ऑल न्यू BMWS 1000 RR भारत में लॉच

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 28 जून 2019 नई दिल्ली। ऑल - न्यू BMWS 1000 RR एक कम्प्लीटली बिल्ट - अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और आज से इसे BMW मोटोराड डीलरशिप्स में बुक किया जा सकता है। India Company Office श्री दिमत्रिस रैप्टिस, हेड ऑफ ऐशिया-पैसिफिक, चाइना, रशिया, अफ्रीका, BMW concery मोटोराड ने कहा कि, “स्पोर्टी राइडिंग की वास्तविक व्याख्या के लिए BMWS 1000 RR से Limited बढ़िया और काई बाइक नहीं हो सकती। 2009 में हमने BMWS 1000 RR के लॉच के साथ हाई-परफॉर्मन्स स्पोर्ट्स बाइक के बाजार में धमाकेदार प्रवेश किया था। रातों - care रात यह अपने सेगमेंट में सबसे आगे निकल गई और उसके बाद से इसने परफॉर्मन्स स्पोर्टस बाइक्स के क्षेत्र में एक मानदंड स्थापित किया है। ऑल- न्यू 2019 'डबल R' के लिए हमारा साधारण लक्ष्य था - 'इसे और भी बेहतर बनाना' और हमने ठीक वही किया! अपनी तीसरी पीढ़ी में आकर BMWS 1000 RR सभी मामलों में पहले से और बेहतर हो गई है। अब यह पहले से अधिक हल्की, अधिक तेज, ज्यादा रौबीली है और अधिक आसानी से नियंत्रित की जा सकती है।



BMWS 1000 RR को जब 10 साल पहले लॉच किया गया था तभी इसने अपने असाधारण डाइनैमिक्स से BMW मोटोराड ब्रांड का भविष्य लिख दिया था। RR सही अर्थ में एक सुपरबाइक है। BMWS 1000 RR की डिजाइन में विशिष्टता है लेकिन यह साफ तौर पर BMW मोटोराड ब्रांड का प्रतिनिधित्व भी करती है। ऑल-न्यू डबल R'ऑल-न्यू BMWS 1000 RR दो रंगों में उपलब्ध है : एक 'रेसिंग रेड', जो सुपरबाइक की रेसिंग जीन्स का अहसास कराता है और दूसरा मोटरस्पोर्ट फिनिश के साथ 'लाइट व्हाइट / लूपिन ब्लू मेटैलिक /रेसिंग रेड' रंग जिसमें स्पोर्टीनेस, एजिलिटी और डाइनैमिक्स की साफ झलक मिलती है।  


नए M पैकेज के साथ ऑल-न्यू RR को और भी अधिक रेसर जैसा बनाया गया हैइसके साथ यह एक अल्टीमेट रेसिंग मशीन बन चुकी हैकार्बन फाइबर व्हील्स, M लाइटवेट बैटरी और M स्पोर्ट सीट जैसे उच्च कोटि की M विशेषताएँ सर्वाधिक प्रभावशाली ढंग से इस परफॉर्मन्स का प्रमाण हैं।


डाइनैमिक पैकेज में रोमांचक और नवोन्मेषी टेक्नोलॉजी और व्यावहारिक उपकरण सुविधाओं की विशेषता है। इस पैकेज में इलेक्ट्रॉनिक डाइनैमिक डैम्पिंग कंट्रोल सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज कंट्रोल फंक्शंस शामिल हैं।


BMW शिफ्टकम टेक्नोलॉजी ऑल- न्यू BMWS 1000 RR को अति उत्तम टॉर्क कर्व मुहैया करती है जो कम और मध्यम गति पर भी दिल जीत लेता है। परिवर्तनीय कैमशाफ्ट कंट्रोल BMW शिफ्टकैम पूरी तरह नयी टेक्नोलॉजी है जो सुप्रीम राइडेबिलिटी प्रदान करने के साथ-साथ इंजन की संपूर्ण गति सीमा में अतिरिक्त शक्ति वृद्धि करती है, उत्सर्जन और ईंधन खपत घटाती है, बेहतर सहजता और शुद्धता मुहैया करती है।


नव निर्मित सस्पेन की बदौलत राइडिंग डाइनैमिक्स बेहतर हुए हैं और पहले वाले मॉडल की अपेक्षा इसका वज़न काफी कम हो गया है। इसमें फ्लेक्स फ्रेम लगा है जो भार वहन करने के तत्व के रूप में प्रेम की डिजाइन और इंजन के बीच सही मेल उत्पन्न करता है। इसके कारण इस मोटरसाईकल की एयरोडाइनैमिक्स बेहतर बनती है। और वज़न कम रखने में मदद मिलती है। मुख्य फ्रेम की नई रूपरेखा में पहले से 4 पतला फ्यूल टैंक है। बेहतर सपोर्ट तथा घुटने की पकड़ के लिए सीटिंग एरिया का खंड पतला रखा गया है।


ऑल-न्यू RR में बतौर मानक ABS Pro (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), DTC (डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल) और DTC व्हीली फंग्क्शन लगे हुए हैंसाथ ही वैकल्पिक DDC (डाइनैमिक डैम्पिंग कंट्रोल) इलेक्ट्रॉनिक चेसिस को सवारी की स्थिति के अनुकूल मिलिसेकंड के भीतर बदल सकता है।


विभिन्न परिस्थितिओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑल -न्यू RR में बतौर मानक चार मोड्स लगाए गए हैं -'रेन', 'रोड', 'डाइनैमिक' और 'रेस' । रेस ट्रैक और मोटर रेसिंग में इस्तेमाल के लिए राइडिंग मोड्स प्रो ऑप्शन से तीन अतिरिक्त राइडिंग मोड्स (रेस प्रो 1-3) उपलब्ध होते हैं जिन्हें प्रोग्राम किया जा सकता है। इन सभी की बदौलत सबसे विविध कंट्रोल फंक्शंस, जैसे कि इंजन (थोटल), इंजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली-कंट्रोल ABS और ABC Pro का अलग-अलग अनुकूलन कुशलता स्तर और राइडिंग स्टाइल के हिसाब से संभव होता है। 'प्रो मोड्स' विकल्प के तहत अन्य विशेषताओं में असली रेस स्टार्ट्स के लिए लाँच कंट्रोल सम्मिलित है।


सुपरबाइक सेगमेंट में मानदंड है मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट पैनल, यानी ऑल-न्यू RR का TET डिस्प्ले । 6.5" के साथ राइडर्स बिल्कुल सही ओवरव्यू पा सकते हैं। 'प्योर राइड' स्क्रीन पर अत्यावश्यक या तीन कोर राइड स्क्रीनों में से एक डिस्प्ले होता है जो महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्शाता है। BMW मोटोराड मल्टी-कंट्रोलर से राइडर को वाहन और कनेक्टिविटी प्रक्रियाओं का ऐक्सेस प्राप्त होता है। फोन और मीडिया फंक्शंस को कोई ऐप इंस्टॉल किये बगैर इस्तेमाल किया जा सकता है।


BMW मोटोराड मोटरस्पोर्ट ने इस सीजन में ऑल-न्यू BMWS 1000 RR के साथ FIM वर्ल्ड सुपरबाइक चैम्पियनशिप (WorldSBK) में प्रवेश किया है। नयी BMW मोटोराड WorldSBK टीम ने शॉन मूईर रेसिंग के साथ सुविख्यात राइडर जोड़ी : 2013 सुपरबाइक वर्ल्ड चैम्पियनशिप विनर टॉम साइक्स (GBR) और मौजूदा सुपरस्टॉक 1000 यूरोपियन चैम्पियन तथा तीन बार के आइडीएम चैम्पियन मारकस राईटरबर्गर (GER) के सहयोग से मुकाबले में प्रवेश किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर