बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर सुरेंद्र गौतम का हुआ स्वागत

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर  2021, गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के महासचिव राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल द्वारा भंगेल स्थित समाजवादी पार्टी व्यापार सभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गौतम का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। सपा महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि सलारपुर गांव निवासी सुरेंद्र गौतम दो वर्ष पहले  समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। वह बसपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।  

समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर उन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे सपा को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर सुरेंद्र गौतम ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी हाई कमान को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से अधिक से अधिक दलित समाज को जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज गोयल, पुष्पेंद्र बंसल, अमित गौतम, सुबोध गोयल, मनोज गौतम, नीरज गौतम, प्रशांत, टिंकू गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया