ज़ी टीवी पर अपने नए शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ को प्रमोट करने सृति झा के साथ दिल्ली पहुंचे अर्जित तनेजा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। बेमिसाल टेलीविजन कार्यक्रम दिखाने में सबसे आगे रहने वाले आपके मनपसंद चैनल ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया फिक्शन शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ लाॅन्च किया है। मुक्ता धोंड के निर्माण में बना यह शो रोज रात 10 बजे दिखाया जा रहा है, जो कि एक नामुमकिन प्रेम कहानी है। इसमें एक दूसरे से बिल्कुल अलग अमृता और विराट का अनोखा सफर है, जिन्हें टेलीविजन के दो लोकप्रिय चेहरे सृति झा और अर्जित तनेजा निभा रहे हैं। ये कहानी मुंबई में शुरू होती है, जहां 29 साल की अविवाहित मराठी मुलगी अमृता और दुनियादारी की समझ रखने वाला दिल्ली का एक पंजाबी मुंडा विराट बड़े विचित्र तरीके से एक दूसरे से मिलते हैं। जहां अमृता प्यार की ताकत और जिं़दगी भर के साथ में विश्वास रखती है, जिसके लिए दो लोग लगातार कोशिश करते हंै, वहीं विराट एक धोखा खाने के बाद शादी को लेकर एक अलग सोच रखता है। असल में विराट शादी के खिलाफ है और उसका मानना है कि ज्यादातर लड़कियां लालची होती है। 

इस शो में आगे आज के ज़माने के प्यार की बारीकियां शामिल होंगी। दोनों के विचारों का टकराव एक बड़ी दिलचस्प कहानी के लिए जमीन तैयार करता है, जो इस शो की एक लाइन में समाया है कि ‘एक का प्यार में यकीन अटूट है, तो दूजा माने इश्क ही झूठ है‘‘। हर एपिसोड के साथ दर्शक अमृता और विराट की ज़िंदगी में गहरे उतरते चले जाएंगे, जहां दोनों की अलग-अलग पारिवारिक पृष्ठभूमियों और उनके प्यार के रास्ते में आने वालीं चुनौतियों के बीच उनका रिश्ता आगे बढ़ता है।

इस शो की कहानी में कई पहलू हैं, जिसमें बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं जो दर्शकों को एक बिल्कुल अलग अनुभव कराएंगे। टीवी दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुए इस दिलचस्प शो को प्रमोट करने के लिए शो के लीड एक्टर्स - सृति झा और अर्जित तनेजा दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से मुलाकात की, शहर के कई खास इलाकों का दौरा किया और अपने फैंस और शहरवासियों को खुश कर दिया।

एक्ट्रेस सृति झा ने कहा, ‘‘कैसे मुझे तुम मिल गए का हिस्सा बनना बड़ा रोमांचक अनुभव है। ज़ी टीवी लंबे समय से मेरा घर रहा है। इस चैनल पर लौटना घर वापसी जैसा है और अर्जित के साथ काम करना तो बेहद खुशनुमा अनुभव है। हम सिर्फ को-स्टार्स नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी ये दोस्ती और केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी नजर आए। मेरा मानना है कि अमृता का किरदार बहुत अच्छे से लिखा गया है। हमारे शो के पहले एपिसोड को भी बहुत बढ़िया रिस्पाॅन्स मिला है और दिल्ली की जनता का बेशुमार प्यार देखकर मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं।

एक्टर अर्जित तनेजा ने कहा, ‘‘विराट के जैसा बखूबी लिखा गया किरदार निभाने का मौका मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी रेंज दिखाने का अवसर देता है। अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ जोड़ी बनाने का उत्साह तो जैसे सोने पे सुहागा है। शादी को लेकर अमृता की उम्मीदों और विराट की आशंकाओं का टकराव होता है और इससे जज़्बातों का जबर्दस्त तूफान उठता है। जहां हमारे शो के पहले एपिसोड को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, वहीं हमने अपने नए शो को प्रमोट करने और दर्शकों का आशीर्वाद लेने के लिए मेरे शहर दिल्ली आने का फैसला किया। इस शहर में पले-बढ़े होने के कारण मैं यहां अक्सर आता रहता हूं और बाकी पकवानों के साथ-साथ स्ट्रीट फूड का मजा लेने के लिए ‘बंगाली मार्केट‘ जरूर जाता हूं। कनाॅट प्लेस तो निश्चित तौर पर मेरी पुरानी यादें ताजा कर देता है। असल मैं जब भी मैं यहां अपने शहर में आता हूं तो खान मार्केट भी जाता हूं और इस बार हम शहर में घूमने के अलावा शो के बाकी कलाकारों के लिए बहुत-से लजीज पकवान मुंबई भी ले जाएंगे। जहां सभी एक्टर्स ने दिल्ली शहर का मजा लिया वहीं आप भी यह नामुमकिन प्रेम कहानी - कैसे मुझे तुम मिल गए का मजा लीजिए, रोज रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन