Posts

Showing posts from January, 2023

जनसभा संसद खंड 34, 82 और 90 शहीद नगर की साप्ताहिक सभा सम्पन्न, गुलाबी आंदोलन शपथ कार्यक्रम फिर चालु

Image
  ◆ 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाने के कार्यक्रम चर्चा  ◆ गुलाबी आंदोलन शपथ कार्यक्रम सुचारु चले इसके लिए 8 सदस्यों की कमेटी बनाने का निर्णय ◆ गुलाबी आंदोलन दान पात्र की राशि जनसभा संसद सदस्य नहीं मांगेंगे  ◆ गुलाबी आंदोलन शपथकर्ता अपने गुलाबी आंदोलन दान पात्र से हर महीने की आखरी तारीख को दान करेंगे  ◆ गुलाबी आंदोलन शपथकर्ता अपने गुलाबी आंदोलन दान पात्र से हर महीने किसी मजबूर जानकार को ही देंगे अगर मिले तो मदरसे जैसी जगह दान कर सकते हैं  शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90, शहीद नगर की बीती रात सभा सम्पन्न हुई। जिसमें 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाने के कार्यक्रम में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा रहा उस पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रत्येक जनसभा संसद सदस्यों को अपने साथ लगभग 10 लोगों को गुलाबी आंदोलन से जोड़ने के लिए शपथ दिलाना है। इस बार अहम फैसला यह लिया गाया की कोई भी सदस्य

जामिया अरबिया दारुल उलूम रशीदिया शहीद नगर मैं गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, (रिपोर्ट फ़िरोज़ खान) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। जामिया अरबिया दारुल उलूम रशीदिया शहीद नगर मै गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया मदरसे के छात्रों ने देशभक्ति गीतों से अपने शहीदों को याद किया और उनकी कुर्बानियां जिनकी भुलाया नहीं जा सकता जिनकी बदौलत हमको आजादी नसीब हुई। प्रोग्राम की निजामत इमरान धाम पुरी और तिलावत शाहिना अंसारी ने की और तिरंगा कुराई हाजी शमीम अहमद हाजी बुनियाद शमशेर अल्वी मौलाना मोहम्मद आकिब नदवी कारी अब्दुल मन्नान कारी अब्दुल वाहिद मोहतरमा और सीधा नूरी निशा अंजुम मैम जामिया के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद आकिब नदवी ने कहा कि हमें आजादी बड़ी कुर्बानियों से मिली है इसका तकाजा है कि हम मुल्क की तरक्की के लिए हम सबको मिलकर रहना चाहिए और सब धर्म का आदर करना चाहिए मुल्क की तरक्की के लिए नई नस्ल को आला तालीम मोहब्ता होना जरूरी है।

फिजिक्स वाला 2023 की पहली तिमाही में सभी कार्यक्षेत्रों में 2500 नए कर्मचारियों को करेगा नियुक्त

Image
◆ शैक्षणिक, व्यवसाय, संचालन और तकनीकी पदों सहित अन्य पदों पर नियुक्तियों की योजना बनाई गई है शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। पीडब्लू (फिजिक्स वाला), भारत का सबसे किफायती और अग्रणी एडटेक प्लेटफॉर्म, ने 2023 की पहली तिमाही के भीतर हर वर्टिकल में 2,500 नए कर्मचारियों को नियुक्त करने की अपनी योजना की घोषणा की है।हायरिंग स्प्री को ब्रांड के महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ा गया है क्योंकि यह छात्रों को सीखने के शीर्ष अवसर प्रदान करना जारी रखता है। अलग-अलग भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में कटौती करके पीडब्लू पीडब्लू में खोले गए नए पद। संस्था फैकल्टी सदस्यों के साथ-साथ व्यावसायिक विश्लेषकों, डेटा विश्लेषकों, परामर्शदाताओं, संचालन प्रबंधकों, बैच प्रबंधकों, शिक्षकों और कई अन्य संबद्ध भूमिकाओं के लिए पेशेवरों को नियुक्त कर रहा है व् एडटेक यूनिकॉर्न मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव जैसी गतिविधियों के साथ व्यापक पैमाने पर भर्ती भी कर रहा है। सतीश खेंगरे, पीडब्लू के हेड, ने कहा, " पीडब्लू एक बढ़ता हुआ परिवार है और यह देखकर हमें खुशी होती है कि अधिक

अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ दिल्ली इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बने शिवनंदन प्रसाद दांगी

Image
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  देवी लाल डांगी (राजस्थान) ने बताया की अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ, दिल्ली-एनसीआर की चुनाव समिति के द्वारा दिल्ली -एनसीआर में लोकतांत्रिक नियमों  का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शिता के साथ तीन चरणों में चुनाव संपन्न करवाने के उपरांत  26-जनवरी 2023 को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रिय मुख्यालय "दांगी भवन", नजफगढ़, दिल्ली में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघ के नियमानुसार विधिवत तरीके से मतगणना तथा निर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण व् सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस चुनाव प्रणाली में प्रदेशाध्यक्ष पद पर शिव नंदन प्रसाद, प्रदेशमहासचिव पद पर संजय भारती दांगी व प्रदेशकोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र कुमार विजय हुए। दांगी समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार दांगी ने विजेता सदस्यों को शपथ दिलाई, इस मौके पर अशोक कुमार दांगी, कुमुद रंजन दांगी,अविनाश कुमार दांगी, किशोरी प्रसाद दांगी, अनुपम कुमा

गेटैक्स ऑस्ट्रेलिया को आईटी विभाग का नोटिस

Image
◆ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 1600 करोड़ के हेरफेर का मामला ◆ भारत सरकार के आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ◆ गोविंद सहाय गुप्ता और सुशीला गुप्ता के एचडीएफसी बैंक खाते में लगभग 900 करोड़ रुपये शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत सरकार के आयकर विभाग ने गेटेक्स ऑस्ट्रेलिया को नोटिस जारी करते हुए 1600 करोड़ से अधिक राशि के बैंक विवरण और दस्तावेजी साक्ष्य की मांग की है। यह मामला महाद्वीपों में रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप और भारत में शेल कंपनियों को शामिल करना, और कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की उर्वरक कंपनियों को आपूर्ति से जुड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में मनी लॉन्ड्रिंग और रिश्वतखोरी की जांच के बाद गेटैक्स ऑस्ट्रेलिया अब भारत में एग्रीफिल्ड के नाम से काम कर रहा है। अमित गुप्ता दोनों कंपनियों के प्रमोटर हैं। गोविंद सहाय गुप्ता और सुशीला गुप्ता के एचडीएफसी बैंक खाते में लगभग 900 करोड़ रुपये, अमित गुप्ता के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपये और विनीता गुप्ता, श्रीमती सुशीला गुप्ता के एचडीएफसी बैंक खाते में 500 करोड़ रुपये और गोविंद सहाय गुप्ता के कई

जनसभा संसद ने किया ध्वजारोहण, जनसभा संसद सदस्यों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

Image
  शब्दवाणी समाचार रविवार 29 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90 ने शहीद नगर में 26 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेहाना परवीन सहित क्षेत्रीय जनसभा संसद सदस्य शाहिद हुसैन, सिराजुद्दीन, अब्दुल अज़ीज़, आशु मालिक, रियाजुद्दीन, अब्दुल खालील, अखलाख अहमद, फिरोज खान, मोहम्मद कफील, अयाज़ अहमद, मोहम्मद शकील, शौकीन सैफी, जावेद नियाजी, मोहम्मद कफील, सुलतान, मोहम्मद आसिफ कुरेशी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद सलमान, कासिफ, आसिफ मलिक, परवेज़ अहमद, हसरत, अशर्फी, शेख शरीफ, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, सादिक सैफी, सुहेल सैफी, वसीम, मोहम्मद अनस, शमसेर, सलीमुद्दीन, रफ़ीक़ अहमद, साबिर हुसैन, मुस्ताक, अब्दुल सुभान, इत्यादि ने मिलकर धवजारोहन कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । ध्वजारोहण कार्यक्रम का मोहम्मद कफील ने उत्साह के साथ मंच संचालन किया। 

सैमसंग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक्सपीरियंस स्टोर का किया उद्घाटन

Image
  • ग्राहकों को मिलेंगे कनेक्टेड लिविंग, गेमिंग जैसे कई बेमिसाल और रोमांचक अनुभव • स्टोर पर पहले 500 में से 5 भाग्यशाली ग्राहकों को गैलेक्सी जेड फोल्ड4 या गैलेक्सी जेड फ्लिप4 जीतने का मौका मिलेगा; 10,000 रुपये से अधिक खर्च करने वाले 200 ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार पाने का मौका मिलेगा • ग्राहकों को शुरुआती दो दिनों में गैलेक्सी डिवाइस, लैपटॉप, टीवी और डिजिटल अप्लायंसेस पर 10% तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा शब्दवाणी समाचार रविवार 29 जनवरी 2023 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  सैमसंग इंडिया ने आज दिल्ली के प्रतिष्ठित कनॉट प्लेस में उत्तर भारत के अपने सबसे बड़े प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया। राजधानी के बीचोंबीच स्थित इस नए एक्सपीरियंस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स जैसे मजेदार जोन के साथ सैमसंग के संपूर्ण प्रोडक्ट इकोसिस्टम को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है। यह स्टोर दिल्ली में शॉपिंग की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक कनॉट प

जनसभा संसद ने मनाया गणतंत्र दिवस

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90 ने शहीद नगर में 26 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेहाना परवीन सहित क्षेत्रीय जनसभा संसद सदस्य शाहिद हुसैन, सिराजुद्दीन, अब्दुल अज़ीज़, आशु मालिक, रियाजुद्दीन, अब्दुल खालील, अखलाख अहमद, फिरोज खान, मोहम्मद कफील, अयाज़ अहमद, मोहम्मद शकील, शौकीन सैफी, जावेद नियाजी, मोहम्मद कफील, सुलतान, मोहम्मद आसिफ कुरेशी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद सलमान, कासिफ, आसिफ मलिक, परवेज़ अहमद, हसरत, अशर्फी, शेख शरीफ, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, सादिक सैफी, सुहेल सैफी, वसीम, मोहम्मद अनस, शमसेर, सलीमुद्दीन, रफ़ीक़ अहमद, साबिर हुसैन, मुस्ताक, अब्दुल सुभान, इत्यादि ने मिलकर धवजारोहन किया। इस अवसर पर मोहम्मद कफील ने मंच का संचालन किया।