केसरिया हिन्दू वाहिनी की राष्ट्रीय अधिवेशन की आयोजक बनी प्राची तिवारी

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन के संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने आगामी 17 दिसम्बर के कार्यक्रम से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने कार्यक्रम की आयोजक के रूप में गुजरात के वापी से एक अच्छी समाजसेवी प्राची तिवारी को कार्यक्रम की आयोजक बनाया ।

इस बदलाव के अतिरिक्त कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आजीवन पद पर उमेश तिवारी जी की नियुक्ति कर दी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में एन के सिंह जी को चुना,इसके अतिरिक्त गुजरात के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे रसिक जानी जी को राष्ट्रीय टीम में लेने के अतिरिक्त गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूनम पांड्या,गुजरात की महिला मोर्चा के रूप में सुनीता तिवारी जी की नियुक्ति की गई। इस बदलाव के विषय मे बताते हुए संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने बताया कि आने वाली 17 दिसम्बर को लखनऊ के विश्वेस्वरैया हाल में एक बड़ा आयोजन रकहा गया है,जिसमे 30 राज्यों के लगभग 2000 पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में देश के बहुत ही चर्चित व्यक्तित्व, राजनेता,संत श्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।केसरिया का ये चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन में हम लोग एक इतिहास लिख देंगे,हर तरफ बस केसरिया ही केसरिया होगा ,ऐसी व्यवस्था की जा रही है। गोरखपुर के विशेष कलाकरों द्वारा रंगोली,नागपुर का विशेष रूप से आने बैंड,मध्य प्रदेश से विशेष रूप से साफे,तथा अलग अलग राज्यों के पदाधिकारी अपने पारंपरिक परिधानों में होंगे ,ये इस कार्यक्रम की विशेषता होगी ।

इस कार्यक्रम में केसरिया हिन्दू वाहिनी की स्मरनिका पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। सके अतिरिक्त 24*7 कस्टमर केअर,app ,website का विमोचन भी इसी दिन किया जाएगा। कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा जिसके लिए तैयारियां बहुत ही जोर शोर से चल रही है,सभी जगह के पदाधिकारी इसमे आएंगे ,उनको इंट्री पास से ही आने की अनुमति दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन