चैथे सालाना सीएसआर सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न समाज कल्याण गतिविधियों के माध्यम से सतत विकास में आटो उद्योग के योगदान पर रोशनी डाली गई। पैनल ने कार्यक्रम के विषय- सामाजिक सशक्तीकरण, सतत प्रभाव' पर ध्यान केन्द्रित किया और इस बात पर रोशनी डाली कि कैसे सीएसआर गतिवधियां लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं। सम्मेलन में उद्योग जगत के दिग्गजों ने हिस्सा लिया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज के समावेशी विकास  पर ध्यान केन्द्रित किया गया। उद्घाटन सत्र की शुरूआत करते हुए श्री सुशांत नायक, को-चेयरमैन,सीएसआर ग्रुप, नेशनल हैड- गवर्नमेन्ट अफेयर्स, टाटा मोटर्स ने कहा, ''आटो उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाला मुख्य कारक है, जो ैप्।ड के माध्यम से 'ज़िम्मेदारी के साथ राष्ट्र निर्माण' में योगदान देने के लिए तत्पर है।'' उन्होंने ैप्।ड को भी धन्यवाद दिया, जिसने समाज कल्याण एवं विकास के लिए आॅटो उद्योग द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को रोशनी में ल

मेडिकाबाजार ने इंसुलिन टेम्परेचर शील्ड के लिए वेलनेस फॉरएवर से पार्टनरशिप किया 

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। मेडिकल सप्लाई के लिए भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बी2बी प्लेटफॉर्म मेडिकाबाजार ने हाल ही में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय निर्माता टेम्प्रामेड से विवि कैप -1 इंसुलिन टेम्परेचर शील्ड के लिए मुंबई में प्रमुख वेलनेस फॉरएवर मेडिकल आउटलेट्स के साथ भागीदारी की। यह प्रोडक्ट उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन के साथ-साथ शहर के सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। आज लगभग 60 मिलियन भारतीय डाइबिटीज से पीड़ित हैं। इसका नतीजा यह है कि  इंसुलिन पेन की खपत में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी उचित देखभाल आवश्यक है और इसे उचित तापमान पर रखा जाता है और अगर ऐसा नहीं हुआतो इंसुलिन अपनी क्षमता खो देता है। इसके लिए उपलब्ध विशिष्ट उपायों में रेफ्रिजरेशन शामिल है, जो हमेशा एक अच्छा विकल्प नहीं होता है। आइस पैक्स भी हैं, जो गीले और गंदे होते हैं और लंबे समय तक कारगर नहीं रहते। यदि आप सफर कर रहे हैं तो यह सुविधाजनक नहीं होते। ऐसी जगह पर ही विवि कैप-1 एक प्रभावी विकल्प साबित हुआ है। विवि कैप -1 एक इंसुलिन टेम्परेचर शील्ड उपकरण है, जो टेम्प्रामेड की स्वामित्व तकनीक का उपयोग कर इंसुलिन को

जानें क्लैट 2020 की परीक्षा का नया पैटर्न  

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। लॉ की डिगरी को कई दशकों से भारी लोकप्रियता मिलती आ रही है और इसका कारण यह है कि किसी भी स्ट्रीम का छात्र आसानी से इसका चयन कर सकता है। इसके अलावा, समाज में करियर और सम्मान के मामले में भी इसका बहुत स्कोप है। अगर आपको लगता है कि आप क्लैट को पूरी तरह से समझ चुके हैं तो आप गलत हैं। दरअसर, क्लैट की परीक्षा और कट-ऑफ में कई बादलाव होते रहते हैं, इसलिए उनकी जानकारी रखना बेहद जरूरी है। क्लैट 2020 की परीक्षा में भी कई बदलावों की घोषणा की गई है। प्रथम टेस्ट प्रेप के नेशनल प्रॉडक्ट हेड-लॉ, श्री अमनदीप राजगोत्रा ने बदलते पैटर्न के बारे में बात करते हुए कहा कि, “पिछले 5 सालों में क्लैट के पैटर्न में कई बदलाव आए हैं। क्लैट 2015 की परीक्षा के दौरान छात्रों को कई समस्याएं आईं थी। कुछ छात्रों ने देश के कई कोर्ट में इसके बारे में शिकायत भी दर्ज की, जिसपर छात्र आज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार रहे हैं। क्लैट 2016 में कट-ऑफ बहुत ज्यादा होने के बाद भी लगभग सभी टॉप उम्मीदवारों ने परीक्षा को अच्छे अंको के साथ क्वालीफाई किया था क्योंकि पेपर बहुत सरल था।

जिला हमीरपुर में भी धूमधाम से मनाया गया ईसा मसीह का जन्मदिन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस की धूम रही। कल से ही गिरजाघर मे रौशनी की रौनक और जगमगाहट दिखाई देती रही है।बताते चलें कि कस्बे में आजादी से पहले सन् 1936ई. मे कैथोलिक समुदाय के लोगों चर्च का निर्माण कराया था।तब से ईसाई धर्म के प्रमुख ईसा मसीह की पैदाइश को ईसाई धर्म के दोनों समुदायों कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट इस दिन को बडा दिन के रूप में मनाते हैं।भौगोलिक दृष्टिकोण के आधार पर देखा जाये तो 23दिसंबर को दिनरात की अवधि बराबर होती है।उसके बाद से दिन बढने लगता है।इस लिए क्रिसमस डे को बडा दिन भी कहा जाता है।ईसाई धर्म के अनुसार ईसा मसीह की पैदाइश आज से सात लाख छत्तीस हजार नौ सौ पैंतीस(7,36,935)दिन पहले हुआ था।और ईसा मसीह ने हमेशा समाज में फैली हुई बुराइयों के विरुद्ध काम किया था।और इसी कारण उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था।ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि ईसा मसीह दोबारा धरती पर आने वाले हैं।आज के दिन गिरजाघर और ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने घरों को सजाकर सारी रात जश्न मनाया और दिन में गिरजाघर मे जाकर प्रार्