1100 दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गयी

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 नवम्बर, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा सेक्टर 82 पाकेट 7 के शिव मंदिर पर आज  कार्तिक पूर्णिमा (देव दीपावली ) के पावन पर्व पर महा दीपदान सर्व शक्ति साधना मंडल (महिला) द्वारा भव्य तरीके से किया गया। शिव मंदिर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी  देव दीपावली के पर्व पर 1100 दीप जलाकर महा दीपदान किया गया। सभी महिलाओं ने सुबह से ही मंदिर की साफ सफाई एवं सजावट की गयी । शाम 4 बजे से दीपो से मंदिर परिसर में धनुष बाण,गदा,डमरू,स्वास्तिक,घंटा आदि आकृतियाँ बनाई गयी । शिव मंदिर के पुजारी पं विनोद मिश्र ने प्रधान दीपक का पूजन कराया तत्पश्चात सभी 1100 दीपो को जलाया गया। 

इस मौके पर श्रीमती विभा शुक्ला ,भावना पाण्डेय,रश्मि राघव,पुष्पा दास,मंजू गुप्ता,ललिता तोमर,रीता मिश्रा,सीमा सिंह,विनीता रानी,सीमा शुक्ला,रंजना देवी,प्रियंका सिंह,नूतन,मंजू वर्मा,सरिता सिंह,ममता सिंह,सोनी झा,रमेश चंद्र दास,राजेश गुप्ता,रवि राघव,संजय शुक्ला,अमितेश सिंह ,अंगद सिंह तोमर, शैलेन्द्र मिश्रा,वीरेन्द्र ,रमेश चंद्र शर्मा,हरि शंकर सिंह,अवनीश तिवारी,संगम प्रसाद मिश्र,हंस मणि शुक्ल,गोरे लाल,तुषार, मधुर,पीयूष शुक्ल,मिलन,अंशुमन मिश्रा,अनमोल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया