वरिष्ठ नागरिकों के लिए, टाटा स्काई ने लॉन्च की अनूठी सीनियर सर्विस

शब्दवाणी समाचार वीरवार 26 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म टाटा स्काय ने डोमिनिचे प्रोडक्शन्स के सहयोग से नई सेवा 'टाटा स्काय सीनियर्स' का लॉन्च किया है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर पर डिज़ाइन की गई इन्फोटेनमेन्ट एवं एंटरटेनमेन्ट सर्विस है। 70 के दशक के दिग्गज एक्टर्स अमोल पालेकर और ज़रीना वाहब इस अनूठी सेवा को पेश करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए पेश की गई सर्विस टाटा स्काय सीनियर्स उन्हें तकनीक के इस्तेमाल से परिचित कराएगी, उन्हें उन्हें हेल्थ एवं वैलनैस के बारे में जानकारी प्रदान करेगी तथा उन्हें वित्तीय योजना एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से परिचित कराएगी। विशेषज्ञों के द्वारा हेल्थ एवं वैलनैस के बारे में जानकारी, हाओ टू वीडियोज़, डेली प्रेडिक्शन्स और अन्य वरिष्ठ नागरिकों की प्रेरक कहानियों के बारे में जानकारी इस सर्विस के मुख्य आकर्षण होंगे।



इसके अलावा इसमें विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया चैट शो, म्युज़िक, मुवीज़ एवं जाने-माने सेलेब्रिटीज़ की व्यक्तिगत कहानियां भी शामिल हैं, जो सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन को उत्साह और जोश से भर देंगी।
इस अवसर पर मिस पल्लवी पुरी, चीफ़ कॉमर्शियल ऑफिसर, टाटा स्काय ने कहा, ''आज की डिजिटल और तेज़ी से बदलती दुनिया में हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। जीवन के इस पड़ाव में उन्हें हर ज़रूरी जानकारी मिलनी चाहिए। टाटा स्काय सीनियर्स के लॉन्च के साथ हम इसी अंतराल को दूर करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए डिजिटल एजुकेशन, हेल्थ एवं फिटनैस, वित्तीय योजना एवं रिलेशनशिप मैनेजमेन्ट में अनूठा एवं रोचक कंटेंट लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि हमारे वरिष्ठ सब्सक्राइबर्स हमारी इस सर्विस को खूब पसंद करेंगे।
इस अवसर पर दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर, अमोल पालेकर ने कहा, ''टाटा स्काय सीनियर्स हमारे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में नए रंग, नई खुशियां लेकर आए! जब चाहे देखते रहो, अनगिनत रंग भरते रहो...............
बीते सालों की की दिग्गज अदाकारा, ज़रीना वाहब ने कहा, ''एक व्यक्ति और एक्टर होने के नाते मेरा मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। टाटा स्काय की यह सर्विस वरिष्ठ नागरिकों के लिए जानकारी और मनोरंजन का बेहतरीन स्रोत होगी। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि हमारी पीढ़ी के लोग अब सिर्फ टेलीविज़न पर ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन पर भी सर्वश्रेष्ठ कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।
आदर्श गुप्ता, डायरेक्टर, डोमिनिचे प्रोडक्शन्स ने कहा, ''भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित कंटेंट की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अग्रणी डीटीएच प्लेटफॉर्म टाटा स्काय के साथ साझेदारी की है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कंटेंट लाकर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर