स्टडी ग्रुप के यूनिवर्सिटी पार्टनर्स ने हासिल की प्रतिष्ठित यूके और यूएस रैंकिंग
◆ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड लगातार छठे साल रैंकिंग में नंबर एक पर, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ईटीएच ज्यूरिख और इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन भी टाइम्स हायर एजुकेशऩ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में ग्लोबल टॉप 15 में शामिल
◆ गार्जियन की बेस्ट यूके यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में कई पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम के जरिए लीग टेबल में बढ़त हासिल की, इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, रॉयल हॉलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स शामिल हैं
◆ स्टडी ग्रुप के अमेरिका के सभी यूनिवर्सिटी पार्टर्नस ने यूएस न्यूज बेस्ट कॉलेज लीग टेबल के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर टॉप 9% में जगह बनाई है
◆ प्रमुख इंटरनेशनल एजुकेशन प्रोवाइडर स्टडी ग्रुप की पार्टनर यूनिवर्सिटियों ने नई सालाना टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी रैंकिंग, गार्जियन रैंकिंग और यूएस न्यूज एंड बेस्ट कॉलेज लीग टेबल में बड़ी सफलता हासिल की है।
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 30 सितम्बर 2021, नई दिल्ली। हर साल 93 देशों और क्षेत्रों में 1,500 से अधिक तृतीयक एजुकेशन प्रोवाइडर्स को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के तहत नामांकित किया जाता है। यह अपने सभी मुख्य मिशनों में हायर एजुकेशन संस्थानों की समीक्षा करने वाली एकमात्र रैंकिंग हैं, जिसमें साइटेशन, रिसर्च, टीचिंग, इंटरनेशनल आउटलुक और इंडस्ट्री आय को आधार बनाकर रैंकिंग दी जाती है। स्टडी ग्रुप जिसमें हमारी एडटेक कंपनी इंसेंडी शामिल है- की 50 से अधिक पार्टनर यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में रखा गया है। इनमें से कई हायर रैंक वाली यूनिवर्सिटी हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (लगातार छठे वर्ष नंबर एक रैंक), जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, ईटीएच ज्यूरिख और इंपीरियल कॉलेज लंदन इस रैंकिंग में शामिल हैं और इन सभी को ग्लोबल लेवल पर टॉप 15 में स्थान दिया गया है। इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम के लिए स्टडी ग्रुप की सहयोगी यूनिवर्सिटियों ने भी इस साल उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें एबरडीन यूनिवर्सिटी, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी, कार्डिफ यूनिवर्सिटी, लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी, लीड्स यूनिवर्सिटी, शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी, सरे यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, व्रीजे यूनिवर्सिटिट एम्स्टर्डम और वाइकाटो यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
गार्जियन की बेस्ट यूके यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022
इस बीच गार्जियन की छात्र-केंद्रित लीग टेबल आठ अलग-अलग अंकों का उपयोग करके यूनिवर्सिटी को रैंक करती है, जो कुल 100 अंक होते हैंं। सालाना नेशनल स्टूडेंट सर्वे में टीचिंग, फीडबैक और कोर्स के बारे में स्टूडेंट्स क्या कह रहे हैं, इस पर भी ध्यान दिया जाता है। गार्जियन रैंकिंग में सूचीबद्ध टॉप 20 यूनिवर्सिटियों में से 35% स्टडी ग्रुप और उसकी एडटेक कंपनी इंसेंडी के पार्टनर हैं। गार्जियन की 'द बेस्ट यूके यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में इंटरनेशनल पाथवे प्रोग्राम के लिए कई स्टडी ग्रुप यूनिवर्सिटी पार्टनर्स ने लीग टेबल में पोजिशन मजबूत की है। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, रॉयल होलोवे, द यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स शामिल हैं। 2021 की गार्जियन रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड को टेबल में सबसे ऊपर और इम्पीरियल कॉलेज लंदन को 7वें स्थान पर रखा गया है।
यूएस न्यूज बेस्ट कॉलेज लीग टेबल 2022
यूएस न्यूज बेस्ट कॉलेज लीग टेबल में अमेरिका के 1,850 से अधिक हायर एजुकेशन संस्थानों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाता है। स्टडी ग्रुप और इंसेंडी के टॉप रेटेड पार्टनर्स यूएस जॉन्स हॉपकिन्स और एनवाईयू स्टर्न बिजनेस स्कूल ने नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में क्रमशः 9वां और 28वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा स्टडी ग्रुप की पार्टनर नॉर्थ अमेरिकन पार्टनर बायलर यूनिवर्सिटी 75वें स्थान पर है। अमेरिका में सभी स्टडी ग्रुप यूनिवर्सिटी पार्टनर्स राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर टॉप 9% में रैंक किए गए हैं। सब्जेक्ट-स्पेसिफिक रैंकिंग के मामले में बायलर ने बेस्ट अंडरग्रेजुएट टीचिंग में 33वां स्थान और यूएस में बेस्ट अंडरग्रेजुएट रिसर्च और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए 17वां स्थान हासिल किया है। बायलर (15वें) के साथ डीपॉल को बेस्ट फर्स्ट-ईयर स्टूडेंट एक्सपीरियंस के लिए 44वें स्थान पर रखा गया है।
रैंकिंग पर टिप्पणी करते हुए स्टडी ग्रुप की चीफ एक्जीक्यूटिव एम्मा लैंकेस्टर ने कहा, “हम इस अवसर पर अपने यूनिवर्सिटी पार्टनर्स को रैंकिंग में सफलता पर बधाई देना चाहते हैं। वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित इन रैंकिंग में यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के प्रदर्शन से उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है और हमें अपने पार्टनर्स की उपलब्धियों पर गर्व है। कोविड-19 ने चुनौतियां प्रस्तुत की थी, इसके बावजूद हम इन एजुकेशन प्रोवाइडर्स को आगे बढ़ते और फलते-फूलते देखकर प्रसन्न हैं। उनकी उत्कृष्टता को हम इस तरह स्वीकार कर रहे हैं और उसका जश्न मना रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए साथ काम करना जारी रखने को तत्पर हैं कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स बहुत ही बेहतरीन ग्लोबल हायर एजुकेशन और जॉब्स तक पहुंच सकें। स्टडी ग्रुप जिसमें इसकी एडटेक कंपनी इंसेंडी शामिल है- की 50 से अधिक पार्टनर यूनिवर्सिटियों को रैंकिंग में रखा गया है। इनमें से कई हायर रैंक वाली हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लगातार छठे वर्ष नंबर एक पर रही है और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ईटीएच ज्यूरिख और इंपीरियल कॉलेज लंदन, सभी को ग्लोबल स्तर पर टॉप 15 में स्थान मिला है। विश्व के टॉप 20 यूनिवर्सिटियों में से 25% के साथ इंसेंडी पार्टनर है।
स्टडी ग्रुप के बारे में
स्टडी ग्रुप इंटरनेशनल एजुकेशन का लीडिंग प्रोवाइडर है, जो अपने स्टूडेंट्स और पार्टनर्स को सफलता दिलाने पर काम करता है। 25 वर्षों से स्टडी ग्रुप यूके, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और आस्ट्रेलिया की प्रमुख यूनिवर्सिटियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। अलग-अलग शैक्षणिक बैकग्राउंड के महत्वाकांक्षी छात्रों को तैयार करते हैं और हमारे ऑन-कैंपस इंटरनेशनल स्टडी सेंटर्स के माध्यम से उन्हें उनके चुनी हुई यूनिवर्सिटी में सफलता के लिए तैयार करते हैं। उनके प्रोग्राम भाषा, शैक्षणिक और सामाजिक कौशल प्रदान करते हैं जो स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में आगे बढ़ने और ग्रेजुएशन के बाद निरंतर सफलता के लिए आवश्यक हैं।
Comments