हमीरपुर के कई वार्डो मे पेयजल का भीषड संकट


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे के कई वार्डो मे पेयजल का भीषड संकट होने से आक्रोशित ब्लाक के पीछे उपरौस नई बस्ती की जल संस्थान को दी गयी चेतावनी रंग लायी और आज जल संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर इस मुहल्ले मे पानी आपूर्ति कराने के लिये नई पाईप लाईन डलाने का कार्य यु़द्व स्तर पर शुरू किया। हालाकि अभी भी पेयजल सकंट ग्रस्त गफूराबाद , रेलवे स्टेशन मार्ग तथा फत्तेपुर की नई बस्ती मे लाईन विस्तार का कार्य शुरू ही नही कराया जा सका है। जबकि इन बस्तियों के लोगो ने लम्बे समय से पानी की मांग के लिये कई बार ज्ञापन दिये है। 
ब्लाक के पीछे नई बस्ती के बाशिंदो ने एक सप्ताह पूर्व चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें बिल देने के बावजूद पेयजल मुहैया नही कराया जाता तो वह लाकडाउन का उल्लंघन कर जल सस्थान व सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे। इसी के बाद जल सस्थान के अधिकारियों ने आज जेसीबी मंगाकर मौके पर मौजद रहकर सौ मीटर से अधिक की सडक खुदवाकर स्टेट बैंक के निकट से नई बस्ती के मुहल्ले तक नई पाईप लाईन डलाने का कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रयास है कि आज रात तक ही यहां पानी मुहैया हो जायेगा। 



कस्बे मे पेयजल की समस्या समधान के लिये बीते दो वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद को शासन  से कुम्हरौडा मुहल्ला मे पेयजल आपूर्ति के लिये 96 लाख रूपया मुहैया कराये गये थे। लेकिन यह धनराशि एक वर्ष तक नगर पालिका ने अपने पास डमप कर रखी थी। बाद मे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के हस्ताक्षेप से उक्त धनराशि जल निगम को दी गयी। और जल निगम ने इसका टेंण्डर भी कराया। लेकिन अभी तक भीषण गर्मी और पेयजल संकट के बावजूद न तो नलकूप र्निमाण करा सके और न ही पाईप लाईनो का विस्तार ही हो सका। 
कस्बे के कई वार्डो मे पानी की  कमी को देखते हुये ठप्प पडे पांच नलकूपो के स्थान पर नगर पालिका परिषद ने दो नलकूपो के रिबोर के लिये प्रस्ताव पास कराया था और चार माह पूर्व इसके टेण्डर भी हो गये थे। लेकिन अभी तक नलकूपो के रिबोर का कार्य न होने से कस्बे की पेयजल समस्या निरन्तर बढ रही है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया