यू.पी.ए की बैठक महज फोटो सेशन : राजीव कुमार जायसवाल

शब्दवाणी समाचार, मंगलवाल, 18 जुलाई 2023, नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय का वक्त रह गया है. ऐसे में विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्ष का महाजुटान हो रहा है. इसमें 24 विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. इतना ही नहीं यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगी. उधर, विपक्षी महाजुटान के जवाब में नेशनल पीपल्स पार्टी ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों और छोटे छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश में जुट गई है. बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में अब तक 19 पार्टियों ने शामिल होने पर हामी भरी है.

इसी मुद्दे पर राजीव कुमार जयसवाल ने कहा की विपक्ष कितना भी जोर लगा ले लेकिन वह एन.डी.ए का कुछ भी नही बिगाड़ सकता उन्होंने कहा की नेशनल पीपल्स पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवम प्रदेश अध्यक्ष बिहार ई०अवधेश कुमारजी द्वारा बिहार कार्यालय पर बैठक की गई एवम योजना बनाई गई की किस प्रकार से एन.डी.ए को सशक्त बनाया जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार जयसवाल ने की एवम कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश अध्यक् बिहार ई०अवधेश कुमार जी ने की ।  कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए राजीव जयसवाल ने कहा की हम सभी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का इंतजार कर रहे है । उनका इशारा मिलते ही हमारी सारी टीम एन डी ए द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाएं को जन जन तक पहुंचाएंगे एवम फिर से देश में ए. डी.ए की सरकार बनाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया