Posts

Showing posts from October, 2022

समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य : सलमान शेख़

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 30 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,   नई  दिल्ली ।  हमारे देश में सबसे आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती हैं अब रामराज्य की इसी परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख़ स्टारर फ़िल्म रामराज्य ट्रेलर रिलिज़ के बाद से चर्चा में हैं। फ़िल्म समाज के एक बड़े बदलाव की बात करती हैं किस तरह से भ्रष्टाचार, धार्मिक लड़ाई के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकेन वाले कुछ लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण ज़रूरत को भूल जाते हैं। दिल्ली के पाँच सितारा होटेल में आयोजित प्रेस काँफ़्रेंस में अभिनेत्री शोभिता राणा, सलमान शेख़, शाश्वत प्रतीक, संदीप भोजक के साथ ही लेखक़ शिवानंद सिन्हा और निर्माता प्रबीर सिन्हा उपस्थित थे। निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती यह फ़िल्म यह फ़िल्म बताती हैकी आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। रामराज्य फ़िल्म में सभी समुदाय के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। जब दर्शक फ़िल्म देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। एक महत्वपूर्ण संदे

भारत की आर्थिक विकास दर में लगातार गिरावट,सरकार की नाकामी : डा सीमा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 30 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  भारत की आर्थिक विकास दर में गिरावट, उभरती  अर्थव्यवस्था के लिए घातक है।अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष का  विश्लेषण है कि अनुमान के मुताबिक दूसरी बार कटौती की है ।आई एम एफ ने वित  वर्ष 2022-23में 7.4से 6.8प्रतिशत गिरावट दर्ज की है।वही जुलाई में विकाश दर 8.2से घटा कर 7.4प्रतिशत कर दी गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डा सीमा मालिक ने सरकार की कमजोर आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं।डा सीमा ने बताया कि आई एम एफ का मानना है कि वैश्विक कारणों के असर और सख्त मोनेट्रिंग पॉलिसी के कारण भारत की आर्थिक विकास दर कमजोर हो सकती हैं।उनका मानना है कि   आरबीआई के अनुमान से थोड़ा अधिक है।  वर्तमान में केंद्रीय बैंक ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी में 7.4फीसदी की दर से इजाफा होने का अनुमान लगाया है।वही,  डा सीमा का कहना है कि वित वर्ष 2023=24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1फीसदी की दर से बदने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी फिंच ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को पूर्वानुमान 7.8 फीसदी बड़ने का अनुमा

नौकरी देने के नाम पर उद्दयोग विरोधी छवि से मुक्ति की राज्यों की पहल

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 30 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  इन दिनों तमाम राज्य खासकर विपक्षी शासित राज्य अपनी उद्दोग विरोधी छवि से मुक्ति पाने की कोशिश कर रहे है। ऐसे समय जब पूरे देश में रोजगार और आर्थिक हालात बड़ा मुद्दा बन रहा है,विपक्षी दलों का लगने लगा है किअगर उद्दयोग का विरोध करेंगे तो इसका निगेटिव असर हो सकता है। पिछले दिनों राजस्थान में कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की राज्य सरकार का वहां इनवेस्टर समिट में गौतम अडाणी का आना हो जिसका समर्थन खुद राहुल गांधी ने किया। फिर छत्तीसगढ़ में भी अडाणी हो या दूसरे उद्दयोगपति वहां की राज्य सरकार नियमों के दायरे में अब सभी का स्वागत करने को तैयार है। लेकिन पिछले दिनों राज्य में बाहर से कुछ एक्टिविस्टों की ओर से किये गये आंदोलन को लेकर सरकार चिंतित है। सरकार का मानना है कि कोविड के बाद इकोनॉमी को पटरी पर लाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अभी तुरंत अधिक से अधिक निवेश की जरूरत है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी राजीव गांधी न्याय योजना की शुरूआत की। इसके अलावा पुरानी पेंशन को भी लागू किया। सरकार बिजली बिल में भी जनता

आईजीडीसी के 14वें संस्करण में 2 वर्षों के बाद व्यक्तिगत रूप से लोग उपस्थित होंगे

Image
◆ इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 3 नवंबर से 5 नवंबर तक एचआईसीसी, हैदराबाद में किया जाएगा शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण अभी तक वर्चुअल मोड में चल रहे भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े गेम डेवलपर सम्मेलन का 14वां संस्करण, 'आईजीडीसी' पूरे 2 साल के बाद अब फिजिकल मोड में कराया जा रहा है। यह सम्मेलन 3 नवंबर से 5 नवंबर 2022 के बीच एचआईसीसी, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा और इसमें लगभग 3000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन का पहला और दूसरा दिन डेवलपर कम्युनिटी पर केंद्रित होगा। हमेशा की तरह इस बार भी आईजीडीसी में लेक्चर देने वाले स्पीकर और प्रतिभागी इंडस्ट्री, अकैडमी, गवर्नमेंट एवं अन्य प्रासंगिक संस्थानों से होंगे जोकि टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन, फ्यूचर ट्रेंड, फाइनेंशियल पहलू, ग्रोथ, टैलेंट तथा ट्रेनिंग आदि जैसे विषयों में अपने व्याख्यान देंगे। व्याख्यान देने वाले स्पीकर अपनी फील्ड के जाने-माने व्यक्ति होंगे जिनमें आर्ट-डायरेक्टर प्रोजेक्ट-हेड, स्टूडियो-हेड, सीएक्सओ आदि शामिल होंगे। ये स्पीकर दुनिया की जानी-मा

सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर। सूर्योपासना का महा पर्व छठ पूजा पूर्वाचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सफल आयोजन के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति पिछले ग्यारह वर्षों से लगातार छठ पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है। छठ घाट को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का कार्य तेजी से चल रहा है और अंतिम रूप दिया जा रहा है।यह जानकारी आयोजन समिति के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने दी।  राघवेंद्र दुबे ने बताया कि घाट में पानी के साथ गंगाजल एवं गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली जाएगी। एक कुंतल गुलाब के फूलों से छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।घाट पर रोशनी की पूर्ण व्यवस्था होगी । आपात चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पचास वॉलंटियर्स हर हरकत पर नजर रखेंगे। स्वच्छता एवं प्लास्टिक का उपयोग रोकने जैसे पर

मेकमाईट्रिप ने होटल बुकिंग के लिए बुक विद नो पेमेंट फीचर किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  भारत की अग्रणी ऑनलाईन ट्रैवल कंपनी, मेकमाईट्रिप ने एक नया व अभिनव पेमेंट मॉडल ‘बुक विद नो पेमेंट’ शुरू किया है, जिसके द्वारा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारत एवं विदेशों में बिना किसी अग्रिम भुगतान के होटल बुक कर सकेंगे। यह बेहतरीन फीचर अधिकांश होटलों में मेकमाईट्रिप और गोआईबीबो ऐप पर उपलब्ध है और यह सुविधा तब प्राप्त की जा सकती है, जब यात्री चेक-इन की वास्तविक तारीख से पाँच दिन पहले बुकिंग करता है। यह फीचर उन यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तुत किया गया है, जिनकी यात्रा की योजना अनिश्चित होती है, और जो यात्रा की तारीख से काफी समय पहले बुकिंग किया करते हैं। इस फीचर द्वारा उन्हें बाद में भुगतान करने की सुविधा मिलती है, और वो होटल की नीति के अनुसार, चेक-इन से 72 घंटे पहले तक भुगतान कर सकते हैं, ताकि उन्हें यात्रा से संबंधित वित्तीय चिंता का सामना न करना पड़े। होटल की बुकिंग के लिए भुगतान की विधि (यूपीआई/नेट बैंकिंग/क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड और वॉलेट्स) की पुष्टि करने के लिए यात्री को केवल 1 रु

स्वाद और संस्कृति का संगम सरस फूड फेस्टिवल 28 अक्टूबर से

Image
◆ प्रवेश निशुल्क  ◆ 28 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा सरस उत्सव ◆ 17 राज्यों के उत्कृष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग ◆ इस अवसर पर सरस के सामानों को लेकर ई कॉमर्स पोर्टल को भी किया जाएगा लांच ◆ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भारत सरकार, श्री गिरिराज सिंहहोंगे मुख्य अतिथि शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। राजधानी के लोगों को एक बार फिर भारतीय संस्कृति व खान पान की झलक दिल्ली के हृदय कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दिखाई देगी। सरस फूड फेस्टिवल के तहत दिल्ली और समीपवर्ती राज्यों के लोग 17 राज्यों की संस्कृति और स्वाद के संगम के संगम से न केवल रूबरू हो सकेंगे बल्कि इन राज्यों के सामाजिक ताने बाने के बारे में भी जान सकेंगे और वहां की प्रसिद्ध व्यंजनों से परिचित हो सकेंगे और उसका स्वाद ले सकेंगे। यह राजधानी का एक लोकप्रिय उत्सव है जिसमें न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली के बाहर के लोग भी विभिन्न राज्यों के व्यंजन चखने और उसे कैसे बनाते हैं यह जानने के लिए आते हैं।  ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक न

श्री सिराजुद्दीन ने गुलाबी आंदोलन की मुहीम में 111 सम्मानित योद्धा को दिलाया शपथ

Image
◆ जनसभा सदस्यों ने श्री सिराजुद्दीन जी को उपहार देकर किया सम्मानित  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अक्टूबर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  ग़ाज़ियाबाद। गुलाबी आंदोलन की किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना दें की राष्ट्रव्यापी मुहीम में शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की सामाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 90C1 के वरिष्ठ सदस्य श्री सिराजुद्दीन ने जनसभा संसद समर्थित गुलाबी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत 111 लोगों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना देने की शपथ दिलाकर उनको अपने क्षेत्र को किसी अनजान भीख मांगने वाले से मुक्त कराने के लिए सम्मानित योद्धा बनाया सभी शपथकर्ता को जल्द गुलाबी आंदोलन दान पात्र को उपहार स्वरूप प्रदान किया।  जनसभा संसद गुलाबी आंदोलन की मुहीम को समर्थित इसलिए क्र रहा है एक सर्वे के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष 5 लाख छोटे बच्चों को चोरी होती है। और अनुमान है यह बच्चे भीख मांगवाने वाले गिरोह चोरी करवाकर उनसे भीख मांगने के लिए मजबूर करते हैं। इन बच्चों को बचाने के लिए इस ाभ्यां

महर्षि दयानंद के आदर्श अपनाएं : डा.हर्षवर्धन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती के 139 वें बलिदान दिवस पर आर्य समाज पंजाबी बाग विस्तार दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली, गाजियाबाद,नोएडा,इंद्रापुरम, फरीदाबाद,गुरुग्राम व सोनीपत से 500 से अधिक संख्या में श्रद्धालु आर्य जन सम्मिलित हुए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया और सोचने समझने की दिशा ही बदल डाली।उन्होंने उस समय की कुरूतियों पर सीधा प्रहार किया जो एक साहसिक कार्य था।स्वामी जी पर पत्थर सांप फेंक कर अपमान किए गए लेकिन वह सत्य मार्ग से विचलित नहीं हुए।उन्होंने वेदों की पुनर्स्थापना कर उसका प्रचार प्रसार किया। सांसद डा. हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि आज महर्षि दयानंद सरस्वती जी के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है उनके स्वतंत्रता आंदोलन व समाज सुधार में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समारोह अध्यक्ष आर्य नेता धर्मपाल कुकरेजा ने कहा

फिल्म समीक्षा : थैंक गॉड

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022, (समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन  25 अक्तूबर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई फिल्म थैंक गॉड की कहानी दर्शकों को प्रेरित करती है कि जो मिला है उसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार होना बहुत जरूरी है। आम जिंदगी जीते हुए हम अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कुढ़ते ही रहते हैं और ये भूल जाते हैं कि जो मिला है वह किसी भी वरदान से कम नहीं है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, कियारा खन्ना, कीकू शारदा और सीमा पाहवा फिल्म के लेखक आकाश कौशिक और मधुर शर्मा और फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म में आधुनिक स्वर्ग दिखाया है इसलिए हलकी फुलकी कॉमेडी है परिवार के साथ देखा जा सकता। फिल्म को में पांच में से चार नंबर देती हूँ पर कॉमेडी और कहीं से भी कोई शिक्षा मिलती है और उसको ग्रहण करने वाले दर्शकों के लिए में पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ। 

फिल्म समीक्षा : राम सेतु

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022 ,  (समीक्षक : रेहाना परवीन)  सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  काफी दर्शकों की भावना राम सेतु पर बनी रोचक फिल्म राम सेतु कुछ वर्ष पूर्व देश दुनिया को पता चला राम सेतु का बजूद तो उस समय काफी चर्चित मुद्दा रहा था जिसे तोड़ने की भी चर्चा रही थी कियोंकि उस समय कुछ वैज्ञानिक का तर्क था यह राम सेतु राम द्वारा निर्मित नहीं है पर कोर्ट के निर्णय पर इसे रोका गया था उसी पर बनी फिल्म है फिल्म बेहद अच्छी है जो लोग राम सेतु के बारे में नहीं जानते या भूल गए उन्हें दोबारा से याद दिला दिया है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्य देव, शुभम और नासिर आदि हैं फिल्म का निर्देशन और कहानी के लेखक अभिषेक शर्मा हैं और यह फिल्म 25 अक्तूबर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है। फिल्म को पुरे तरह से वैज्ञानिक आधार पर बनी है जिसे देखना दर्शकों को अच्छी लग सकती है। फिल्म को में पांच में से चार नंबर देती हूँ पर ऐतिहासिक, वैज्ञानिक तथा आस्था पर विश्वाश रखने वाले दर्शकों के लिए में पांच में से साढ़े चार नंबर देती ह

नितिन अरोड़ा के आवास पर बी टाउन के दिग्गजों के साथ दिवाली मनाई

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  दिवाली में कई मशहूर हस्तियों द्वारा आयोजित कुछ भव्य पार्टियों का आयोजन किया गया। इन सबके बीच, अपने आप में एक उद्योग के नेता अभिनेता और उद्यमी नितिन अरोड़ा ने भी देश की राजधानी में अपने आवास पर एक भव्य दिवाली पार्टी की मेजबानी की। इस शुभ अवकाश पर इतनी खूबसूरती से खुशियों की आभा फैलाने के लिए बैश सही समय के रूप में सामने आता है। पूरा घर रोशनी, संगीत, मिठाइयों से मंत्रमुग्ध हो गया था, और विभिन्न प्रकार के भोजन और उसके पसंदीदा लोगों के साथ शराब की बू आ रही थी। शाम को सोनू निगम, हनी सिंह, अदनान सामी, मिथुन, मोहित चौहान, चित्रगंडा सिंह, हर्षदीप कौर, अखिल सचदेवा, जसबीर जस्सी, मनिंदर बुट्टर, मीत ब्रदर्स, कीकू शारदा, तोशी सहित बी'टाउन के दिग्गजों की अद्भुत उपस्थिति से चकाचौंध हो गई। भव्य उत्सव में शारिब, हरि सुखमनी और कई अन्य लोग देखे गए।

आईथिंक लॉजिस्टिक्स की गो ग्रीन पहल

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , मुंबई। भारत में तेजी से बढ़ते ‘सास’ आधारित प्लेटफॉर्म्स में से एक आईथिंक लॉजिस्टक्स ने घोषणा की है कि वह नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (एनएलपी) की दिशा में कदम उठा चुकी है और इसके लिए वह विभिन्न शहरों में गो ग्रीन पहल के तहत अपने ग्राहकों को पौधे भेजेंगे। कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में पौधों के महत्व को समझने में मदद करने के लिए पौधों का यह उपहार ग्राहकों के लिए एक उत्साहजनक तोहफा होगा। ये पौधे, जो ग्राहकों को दिए जाएंगे, नमी के स्तर को बढ़ाने और साथ ही हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करने के लिए जाने जाते हैं, जो हवा को साफ करने में मदद करता है। यह पर्यावरण के अनुकूल पहल अत्यधिक कार्बन इमीशन में सुधार की दिशा में एक विवेकपूर्ण कदम है क्योंकि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र भारत में कार्बन उत्सर्जन में तीसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। आईथिंक लॉजिस्टिक्स की को फाउण्डर ज़ैबा सारंग ने बताया हम अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन को समाप्त करने की जिम्मेदारी के महत्व को समझते हैं, क्यों कि यह लॉजिस्टिक्स परिचालन का एक बाय प्रोडक्ट्स

दीदी की रसोई ट्रस्ट ने गरीब बच्चों संग मनाई दीपावली

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाज सेविका रितु सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, साइबर क्राइम पुलिस थानाध्यक्ष रीता यादव जी व ट्रस्ट की वरिष्ठ पदाधिकारी अमित, गुड़िया देवी, सरिता आदि ने शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर गरीब बच्चों को मिष्ठान बांटकर धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया। साथ ही इस अवसर पर पुलिस अधिकारी रीता यादव जी का केक काटकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और उन्हें ट्रस्ट की ओर से जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से सभी शहर वासियों को दीपावली की बधाई/ शुभकामनाएं व्यक्त किया।