पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 11 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के  संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गर्ग, मुख्य संरक्षक डॉक्टर प्रेम गर्ग के बताया कि 15 अक्टूबर प्रातः 11 बजे भारत के 14वे राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ गोविंद जी एवं ट्रस्ट से जुड़े लगभग 1000 ट्रस्टियों द्वारा समर्पण हॉट एंड कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास एक भव्य आयोजन के रूप में किया जाएगा। यह हॉस्पिटल दिल्ली से मात्र 20 किलोमीटर दूर टीडीआई सिटी कुंडली जिला सोनीपत में बनने जा रहा है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा प्रथम चरण में एक वर्ष के अंदर 50 बेड का हॉस्पिटल और 3 वर्षों में 500 बेड का हॉस्पिटल राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक होगा जिसमें हृदय और कैंसर से संबंधित बीमारियों के इलाज के साथ-साथ उन पर शोध कार्य भी किए जाएंगे। इस हॉस्पिटल में गरीब लोगों के लिए निशुल्क इलाज की सुविधा भी होगी एवं सभी बीमारियों का इलाज रियायती दरों पर किया जाएगा।

समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 9 वर्षों से लगातार निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्त दान शिविर आयोजित कर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराकर लोगो की सेवा कर रहा है। हमारे देश की संस्कृति को बचाने और इसके प्रचार प्रसार और इसके संरक्षण के लिए भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और श्री मद भागवत महा पुराण कथा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी करता रहा है। कोरोना महामारी के समय हजारों लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर और भोजन उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने के सराहनीय कार्य भी इस ट्रस्ट ने किए हैं। एक मेडिसिन बैंक भी यह ट्रस्ट चला रहा है जिसमें unused medicines एकत्रित कर उन्हें जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क वितरित किया जाता है। ट्रस्ट निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करा रहा है।प्रकृति के संरक्षण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण  जैसे महान कार्य भी आप की संस्था कर रही है। 

समर्पण हार्ट एंड कैंसर  हॉस्पिटल के निर्माण से हरियाणा, दिल्ली और देश विदेश के लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। करनाल, पानीपत और सोनीपत से लेकर दिल्ली तक इस प्रकार का अत्याधुनिक अस्पताल अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसके निर्माण से हरियाणा के नागरिकों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।

ट्रस्ट को इनकम टैक्स की धारा 80G और 12A के अंतर्गत भी छूट प्राप्त है यह संस्था मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार में CSR -1 के अंतर्गत भी रजिस्टर्ड है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर