7 नवंबर को गो भक्त पहुंच रहे है जंतर मंतर

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 26 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। 7 नवंबर 1966 के ऐतिहासिक गौरक्षा आंदोलन के प्रणेता धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की अनुयाई राष्ट्रव्यापी गौरक्षा संगठन सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी धर्मवीर ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी जी के नेतृत्व में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के हजारों कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित होने वाले विशाल गौरक्षा आंदोलन का आयोजन इस बार  7 नवंबर 2023 को दिल्ली संसद मार्ग थाने के जंतर- मंतर धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हेतु पुलिस- प्रशासन की इजाजत मिल चुकी है।

ज हमारे समाचार पत्र द्वारा राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी जी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया की आगामी मंगलवार 7 नवम्बर को देश में बचें सम्पूर्ण देशी गौवंश के मंगल हेतु  प्रातः  8 बजे से 9 बजे के बीच पुलिस प्रशासन के सहयोग से संसद भवन के गेट न o 2 स्थित पार्क में 7 नवंबर 1966 में तत्कालीन क्रूर सरकार के गोली कांड के बलिदानी संतों को शंकराचार्य महाभाग एवं धर्माचार्यों के नेतृत्व में श्रद्धांजलि/ पुष्पांजलि का कार्यकर्म होगा ।

10 बजे से जंतर- मंतर पर एक विशाल गौरक्षा पंडाल में देश भर से आए संतों,गौभक्तों और देश भर के अनेक सामाजिक राष्ट्रवादी गौप्रेमी संगठनों के साथ सामूहिक रूप से संतों के पावन सानिध्य में गौरक्षा सम्मलेन प्रारंभ होगा । 

शंकराचार्य जी के पावन सानिध्य में समस्त गौ प्रेमी संतों का स्वागत सम्मान होने के बाद सर्वप्रथन बंबई फिल्म नगरी के संगीतकार विष्णुधर मिश्रा द्वारा गौ माता की दिव्य स्तुति होगी तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम गौमाता की अर्जी गीत का पाठ होगा । तीर्थराज प्रयाग उत्तरप्रदेश के गांधीवादी गौ प्रचारक कवि हरि मोहन पांडे जी द्वारा गौ चालीसा का पाठ होगा । कार्यकर्म में शंकराचार्य जी गौरक्षा हेतु सरकार को मार्गदर्शन संदेश के साथ देवभूमि उत्तराखंड के गौ ऋषि पूज्य गोपाल मणी जी का उद्बोधन भी होगा ।

कार्यकर्म में  विशेष रूप से भारत सरकार सर्वोच्च दूसरा नागरिक  (पद्मविभूषण ) सम्मान से सम्मानित पूज्य तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद और सरकार से गौरक्षा की मांग वाला वक्तव्य भी समस्त गौभक्तों को लाइव मिलेगा ।

इस अवसर पर वाराणसी प्रधान मंत्री जी के गोद लिए गांव के सम्पन्न किसान 3 बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित,देश भर के 50 लाख से अधिक किसानों को अपनी खेती अपना बीज का मंत्र देकर गौ आधारित जैविक कृषि से 3 गुना अधिक उत्पाद करवाने वाले कृषि ऋषि श्रीप्रकाश जी रघुवंशी जी किसानों के नाम गौवंश के महत्व पर संदेश देंगे और हमारे   सरल ह्रदय प्रधान मंत्री जी से निवेदन करेंगे की सम्पूर्ण गौवंश के भरण- पोषण की व्यवस्था कीजिए सरकार मेरे भारत के किसान गौमाता की कृपा से पूरे विश्व का भरण- पोषण कर सकता है ।

कार्यकर्म में देश भर के पधारे अनेक संतो, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गौभक्तों को अपने- अपने विचार रखने का कार्यकर्म शाम तक चलता रहेगा और देश के यशस्वी प्रधान मंत्रीजी के नाम मुख्य रूप से चार मांग वाला ज्ञापन में सभी पधारे संतों और गौभक्तों, सामाजिक संगठनों के हस्ताक्षर के बाद ज्ञापन प्रधानमंत्री जी को दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया