गाजियाबाद में आसुस ने अपना एक्सक्लुसिव स्टोर खोला

शब्दवाणी समाचार वीरवार 30 जनवरी 2020 गाजियाबाद। टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में प्रमुख कंपनी, आसुस इंडिया ने गाजियाबाद में अपने अत्याधुनिक नए स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की। आसुस इण्डिया के नेशनल सेल्स मैनेजर, जिग्नेश भावसार और स्टोर के मालिक श्री तरुन अनेजा ने आज आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन किया। इस स्टोर मंे इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है, जिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि जेनबुक प्रो डयू, वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं। 



नया स्टोर लॉन्च, इस वर्ष के अन्त तक 200 स्टोर खोलकर, विभिन्न बाजार स्तरों पर अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने के लिए आसुस की सोच का एक हिस्सा है। इस स्टोर में ग्राहकों को आसुस ब्राण्ड के नवीनतम एवं फ्लेगशिप उत्पाद खरीदने को मिलेंगे। इच्छुक ग्राहक यहां आकर आसुस के सभी अभिनव उत्पाद जिनमें जेनबुक प्रो डयू, वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं को देख सकेंगे और उन्हें चला कर अनूठा अनुभव एवं खरीद सकेंगे।
इस लांच पर अपनी टिप्पणी में श्री एर्नाल्ड सू, बिजनेस हेड, कंज्यूमर नोटबुक, कमशर््ियल एवं आरओजी, आसुस इण्डिया ने कहा ‘‘हम गाजियाबाद में आसुस स्टोर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। नए स्टोर लॉन्च के साथ, हमने सफलतापूर्वक पूरे भारत में अपनी पहुंच बढाने के विजन पर काम किया है। हमें आसुस के 100 सफल आपरेशनल एक्सक्लूसिव स्टोर्स से बहुत अछा रिस्पान्स मिला है। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2020 में इस नए स्टोर के लिये भी उपभोक्ताओं से जबरदस्त रिस्पान्स मिलेगा। आसूस भविष्य में उद्योग और ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर बानाने के लिए रिटेल टेक्नोलोजी को मजबूत कर रहा है। इच्छुक उपयोगकर्ता स्टोर में आसुस द्वारा नवीमत और अत्याधुनिक उत्पादों को अनुभव एवं खरीद सकते हैं।
आसुस एक्सक्लुसिव स्टोर्स के अलावा, आसुस का एक मजबूत ग्राहक सम्पर्क आधार बड़े फाॅर्मेट स्टोर्स के साथ है जैसे रिलायन्स डिजीटल और क्रोमा। इसके खुदरा नेटवर्क में योगदान करते हुए भारत में 600 जिलों में फैले हजारों रिसेलर्स है। इसके अलावा, आसुस की ऑनसाइट सर्विस फुटप्रिंट भारत में 20,000 से अधिक पिन कोड को कवर करती है। ऑफलाइन कनेक्ट के अलावा, आसुस ने सक्रिय रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम
मॉल और फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर उन महत्वाकांक्षी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने बनाई है, जो उद्योग की अग्रणी अत्याधुनिक नवाचार के मालिक हैं।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर