व्रत महोत्सव समिति सामूहिक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का करेगा आयोजन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। व्रत महोत्सव समिति और उसकी सहयोगी संस्था सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन (कवच), ईस्ट पटेल नगर मार्किट एसोसिएशन, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (ब्लॉक 43, 45 और 47) आगामी 1 नवंबर 2023 को सामूहिक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। व्रत महोत्सव समिति के संयोजक श्री अरविंद गुप्ता, सहसंयोजक श्री जितिन निश्चल और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया। आगामी 1 नवंबर 2023 को व्रत पार्क, ब्लॉक 43, 45 और 47, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली मैं समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम होगा। उसके बाद शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक गणमान्य अतिथियों का स्वागत के साथ डांडिया और भगवत किशोर म्यूजिकल ग्रुप (मुंबई) द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाली प्रत्येक महिला को कनक ज्वेलर्स की और से ज्वेलर्स खरीदने के लिए 3100 रूपये और नव विवाहिता जोड़ों को 5100 रूपये को वाउचर उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। और साथ ही ब्लू हैवन कॉस्मेटिक की और से आने वाली सुहागन महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन