कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम

◆ मजदूर संगठन सीटू ने समर्थन में किए प्रदर्शन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 मार्च  2021(रिपोर्ट रेहाना परवीन खान जोशी) गौतम बुध नगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए सीटू गौतमबुधनगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व वरिष्ठ नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, विजय गुप्ता,  भीखू प्रसाद आदि के नेतृत्व में दर्जनों सीआईटीयू कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लिया इस अवसर पर बोलते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैए की कड़ी आलोचना किया और कहा कि हम किसानों की मांग और उनके आंदोलन का मजदूर संगठन सीटू की ओर से लगातार समर्थन कर रहे हैं और उनके आंदोलन के साथ हैं आज भी हमने बंद का समर्थन करते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुए है और हम सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों व जनविरोधी बिजली बिल और श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड़ों को वापस लेने की मांग करते हैं साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।

साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवारों को 20- 20 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी हमारी मांग है और जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। किसान आंदोलन की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष कॉमरेड डीपी सिंह व किसान नेता चंद्रपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान मजबूती के साथ कृषि कानूनों को रद्द कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम लड़ते रहेंगे और 28 मार्च 2021 को होली के दिन पूरे देश में कृषि कानूनों की होली जलाई जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर