हमीरपुर में दहेज के दानव ने नव विवाहिता को मिटटी तेल डालकर जलाया


शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र खरेहटा गांव में 2 दिन पूर्व मिट्टी का तेल डालकर जलकर मरने वाली नवविवाहिता का दाह संस्कार ससुराली जनों द्वारा मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर गांव में कर दिया। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर भाई ने रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पति सहित सास ससुर देवर ननद के खिलाफ प्रताड़ित कर जलाकर मार डालने की तहरीर थाने में दी है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ककरऊ ग्राम पंचायत के मजरा खरेहटा में 11 जून को 3:00 बजे शाम को किरण कुमारी यादव पत्नी देवेंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर मौत को गले लगा लिया था।



वहीं पति तथा ससुराली जनों ने मायके पक्ष को बिना सूचित किए उसी दिन मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर मृतका का भाई अपने रिश्तेदारों के साथ खरेहटा गांव पहुंचा तो वहां सब हो चुका था इसके बाद मृतका के भाई जितेंद्र कुमार यादव पुत्र राजाभैया निवासी इमिलिया डांग थाना चरखारी जनपद महोबा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 /5/ 2018 को अपनी बहन किरण कुमारी की शादी कुरारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी देवेंद्र यादव पुत्र मुन्ना लाल के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम भगवती पैलेस रोड से की थी। शादी के बाद से पति तथा सास-ससुर देवर ननद ने दहेज में बाइक तथा सोने की चेन की मांग करने लगे इसको लेकर प्रताड़ित करने लगे उसने बताया कि 9 जून को मृतका ने फोन पर  बताया था इस सभी लोग प्रताड़ित कर मारपीट कर रहे हैं। तथा खाना नहीं दे रहे हैं इसके बाद 11 जून को 3:00 बजे दिन में ही जला कर मार डाला तथा चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति देवेंद्र ससुर मुन्नालाल सास माया देवर राघवेंद्र ननद दीपिका के धारा 498 ए 304 बी 201 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर