अवि फार्मेसी का नगर मजिस्ट्रेट नोएडा नें फीता काटकर किया उद्धघाटन

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 22 नवम्बर, ( के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा के सेक्टर- 53 में हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था के सहयोग हेतू खोले गये फार्मेसी संस्थान अवि फार्मेसी का नगर मजिस्ट्रेट नोएडा श्री उमेश निगम नें फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट नें कहा कि बहुत शुभकामनायें देता हूँ, हेल्पिंग हैण्डस समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कटारिया को जिन्होंने प्रयास करके इतनी बड़ी फार्मेसी खुलवायी है, संस्था अन्य माध्यम से भी सेवा करती आ रही है! और संस्था को सुझाव दिया कि सर्वे के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों की पहचान कर लाभ पहुचायें, समाज सेवी ईश्वर सेवा के बराबर है।  

इस अवसर प्रमुख समाजसेवी व नोएडा केमिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष अनूप खन्ना ने भी विचार रखे, तथा फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा व महासचिव के.के.जैन पूरी फोनरवा टीम के साथ उपस्थित रहे व शुभकामनायें दी, सामाजिक संस्था लोक मंच के संस्थापक महेश सकसेना भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए व नारियल तोड़ा, रोटरी कल्ब के मेजर दलबीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत गौतम की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी गौतम, एस.के.सिंघल, धर्मेन्द्र शर्मा, ड़ा0 यूविका, हेल्पिंग हैण्डस संस्था के महासचिव अशोक यादव, गिरीश गोविल के.के.भाटिया, पूनम जैन, रेनू आनन्द, रीता उपाध्याय,मुक्ता गणेशन सहित पूरी हेल्पिंग हैण्डस संस्था की टीम उपस्थित रहीं। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया