वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शहीदी जोड़ मेला का आयोजन

 

◆ शहीदी जोड़ मेला का आयोजन पीतमपुरा के अभिनव पब्लिक स्कूल में 25 दिसम्बर 2022 को किया गया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अपने प्रकार के इस अनोखे आयोजन में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कबड्डी, खो खो, रिंग, गैलरी, रिंग बास्केट की प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों के लिए चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं रहीं। फ्री मेडिकल कैम्प और साहित्य स्टाल थे। इस आयोजन में एक अन्य आकर्षण था बचपन के खेल जहां लोग विभिन्न प्रकार के खेल जैसे गुल्ली डंडा, लट्टू कंचे, स्टापू, पिट्ठू, रस्साकशी, निम्बू दौड जैसे खेल खेल सकते थे बच्चों के लिए यह खण्ड नया था तो बड़ों के लिए अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा करने का मौका, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था जिसका विषय था शहीदी: गौरवमयी सिख परम्परा। समाज खास कर सिख समाज के वरिष्ठ विख्यात एवं सम्मानित वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ जगबीर सिंह जी थे जिन्होंने सिख धर्म और सनातन धर्म के बीच के सम्बंध को विस्तार से विभिन्न तर्को और तथ्यों के आधार पर समझाया। जगबीर सिंह जी ने गुरबाणी पर डॉक्टरेट की हुई है,आप भटिंडा यूनिवर्सिटी के चान्सलर भी हैं। गोष्टी में गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के चेयरमैन व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष श्री एम पी एस चड्ढा जी व अग्रसेन हॉस्पिटल के विख्यात सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल जी का गरिमामयी सानिध्य भी रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया