आरएसपीबी के खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया पहलवानों के कैंप का औचक निरीक्षण
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021, उज्जैन। सोमवार को रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने उज्जैन के क्षीरसागर स्थित अवंतिका कुश्ती केंद्र में चल रहे रेलवे के कुश्ती खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और कोचों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। खेल अधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षण, आवास और भोजन से संबंधित सभी चीजों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर में खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ आगामी चैंपियनशिप पर भी ध्यान देना होगा | उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासित जीवन जीने और बिना ड्रग्स के एक अच्छा इंसान बनाने और सामाजिकता की भावना पैदा करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। इसीलिए भारतीय रेलवे के पहलवान सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी होने के साथ ही अच्छे इंसान भी है |
अवंतिका रेसलिंग सेंटर के गणेश बागड़ी पहलवान ने बताया की 19 अगस्त से 17 सितंबर 2021 तक चलने वाले कुश्ती कैंप मे 90 चुने हुए रेलवे के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया है जिसमे कई अर्जुन पुरस्कार और विश्वामित्र पुरस्कार विजेता पहलवान और प्रशिक्षक अभ्यासरत है। उज्जैन शहर की महिला और पुरुष खिलाडिय़ों को इन अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों और कोचों के साथ अभ्यास का लाभ मिल रहा है | इस अवसर पर संस्थान के गणेश बागड़ी पहलवान ने खेल अधिकारी प्रवीण कुमार को महाकाल का पट्टा व गुर्ज देकर सम्मानित किया। इस दौरान अर्जुन अवार्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई, धर्मेंदार दलाल, सुजीत मान, उमेश पटेल, सुरेंद्र कादियान, संदीप कुमार, रविंद मिश्रा, मैनेजर विजय नाथ यादव आदि कोच के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ में मौजूद थे।
Comments